Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Thursday, January 16, 2025

आशिक को छ,लाख मुआवजा और हर महीने 8 हजार रुपए गुजरा भत्ता के रूप में देने पर बनी सहमति

राजनगर : सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के आशिक को छ,लाख मुआवजा और हर महीने 8 हजार रुपए गुजरा भत्ता के रूप में देने पर बनी सहमति 
बीते सोमवार को गजिया बराजके संवेदक एजेंसी साउथ ईस्ट कस्टूकशन के टैंकर की चंपेट में आकर सीसीमीली निवासी यादव महतो को मौत मामले में बुधवार को कोई वार्ता में मृतक को पत्नी फूल कुमारी देवी को छ, लाख एक मुश्त और परिवारों के भरण पोषण के लिए प्रतिमा आठ हजार रुपये देने पर सहमति बनी उसके अलावा इंश्योरेंस का पैसा दिलाने में सहयोग का भरोसा दिलाया गया जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। मालूम है कि घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा कंपनी से मुआवजा की मांग की गई थी मुआवजा के रूप में कंपनी द्वारा 13 जनवरी को 50 हजार रुपए और 14 जनवरी को 1लाख रुपए आश्वासन दिया था। मगर परिजनों ने मानने से इनकार कर दिया था वही शव का अंतिम संस्कार भी करने से इनकार कर दिया था उसके बाद बुधवार को कंपनी के प्रतिनिधि जगदीश महतो और मृतक परिवार के साथ वार्ता हुई। ग्राम प्रधान शैलेंद्र महतो, मुखिया रासमणि हांसदा, जिला परिषद सदस्य शशि भूषण महतो, उप मुखिया प्रभांशु महतो,जेएलकेएम नेता प्रेम माडी, रहित महतो, संजय महतो आदि उपस्थितथे।

गणतंत्र दिवस को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत की उपस्थिति में बुधवार की शाम समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक

सरायकेला :गणतंत्र दिवस को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में  और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत की उपस्थिति में बुधवार की शाम समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक हुई। जिला प्रशासन की ओर से झंडाेत्तोलन के लिए मुख्य समारोह स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में हाेगा, जहां सुबह 9:10 बजे झंडाेत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर िकए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ झंडाेत्तोलन के जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि सभी आयोजन सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। झांकी विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएगी, जिसमें वर्तमान सरकार की उपलब्धियों व सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखेगी। उपायुक्त ने नगर के सभी चौक-चौराहों की साफ सफाई व रोशनी से सजाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला को निदेशित किया। इसके अतिरिक्त मुख्य समारोह स्थल की साफ सफाई, समतलीकरण व साजो सज्जा संबंिधत कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सम्पूर्ण जिला के प्रमुख स्थलों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन प्लाटुन, तीन झांिकयांवि जिला के विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले तीन फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत व परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य समारोह स्थल पर मुख्य रूप से ग्रामीण विकास अभिकरण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, कृषि व पशुपालन विभाग, अग्निशमन विभाग, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, जिला परिवहन, आपूर्ति विभाग समेत विभिन्न विभाग द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। उपायुक्त ने इस संदर्भ में निदेशित करते हुए कहा कि सभी झांकियां जन आकांक्षाओं के अनुरूप हो। साथ ही साथ इसमें जिला की संस्कृति व विकास की गाथाएं दृष्टिगोचर हों।
24 जनवरी को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल : गणतंत्र दिवस की संपूर्ण तैयारी को लेकर 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एसएसबी, होम गार्ड, एनसीसी व विभिन्न विद्यालयों के कुल 11 प्लाटून भाग लेंगे।

खरसावां के आकर्षणी शक्ति पीठ पर आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर ने निःशुल्क शिविर लगाकर चना, गुड़ व पेयजल वितरण किया



