Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Tuesday, January 28, 2025

भोपाल में भीख मांगना बना अपराध, भिखारी पर FIR दर्ज

भिखारी पर मध्यप्रदेश भिक्षावृत्ति निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इस अधिनियम के तहत भीख मांगना अपराध है। ये घटना भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र की बताई जा रही है। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की कि एक भिखारी ने बोर्ड ऑफिस के पास उससे जर्बदस्ती भीख मांगी, इस शख्स का कहना था कि भिखारी शारीरिक रूप से स्वस्थ था और काम करने के लायक था, लेकिन इसके बाद भी वह भीख मांग रहा था।भोपाल में एक भिखारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। खबर है एक शख्स से एक भिखारी ने भीख मांगी थी, इसपर इस शख्स ने भिखारी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुये भिखारी को अरेस्ट कर लिया। बाद में उसे भीख नहीं मांगने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
 यहां याद दिला दें कि केंद्र सरकार ने भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिये एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया है। यह अभियान देश के 10 शहरों में चलाया जा रहा है, जिसमें इंदौर, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई, पटना, नागपुर और अहमदाबाद जैसे शहर शामिल हैं। भीख मांगने वालों को पकड़कर आश्रय स्थल भेजा जा रहा है। वहीं, भिक्षावृत्ति की सूचना देने वालों को भी एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।

Begging Becomes a Crime, Beggar Arrested...

An FIR has been registered against a beggar in Bhopal. Reports state that a beggar asked a man for alms, prompting the man to file a complaint against him. Acting swiftly, the police arrested the beggar. However, he was later released with a warning not to beg again. The beggar was charged under the Madhya Pradesh Prevention of Beggary Act, under which begging is considered a crime.
This incident reportedly occurred in the MP Nagar area of Bhopal. According to media reports, the complainant alleged that the beggar forcibly demanded money near the Board Office. The complainant noted that the beggar was physically fit and capable of working but was still resorting to begging.
It is worth mentioning that the central government has launched a pilot project aimed at creating beggar-free cities. This initiative is being implemented in 10 cities, including Indore, Delhi, Bengaluru, Chennai, Hyderabad, Lucknow, Mumbai, Patna, Nagpur, and Ahmedabad. Beggars are being taken to shelter homes as part of this campaign. Additionally, those who report incidents of begging are being rewarded with an incentive of ₹1,000 per report.