Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 4 दिसंबर 2024

सेविकाओं को बाल विवाह रोकथाम के लिए दिलायी गयी शपथ

मारगोमुंडा में लोगों को जागरूक करने का निर्देश
जमशेदपुर  मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पर्यवेक्षिका कुमारी शोभा व लता कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविकाओं को बाल विवाह रोकथाम को लेकर शपथ दिलायी. इस दौरान पर्यवेक्षिका ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कम उम्र में ही बच्चियों की शादी कर देते हैं, जिसका नतीजा छोटी बच्चियों को भुगतना पड़ता है. इसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. कहा कि अपने पोषक क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. लोगों को यह बताना है कि बाल विवाह करने से उनके परिजनों को जेल भी हो सकती है. बाल विवाह के रोकथाम के लिए कई संस्थाएं भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रही है. मौके पर दीपा देवी, जयप्रकाश मंडल, नजमा खातून, जीवलाल टुडू, उषा कुमारी मंडल, मीरा देवी, निखत परवीन, उर्मिला देवी, लाजबुन निशा, कनक लता, रुकसाना परवीन, खुशबू हांसदा आदि मौजूद थे.
Anganwadi Workers Administered Oath to Prevent Child Marriage
Anganwadi Workers Take Oath to Prevent Child Marriage in Margomunda
In a significant step towards preventing child marriage, anganwadi workers in Margomunda, Jharkhand, took an oath to raise awareness about the issue. The event was led by supervisors Kumari Shobha and Lata Kumari at the block office auditorium.During the event, the supervisors emphasized that child marriage is a criminal offense. They noted that despite being illegal, child marriages still take place in rural areas, resulting in severe consequences for young girls. To prevent this, it is essential to educate people about the issue.
The supervisors instructed the anganwadi workers to raise awareness about the consequences of child marriage, including the possibility of imprisonment for family members involved. Several organizations are also working to educate people in rural areas about the issue.
Those present at the event included Dipa Devi, Jayaprakash Mandal, Nazma Khatun, Jeevanlal Tudu, Usha Kumari Mandal, Meera Devi, Nikhat Parveen, Urmila Devi, Lajbun Nisha, Kanak Lata, Rukhsana Parveen, and Khushboo Hansda.

रांची DC की ओर से जारी व्हाट्सएप नंबर पर 24 घंटे में 281 शिकायतें मिलीं, तेजी से किया जा समाधान

रांची :उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आज समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में बैठक कर व्हाट्सएप नंबर में प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। जिला प्रशासन द्वारा कल जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9430328080 में 24 घंटे के अंदर ही 281 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। दर्ज की गई कुल 171 शिकायतों का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने व्हाट्सएप नंबर पर रांची जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से भी शिकायतें प्राप्त करने हेतु प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया।
Ranchi DC's WhatsApp Number Receives 281 Complaints in 24 Hours, Prompt Action Ensues
Ranchi: Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri held a meeting at the Samaharnalay office to discuss the complaints received on the newly launched WhatsApp number. Within 24 hours of its launch, the number 9430328080 received 281 complaints. Out of these, 171 complaints are being addressed promptly.
Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri has instructed officials to develop a system to receive complaints from remote rural areas of Ranchi district through the WhatsApp number.

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

गूगल मैप ने दिखाया रास्ता गलत, फिर हो गई बड़ी अनहोनी…

UP : बरेली में गूगल मैप ने गलत रास्ता बता दिया। जिसके चलते एक कार बरेली के कलापुर नहर में गिर गई। हादसे के बाद कार को जेसीबी से नहर से बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गये।
बरेली में बीते 24 नवंबर को बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर मुड़ा गांव के पास एक अधूरे पुल के नीचे एक कार गिर गई थी, इसमें कार में सवार तीन लोगों की जान चली गई थी। गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाने की वजह से बरेली में ये बड़ा हादसा हुआ था। पुलिस ने मीडिया को बताया कि औरैया में रहनेवाले दिव्यांशु अपने तीन लोगों के साथ अपनी टाटा टैगोर कार से पीलीभीत जा रहे थे। सैटेलाइट से गूगल मैप के सहारे सभी लोकेशन देख आगे बढ़ रहे थे। कलापुर नहर के लिये बरकापुर तिराहा गांव के पास सड़क का कटान कर दिया है। इस वजह से कार नहर में पलट गई। कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गये। कुछ लोगों का कहना था कि गूगल मैप से लोकेशन देखकर यात्रा करना काफी खतरनाक हो गया है।
Wrong Turn: Google Maps Leads to Near-Fatal Accident
A tragic incident occurred in Bareilly, Uttar Pradesh, where a car fell into the Kalapur canal due to incorrect directions provided by Google Maps. Fortunately, the three occupants of the car escaped with their lives.
The incident happened when the driver, Divyanshu, was traveling from Auraiya to Pilibhit with three others in a Tata Tiago car, relying on Google Maps for navigation. However, the maps led them astray, and the car plunged into the canal near Barkapur Tiraha village.
This is not the first incident of its kind in Bareilly. On November 24, a car fell off an incomplete bridge near Muda village, resulting in the deaths of three people. In both cases, Google Maps was blamed for providing incorrect directions.

