Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 9 दिसंबर 2024

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बदला मौसम का मिजाज,जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त


जमशेदपुर: झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह मौसम बदल गया है। जिसकी वजह से कई इलाकों में बारिश हो रही है।
जहां आज जमशेदपुर जिले में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है। सुबह से रिमझिम बारिश होने के कारण आम लोगों को खास परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के सभी जिलों में हल्की बारिश होगी और बारिश के बाद ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस हल्की बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,और ठंड भी काफी बढ़ गई है।
Cyclonic Circulation Brings Rainfall to Jharkhand, Changes Weather Pattern
Jamshedpur: Cyclonic Circulation Changes Weather in Jharkhand, Rainfall Expected in All Districts The weather in Jharkhand has changed due to cyclonic circulation, resulting in rainfall in several areas. Jamshedpur district has been experiencing continuous rainfall since morning, leading to a rise in cold temperatures. The rain has caused difficulties for the general public, and the Meteorological Department has predicted light rainfall in all districts of Jharkhand, followed by an increase in cold temperatures. This light rainfall has disrupted daily life and led to a significant rise in cold temperatures.

"झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण से भारी बारिश, ठंड का प्रकोप बढ़ा"

सर्दी का मौसम आते ही लोगों को काफी परेशानी होने लगती है। वहीं शीतलहरी हवाओं से ठंड और भी बढ़ गई थी। लेकिन आज झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह मौसम और भी बदल गया है। जिसकी वजह से कई इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं आज जामताड़ा,मिहिजाम,नाला,नारायणपुर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से बूंदा बांदी से शुरू हुई,और फिर बारिश ने झमाझम रूप लेकर बरसने लगी है। बारिश की वजह से ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है। सुबह से बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आई है। जिससे आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के बाद ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,और ठंड भी काफी बढ़ गई है। शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप के साथ-साथ धुंध का भी असर है। बारिश और ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके रहे। वहीं अचानक बढ़ी सर्दी से सावधान रहने की सलाह देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर दुर्गेश झा ने बताया कि जिस प्रकार से अचानक बारिश हुई है,इससे ठंड का प्रकोप बढ़ रही है। आने-वाले दिनों में मौसम और भी जल्दी बदलने वाला है और ठंड बढ़ेगी। इसमें सभी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है,छोटे बच्चों को विशेष ध्यान देने के आवश्यकता है। धूल मिट्टी से बचने का प्रयास करें। गर्म कपड़ों के साथ गर्म खाना,गर्म पानी का उपयोग करनी चाहिए।
 "Cyclonic Circulation Brings Heavy Rain and Intensifies Cold Wave in Jharkhand"
As the winter season arrives, people face considerable difficulties. The cold has intensified further due to icy winds. However, today, due to a cyclonic circulation, the weather in Jharkhand has changed even more. This has caused rain in several areas. In regions like Jamtara, Mihijam, Nala, and Narayanpur, light drizzle began in the morning, which later turned into heavy rainfall.
Due to the rain, the cold has increased significantly. The continuous rain since morning has led to a drop in temperature, causing considerable inconvenience to the general public. According to the Meteorological Department, the cold is expected to intensify after the rain. This rain has disrupted daily life, and the cold has grown more severe.

Rural areas, in particular, are witnessing harsher cold conditions along with fog compared to urban areas. Due to the rain and cold, people have largely stayed indoors. Advising caution in the wake of the sudden increase in cold, Dr. Durgesh Jha, a physician at the Sadar Hospital, stated that the unexpected rain has exacerbated the cold wave. The weather is likely to change rapidly in the coming days, with the cold intensifying further.
Everyone is advised to remain vigilant, and special care should be taken of young children. Efforts should be made to avoid dust and dirt, and warm clothing, warm food, and hot water should be used.


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामीणों को पौष्टिक आहार के विषय में बताया


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा कैंप के छठे दिन छात्राओं ने दामोंडीह ग्राम में ग्रामीणों के बीच स्वच्छता से संबंधित जागरूकता फैलाई और नुक्कड़ नाटक द्वारा नशा से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराया। 
साथ ही ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाले कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ग्रामीण महिलाओं को पौष्टिक आहार के विषय में बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति एनएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्प लता, डॉ सुनीता कुमारी और डॉ छगनलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Jamshedpur Mahila Vishwavidyalaya's NSS Students Promote Health and Nutrition among Villagers
Jamshedpur Mahila Vishwavidyalaya's NSS department organized a camp where students spread awareness about cleanliness and the harmful effects of addiction among the villagers of Damodih on the sixth day of the camp. The students also performed a street play to educate the villagers about the government's welfare programs and provided information about nutritious food to the rural women. The success of the program was made possible by the significant contributions of NSS Coordinator Dr. Gloria Purti, NSS Officer Dr. D. Pushpa Latha, Dr. Sunita Kumari, and Dr. Chhagnalal Agrawal.

