Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

"सौरभ तिवारी का लगातार दूसरा शतक, टाटा स्टील जीता"

टाटा स्टील की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को 106 रन से मात दी.
टाटा स्टील की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को 106 रन से मात दी. टाटा स्टील की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन बनाये. सौरभ तिवारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा.
उन्होंने 141 रनों की नाबाद पारी खेली. नोबल सीसी के जयेश तिवारी और दुर्गेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में नोबल क्रिकेट क्लब की टीम 38.5 ओवर में 137 रन पर सिमट गयी. अमन सिंह ने नाबाद 34 रन बनाये. फैजान व मिथुन मुखर्जी ने टाटा स्टील के ओर से तीन-तीन विकेट लिये. सौरभ तिवारी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Saurabh Tiwari's Consecutive Century, Tata Steel Wins
Tata Steel's team defeated Noble Cricket Club by 106 runs in a match of the JSCA A Division Cricket League played at Keenan Stadium.
Tata Steel's team defeated Noble Cricket Club by 106 runs in a match of the JSCA A Division Cricket League played at Keenan Stadium. Tata Steel, batting first, scored 242 runs for the loss of 7 wickets in 50 overs. Saurabh Tiwari played a brilliant innings, scoring a consecutive century.
He remained unbeaten on 141 runs. Jaiyesh Tiwari and Durgesh Kumar of Noble CC took three wickets each. In reply, Noble Cricket Club's team was bowled out for 137 runs in 38.5 overs. Aman Singh scored an unbeaten 34 runs. Faizan and Mithun Mukherjee took three wickets each for Tata Steel. Saurabh Tiwari was named Player of the Match.


"हाथियों के झुण्ड का कहर, दो घरों और विद्यालय की खिड़कियां तोड़ी, फसल रौंदी"

जिले के कैरो और कुडू थाना क्षेत्र में जंगल से भटके 18 हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया है। इस झुंड ने कैरो से होते हुए कुडू थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू पतरा गांव तक अपना रास्ता अपनाया और फिर दोबा गांव पहुंचकर वहां दो मकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद, हाथियों का झुंड माराडीह गांव पहुंचा, जहां गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के कार्यालय कक्ष की दो खिड़कियां तोड़ दी और कार्यालय में रखे टेबल को पलट दिया। इसके साथ ही, कागजात को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के आक्रामक होते ही, ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की, जिसके बाद हाथियों ने दो किसानों के खेतों में लगी फसल को रौंद डाला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। फिलहाल, वन विभाग की टीम इस पूरे क्षेत्र में हाथियों के विचरण की निगरानी कर रही है, ताकि कोई बड़ा नुकसान न हो।
Herd of Elephants Wreaks Havoc: Damages Two Houses and School Windows, Tramples Crops
A herd of 18 elephants strayed from the forest, creating an atmosphere of fear among villagers in the Kairo and Kudu police station areas of the district. This herd moved from Kairo to Sukurhutu Patra village in the Kudu police station area, eventually reaching Doba village, where they destroyed two houses. Later, the herd arrived at Maradih village, where they broke two windows of the office room of Gandhi Memorial Ten Plus Two High School and overturned a table kept inside the office. They also damaged important documents.
As the elephants became aggressive, villagers tried to drive them away, after which the herd trampled the crops in two farmers’ fields. Upon receiving information, a forest department team reached the spot and, along with the villagers, drove the elephants back toward the forest. Currently, the forest department team is monitoring the movement of the elephants in the area to prevent further damage.


