Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Wednesday, January 22, 2025

न्यूज़ अपडेट : School Admission 2025: पहली कक्षा में एडमिशन की उम्र सीमा बदली, राज्य इसी बार से लागू करेगा नया नियम

 ओडिशा सरकार ने एनईपी 2020 को 2025-26 से लागू करने के लिए छात्रों की आयु सीमा को निर्धारित कर दिया है। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 6 साल होनी ही चाहिए। इसके अलावा 5-6 वर्ष के बच्चों के लिए 'शिशु वाटिका' नामक प्री-स्कूल कक्ष भी बनाया जाएगा।
ओडिशा सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति NEP 2020 लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह नई शिक्षा नीति शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से ही लागू किया जा रहा है। इसके लिए बच्चों की उम्र सीमा तय कर दी गई है। स्कूल और जन शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार पहली कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 6 साल होना जरूरी है। यह उम्र 1 सितंबर 2025 तक पूरी हो जानी चाहिए।
कक्षा 1 स्कूल एडमिशन 2025
सभी प्राइमरी स्कूलों में 2025-26 से एक नई प्री-स्कूल क्लास भी होगी। इसका नाम 'शिशु वाटिका' रखा गया है। इसमें 5 से 6 साल के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। इसके अलावा ओडिशा सरकार की ओर से NEP 2020 को कई चरणों में लागू किए जाने की योजना है। पहला चरण 2025-26 से शुरू होगा।
NEP 2020 के अनुसार बच्चे की 3 से 18 साल की शिक्षा में बदलाव होंगे। इसे 5+3+3+4 के ढांचे में बांटा जाएगा। इसमें पांच साल की बुनियादी शिक्षा (3 से 8 साल), तीन साल की प्रारंभिक शिक्षा (8 से 11 साल), तीन साल की माध्यमिक शिक्षा (11 से 14 साल) और चार साल की उच्चतर माध्यमिक शिक्षा (14 से 18 साल) शामिल है।
स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी 2025 को एक और नोटिफिकेशन (नंबर 1234) जारी किया था। इसे राज्य पाठ्यक्रम ढांचा कहा जाएगा। इसमें राज्य में NEP लागू करने का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे को स्थानीय जरूरतों के हिसाब से अपनाने की बात कही गई थी।
बुनियादी शिक्षा में 3 साल प्री-स्कूल और दो साल पहली और दूसरी कक्षा शामिल हैं। प्रारंभिक शिक्षा में तीसरी से पांचवीं कक्षा, माध्यमिक शिक्षा में छठी से आठवीं कक्षा और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा में 9वी से 12वीं कक्षा शामिल है।

भारत से पंगा लेने चला था बांग्लादेश, डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने निकाल दी हवा, जानिए क्यों यूनुस सरकार की उड़ी नींद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंपोर्ट टैरिफ फैसले ने वैश्विक व्यापार में हलचल मचा दी है. खासतौर पर बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री इस फैसले से गहरे संकट में है. बांग्लादेश बड़ी मात्रा में अमेरिका को कपड़े की सप्लाई करता है. हालांकि, अब जब अमेरिका ने टैरिफ लगाने का फैसला लिया है वो बांग्लादेश के लिए आर्थिक नजरिए से बड़ा झटका है. वहीं, इस संकट में भारत के लिए अवसर तलाशने की संभावना भी बनती है.ट्रंप के ऐलान के अनुसार अमेरिका दूसरे देशों से आने वाले सामनों पर टैरिफ और टैक्स लगाएगा. बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री, जो अमेरिका को सबसे बड़ा बाजार मानती है. इस फैसले से सबसे अधिक प्रभावित होगी. 2022 में बांग्लादेश ने अमेरिका को 11.7 बिलियन डॉलर का गारमेंट एक्सपोर्ट किया था. गारमेंट फैक्टरियों में इस फैसले के बाद से हलचल तेज हो गई है, क्योंकि उनकी अर्थव्यवस्था पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है.

बांग्लादेश की निर्भरता
बांग्लादेश का अमेरिका को निर्यात हर साल 15 फीसदी की दर से बढ़ा है. 2017 में 5.84 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट करने वाला बांग्लादेश, 2022 में 11.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. गारमेंट, स्वेटर, और सूट फैब्रिक्स में बांग्लादेश का निर्यात प्रमुख है. लेकिन, ट्रंप के नए आर्थिक फैसले से यह बढ़ोतरी रुक सकती है और फैक्टरियों को बंद करने की नौबत आ सकती है.

