Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Monday, January 13, 2025

38वें अखिल भारतीय विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के लिए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की बिंगसती दत्ता का कथक नृत्य में चयन

 38वें अखिल भारतीय विश्वविद्यालय युवा महोत्सव (2024-25) के लिए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एमए इंग्लिश की छात्रा बिंगसती दत्ता का कथक नृत्य में चयन हुआ । उन्होंने पूर्वी क्षेत्रीय (ईस्ट जोनल) युवा महोत्सव में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि प्राप्त की। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय परिवार के साथ साथ झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है। अब बिसंगति दत्ता 38 वें अखिल भारतीय विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगी । इस अवसर पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की माननीय कुलपति प्रो०( डॉ०) अंजिला गुप्ता ने बिंगसती दत्ता को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि - " नृत्य जैसी विधा मे अखिल भारतीय विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जो सफलता इन्होंने प्राप्त किया है। ये इनकी मेहनत, लगन और शास्त्रीय कला के प्रति समर्पण को दर्शाता हैं। इन्होंने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है साथ ही साथ आने वाले समय में अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा दायक है।"
पूर्वी क्षेत्रीय (ईस्ट जोनल) युवा महोत्सव में बिंगसती दत्ता ने अपने कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शास्त्रीय नृत्य के इस श्रेणी में कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद उन्होंने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन से शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस महोत्सव में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, और ओडिशा के 18 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जहां बिंगसती ने अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
  बिंगसती दत्ता की इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के खेल और सांस्कृतिक विभाग की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा विभाग के चेयरमैन डॉ सनातन द्वीप ने कहा कि -"कथक नृत्य जैसे शास्त्रीय कला में बिंगसती दत्ता ने जो प्रदर्शन दिखाई वह अद्वितीय है। उनकी सफलता उनके मेहनत और विभागीय मार्गदर्शन एवं श्रीमती सुधा द्वीप के निर्देशन का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा, मिस प्रीति एवं श्री राजऋषि चक्रवर्ती ने भी सहयोग और प्रेरणा प्रदान की | 

Saturday, January 11, 2025

माननीय कुलपति प्रो डॉ . अंजिला गुप्ता ने अपने* *विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं* *शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को* *नए वर्ष एवं मकर संक्रांति* *की शुभकामनाएं दी

*माननीय कुलपति प्रो डॉ . अंजिला गुप्ता ने अपने* *विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं* *शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को* *नए वर्ष एवं मकर संक्रांति* *की शुभकामनाएं दी* 

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा कैंपस में सभी पदाधिकारीगण शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों साथ बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ० किश्वर आरा ने
  माननीय कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता को पुष्पगुच्छ दे कर उनका स्वागत किया तथा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी माननीय कुलपति महोदया ने विश्वविद्यालय के सभी कार्यो में हमारा मार्गदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को एक नई पहचान दिलाई है। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन माननीय कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने सभी पदाधिकरीगण शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों नए वर्ष एव मकर संक्रांति की शुभ कामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा-:मकर संक्राति पर हम सभी तिल और गुड़ का आदान प्रदान करते हैं। छोटे-छोटे तिल हमे याद दिलाते हैं। कि इस ब्रह्माण्ड में हमारा महत्व भी एक तिल के बीज के समान ,मात्र एक छोटे से कण जैसा है। लगभग कुछ भी नहीं है हमारे अहंकार को समाप्त कर देती है,
और हमारे भीतर विनम्रता लाती है। इस बात पर भी इन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में सभी जनों को अहम भूमिका रही है। एक बेहतर टीम वर्क इस संस्थान के सभी जनों में है । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री राजेन्द्र जायसवाल, विकास पदाधिकारी डॉ ० सलोमी कुजूर ,वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रह्मण्यन, डीन वाणिज्य डॉ० दीपा शरण,आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ रत्ना मित्रा सभी विभागध्यक्ष, शिक्षकगण शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे

पहली वर्षगांठ पर रामलला का महाभिषेक

अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर रामनगरी को खूब सजाया-धजाया गया है। तीन दिनो तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत आज से हो गई है। CM योगी उत्सव का शुभारंभ करेंगे। रामलला का आज महाभिषेक किया गया। इस खास मौके पर PM मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुये लिखा कि “सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।” इधर CM योगी दोपहर 2 बजे अंगद टीला पर पहली बार श्रद्धालुओं व मेहमानों को संबोधित करेंगे। पूरा अयोध्या राममय हो गया है।
Grand Abhishek of Ramlala on the First Anniversary
Ayodhya has been beautifully decorated to mark the first anniversary of the consecration of the idol of Ramlala. The three-day-long celebration began today, with CM Yogi inaugurating the event. On this special occasion, the grand abhishek of Ramlala was performed.
PM Modi extended his greetings to the nation, posting on X, "This temple, built through centuries of sacrifice, penance, and struggle, is a great heritage of our culture and spirituality. I believe this divine and grand Ram Temple will serve as a major inspiration for the fulfillment of a developed India’s resolve."
Meanwhile, CM Yogi will address devotees and guests for the first time at Angad Teela at 2 PM. The entire Ayodhya has transformed into a divine Ram-filled atmosphere.