"रेलवे प्रबंधन के खिलाफ धरना, लोगों का फूटा गुस्सा"

जिले के मथुरापुर रेलवे स्टेशन से रेलवे को यात्री और माल भाड़ा से काफी आमदनी होती है। लेकिन रेल यात्रियों की बुनियादी सुविधाएं न के बराबर है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने ५ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया है। लोगों ने मांग शीघ्र पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि मथुरापुर रेलवे स्टेशन दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर स्थित है। देवघर जिला अंतर्गत इस स्टेशन से रेलवे को यात्री और माल भाड़ा से पर्याप्त आमदनी होती है। लेकिन यात्रियों के लिए इस स्टेशन परिसर में शौचालय तो है लेकिन अभी तक चालू नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं स्टेशन पर जगह जगह नल कनेक्शन भी है लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं है। अच्छी खासी आमदनी देने वाला इस स्टेशन से सुबह 7 से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट में डाउन की तरफ एक भी ट्रेन नहीं है और सुबह 11 से शाम 7 बजकर 30 मिनट में अप लाइन में एक भी ट्रेन का परिचालन नहीं होने से स्थानीय लोगों को हाट बाजार, कोर्ट कचहरी, स्कूल कॉलेज आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन का परिचालन नहीं होने से अपने अपने जेब के अनुसार स्थानीय लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का काम कर रहे हैं। पहले इस स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर बनारस और सियालदह मुजफ्फरपुर जैसी ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था लेकिन रेलवे द्वारा ट्रेन के ठहराव पर रोक लगा दी गई.
रेलवे को अच्छी खासी राजस्व देने वाला मथुरापुर स्टेशन पर टाटानगर से बक्सर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच 2 लोकल ट्रेन का ठहराव इस स्टेशन पर करने सहित 5 सूत्री मांगों के समर्थन में रेलवे के खिलाफ सोमवार को स्थानीय लोगों ने धरना दिया। सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व डीआरयूसीसी के सदस्य और भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव जनार्दन पांडेय के नेतृत्व में धरना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सोमवार अहले सुबह से ही लोगों ने मथुरापुर स्टेशन के समीप धरना पर बैठ कर रेलवे प्रबंधन से अपनी मांगों के समर्थन में आवाज़ उठाई। धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों की अन्य मांगों में अर्जुन नगर हॉल्ट पर सभी लोकल ट्रेन का ठहराव तथा फुट ओवरब्रिज का निर्माण, मथुरापुर, अर्जुन नगर हॉल्ट एवं शंकरपुर स्टेशनों पर कम्प्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर, पेयजलापूर्ति, प्रतीक्षालय एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा मथुरापुर में लगभग सत्तर से अस्सी वर्षों से छोटे-मोटे दुकान चलाकर जी रहे लोगों को रेलवे विस्तारीकरण के कारण विस्थापित हुए परिवारों को पुनर्वास की व्यवस्था करने, ध्वस्त जमीन मकान के लिए प्रति परिवार को न्यूनतम दस लाख मुआवजा देने तथा विस्थापितों को दुकान की व्यवस्था कर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग शामिल है। स्थानीय लोगों द्वारा अपनी मांगों का आवेदन आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक के माध्यम से रेल मंत्री को भेजा जाएगा। बहुत दिनों से स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे से मांग की जाती आ रही है लेकिन रेलवे द्वारा कोई पहल नहीं की। स्थानीय लोगों की मानें तो यह अंतिम आवेदन है। अगर यात्रियों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो रेलवे प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा।
Protest Against Railway Management, Public Anger Erupts
Mathurapur railway station in the district generates significant revenue for the railways from passenger and freight services. However, the basic facilities for passengers are almost non-existent. In response, local residents staged a protest in support of their five-point demands, warning of an intense agitation if their demands are not met promptly.
It is noteworthy that Mathurapur railway station is situated on the Delhi-Howrah main rail route. The station, under the jurisdiction of Deoghar district, contributes substantial revenue from passenger and freight services. However, despite this, essential facilities remain inadequate. There are toilets in the station premises, but they are yet to be operational. Moreover, although there are several water taps, there is no water supply.
The station faces a significant issue with train operations. Between 7 AM and 2:45 PM, there is no train running towards the down line, and from 11 AM to 7:30 PM, there is no train on the up line. This causes considerable difficulties for locals traveling to markets, courts, schools, and colleges. The lack of train services has forced locals to manage their daily routines based on their financial capacity. Previously, prominent trains such as Howrah-Amritsar, Banaras, and Sealdah-Muzaffarpur had stoppages at this station, but the railway has now discontinued them.