नरेंद्र मोदी के साथ मरते दम तक रहेंगे मांझी, कैबिनेट छोड़नेवाले बयान से मुकरे जीतनराम

केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. दिल्ली और झारखंड के चुनाव में सीटें ना मिलने पर जीतन राम मांझी की एनडीए से नाराजगी रह-रह कर सामने आ रही है. राजनीतिक सौदेबाजी के माहिर खिलाड़ी रहे माझी को लेकर मंगलवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर आई कि अब जीतन राम मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की बात कह दी है, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने इसपर सफाई दी है. केंद्रीय मंत्री ने साफ किया है कि वो मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोड़ेंगे.
कैबिनेट की बैठक छोड़ने की कही थी बात
कैबिनेट छोड़ने की बात कहने को लेकर अपनी सफाई देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा, ‘कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक ख़बर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफ़ा देंगे. मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मैं मरते दम तक माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा.’
मीडिया को दी कड़ी चेतावनी
मीडिया को चेतावनी देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम माझी ने कहा, ‘हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्यकर रहें हैं तो कुछ मिडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है. मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूँ कि वह सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके ख़िलाफ़ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा.’
क्या कहा था जीतन राम मांझी ने
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बिहार के मुंगेर जिले में भूइयां-मुसहर सम्मेलन को जीतन राम मांझी ने संबोधित किया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि झारखंड में चुनाव हुआ तो हमारी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई. दिल्ली में चुनाव है तो वहां भी हमें कोई सीट नहीं दी गयी है. ये तो अन्याय है. वो समझते हैं कि हमारा अस्तित्व नहीं है, इसलिए हमें सीट नहीं दी गई. मांझी ने आगे कहा था कि जब लोग हमारे साथ हैं. मेरे पास वोट है तो हमें सीट क्यों नहीं मिली. ये सवाल करना है. हमारा स्टैंड साफ है. जो हमारा अस्तित्व है, उसके मुताबिक सीट दो. मांझी ने आगे कहा था कि मेरी बात आगे बढ़ती है तो लग रहा है कि मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा.

कर्नाटक के येल्लुवर में बड़ा सड़क हादसा, 10 की मौत, 20 घायल

 राज्य से एक बड़ी खबर आई है.यहां सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ है.एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है.यह हादसा राज्य के येल्लूवर से आई है.
जानिए इस बड़े सड़क हादसे के बारे में कर्नाटक जिले के येल्लूवर से यह खबर आई है. सब्जी लदे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई. 20 लोग घायल हुए हैं. यह ट्रक सावनूर से येल्लूवर जा रहा था. इस पर सब्जी लदी हुई थी. ट्रक पर सब्जी विक्रेता थे जो सब्जी बेचने के लिए येल्लुवर जा रहे थे.
जिले के एसपी एम नारायण के अनुसार घाटी क्षेत्र से गुजरते हुए ट्रक एक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में खाई में जा गिरा. नौ लोगों की मौत तो घटना स्थल पर ही हो गई. 20 लोग घायल हो गए. घायल में से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई….

निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को बड़ी राहत: 851 दिन बाद निलंबन समाप्त

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 851 दिन बाद जमानत पाने वाली पूजा सिंघल का निलंबन सरकार ने समाप्त कर दिया है। अब वे कार्मिक विभाग में योगदान देंगी।
Suspended IAS Officer Pooja Singhal Gets Major Relief: Suspension Revoked After 851 Days
Suspended IAS officer Pooja Singhal, who was granted bail in a money laundering case after 851 days, has had her suspension revoked by the government. She will now resume duties in the Personnel Department.


Tuesday, January 21, 2025

पुष्पा 2 की कामयाबी को क्या दोहराएगी यश, प्रभास और रजनीकांत की ये पैन इंडिया फिल्में

