नेताजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स का तीसरा वार्षिक समारोह, "फ़ेस्टिवा" का तीसरा और आखिरी दिन आज राजेंद्र विद्यालय सभागार में संपन्न हुआ। पहले दिन बारीडीह, बिरसानगर और कदमा शाखा का हर्षोल्लासपूर्ण प्रदर्शन देखने को मिला। दूसरे दिन पोखारी और परसुडीह शाखा के बच्चों और नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह और कार्यक्रम में आमंत्रित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन वक्तव्य में मदन मोहन सिंह ने कहा "एक छोटी सी शाखा से शुरू होने वाला विद्यालय आज तीनों दिनों तक वार्षिक कार्यक्रम मना रहा है, क्योंकि शहर के किसी भी सभागार की क्षमता इस स्तर की नहीं है कि हम एक हि दिन अपने सभी विद्यालयों का वार्षिक उत्सव मना सके। आज नेताजी पब्लिक स्कूल के विभिन्न शाखाओं में और नेताजी सुभाष के दूसरे शिक्षण संस्थानों में कुल मिलाकर 15000 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यह हमारे शिक्षा के प्रति अटूट विश्वास को प्रदर्शित करता है। मैं हमारे विद्यार्थियों , प्रशासनिक पदाधिकारियों,शिक्षकों, और अभिभावकों का नेताजी संस्था में भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूँ और आज इस मंच से यह वादा भी करता हूँ कि अगले वर्ष का वार्षिक कार्यक्रम और भी भव्य स्तर पर आयोजित किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम के अगले चरण में छात्रों ने गणेश वंदना के साथ दिन के कार्यक्रम का पहला डांस प्रदर्शित किया। उसके बाद छोटे बच्चों ने मिनी मूवर नृत्य, रेट्रो, रैंप वॉक जैसे अनूठे प्रदर्शन किये। छात्रों ने पारंपरिक नृत्य, फ्यूजन, बंगाली, सीज़लर और ऐसे कई अन्य प्रदर्शन करके अपनी अनूठी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किताडीह के बच्चों ने एक नाटक के जरिये, वृद्धाश्रम के क्रूर सत्य को समाज के सामने उजागर किया, वहीं दूसरी तरफ आदित्यपुर के बच्चों ने समाज में हाशिये पर रहने वाले किसानों की बेबसी और लाचारी को प्रदर्शित करने वाले नाटक और नृत्य से लोगों का दिल जीता। किताडीह के बच्चों ने आखिरी में राज्य प्रतिनिधित्व करता हुआ एक नृत्य पेश किया,जिसने सबका मन मोह लिया।
सभी विद्यार्थी विभिन्न रंगों के परिधानों में राज्यों की संस्कृति की विविधता में एकता के महत्व को दर्शाते हुए मनमोहक लग रहे थे। सभी शाखाओं के नर्सरी से कक्षा नौवीं तक के छात्रों को उनकी शैक्षणिक और उपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। आज के तीसरे और अंतिम दिन के इस कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न गतिविधियों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत को बढ़ावा दिया और उन्हें अपने जीवन में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में नेताजी पब्लिक स्कूल के विभिन्न विद्यालयों के पदाधिकारी, विद्यालय प्रभारी, शिक्षकगण, अभिभावक गण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।