On Monday, locals protested against the railway management with demands, including the halt of the Tata-Buxar Express at Mathurapur station, the introduction of two local trains between 7 AM and 3 PM, and other issues. The protest was led by social activist Janardan Pandey, a former DRUCC member and General Secretary of the Indian National Forward Bloc. Residents gathered near Mathurapur station early Monday morning to voice their concerns.
Their additional demands include halts for all local trains at Arjun Nagar Halt, the construction of a foot overbridge, computerized ticket booking counters, proper water supply, waiting rooms, and toilet facilities at Mathurapur, Arjun Nagar Halt, and Shankarpur stations. They also called for the rehabilitation of families displaced due to railway expansion, providing at least ₹1 million compensation per family for demolished land and houses, and ensuring alternative arrangements for displaced shopkeepers.
The residents plan to send their list of demands to the Railway Minister via the Asansol Rail Division Manager. Despite long-standing requests, the railway has made no efforts to address their concerns. According to locals, this is their final plea. If the demands are not met soon, they will launch a more aggressive protest against the railway management.


"एक और बड़ा ऐलान, इन्हें हर महीने 18 हजार, अगर"

दिल्ली में चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व CM और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज यानी सोमवार को पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना का ऐलान किया है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये सम्मान राशी देने का प्रावधान है। केजरीवाल ने कहा कि वे कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि, ‘आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। भाजपा वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा।
Another Big Announcement: ₹18,000 Every Month for Them
Ahead of the elections in Delhi, former Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party's National Convenor, Arvind Kejriwal, has made another major announcement. During a press conference held today (Monday), Kejriwal announced the "Pujari Granthi Samman Yojana." Under this scheme, priests of temples and granthis of gurdwaras will receive an honorarium of ₹18,000 per month. Kejriwal stated that registrations for this scheme will commence tomorrow from the Hanuman Temple in Connaught Place.
He wrote on his X account, "If the Aam Aadmi Party wins, priests of temples and granthis of gurdwara sahibs in Delhi will be given an honorarium of ₹18,000 per month. This scheme is a tribute to their spiritual contributions and efforts to preserve our cultural heritage. BJP members, do not try to block this initiative; it will bring you great sin."


"बॉलीवुड के इस ”हीरो” ने ठुकरा दिया था CM का ऑफर"

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद का नाम अब सबकी जुबां पर है। कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर ”हीरो” बने सोनू सूद ने मीडिया को एक दिलचस्प किस्सनाया और खुलासा किया कि उन्हें CM, डिप्टी CM का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। आजादी छिन जाने के डर से उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था।
को ऑफर किया गया था सीएम का पद
सोनू सूद ने कुछ समय पहले ह्यूमंस ऑफ मुंबई को दिये एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें CM, डिप्टी CM एवं राज्यसभा सांसद के पदों का ऑफर मिल चुका है। उन्होंने कहा कि ” मुझे मुख्यमंत्री का ऑफर मिला तब मैंने साफ मना कर दिया उसके बाद मुझे उपमुख्यमंत्री का प्रस्ताव दिया गया। उन लोगों ने मुझे राज्यसभा में भी एक सीट ऑफर किया था। लेकिन मैंने इन सारे ऑफर्स को मना कर दिया, क्योंकि मुझे डर था कि मैं अपनी स्वतंत्रता को खो दूंगा जिससे मैं लोगों की मदद करता हूं।
This Bollywood “Hero” Turned Down the CM Offer
The name of Bollywood’s famous actor Sonu Sood is now on everyone’s lips. Known as a "hero" for his service to the needy during the COVID-19 pandemic, Sonu Sood shared an interesting story with the media, revealing that he was offered the positions of CM and Deputy CM, which he turned down. He refused these offers out of fear of losing his freedom.

Offered the CM Position

In an interview with Humans of Bombay, Sonu Sood disclosed this. He stated that he had been offered the roles of CM, Deputy CM, and even a Rajya Sabha MP seat. He said, "When I was offered the position of Chief Minister, I clearly declined. Later, I was offered the Deputy CM role. They also offered me a seat in the Rajya Sabha. But I turned down all these offers because I feared losing the independence that allows me to help people."