गवर्नर और CM ने इस परमवीर को याद कर किया नमन

झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार और CM हेमंत सोरेन ने आज परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अल्बर्ट एक्का को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। दोनों आज रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद अल्बर्ट एक्का को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। मौके पर JMM नेत्री कल्पना सोरेन भी मौजूद रही।
Jharkhand Governor and CM Pay Tributes to Param Vir Chakra Awardee Albert Ekka
Ranchi: Jharkhand Governor Santosh Gangwar and Chief Minister Hemant Soren paid tributes to Param Vir Chakra awardee Shaheed Albert Ekka on his death anniversary. The duo visited Albert Ekka Chowk in Ranchi and paid homage to the brave soldier. JMM leader Kalpana Soren was also present on the occasion.
Shaheed Albert Ekka will always be remembered for his bravery and sacrifice. The tribute paid by the Governor and Chief Minister on his death anniversary is a befitting gesture to honor his memory.

योगी का न्याय : बदायूं में 10 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, मुस्लिम परिवार पर ज्यादती में इंस्पेक्टर- दरोगा भी नपे



UP news : बदायूं में मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट और फर्जी तरीके से गैंगस्टर की कार्रवाई के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पीड़ित ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट की शिकायत है। पुलिसकर्मियों ने फर्जी तरीके से गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। कोर्ट ने पीड़ित की शिकायत पर एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

 मामला 2023 का है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के रहने वाले सिराजुद्दीन ने कोर्ट को दिए शिकायती प्रार्थना में बताया है कि मूसाझाग थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर और दरोगा ने मिलकर एक मुस्लिम परिवार को प्रताड़ित किया। इसमें आठ और पुलिसकर्मी शामिल हुए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ये सभी पुलिसकर्मी एक दिन उसके घर में घुसकर पूरे परिवार पर जुल्म किया। जाते-जाते घर में लूटपाट भी किया। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया, तो उसके ऊपर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कोर्ट को आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर, दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

*Yogi's justice: FIR against 10 policemen in Badaun, Inspector-Sub Inspector also punished for atrocities on Muslim family*

UP news: Major action has been taken in the case of assault on a Muslim family in Badaun and fake gangster action. The victim reached the court and filed a complaint against the guilty policemen. There is a complaint against the policemen for breaking into the house and looting and assaulting. The policemen registered a gangster case in a fake manner. On the complaint of the victim, the court has ordered to register a case against 10 policemen including an inspector, a sub-inspector.
The case is of 2023. Sirajuddin, a resident of Musajhag police station area, has told in the complaint petition given to the court that the then inspector and sub-inspector of Musajhag police station together tortured a Muslim family. Eight more policemen were involved in this. The victim has alleged that all these policemen entered his house one day and tortured the whole family. They also looted the house while leaving. When the victim protested against this, a gangster case was registered against him. Based on the victim's complaint, the police gave an order to the court. On the court's order, a report has been filed against 10 policemen including the inspector and the sub-inspector and investigation of the case has been started.

झारखंड के अलग-अलग थानों में 50 हजार मामले लंबित


रांची: झारखंड के अलग-अलग थानों में करीब 50 हजार मामले लंबित हैं. झारखंड में कुल 606 पुलिस थाने हैं, जिनमें 49859 केस अनुसंधान के लिए लंबित पड़े हैं. वहीं जिन जिलों में सबसे ज्यादा केस अनुसंधान के लिए लंबित हैं, उनमें धनबाद, बोकारो, रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, देवघर और पलामू जिला शामिल है.
Jharkhand Police Stations Overburdened with 50,000 Pending Cases
Ranchi: Approximately 50,000 cases are pending in various police stations across Jharkhand. The state has a total of 606 police stations, with 49,859 cases pending investigation.The districts with the highest number of pending cases include Dhanbad, Bokaro, Ranchi, Hazaribagh, Jamshedpur, Deoghar, and Palamu.
Here is a breakdown of the number of pending cases in some districts:

- Dhanbad: 4,662
- Bokaro: 4,003
- Ranchi: 12,292
- Hazaribagh: 4,403
- Jamshedpur: 2,646
- Deoghar: 2,544
- Palamu: 2,629
This information has been obtained from the Jharkhand Police records.