रविवार, 8 दिसंबर 2024

चिल्कु :: माता आकर्षणी दरबार में आखान मेला का आयोजन होगा 15 जनवरी को, तैयारी हेतु बैठक आयोजित


खरसवां प्रखण्ड अन्तर्गत चिल्कु गाँव के नजदीक अवस्थित शक्तिपीठ माता आकर्षणी देवी के दरबार में सरायकेला खरसवा जिले का प्रसिद्ध वार्षिक आखान मेला आगामी दिनांक 15 जनवरी को होगा। 
इसकी तैयारी को लेकर माता आकर्षणी पूजा सह मेला संचालन समिति द्वारा रविवार को बैठक बुलाई गई थी जिसकी अध्यक्षता चिल्कु पंचायत के मुखिया श्रीमती सविता मुंडारी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माता आकर्षिणी देवी के दरबार में आगामी 13 जनवरी को बुरु माघे, 14 जनवरी को मकर संक्रांति,15 जनवरी को आखान मेला आयोजित की जाएगी। इसकी अंतिम रूप रेखा आगामी बैठक 22 दिसम्बर 2024 रविवार को माता आकर्षिणी दरबार में तय की जाएगी। बैठक में माता आकर्षणी पूजा सह मेला संचालन समिति के सचिव रामजी प्रसाद सिंहदेव, शिमला के ग्राम प्रधान प्रवीर सिंहदेव, पुजारी जय सिंह सरदार, दिनेश सरदार , कमलेश मुंडारी, झांटू महतो, मिहिर गांगुली, राकेश महतो सुधीर कुमार मंडल, मोहनलाल हेंब्रम, गोविंद सरदार , हरिपद नायक हरिशंकर नायक, कालिया कालिंदी, मंगल सिंह हेमब्रम, राजेश महतो आदि उपस्थित थे।
Chilku: Mata Aakarshani Darbar to Host Akhan Mela on January 15, Preparatory Meeting Held
A preparatory meeting was held for the annual Akhan Mela, which will take place on January 15 at Mata Aakarshani Darbar in Chilku village, Kharsawan district. The meeting was chaired by Savita Mundari, head of the Chilku panchayat.The meeting decided that the Akhan Mela will be held from January 13 to 15, with Buri Maghe on January 13, Makar Sankranti on January 14, and the Akhan Mela on January 15. 
The final preparations will be discussed in a meeting on December 22, 2024.Prominent attendees at the meeting included Ramji Prasad Singhdeo, secretary of the Mata Aakarshani Puja and Mela Management Committee, Pravir Singhdeo, gram pradhan of Shilpa, and Jay Singh Sardar, priest of Mata Aakarshani Darbar.

शनिवार, 7 दिसंबर 2024

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा सात दिवसीय कैंप के चौथे दिन छात्राओं ने घाघीढीह पंचायत क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया ।छात्राओं ने ग्रामीणों के बीच नुक्कड़ नाटक द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा सरकारी योजनाओं जैसे - जननी एवं बाल सुरक्षा योजना ,मैया सम्मान योजना, आयुष्मान भारत ,सर्व शिक्षा अभियान ,कौशल भारत - कुशल भारत आदि योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।

साथ ही ग्रामीण महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। तथा बच्चों के बीच स्टेशनरी - पेंसिल ,कलर ,इरेज़र आदि का वितरण किया गया।
सभी कार्यक्रमों में राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मेनका जी,वार्ड सदस्य रमेश दास ,पूर्व मुखिया श्रीमती लक्ष्मी ,समाज सेवक कार्तिक पात्रों तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति एनएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्प लता ,डॉ सुनीता कुमारी एवं डॉ छगनलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Jamshedpur Women’s University Students Spread the Message of 'Save the Girl Child, Educate the Girl Child' Among Villagers

On the fourth day of a seven-day camp organized by the NSS department of Jamshedpur Women’s University, students held an awareness rally in Ghaghidih Panchayat, raising slogans of 'Save the Girl Child, Educate the Girl Child.' Through street plays, the students educated villagers about the importance of the campaign and various government schemes such as the Janani and Child Protection Scheme, Maternity Honor Scheme, Ayushman Bharat, Sarva Shiksha Abhiyan, and Skill India – Skilled India, among others.
The students also distributed sanitary pads among rural women and provided stationery items like pencils, colors, and erasers to children.
The events were attended by Mrs. Menka, Principal of the Government Middle School, Ward Member Ramesh Das, former Panchayat Head Mrs. Laxmi, social worker Kartik Patro, and other villagers.
The success of the program was significantly attributed to the contributions of NSS Coordinator Dr. Gloria Purty, NSS Officers Dr. D. Pushpa Lata, Dr. Sunita Kumari, and Dr. Chhaganlal Agrawal.