"बंद के बावजूद, इस गाड़ी को दिया रास्ता, तेजी से वीडियो वायरल"

अपनी मांगों को लेकर पंजाब में आज किसानों ने बंद का ऐलान किया। पूरे पंजाब में बंद बुलाया गया है। जगह-जगह किसान बंद को सफल बनाने में जूटे हैं। इस बंद के बीच एक गजब का नजारा देखने को मिला। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक दूल्हे की गाड़ी को रास्ता दिया। इससे पहले दूल्हे ने गाड़ी से उतरकर ‘जय जवान जय किसान’ के नारे लगाये। यह बंद सुबह 7 से शाम 4 बजे तक के लिये बुलाया गया था।
Despite the Shutdown, This Car Was Given Way, Video Goes Viral 
Farmers in Punjab announced a shutdown today to press for their demands. A statewide shutdown has been called across Punjab, with farmers actively working to ensure its success in various locations. Amidst this shutdown, a remarkable sight was witnessed, and its video is now rapidly going viral.
During the protest, the demonstrators made way for a groom's car. Before this, the groom stepped out of the car and chanted slogans of "Jai Jawan Jai Kisan" (Hail the Soldier, Hail the Farmer). The shutdown was called from 7 AM to 4 PM.


"देश के ये पांच कॉलेज, जहां से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS"

भारत में ऐसे कई कॉलेज है, जो हर साल UPSC टॉपर देने की लिस्ट में आगे है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसका सबसे बड़ा कारण कॉलेज का माहौल और फैकल्टी है। तो आईये जानते हैं इन कॉलेज के बारे में…
लेडी श्री राम कॉलेज: लेडी श्री राम कॉलेज UPSC टॉपर देने के लिये लिस्ट में टॉप पर है। IAS ऑफिसर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी ने यहीं से पढ़ाई की है। वहीं, मशहूर लेडी IPS आशना चौधरी, IAS अनन्या सिंह सहित कई टॉपर इस कॉलेज के स्टूडेंट थे।
सेंट स्टीफन्स कॉलेज: दिल्ली का सेंट स्टीफन्स कॉलेज भी UPSC टॉपर देने की लिस्ट में मशहूर है। यहां के भी कई स्टूडेंट्स UPSC परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल कर चुके हैं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ज्यादातर स्टूडेंट सिविल सर्विसेज में जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी में कई IAS-PCS फैकल्टी के तौर पर आते हैं। यहां यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को सिविल सर्विस के लिए स्पेशल कोर्स भी कराता है।

मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली: दिल्ली का मिरांडा हाउस कॉलेज UPSC टॉपर देने के लिये लिस्ट में आगे है। इसे देश का बेहतर कॉलेज माना जाता है। NIRF कैलिस्टिंग में टॉप कॉलेज के लिस्ट में इसे पहला स्थान मिला था, वहीं यहां के कई स्टूडेंट UPSC में अच्छा रैंक हासिल कर चुके हैं।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के भी स्टूडेंट कुछ अलग कर जाते हैं। यहां से पढ़ने वाली आदित्य उपाध्याय ने UPSC परीक्षा को क्रैक किया था और उन्हें IPS का पोस्ट मिला था।
These Five Colleges in India That Produce the Most IAS Officers

There are several colleges in India that consistently feature on the list of UPSC toppers every year. Media reports claim that the biggest reasons for this are the college environment and faculty. Let’s learn about these colleges:

Lady Shri Ram College: Lady Shri Ram College tops the list for producing UPSC toppers. IAS officer Tina Dabi and her sister Ria Dabi studied here. Prominent personalities like IPS officer Ashna Chaudhary and IAS officer Ananya Singh were also students of this college.

St. Stephen’s College: Delhi’s St. Stephen’s College is also famous for producing UPSC toppers. Many students from this college have secured high ranks in the UPSC exam.

Allahabad University: Most students from Allahabad University pursue civil services. The university hosts many IAS-PCS faculty members. Additionally, it offers special courses to prepare students for civil services.