 साल रिलीज हुई पुष्पा 2 द रूल का शोर नए साल में भी टिकट खिड़की पर जारी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म दंगल के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं. यह चर्चा इनदिनों जोरों पर है. इसके साथ ही यह बातें भी शुरू हो गयी है कि इस साल यानी 2025 में क्या साउथ की कुछ खास पैन इंडिया फिल्में इस कीर्तिमान को दोहरा पाएंगी. आइये जानते हैं कुछ खास पैन इंडिया फिल्मों के बारे में जिनसे टिकट खिड़की पर जबरदस्त पैसों की बारिश होने की उम्मीद है.
टंडेल
अभिनेता नागा चैतन्य के करियर की यह पहली पैन इंडिया फिल्म होगी.इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ साईं पल्लवी की जोड़ी बनी है.यह एक रोमांटिक फिल्म होगी. फिल्म सिनेमाघरों में वैलेंटाइन वीक यानी 7 फरवरी को रिलीज होगी।इस फिल्म के निर्देशक कार्तिकेय 2 फेम चंदू मोंडेती हैं.
हरिहर वीरा मल्लू
इस फिल्म का टीजर 2024 में रिलीज किया गया था,लेकिन यह फिल्म इस साल 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसकी वजह फिल्म के अभिनेता पवन कल्याण हैं, जिनकी राजनीति मसरूफियत की वजह से फिल्म की रिलीज टलती जा रही थी.17 वीं शताब्दी पर फिल्म की कहानी आधारित है. फिल्म में अभिनेता बॉबी देओल क्रूर मुग़लिया शासक के तौर पर दिखेंगे, जबकि पवन कल्याण गरीबों के मसीहा की भूमिका में होंगे.
राजा साहब
पैन इंडिया के लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार अभिनेता प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साहब में नजर आएंगे.यह फिल्म 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन की भी अहम भूमिका है. फिल्म का निर्देशन और लेखन मारुति ने किया है.
घाटी
बाहुबली फिल्म में देवसेना के किरदार से सभी के दिलों पर राज करने वाली साउथ अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की आगामी फिल्म घाटी 18 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म में वो एक घाटी की रानी की तरह दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आएंगी. फिल्म घाटी में अनुष्का शेट्टी के हाव भाव से उनका किरदार काफी गुस्से वाला और रहस्यमयी नजर आ रहा है.इस फिल्म का निर्देशन और लेखन कृष जगरलामुदी ने किया है.फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले राजीव रेड्डी और साई बाबू जगरलामुदी द्वारा निर्मित इस फिल्म को यूवी क्रिएशंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है. 
कुली
मास्टर, विक्रम और कैथी जैसी फिल्मों के निर्देशक लोकेश कनगराज की नए साल में कुली रिलीज होगी.इस फिल्म का चेहरा थलाइवा रजनीकांत होंगे. फिल्म की स्टारकास्ट में नागार्जुन, श्रुति हसन और उपेंद्र का नाम भी शामिल है.खास बात है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में आमिर खान के भी कैमियो की बात सामने आयी है. सोने की तस्करी की कहानी वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देगी.
रेट्रो
साउथ सुपरस्टार सूर्या की बीते साल पैन इंडिया रिलीज फिल्म कंगुवा भले ही दर्शकों को खास पसंद नहीं आयी थी, लेकिन अभिनेता सूर्या इस साल भी पैन इंडिया फिल्म रेट्रो के साथ अपनी दावेदारी दर्शाते नजर आएंगे. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें सूर्या का किरदार अपने अपराध से जुड़े अतीत को छोड़कर नयी जिंदगी का वादा करता है. इस फिल्म में अभिनेता सूर्या के साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी है.फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ठग ऑफ लाइफ
मणिरत्नम निर्देशित फिल्म ठग ऑफ लाइफ गैंगस्टर ड्रामा है.यह फिल्म अभिनेता कमल हसन की 234 फिल्म होगी. इसको लेकर भी काफी चर्चा है.इस फिल्म की पटकथा भी उन्होंने लिखी है. फिल्म में जयम रवि, तृष्णा कृष्णम और ऐश्वर्या लक्ष्मी की भी अहम भूमिका है.
थलापति 69 
इस फिल्म की चर्चा काफी समय से है क्योंकि सुपरस्टार थलपति विजय की यह आखिरी फिल्म होगी. इस फिल्म के बाद वह पूरी तरह से राजनीति पर फोकस करेंगे.इस फिल्म में विजय के अलावा बॉबी देओल और पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका होगी. फिल्म का निर्देशन विनोद कर रहे हैं. यह फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
केडी डी डेविल
प्रेम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में हैं.इसके अलावा संजय दत्त की भी अहम् भूमिका होगी. इस फिल्म से नोरा फतेही कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत करेंगी. यह फिल्म 1970 के बेंगलुरु में अंडरवर्ल्ड की दहशत कहानी को दर्शाएगा. 
सालार 2
सालार पार्ट 1 दिसंबर 22 साल 2023 में रिलीज हुई थी. उस साल की सफल फिल्मों में शुमार सालार 2 का इन्तजार इस साल खत्म हो जाएगा. इस फिल्म के अभिनेता सुकुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी कि 2025 तक सालार 2 रिलीज होगी .उन्होंने बताया था कि इस बार पिछली फिल्म के मुकाबले और ज्यादा जबरदस्त एक्शन होगा. फिल्म में अहम् भूमिका अभिनेता प्रभाष की है. ये फिल्म मूल रूप से दो दोस्तों की कहानी है, जो बाद में दुश्मन बन जाते हैं.
टॉक्सिक
केजीएफ फेम अभिनेता यश की फिल्म टॉक्सिक के फर्स्ट लुक को उनके जन्मदिन यानी 8 जनवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म पीरियड ड्रामा फिल्म होगी.जो ड्रग कार्टेल पर आधारित होगी. यह अभिनेता यश के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है.फिल्म में नयनतारा, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी के होने की भी बात सामने आयी है.फिल्म 25 दिसंबरग को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