झारखंड के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात माता आकर्षणी के दरबार में हर साल की भांति इस साल भी आखान यात्रा के पावन सानिध्य में आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर के तत्वाधान में 27 वां निःशुल्क चना, गुड़ व शुद्ध पेयजल वितरण शिविर का आयोजन कर श्रद्धालुओं को सेवन कराया गया। समिति के देवीदत्त प्रधान ने बताया कि पिछले 27 वर्षों से माता के दरबार में निःशुल्क शिविर लगाकर आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर के सदस्य अहले सुबह ही माता की पूजा अर्चना करने के तत्पश्चात अपने शिविर में सुबह से लेकर शाम तक आ रहे भक्तों को निःशुल्क चना ,गुड और पेयजल वितरण कर सेवा करते हैं।
 जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जन जन के नेता आदरणीय अर्जुन मुंडा जी भी शामिल हुए और उन्होंने भूरी भूरी सेवा कर्मियों की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई किया। पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय,भाजपा नेता उदय सिंह देव, विजय महतो , डॉ जगदीश प्रसाद महतो,रामजी सिहंदेव,हेमसागर प्रधान समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर सेवा कर्मियों को इस प्रकार का सेवा करने के लिए प्रशंसा किए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर के जवाहरलाल प्रधान, नारायण प्रधान, राजेंद्र प्रधान, विष्णु प्रधान,देवीदत्त प्रधान ,वशिष्ठ प्रधान, मुकेश प्रधान, युधिष्ठिर प्रधान, विवेकानंद प्रधान, उमाकांत प्रधान ,संजय प्रधान ,जसवंत प्रधान ,सत्य मंडल, अशोक मंडल, सत्यवान प्रधान,करन प्रधान ,दिपक प्रधान , कन्हैया प्रधान,भरत प्रधान समेत समिति के सैकड़ो की संख्या में सेवाकर्मी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सुसम्पादित करने में अहम योगदान दिए।

मौनी अमावस्या के लिए युद्ध स्तर पर करें तैयारी- CM योगी; हर सेक्टर में 24 घंटे बिजली-पानी जारी रखने के दिए निर्देश




मौनी अमावस्या पर इस बार संगम में 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे (Indian Railways) के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत है।

लोग मुझे पागल समझते थे, फिर जूना अखाड़े के संत ने…..’ कुंभ में वायरल IIT ‘इंजीनियर बाबा’ ने सुनाई अपनी कहानी…



लखनऊ:कभी समाज ने उन्हें पागल कहा, तो परिवार ने भी मान लिया कि अब वह पागल होते जा रहे हैं. यह कहानी है आईआईटी इंजीनियर अभय सिंह की, जो हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं और फिलहाल कुंभ मेले में बाबा बने हुए हैं. अभय सिंह को जीवन के सत्य को जानने का गहरा जुनून था, इसीलिए उन्होंने इस रास्ते पर चलने का निर्णय लिया…

वे फिलहाल महाकुंभ में हैं, जहां उन्हें काशी में जूना अखाड़ा के एक संत लेकर आए हैं. यहां, अभय सिंह साधु वेश में रहकर कुंभ के अनुभवों को सीख रहे हैं और इस समय वह काफी वायरल हो रहे हैं. उनका जीवन एक अद्भुत यात्रा का उदाहरण बन चुका है, जो समाज की सीमाओं को पार करते हुए अपने सत्य की खोज में अग्रसर है.बता दें कि अभय ने अपने पहले अटेंप्ट में ही आईआईटी एंट्रेंस क्लियर कर लिया था…

अभय ने कहा, ‘मैं तो बस सीखने आया हूं मैं किसी मत से जुडा नहीं हूं, कहीं दीक्षित नहीं हूं, कोई साधु या महंत नहीं हूं. मुझे तो मोक्ष के लिए आने वाली हर बाधा को दूर करना है. जटाएं तो बहुत सुंदर होती हैं, मेरी स्पिरिचुअल जर्नी नीचे नहीं ऊपर गई है. मैं बिल्कुल फ्लूइड रूप में हूं, मुक्त हूं मैं कुछ भी कर सकता हूं…

डिप्रेशन में थे अभय

अभय ने बताया कि आईआईटी मुंबई में जाने के बाद उन्हें अपनी लाइफ को लेकर चिंता हुई और उन्होंने सोचा कि अब वे क्या करेंगे. बातचीत में अभय ने कहा, ‘प्रश्न से ही कोई यात्रा शुरू होती है मेरे मन में भी कई प्रश्न थे. आईआईटी में जाने के बाद मेरे मन में भी प्रश्न आया कि अब लाइफ में क्या करूं. कुछ ऐसा ढूंढना था कि आजीवन कर सकूं. आईआईटी के बाद तो क्या करता कोई कंपनी ज्वॉइन करता, कितने प्लेन बनाता, मैं भी डिप्रेशन में आया था.

फिर कई सवाल आए कि इस जिंदगी में क्या है आगे क्या करूं. बीच में मेंटल हेल्थ का भी सवाल आया, एंजायटी और टेंशन जीवन में आती है, मैं भी भारी डिप्रेशन में आ गया था. मैं बहुत खतरनाक डिप्रेशन में था, नींद नहीं आती थी, एक ही चीज़ सोचता रहता था फिर मैंने सोचा कि यह सिस्टम क्या है दिमाग क्या चीज है. नींद क्यों नहीं आ रही, यह मन है क्या चीज? इसके बाद मैंने साइकोलॉजी पढ़ी. इसके बाद मैं इस्कॉन की तरफ मुड़ा और कृष्ण के बारे में पढ़ा.’….