Miranda House College, Delhi: Miranda House College in Delhi is prominent for producing UPSC toppers. It is considered one of the best colleges in the country. Ranked first in the NIRF listing of top colleges, many of its students have secured high ranks in UPSC.

Banaras Hindu University: Students from Banaras Hindu University often achieve remarkable success. Aditya Upadhyay, a student from this university, cracked the UPSC exam and secured an IPS post.


"पुरी जगन्नाथ धाम में धक्का-मुक्की, 10 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी"

नव वर्ष के आगमन के साथ ही महाप्रभु के जगन्नाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।
 इसी बीच भगवान का आशीर्वाद लेने को आतुर भीड़ के बीच हुई धक्का-मुक्की में सोमवार की सुबह 10 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। इनमें अधिकतर महिलाएं थी। इनमें से जहां चार महिलाएं अचेत हो गईं, वहीं शेष को सांस लेने में कठिनाई की समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
आधी रात से ही मंदिर के सामने जमा हो जा रही है भीड़

पुरी में उमड़ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि शहर के तमाम होटल, लाज, धर्मशाला आदि में कहीं भी कमरे खाली नहीं हैं। महाप्रभु के दर्शन के लिए आधी रात से ही मंदिर के सामने भीड़ जमा हो जा रही है।
आज और कल एक द्वार से प्रवेश और तीन द्वार से बाहर निकलेंगे श्रद्धालु

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को श्रद्धालुओं को केवल सिंह द्वार से प्रवेश करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि वर्ष के आखिरी दिन और नए वर्ष के पहले दिन भगवान के दर्शन के लिए राज्य और देश भर से लोग आते हैं। व्यवस्थित रूप से दर्शन के लिए मार्केट स्ट्रीट की घेराबंदी कर दी गई है। श्रद्धालु सिंह द्वार से प्रवेश करेंगे व अन्य तीन द्वारों से बाहर निकलेंगे।

दीवार पर चढ़ेगी तीन क्विंटल चांदी की परत

मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पुरी जगन्नाथ मंदिर में मौजूद पतित पावन मंदिर तथा शिखर परिसर यमशिला की दीवार पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी। भक्तों से दान स्वरूप मिली चांदी तथा चांदी द्वार के निर्माण के समय बच गई चांदी से यह कार्य किया जाएगा। दान के तौर पर पुरी जगन्नाथ मंदिर को लगभग तीन क्विंटल चांदी मिली है। तीन महीने के अंदर इस कार्य को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।
Stampede at Puri Jagannath Temple, 10 Devotees Fall Ill
 With the arrival of the New Year, a massive crowd of devotees has started gathering at the Jagannath Temple in Puri. Amid the rush to seek blessings of Lord Jagannath, a stampede-like situation occurred on Monday morning, leaving 10 devotees unwell. Most of those affected were women. While four women fainted, the others faced difficulty breathing and were admitted to the hospital. They were discharged after receiving primary treatment.

Crowds Begin Gathering in Front of the Temple from Midnight
The overwhelming crowd of devotees in Puri can be gauged by the fact that all hotels, lodges, and dharmshalas in the city are fully booked. People have been lining up in front of the temple from midnight to catch a glimpse of the deity.
Devotees to Enter Through One Gate and Exit Through Three Gates Today and Tomorrow
To manage the increasing crowd, the Jagannath Temple administration has decided to allow entry only through the Singhadwar (Lion Gate) on December 31 and January 1. According to the temple administration, people from across the state and country visit the temple on the last day of the year and the first day of the new year. For orderly darshan, Market Street has been cordoned off, and devotees will enter through the Singhadwar and exit through the other three gates.
Three Quintals of Silver to Be Plated on the Wall
Officials of the temple administration have announced that a silver plating will be added to the walls of the Patit Pavan Temple and the Yameshila area within the Jagannath Temple complex. The silver required for this work will be sourced from donations by devotees and the leftover silver from the construction of the silver gate. Puri Jagannath Temple has received around three quintals of silver as donations, and the project is expected to be completed within three months.