Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saturday, January 18, 2025

"स्टार ऑफ जमशेदपुर के दूसरे सीज़न का पहला ऑडिशन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।"

सौभाग्य भारत द्वारा आयोजित "स्टार ऑफ जमशेदपुर" के दूसरे सीज़न का पहला ऑडिशन समारोह आदित्यपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में शहरभर से बच्चों ने ड्रॉइंग, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में जाने-माने कलाकार संजय सतपति शामिल थे, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया।
आयोजन स्थल पर उत्साह का माहौल देखने को मिला, जहाँ बच्चों के साथ उनके माता-पिता और अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रतिभागियों ने न केवल अपनी कला से सबका मन मोह लिया, बल्कि अपने अद्वितीय कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर निर्णायकों को प्रभावित किया।
आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किए और घोषणा की कि विजेताओं के नाम जल्द ही बताए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को एक बड़े मंच पर पेश करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके सपनों को साकार करने में सहायक होगा।"The first audition ceremony of the second season of Star of Jamshedpur concluded successfully."
The first audition ceremony of the second season of "Star of Jamshedpur" organised by Saubhagya Bharat was held at Adityapur.Children from across the city showcased their talent in drawing, singing and dancing competitions. The jury comprised renowned artist Sanjay Satpati who evaluated the children's performances.
An atmosphere of excitement prevailed at the venue where children along with their parents and guardians were present in large numbers. The participants not only impressed everyone with their art but also impressed the judges by showcasing their unique skills and creativity.
The organisers provided participation certificates to all the participants and announced that the names of the winners would be announced soon. The organisers said that this competition is being organised with the aim of encouraging healthy competition among children and showcasing their talent on a big platform.
At the end of the program, the participants and their parents appreciated the event and said that it will help in increasing the confidence of the children and making their dreams come true.

Friday, January 17, 2025

पत्रकार को अवैध ईंट भट्ठे केकारोबारी से मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

 जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर रोड नंबर 12 के रहने वाले पत्रकार मनीष कुमार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके लिए उन्होंने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने बताया है कि वे समाज में चल रहे अवैध गतिविधियों और अनियमितताओं पर खबरें बनाते है. हाल ही उन्होंने जिले में संचालित अवैध ईंट भट्ठे के खिलाफ एक विस्तृत रिर्पोट तैयारी की थी, जिसमें कारोबारी महादेवा नायक नामक व्यक्ति के अवैध ईंट भट्ठे का भी उल्लेख था. रिपोर्ट में जीपीएस फोटो सहित तथ्य पेश किये गये थे.
इसी मामले को लेकर महादेव नायक ने उन्हें 20- 25 लोगों के साथ घर आकर उठा लेने की धमकी दी थी. इसके पश्चात 14 जनवरी की शाम +17722916609 नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गयी. इसमें पत्रकार और उनका परिवार डरा है. उन्होंने कहा है कि जान से मारने की धमकी पत्रकारिता के स्वतंत्र अधिकार का हनन है. इस संबंध में उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
Journalist getting death threats from illegal brick kiln businessman, seeks protection from police
Journalist Manish Kumar, resident of Jagannathpur Road No. 12 of Gamharia police station area of Seraikela district, is being threatened with death. For this, he has written a letter to the police station in-charge and complained. He has told that he reports on illegal activities and irregularities going on in the society. Recently, he had prepared a detailed report against illegal brick kilns operating in the district, in which the illegal brick kiln of a businessman named Mahadeva Nayak was also mentioned. Facts including GPS photos were presented in the report.
Regarding this matter, Mahadev Nayak had threatened to come to his house with 20-25 people and pick him up. After this, on the evening of January 14, a call was made from the number +17722916609 and he was threatened with death. The journalist and his family are scared in this. He has said that the threat to kill is a violation of the right to freedom of journalism. In this regard, demand has been made to take strict action against the said person.

