Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Tuesday, January 21, 2025

बड़ा गुनाह की मिली बड़ी सजा, म’रते दम तक कटेगी जेल में

 लेडी जूनियर डॉक्टर के गुनहगार संजय राय की मरते दम तक जेल में जिंदगी कटेगी। वहीं, उसे 50 हजार रुपये का जुर्माना भी देना होगा। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मामला दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी में नहीं आता है, जिससे दोषी को मृत्यु दंड की सजा दी जा सके। यह सजा उसे कोलकाता के सियालदह के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनीबार्न दास की अदालत ने सुनाई। संजय राय पर इल्जाम है कि उसने आरजी कर अस्पताल में वहां की जूनियर डॉक्टर की रेप कर नृशंस हत्या कर दी थी। इस बीच अदालत के फैसले से नाखुश पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि वे चाहती थी कि गुनहगार को फांसी की सजा मिले, पर कोलकाता पुलिस से केस छीन कर जर्बदस्ती CBI को सौंप दिया गया। अगर यह केस कोलकाता पुलिस के हाथ में होता तो संजय राय को मौत की सजा कंफर्म मिलती।
"Severe Punishment for a Heinous Crime: Life Imprisonment"Sanjay Rai, the culprit in the case of the junior lady doctor, will spend the rest of his life in prison. Additionally, he has been fined ₹50,000. The court, in its verdict, stated that the case does not fall under the rarest of rare categories, which would warrant the death penalty. This sentence was pronounced by the Additional District and Sessions Judge, Anibarn Das, in the Sealdah court, Kolkata.
Sanjay Rai was accused of brutally raping and murdering a junior doctor at the RG Kar Hospital. Meanwhile, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, dissatisfied with the court's decision, expressed her desire for the culprit to receive the death penalty. She criticized the case being forcibly transferred from Kolkata Police to the CBI. She remarked that if Kolkata Police had handled the case, Sanjay Rai would have certainly been sentenced to death.


SSP ऑफिस के बाहर आपस में भिड़े दारोगा और सिपाही, वीडियो वायरल

यूपी के झांसी में SSP ऑफिस के बाहर जमकर बवाल हुआ। यहां एक दारोगा और सिपाही के बीच हाथापाई हो गई। इस पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह दृश्य देख मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। बीच बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @vishavvijeta नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आज SSP ऑफिस में रीडर के पद पर तैनात सिपाही अनुज कुमार अपना काम कर रहे थे। तभी एक दारोगा संदीप यादव वहां पहुंचे और किसी डॉक्यूमेंट को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि ऑफिस से बाहर आकर दोनों में मारपीट होने लगी। पुलिस के आलाधिकारियो के कानों तक भी बात पहुंची। खबर लिखे जाने तक जांच की बातें चल रही थी।
Inspector and Constable Clash Outside SSP Office, Video Goes Viral...
A major commotion erupted outside the SSP office in Jhansi, Uttar Pradesh. An inspector and a constable got into a physical altercation, and the video of the incident is now going viral on social media. A large crowd gathered at the spot after witnessing the scene. Police personnel who intervened had to put in significant effort to diffuse the situation. The video of the incident has been shared on social media platform X by a handle named @vishavvijeta.

According to media reports, the constable Anuj Kumar, who is posted as a reader at the SSP office, was performing his duties when Inspector Sandeep Yadav arrived. A dispute over some documents arose between them, which escalated to the point where they started fighting outside the office. The matter has reportedly reached senior police officials. As of the time of writing, an investigation into the incident is said to be underway.


RBI की नई गाइडलाइन, अब केवल इन नंबरों से आयेंगे बैंकिंग कॉल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराधियों को रोकने के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। RBI ने कहा कि अब बैंकिंग से जुड़े कॉल केवल दो नंबरों से आयेंगे बाकी नंबरों से आने वाले कॉल फर्जी होंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी गाइडलाइन में कहा कि बैंकों को ग्राहकों को लेनदेन संबंधी कॉल के लिए 1600 से शुरू होने वाली सीरीज का ही इस्तेमाल करना होगा। वहीं बैंकों को होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन आदि के प्रमोशन के लिए 140 से शुरू होने वाले सीरीज वाले नंबर से ही कॉल करना है। इसके अलावा अगर किसी अन्य डिजिट से शुरू होने वाले नंबर से फोन आता है तो वह फ्रॉड कॉल होगा।
दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट करके कहा कि-” यूजर्स केवल 1600 और 140 नंबरों से आने वाले कॉल्स से सही और फर्जी कॉल की पहचान कर सकते हैं।”