कुडमी समाज द्वारा सांडेबुरू गाँव में फ़ुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित ,विजेता टीम हुए पुरस्कृत

खरसावां प्रखण्ड अन्तर्गत सांडेबुरु के कुडमी समाज द्वारा गाँव के खेलकूद मैदान पर एक दिवसीय पुरुष फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया और शानदार फुटबॉल खेल का प्रदर्शन किया। इस खेल प्रतियोगिता में महतो क्लिनिक के संचालक सह चिकित्सक डाॅ जगदीश प्रसाद महतो एवं डाॅ सदानंद महतो, समाजसेवी दिनेश कुमार महतो समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उनलोगों ने खेल का आनंद लिया और खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी खेल क्षमता की सराहना की। विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए डाॅ जगदीश प्रसाद महतो ने कहा कि आज के मैच ने साबित कर दिया कि क्षेत्र के खिलाडी किसी से कम नहीं है। यहाँ के युवा प्रतिभाओं में अपार क्षमता है,बल्कि उन्हें निखारने की जरूरत है। इस प्रतियोगिता में विजय हुए फ़ुटबॉल टीम एस एस सी क्लब लोकड़बाद को प्रथम पुरस्कार राशि 30000/- रू, नो टेंशन नवाडीड को द्वितीय पुरस्कार राशि 20000/- रु, जय माँ पाउडी पारलबादी को तृतीय पुरस्कार राशि 12000/- रु, एस एम लक्की उत्तमडीह ,तिरंगा क्लब चेलाबेड़ा, एफ सी रोलाडीह को क्रमश चौथा, पांचवां एव छठा पुरस्कार राशि 9000/-रु 9000/- रु दिया गया। उक्त खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति कुडमी समाज के चतुर्भुज महतो, सतीश महतो, श्रीवास्तव महतो, दीपक महतो, राजेश महतो, नीरज महतो, विश्वजीत महतो आदि का सहयोग सारानीय रहा।

