Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

आज से एशिया के सबसे बड़े एयर शो का आगाज, गुजरेंगे SU-57 और F35 जैसे लड़ाकू विमान

नई दिल्ली:एयरो इंडिया में पहली बार दुनिया के दो सबसे उन्नत पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट रूसी सुखोई एसयू-57 और अमेरिकी एफ-35 लाइटनिंग 2 हिस्सा लेंगे. ये फाइटर जेट स्टेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस हैं. एशिया के सबसे बड़े एयर शो के रूप में इसका 15वां संस्करण 10-14 फरवरी तक बेंगलुरू के येलहांका स्थित वायुसेना अड्डे पर आयोजित किया जाएगा.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 42,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में आयोजित और 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी के साथ यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा ‘एयरो इंडिया’ होगा. इसमें कहा गया, “इतिहास में पहली बार, एयरो इंडिया 2025 में दुनिया के दो सबसे उन्नत पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान – रूसी सुखोई एसयू-57 और अमेरिकी एफ-35 लाइटनिंग 2 – भाग लेंगे.”..

एयरो इंडिया की थीम क्या है?
मंत्रालय ने कहा कि यह “वैश्विक रक्षा सहयोग और तकनीकी उन्नति में एक मील का पत्थर” है, जो विमानन के शौकीनों और रक्षा विशेषज्ञों को इन अत्याधुनिक युद्धक विमानों को देखने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है. इस संस्करण का व्यापक विषय है – ‘एक अरब अवसरों का मार्ग’.

SU-27 फाइटर जेट की खास बात
सुखोई एसयू-57 विमान का के बारे में कहा गया है कि, “रूस का प्रमुख स्टेल्थ बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान” उत्कृष्ट हवाई श्रेष्ठता और हमला क्षमताओं के लिए डिजाइन किया गया है. बयान में कहा गया, “उन्नत एवियोनिक्स, सुपरक्रूज क्षमता और स्टेल्थ तकनीक से लैस, यह विमान एयरो इंडिया 2025 में पहली बार प्रदर्शित हो रहा है. आगंतुक उच्च गति वाले हवाई युद्धाभ्यास और सामरिक प्रदर्शनों की उम्मीद कर सकते हैं, जो लड़ाकू विमान की चपलता, स्टेल्थ और मारक क्षमता को उजागर करते हैं.”

एफ-35 लाइटनिंग 2 लड़ाकू विमान के बारे में मंत्रालय ने कहा कि लॉकहीड मार्टिन का “सबसे व्यापक रूप से तैनात पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान, उन्नत स्टेल्थ, अद्वितीय स्थितिजन्य जागरूकता और नेटवर्क लड़ाकू क्षमताओं को एकीकृत करता है”.


Asia's Largest Air Show Begins Today, SU-57 and F-35 Fighter Jets to Roar…

New Delhi: For the first time in Aero India, two of the world's most advanced fifth-generation fighter jets, the Russian Sukhoi SU-57 and the American F-35 Lightning II, will participate. These fighter jets are equipped with stealth technology. The 15th edition of Asia's largest air show will be held from February 10-14 at the Yelahanka Air Force Station in Bengaluru.

The Ministry of Defence stated that this event will be the largest Aero India ever, covering an area of over 42,000 square meters and featuring the participation of over 900 exhibitors, including 150 foreign companies. The statement further mentioned, "For the first time in history, Aero India 2025 will feature two of the world's most advanced fifth-generation fighter aircraft – the Russian Sukhoi SU-57 and the American F-35 Lightning II."

What is the Theme of Aero India?

The Ministry described it as a "milestone in global defense cooperation and technological advancement," offering aviation enthusiasts and defense experts a unique opportunity to witness these state-of-the-art fighter jets. The central theme of this edition is – "The Pathway to a Billion Opportunities."

Key Features of the SU-57 Fighter Jet

The Sukhoi SU-57 is described as "Russia’s premier stealth multirole fighter aircraft," designed for air superiority and attack capabilities. The statement highlighted: "Equipped with advanced avionics, supercruise capability, and stealth technology, this aircraft is being showcased for the first time at Aero India 2025. Visitors can expect high-speed aerial maneuvers and tactical demonstrations showcasing the aircraft’s agility, stealth, and combat power."

About the F-35 Lightning II Fighter Jet

Regarding the F-35 Lightning II, the Ministry stated that Lockheed Martin’s fighter jet is "the most widely deployed fifth-generation fighter aircraft, integrating advanced stealth, unparalleled situational awareness, and networked combat capabilities."