बचपन में घर से भागना चाहते थे अभय

अभय ने आगे कहा, ‘ लोग तो मुझे पागल समझने लगे थे. अगर मुझे लोग पागल बोलते थे तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे परिवार की बिल्कुल अलग स्टोरी है, मुझे बचपन में ख्याल आता था कि मैं घर से भाग जाऊं क्योंकि मैं परिवार से परेशान था. उनकी अलग टाइप की सोच थी. मुझे घर से दूर जाना था इसलिए मैंने आईआईटी मुंबई का चुनाव किया और मुझे अच्छा लगा तो एयरोस्पेस करने लगा.’ अभय ने बताया कि एक समय में वह फोटोग्राफी भी किया करते थे…

काशी में गुरु से हुई थी मुलाकात फिर ऐसे महाकुंभ पहुंचे अभय

अभय ने आगे कहा, ‘मैं अटकना नहीं चाहता मैं रुकना नहीं चाहता. जब आदमी कहीं भी नहीं अटकता तब वह मुक्त हो जाता है.’ अभय ने बताया कि वह काशी में आकर बाबा सोमेश्वर पुरी से मिले थे और उन्होंने अभय को काफी लोगों से मिलवाया था. बाबा सोमेश्वर पुरी ने इसे अघोरियों से मिलाया. जूना अखाड़ा के महात्माओं से मिलाया और इंडिपेंडेंस साधु जो 20, 30 साल से साधना कर रहे हैं उनसे मिलवाया…

इंडियन एयर फोर्स में थे अभय के गुरु

अभय के गुरु संत बाबा सोमेश्वर पुरी खुद इंडियन एयर फोर्स में एरियल फोटोग्राफी कर चुके हैं. दोनों की मुलाकात की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. इंडियन एयर फोर्स में एरियल फोटोग्राफी करने वाले बाबा सोमेश्वर पूरी और IIT ऐरोस्पेस करने वाले अभय सिंह अब दोनों ही आध्यात्म के रास्ते पर हैं. सोमेश्वर पुरी ने बताया कि अभय सिंह बहुत ब्रिलिएंट छात्र था. उन्होंने कहा, ‘पहले ही अटेंप्ट में इसने ईट क्रैक किया. यही नहीं 500 के आसपास रैंक भी आई थी लेकिन जीवन का मकसद अलग है. इसे सभी समझ नहीं पाए इसे कुछ पाना नहीं बल्कि खुद को मुक्त करना है.’….

इसे लेकर अभय ने कहा मैं नो बॉडी (No Body) रहना चाहता हूं, समबडी नहीं (Somebody). मेरी असली परीक्षा है कि मैं बैरागी रह सकता हूं कि नहीं. यह मेरी परीक्षा है अगर फेल हुआ तो कोई नहीं और पास हो गया तो मुक्त हो जाऊंगा……

32 करोड़ के इस बंगले में शिफ्ट करेंगे विराट-अनुष्का…



वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक और वीडियो सामने आया है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज मुंबई के अलीबाग स्थित अपने नये बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं। गृह प्रवेश से पहले विराट और अनुष्का शर्मा का वृंदावन से यह दूसरा वीडियो वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का ने अलीबाग में अपना हॉलीडे होम बनाया है। करीब 8 एकड़ में करोड़ो रुपये की लागत से बने इस नये घर में गृह प्रवेश करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में विराट कोहली ने यह जमीन 19 करोड़ रुपये में खरीदी थी। अलीबाग घर में गार्डन, पार्किंग, किचन और स्टाफ क्वार्टर हैं। इस घर के लिये इटली से मार्बल आया था। कहा जा रहा है कि विराट-अनुष्का ने इस घर को बनाने के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। वहीं, जमीन के साथ उनका यह घर 32 करोड़ रुपये का बैठा है। वहीं, विराट अनुष्का का एक घर गुड़गांव में है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है। लंदन में अपनी दुनिया बसाने वाली वायरल खबर पर अब विराम लग सकता है।

गलत तथ्य परोसने वाले मार्क जुकरबर्ग ने मांग ली माफी…


मेटा इंडिया ने मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी के लिये माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने 2024 के भारतीय चुनावों में NDA सरकार की हार का जिक्र किया था। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस दावे को तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुये कड़ी आपत्ति जताई थी। मेटा ने इसे “अनजाने में हुई गलती” कहते हुये भारत के साथ अपने मजबूत संबंधों पर जोर दिया। मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने “द जो रोगन एक्सपीरियंस” शो में दावा किया था कि कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों का अपनी सरकारों पर विश्वास टूट गया और 2024 में हुये चुनावों में कई देशों की सत्तारूढ़ पार्टियां हार गईं। इस संदर्भ में उन्होंने भारत का भी नाम लिया था। भाजपा नेताओं ने जुकरबर्ग के बयान को “भ्रामक और निराशाजनक” करार दिया। वहीं, मेटा को नोटिस भी भेजा गया था।