दोषी को मिले मौत की सजा’, निचली अदालत के फैसले के खिलाफ HC जाएंगी ममता बनर्जी

आरजी कर मामले में सियालदाह कोर्ट के फैसले से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुश नहीं हैं. उन्होंने दोषी को मौत की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वो निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में गुहार लगाएंगी.
आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी करार दिये गए शख्त को आजीवन कारावास की सजा से ममता बनर्जी खुश नहीं हैं. उन्होंने मौत की सज की मांग की है. उन्होंने फैसले पर असंतोष जताते हुए सोशल मीडिया में लिखा है कि आरजी कर में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामले में फैसले को देखकर मैं स्तब्ध हूं. उन्होंने लिखा है कि अदालत के फैसले से पता चलता है कि यह दुर्लभतम मामला नहीं है. मैं आश्वस्त हूं कि यह वास्तव में दुर्लभतम मामला है जिसमें मृत्युदंड की मांग की गई है. निर्णय इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंच सकता है कि यह दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला नहीं है?
हाई जाने की सीएम ममता ने कही बात
सीएम ममता बनर्जी ने यह भी लिखा है कि लिखा कि हम इस सबसे भयावह और संवेदनशील मामले में मृत्युदंड चाहते हैं और इस पर जोर देते हैं. उन्होंने लिखा कि बीते तीन से चार महीनों में हम ऐसे अपराधों में दोषियों के लिए मृत्युदंड या अधिकतम सजा सुनिश्चित करने में सक्षम हुए हैं. तो फिर इस मामले में मृत्युदंड क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने लिखा कि मैं दृढ़ता से महसूस करती हूं कि यह एक जघन्य अपराध है जिसके लिए मृत्युदंड की जरूरत है. उन्होंने यह भी लिखा है कि हम इस फैसले के खिलाफ हम अब हाई कोर्ट में दोषी को फांसी की सजा की गुहार लगाएंगे.’
कोर्ट ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले साल अगस्त महीने में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और बाद में उसकी हत्या के मामले में शनिवार को दोषी संजय रॉय को को सियालदह की अदालत ने सोमवार को मृत्यु तक कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने मृत्युदंड के अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मामला दुर्लभ में से दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में नहीं आता. सियालदह की अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जस्टिस अनिर्बान दास ने शनिवार को रॉय को पिछले वर्ष नौ अगस्त को अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के खिलाफ किये गए जघन्य अपराध के मामले में दोषी ठहराया था. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था और पश्चिम बंगाल में लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए.  मुआवजा देने का निर्देश इसके अलावा अदालत ने समय रॉय पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. साथ ही राज्य सरकार को मृतक चिकित्सक के परिवार को 17 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है. जस्टिस दास ने कहा कि सीबीआई ने दोषी को मृत्युदंड देने का अनुरोध किया. बचाव पक्ष के वकील ने गुहार लगाई है कि मृत्युदंड के बजाय कारावास की सजा दी जाए. यह अपराध दुर्लभतम श्रेणी में नहीं आता है. न्यायाधीश ने रॉय से कहा कि मैं आपको आजीवन कारावास की सजा सुना रहा हूं, अर्थात आपके जीवन के अंतिम दिन तक कारावास में रहना होगा. यह सजा पीड़िता के साथ दुष्कर्म के दौरान उसे चोट पहुंचाने के लिए है, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई. रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत दोषी ठहराया गया था.

चलती ऑटो से उठने लगा धुआं, कूद कर भागे यात्री

दुकानदारों ने पानी फेंक कर ऑटो को आग लगने से बचाया बोकारो. तुपकाडीह-जैनामोड़ मुख्य सड़क के खुंटरी पानी टंकी के पास रविवार को एक चलते ऑटो से अचानक धुआं उठने से उसमें सवार यात्रियों के बीच खलबली मच गयी. आनन-फानन यात्रियों ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचायी. वहीं नजदीकी होटल वाले ने तत्परता दिखाते हुए पानी फेंक कर ऑटो में आग लगने से बचाया. ऑटो तुपकाडीह का बतायी जाती है, जो फुसरो से सवारी लेकर जैनामोड़ जा रहा था. गाड़ी चालक ने बताया कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई थी.
24 वाहनों से वसूले सवा तीन लाख रुपये जुर्माना
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंड्राजोरा चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग द्वारा रविवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 24 वाहनों से सवा तीन लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. मोटरयान निरीक्षक कमल किशोर के नेतृत्व में चले अभियान में 76 वाहनों की जांच की गयी. इसमें रिफ्लैक्टिव टेप, ओवर लोडिंग व टैक्स फेल होने को लेकर 24 वाहनों पर कार्रवाई की गयी.
टांड़मोहनपुर में दो योजनाओं का हुआ शिलान्यास. जरीडीह प्रखंड की टांड़मोहनपुर पंचायत में रविवार को दो विकास योजनाओं का शिलान्यास मुखिया उर्मिला कुमारी व पसंंस जयंती देवी ने किया. 15वें वित्त योजना अंतर्गत पंचायत के वार्ड संख्या 2 सुनील महतो के घर से मुहल्ले में सड़क के दोनों छोर पर ढक्कन युक्त नाली निर्माण एवं वार्ड-7 में जमुना सिंह के घर से मुकेश कुमार के घर तक पेवर ब्लॉक कार्य की आधारशिला रखी गयी. मौके पर वार्ड सदस्य प्रमिला गोस्वामी, संगीता मिश्रा, विनय लहरी, काजल कुमारी, सुनील महतो, प्रमोद सिंह, भोला महतो, गीता कुमारी, रोहित, अनीता देवी, आरती देवी आदि मौजूद थे.