वन विभाग की टीम एक्शन में, 22 कोयला खदानों को किया बंद

हजारीबाग के DFO के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सेहदा तिलैया चपरी में 11, राउत पारा के तहत बेलवा टोंगरी में 3, अंबा झरना में 2, रुद्दी अंतर्गत दोबघटवा और गोंदलपुरा में 6 अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद कर दिया। कुल 22 अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया। टीम का नेतृत्व हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के सहायक संरक्षक अविनाश कुमार परमार कर रहे थे।
परमार ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार की रोकथाम को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। अवैध कोयला कारोबार के रोकथाम को लेकर दो बार डोजरिंग का कार्य वन विभाग के द्वारा किया जाता है। एक तो यह समय है, जब ईंट भट्टों में अवैध कोयला का उपयोग होता है। वहीं, दूसरी बार मार्च अप्रैल के महीने में डोजरिंग का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। मौके पर मुख्य रूप से ACF अविनाश कुमार परमार, खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर अजीत कुमार चौधरी, बड़कागांव वनक्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के सभी वनकर्मी शामिल थे।
Forest Department Team Takes Action, Shuts Down 22 Coal Mines
Under the direction of Hazaribagh's Divisional Forest Officer (DFO), the Forest Department team undertook a major operation. The team sealed 22 illegal coal mines by dozing, including 11 mines in Sehda Tilaiya Chapri, 3 in Belwa Tongri under Raut Para, 2 in Amba Jharna, and 6 in Dobghatwa and Gondalpura under Ruddi. The operation was led by Avinash Kumar Parmar, Assistant Conservator of Forests (ACF), Hazaribagh Western Forest Division.
Parmar stated that this action was taken to curb illegal coal trade. The Forest Department conducts dozing operations twice to prevent illegal coal activities: first during the season when illegal coal is used in brick kilns and again in March-April. He assured that the Forest Department would continue its efforts to combat illegal coal activities.
Key officials present at the site included ACF Avinash Kumar Parmar, Mining Inspector Ajit Kumar Chaudhary from the Mining Department, Barkagaon Forest Range Officer Kamlesh Kumar Singh, and other forest personnel from Hazaribagh Western Forest Division.


चंपाई सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी जन्मदिन की बधाई,

इस खास मौके पर Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक Champai Soren ने शिबू सोरेन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।


रांची---दिशोम गुरु Shibu Soren आज अपना 81वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। इस खास मौके पर Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक Champai Soren ने शिबू सोरेन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शिबू सोरेन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुआ कहा ”दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मरांग बुरू से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।”

गौरतलब है कि हमेशा से ही चंपाई सोरेन का झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और शिबू सोरेन के साथ गहरा नाता रहा है। हालांकि आपसी मनमुटाव के बाद चंपाई सोरेन ने JMM का साथ छोड़ BJP के साथ जुड़ गए हैं।

*Champai Soren congratulated Dishom Guru Shibu Soren on his birthday, said…*

On this special occasion, former Chief Minister of Jharkhand and Saraikela MLA Champai Soren congratulated Shibu Soren on his birthday.
Ranchi---Dishom Guru Shibu Soren is celebrating his 81st birthday today. On this special occasion, former Chief Minister of Jharkhand and Saraikela MLA Champai Soren congratulated Shibu Soren on his birthday.
Sharing a picture with Shibu Soren on his social media handle X, he said, "Hearty congratulations and best wishes to Dishom Guru respected Shibu Soren ji on his birthday. I wish you good health and long life from Marang Buru."
It is worth noting that Champai Soren has always had a deep relationship with Jharkhand Mukti Morcha (JMM) and Shibu Soren. However, after mutual differences, Champai Soren left JMM and joined BJP.