खरसावां में मां दामादिरी देवी की पूजा अर्चना, मेले और खेलकूद प्रतियोगिता में उमड़ी भक्तों की भीड़

खरसावां मैं मां दामादिरी देवी पूजा अर्चना विधि विधान के तहत की गई। माता के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।दामादिरी देवी को पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई। मां दामादिरी देवी की पूजा अर्चना करने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं दशरथ गागराई भी पहुंचे थे।उन्होंने मां के समक्ष पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान दामादिरी मेले में हो समाज अखाड़ा द्वारा आयोजित मांगे कार्यक्रम में खरसावां विधायक दशरथ गागराई और समाज के लोग मांदर को थाप पर खूब थिरके। नृत्य कर अपनी भाषा संस्कृति को रक्षा करने का संकल्प अभी लिया। मौके पर गागराई ने कहा कि हमारी संस्कृति है उसको बनाए रखना है। भारत विभिन्नताओं का देश है उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि देश की संस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने हम लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का त्यौहार ऐतिहासिक तथ्यों से जुड़ा है। पुराने जमाने के लोग त्योहारों के माध्यम से अपनी खोज को संस्कार में बदलने का काम किया है। यह त्योहार आपस में खुशी बांटने का है। इधर खरसावां के दामादिरी मैदान में जय मां दामादिरी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद के बालक वर्ग की 100 मीटर रेस, बालिका स्पीन रेस,निडिल रेस, लॉन्ग जंप,हाई जंप में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, विजय महतो, अर्जुन गीप, अनूप सिंह देव, बबलू हेंब्रम, । खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुमंत मोहंती, चंद्रशेखर मोहंती, नीलकंठ मोहंती, दिलीप मोहंती, संदीप मोहंती, हिमांशु मोहंती, मनोज मोहंती, शिवकुमार मोहंती, जिकी मोहंती, अमर मोहंती, देव कुमार मोहंती, गोलू महापात्र, सचिन मोहंती रवि मोहंती, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेले में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे
In Kharsawan, Maa Damadiri Devi was worshipped, devotees gathered in large numbers in the fair and sports competition.
In Kharsawan, Maa Damadiri Devi was worshipped as per the rituals. A large number of devotees gathered to have darshan of the mother. Damadiri Devi was worshipped and the prosperity of the region was prayed for. Former Chief Minister of Jharkhand Arjun Munda and Dashrath Gagrai also reached to worship Maa Damadiri Devi. They prayed to the mother and prayed for the prosperity of the region. During this, in the Mange program organized by Ho Samaj Akhara in Damadiri fair, Kharsawan MLA Dashrath Gagrai and people of the society danced to the beats of the Mandar. They took a pledge to protect their language and culture by dancing. On the occasion, Gagrai said that we have a culture and we have to maintain it. India is a country of diversity. He said that I am happy that we are taking the cultural heritage of the country to the world. He said that the festival of Makar Sankranti is linked to historical facts. People of the old times have transformed their discoveries into culture through festivals. This festival is for sharing happiness amongst one another. Here, in the sports competition organized by Jai Maa Damadiri Sports at Damadiri ground in Kharsawan, the participants who secured first and second positions were honored with prizes. Talents who secured first and second positions in the boys' 100-meter race, girls' spin race, needle race, long jump, and high jump were honored with prizes. Former MLA Mangal Singh Soy, BJP District President Uday Pratap Singh Dev, Vijay Mahato, Arjun Geep, Anoop Singh Dev, Bablu Hembram, etc were present on the occasion. Sumant Mohanty, Chandrashekhar Mohanty, Neelkanth Mohanty, Dilip Mohanty, Sandeep Mohanty, Himanshu Mohanty, Manoj Mohanty, Shivkumar Mohanty, Jiki Mohanty, Amar Mohanty, Dev Kumar Mohanty, Golu Mohapatra, Sachin Mohanty, Ravi Mohanty, etc. played an important role in making the sports competition a success. A large number of people were present in the fair.