Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Friday, January 17, 2025

सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जब वह सुकून से अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तो एक अज्ञात शख्स ने उनके अपार्टमेंट में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। इस हमले के बाद बांद्रा पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है।
हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान पर ये हमला गुरुवार की रात तकरीबन 2 बजे के आसपास हुआ। उनके घर में एक चोर घुस आया था, जिसने अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किय। चाकू लगने की वजह से अभिनेता को कई चोटें आई हैं। सैफ अली खान को एक चोट उनकी रीड की हड्डी के पास आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं। 
इस मामले में बांद्रा पुलिस का कहना है कि हमला करने वाला शख्स वारदात के बाद तुरंत ही भाग गया। फिलहाल उस चोर को पकड़ने के लिए बांद्रा पुलिस ने अपनी टीम बनाई है और उसको पकड़ने की कोशिश में लगी है।
Knife attack on Saif Ali Khan at his home, admitted to Lilavati Hospital
A big news story has emerged about Bollywood actor Saif Ali Khan. While he was peacefully sleeping at home with his family, an unknown person broke into his apartment and attacked him with a knife. The incident is being reported as a case of burglary. Following the attack, Bandra police are currently investigating the matter. After the incident, Saif Ali Khan was admitted to Lilavati Hospital in Bandra, Mumbai.
According to reports, the attack on Saif Ali Khan occurred around 2 a.m. on Thursday night. A thief had entered his home and stabbed the actor six times. The knife wounds have caused multiple injuries to Saif, including one near his spinal cord. Reports suggest that Saif Ali Khan is currently undergoing treatment at Lilavati Hospital and is out of danger.
The Bandra police have stated that the attacker fled the scene immediately after the incident. A team has been formed to apprehend the thief, and efforts are underway to capture him.



Thursday, January 16, 2025

खरसावां : प्रखंड के ग्राम मोलाडीह में मकर मिलन समारोह सह टुसू मेला का आयोजन किया गया।

खरसावां : प्रखंड के ग्राम मोलाडीह में मकर मिलन समारोह सह टुसू मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से उपस्थित खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव इस बीच अतिथियों का मेला समिति के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया, साथ ही कई 
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, ने कहा कि खेल के माध्यम से झारखंड में प्रतिभा बढ़ रही है कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड प्रमुख मनिंद्र जामुदा,प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,उप मुखिया राजेश महतो,सानो महतो, एवं झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ कई गणमान्य उपस्थित थे।

सरायकेला में शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 24 वर्षीय भी महतो की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल

सरायकेला ।सरायकेला खरसावां मुख्य सड़क पर गुरुवार के शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 24 वर्षीय भी महतो की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं। दोनों घटना बाइक राईडिंग से जुड़ी हुई है। मृतक भीम महतो सरायकेला थाना क्षेत्र के पटाहेंसल गांव के निवासी हैं ।वह एक कुशल टाइल्स मिस्त्री था। गुरुवार की शाम वह खरसावां के आकर्षणी मंदिर घर सरायकेला लौट रहा था। 

इसी दौरान एक अन्य बाइक के साथ टक्कर हो गई और वह सड़क किनारे कंक्रीट की नहर मे गीर गया। पहली घटना:- खरसावां मुख्य सड़क को आकर्षणी मंदिर से जोड़ने वाली सड़क पर 5:45 में है। इस घटना में बाइक सवार भीम महतो आकर्षिनी मंदिर से घर लौट रहा था, इसी दौरान एक अन्य बाइक पर सवार त्रिलोचन राणा एवं रविकांत राणा ने उन्हें टक्कर मारी, हालांकि दोनों की बाइक एक ही दिशा आ रही थी फिर भी दोनों बाइक आपस में टकरा गए ।टक्कर में भीम महतो सड़क के दाएं और बने पक्की नहर में गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।जबकि अन्य बाइक पर सवार त्रिलोचन राणा एवं रविकांत राणा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां उनके उपचार चल रही है। 
Advertisement 

दोनों चक्रधरपुर निवासी हैं। दूसरी घटना:- शाम 6:00 बजे के आसपास बुरुडीह गांव के पास की है। जहां एक बाइक पर सवार मोटाई मुदया, उसकी पत्नी वलमा मुदया एवं 22 वर्षीय पुत्र जगमोहन मुदया सरायकेला से खरसावां अपना गांव संकोसाई लौट रहे थे ।इसी दौरान एक बकरी को बचाने के क्रम में सड़क पर गिर पड़े तीनों को गंभीर चोट लगी है।