Friday, January 10, 2025

"झारखण्ड में पहली बार विशेष शिक्षा के क्षेत्र में एनएसयू के शोधार्थी को पी.एच डी की उपाधि प्राप्त"

शिक्षा के क्षेत्र में उच्च कोटि के मानक स्थापित करने के लिए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है। इसी क्रम में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पूरे झारखंड राज्य में पहली बार विशेष शिक्षा के क्षेत्र में पी.एच. डी. की उपाधि प्रदान की गई है। यह उपाधि विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की शोधार्थी सरस्वती बेज को प्रदान की गई है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति प्रकाश स्वाईं ने बताया " भारतीय पुनर्वास परिषद् (नई दिल्ली), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का एक सांविधिक निकाय है, जो दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (भारत सरकार) के अधीन पुनर्वास और विशेष शिक्षा से संबंधित अनुसंधान को बढ़ावा देता है। नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के डॉ जय प्रकाश सिंह (शिक्षा विभाग) विगत 16 वर्षों से पुनर्वास और विशेष शिक्षा के क्षेत्र में अहम् भूमिका निभा रहे हैं। आपने उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ राज्यों में कई वर्षों तक विशेष शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में अध्यापन का कार्य किया है।
शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रो. जय प्रकार सिंह के मार्गदर्शन में शोधार्थी सरस्वती बेज को पी.एच.डी. की उपाधि
डॉ. प्रकाश के मार्गदर्शन में अपनी पी.एच. डी. की उपाधि प्राप्त करने वाली शोधार्थी के *शोधपत्र का शीर्षक - बौद्धिक दिव्यांगता वाले छात्रों की उनकी सामाजिक परिपक्वता और समस्या व्यवहार के संबंध में अकादमिक उपलब्धि है।* यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी विशेष शिक्षा के क्षेत्र में पी. एच. डी. की उपाधि प्रदान करने वाला झारखंड का प्रथम विश्वविद्यालय बन गया है। डॉ जय प्रकाश सिंह भारतीय पुनर्वास परिषद् (नई दिल्ली) के पंजीकृत पुनर्वास व्यवसायी हैं जिनका केंद्रीय पुनर्वास पंजिका संख्या A-20735 है। डॉ. प्रकाश विशेष शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत कई विश्वविद्यालयों से जुड़कर उसे नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।
डॉ. प्रकाश के इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा "नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक समर्पित संस्थान है। हम आशा करते हैं कि डॉ. प्रकाश के कुशल मार्गदर्शन में आने वाले समय में भी शिक्षा विभाग और पूरे विश्वविद्यालय में सफलता के नये आयाम स्थापित किये जाते रहेंगे। इस उपलब्धि के लिए शिक्षाशास्त्र विभाग के संकाय सदस्य बधाई के पात्र हैं।"

Thursday, January 9, 2025

तिरुपति मंदिर भगदड़: छह की मौत, 25 लाख मुआवजे की घोषणा।

तिरुपति मंदिर भगदड़: छह की मौत, मुआवजे की घोषणा। 
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बुधवार को विष्णु निवासम मंदिर के पास हुई भगदड़ में छह भक्तों की मृत्यु हो गई। यह हादसा तिरुमला श्रीवारी वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन वितरण के दौरान अधिक भीड़ होने के कारण हुआ। टीटीडी के अध्यक्ष बी.आर. नायडू ने भगदड़ का कारण भीड़भाड़ को बताया।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। गुरुवार को उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "इस घटना में कई जानों का जाना बेहद दुखद है।" मुख्यमंत्री जिला और टीटीडी अधिकारियों के साथ लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को ₹25 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। राजस्व मंत्री अनगानी सत्य प्रसाद ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करेगी, हालांकि किसी की जान की भरपाई नहीं की जा सकती।

टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रूइया सरकारी अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। घटना की जांच चल रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। पीड़ित परिवारों को सहानुभूति और सहायता प्रदान की जा रही है।

Tirupati Temple Stampede: Six Dead, Ex-Gratia Announced. 

A tragic stampede occurred on Wednesday near the Vishnu Nivasam temple in Tirupati, Andhra Pradesh, resulting in the deaths of six devotees. The incident took place during the distribution of 'darshan' tokens at the Tirumala Srivari Vaikuntha Dwara ticketing counter. Overcrowding was identified as the cause of the stampede, as confirmed by TTD Chairman B.R. Naidu.

Andhra Pradesh Chief Minister N. Chandrababu Naidu expressed deep sorrow over the incident. Visiting the site on Thursday, he assured swift action and support for the victims' families. In a statement, he said, "The loss of several lives in this incident has shocked me." The CM has been in constant communication with district and TTD officials to assess the situation.
The state government announced an ex-gratia of ₹25 lakh for the families of the deceased. Revenue Minister Anagani Satya Prasad emphasized the government's commitment to providing support, acknowledging that nothing could replace the loss of lives.

TTD Additional Executive Officer Venkayya Chowdary visited the Sri Venkateswara Ramnarayan Ruia Government General Hospital to meet the injured. Investigations are underway to prevent such incidents in the future, while the bereaved families receive aid and condolences.