Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

*बालू में दबी यह सिर क’टी ला’श किसकी????


कोडरमा: बालू में दबी एक सिर कटी लाश मिलने की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया। देखने से डेड बॉडी किसी लड़की का प्रतीत हो रहा है। खबर लिखे जाने तक बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। मिली जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार को कुछ लोग कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र के भगवतीडीह के जमुनिया गढ़ा की तरफ मवेशी चराने गये थे। इसी दरम्यान उन्होंने बालू मे गड़े एक सिर कटी लाश देखी, जिसका हाथ बालू से बाहर निकला हुआ था। बॉडी को जानवरों ने नोच खाया था। चरवाहों ने ग्रामीणों की इसकी सूचना दी। जिसके बाद काफी संख्या मे ग्रामीणों की भीड़ डेड बॉडी को देखने वहां पंहुच गयी।

सूचना पुलिस को दी गयी। मरकच्चो थानेदार सौरव शर्मा अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे। और आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी। वहीं, बालू में दबी लाश को बाहर निकाल अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का सिर और बायां हाथ भी कटा हुआ था। लाश के पॉकेट से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। बॉडी से थोड़ी ही दूर पर एक बड़ा बोरा भी मिला है। पुलिस आशंका जता रही है कि हत्या कहीं और की गयी है। और फिर बोरे में डाल कर यहां लाश लाकर बालू में छिपाने की कोशिश की गयी है। बाद में हज़ारीबाग़ से डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।

Koderma: After the news of a headless body being found buried in the sand spread, there was a stir in the area. The dead body appears to be of a girl. Till the time of writing the news, the body could not be identified. According to the information received, today i.e. on Wednesday, some people had gone to graze cattle towards Jamunia Garha of Bhagwatidih in Markacho police station area of ​​Koderma. During this time, they saw a headless body buried in the sand, whose hand was sticking out of the sand. The body had been torn apart by animals. The shepherds informed the villagers about this. After which a large number of villagers reached there to see the dead body.
The information was given to the police. Markacho police station in-charge Saurav Sharma reached the spot with his team. And informed the top officials about the matter. At the same time, the body buried in the sand was taken out and taken into custody and sent for post-mortem. The head and left hand of the dead body were also cut off. Police have also recovered a mobile from the pocket of the dead body. A big sack has also been found a little distance away from the body. Police suspects that the murder was committed somewhere else. And then the dead body was brought here in a sack and an attempt was made to hide it in the sand. Later, a team of dog squad from Hazaribagh also reached the spot and started investigating.

माघ पूर्णिमा के दिन मां अन्नपूर्णा के दरबार पर भोग वितरण

आदित्यपुर बस्ती स्थित अन्नपूर्णा मन्दिर में माँ हर पूर्णिमा के दिन अन्नपूर्णा की पूजा कर भोग के रूप में खिचड़ी खीर का वितरण किया जाता है . इस मौके पर अन्नपूर्णा मंदिर के क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जहां दूर-दराज से लोग मां अन्नपूर्णा के दरबार पहुंचे जहां भक्तों ने भोग ग्रहण कर माता से माघ पूर्णिमा के दिन आशीर्वाद मांगा | इस मौके पर
अध्यक्ष अजय नंदी एवं संजय सतपथी ने कहा कि मां अन्नपूर्णा मंदिर को और बड़ा करने के लिए मंदिर का निर्माण किया जा रहा 
*मंदिर में सहयोग के लिए विशेष अपील करते है, कि आप किसी से भी जो सहयोग हो मंदिर QR कोड में डायरेक्ट मंदिर फाउंडेशन में भेज सकते है |*

 उल्लेखनीय है कि यहाँ श्रीश्री सार्वजनिक अन्नपूर्णा पूजा, माँ अन्नपूर्णा जन कल्याण संघ के द्वारा वर्ष-1945 से प्रतिवर्ष पारंपरिक तरीके से पूजा समारोह आहूत किया जाता है, जिसे चैती दुर्गा पूजा या मा बाशांति पूजा के रूप में किया जाता , जिसमें आस-पास के महिला-पुरुष पूरे उल्लास के साथ शरीक होते हैं. पूजा की तैयारियों को लेकर पिछले दिनों संपन्न हुई बैठक में पूजा कमिटी का पुर्नगठन भी किया गया था , जिसमें अजय नन्दी को अध्यक्ष, संजय सत्पथी व अमित नन्दी को उपाध्यक्ष,उत्तम पॉल को सचिव, विश्वजीत पॉल को कोषाध्यक्ष , तथा राधाकांत नंदी उर्फ़ चिमा कैशियर बनाया गया है।



On the day of Magh Purnima, food distribution at Maa Annapurna's temple

At the Annapurna temple located in Adityapur Basti, every Purnima (full moon), Maa Annapurna is worshipped, and offerings of khichdi and kheer are distributed. On this occasion, all members of the Annapurna Temple Club actively participated, with people from distant places coming to seek blessings from Maa Annapurna and partake in the offerings. The president, Ajay Nandi, and Sanjay Satpathy mentioned that efforts are underway to expand the temple. They made a special appeal for contributions, encouraging donations to the temple foundation directly through the temple’s QR code.

It is noteworthy that since 1945, the Maa Annapurna Jan Kalyan Sangh has been organizing traditional worship ceremonies here annually, known as Chaiti Durga Puja or Maa Basanti Puja. Both men and women from nearby areas participate with great enthusiasm. In a recent meeting regarding the preparations, the Puja Committee was restructured. Ajay Nandi was appointed as president, Sanjay Satpathy and Amit Nandi as vice-presidents, Uttam Paul as secretary, Biswajit Paul as treasurer, and Radhakant Nandi (Chima) as the cashier.