मुर्दाघर ले जाने से पहले शख्स की उंगलियां हिलने लगी, फिर…



 जिस बुजुर्ग को मरा समझ लिया गया, वो शख्स जिंदा हो गया। मुर्दाघर ले जाने से पहले ही इस शख्स की सांसे चलने लगी। स्थानीय अखबारों में छपे शोक संदेश प्रकाशित हो जाने के चलते नाते-रिश्तेदारों का जुटान तक घर में हो गया था। अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, लेकिन उनके जिंदा रहने की खबर से घर में खुशियां छा गई। लगभग 66 साल के पवित्रन को मुर्दाघर ले जाते वक्त अस्पताल के एक कर्मचारी ने उनकी उंगलियों में हल्की हरकत देखी और उनके रिश्तेदारों और डॉक्टरों को सूचना दी। एक अन्य कर्मचारी ने भी देखा कि पवित्रन की उंगलियां हिल रही थीं और उन्होंने उसे बुलाया। उनका तुरंत BP देखा गया, सामान्य पाया गया। अब बुजुर्ग पवित्रन को एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मीडिया को बताया कि वो इलाज में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं, नाम पुकारने पर वह अपनी आंखें खोल रहे हैं। वहीं, लोगों को देख भी रहे हैं। यह बुजुर्ग शख्स केरल के कन्नूर शहर के कुथुपरम्बा के पास पचपोइका के रहने वाले हैं।

CM हेमंत सोरेन का जोर, खुल सकते हैं बंद ये 4 कोल ब्लॉक…



रांची: CM हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में बंद खदानों को खोलने पर जोर दिया है। सरकार द्वारा आवंटित 34 कोल ब्लॉकों को शुरू करने में आ रही परेशानी को दूर करने को लेकर आज हाई लेवल मीटिंग हुई। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिया कि बंद कोल ब्लॉक जितनी जल्दी शुरू होंगे, उतनी ही जल्दी इलाके में आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। वहीं राज्य सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा। मीटिंग में 34 में से 4 कोल ब्लॉक पलामू का राजहारा, हजारीबाग के बदाम, मोइत्रा जेएस डब्ल्यू एवं लातेहार का तुबेद से अविलंब खनन शुरू करने का निर्देश दिया गया। ये कोयला खदान सप्ताह भर के भीतर ऑपरेशनल हो जाने की उम्मीद है। वहीं अन्य 9 कोल ब्लॉकों की परेशानी जल्द दूर कर इसे चालू करा देने की संभावना जताई गई।


समय सीमा में परेशानी दूर होः सीएस
मीटिंग में यह गौर किया गया कि ज्यादातर आवंटित कोल ब्लॉकों को शुरू करने में जमीन अधिग्रहण, मुआवजा, फॉरेस्ट क्लियरेंस, रेट की गणना, भूमि हस्तांतरण, कोल ब्लॉक की जमीन से गुजरने वाले नाला, नदी और सड़क को लेकर दिक्कतें आ रही है। कुछ जगहों पर विधि व्यवस्था की भी समस्या है। जिसे देखते हुये मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सभी संबंधित जिलों के DC को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का समाधान एक समय सीमा के भीतर करें।


मुख्य सचिव ने आवंटित कोल ब्लॉकों के प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिया कि वे समय पर संबंधित विभागों और जिला प्रशासन को जरूरी कागजात उपलब्ध करायें, ताकि कोल ब्लॉकों को ऑपरेशनल करने में आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सके। मीटिंग में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी, वन एवं पर्यावरण सचिव अबू बक्कर सिद्दिकी, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर, खान सचिव जितेंद्र सिंह, खान निदेशक राहुल सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से रहस्यमय ढंग से गायब हुई पढ़े क्या हुआ

राँची:-राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से रहस्यमय ढंग से गायब हुई दो सगी बहनों का पता चल गया है। रांची पुलिस ने दोनों को खोज निकाला है। दोनों का लोकेशन कर्नाटक है। दोनों बहनों के साथ उनका एक दोस्त भी है। पुलिस ने तीनों को अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज यानी बुधवार की देर रात तक सभी को रांची वापस ले आया जायेगा।




रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से रहस्यमय ढंग से गायब हुई दो सगी बहनों का पता चल गया है। रांची पुलिस ने दोनों को खोज निकाला है। दोनों का लोकेशन कर्नाटक है। दोनों बहनों के साथ उनका एक दोस्त भी है। पुलिस ने तीनों को अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज यानी बुधवार की देर रात तक सभी को रांची वापस ले आया जायेगा।