चोरी की बाइक को औने-पौने दाम में बेच देता था, फिर…



कोडरमा-----जहां-तहां से बाइक चोरी कर उसे औने-पौने दाम में बेच देने में एक्टिव चोर गिरोह का खुलासा कोडरमा पुलिस ने किया है। बाइक चोरी की बढ़ती घटना से चिंतित पुलिस कप्तान ने झुमरी तिलैया के थानेदार विनय कुमार की देखरेख में एक स्पेशल टीम बनाई। गठित टीम टेक्निकल सेल की मदद से तीन बाइक चोरों को अरेस्ट कर लिया। इनके पास से चोरी की एक अपाची बाइक मिली। वहीं, बाइक चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पकड़े गये चोरों के नाम विक्रम कुमार, चंदन कुमार उर्फ भीम एवं रॉकी राम बताये गये। इसमें विक्रम और चंदन गया का रहनेवाला है, वहीं रॉकी नालंदा का रहनेवाला है।
Kodarma Police Cracks Down on Bike Theft Gang
The Kodarma police have busted an active bike theft gang that used to steal bikes from various places and sell them at cheap prices.Concerned over the increasing incidents of bike theft, the police captain formed a special team under the supervision of Jhumri Tilaiya's station in-charge, Vinay Kumar.
The team, with the help of the technical cell, arrested three bike thieves and recovered a stolen Apache bike from their possession.The accused confessed to their involvement in several bike theft incidents.The arrested thieves have been identified as Vikram Kumar, Chandan Kumar alias Bhim, and Rocky Ram, residents of Gaya and Nalanda districts, respectively.

इस दिन होगा झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार…

निश्चित रूप से जब कोई बड़ा फैसला होता तो उसपर चिंतन-मंथन होता है और हमारे जो केंद्रीय नेतृत्व के लोग हैं उनके सुझाव लिए जाते हैं। लगभग सभी चीज़ें पूरी हो गई हैं, हमने राज्यपाल से समय मांगा है और 5 तारीख को पूरे कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा। नेतृत्व का जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा।” यह कहना है झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजेश ठाकुर का। यह बातें उन्होंने झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में कही।
Jharkhand Cabinet Expansion to Take Place on This Day...
"When a big decision is made, it is done after deliberation and consultation with our central leadership. Almost all the formalities have been completed, and we have sought time from the Governor. The entire cabinet will take oath on December 5. Whatever decision the leadership takes will be acceptable to all." This was stated by Rajesh Thakur, former president of the Jharkhand Congress, while talking about the expansion of the Jharkhand cabinet.

दिन के उजाले में गो’लियों से भून डाला…



झारखंड गढ़वा----दिन के उजाले में गढ़वा का नगर उंटारी थाना क्षेत्र का गोसाईबाग मैदान गोलियों की तड़तड़ाहट थर्रा उठा। 
यहां अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोलियों से भून डाला। लगातार करीबन पांच राउंड फायरिंग की गई। मौके पर ही बाइक सवार मारा गया। वहीं इस गोलीबारी में एक अन्य युवक भी जख्मी हुआ है। मृतक की पहचान सतेंद्र पासवान उर्फ सत्या पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक वह एक दागी किस्म का युवक था। उसका आपराधिक इतिहास भी है। सत्या पर झारखंड के अलावा यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी हत्या को गैंगवार का नाम भी दिया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
Daylight Shooting in Garhwa_: Bike-Borne Man Killed in Gosainbagh Maidan
Jharkhand's Garhwa district witnessed a shocking daylight murder, where unidentified assailants gunned down a bike-borne man in Gosainbagh Maidan, under the Nagar Untari police station area. The incident occurred in broad daylight, with the sound of gunfire sending shockwaves through the area.
The victim, identified as Satendra Paswan alias Satya Paswan, was killed on the spot. Another youth was also injured in the firing. According to reports, Satya was a notorious criminal with a history of crime in Jharkhand, as well as in Uttar Pradesh, Bihar, and Chhattisgarh.The police are investigating the incident, which is suspected to be a case of gang war.

दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार के परिवार को प्रेस क्लब ने दी आर्थिक मदद

चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के प्रखर पत्रकार एवं झारखंड वनांचल 24 लाइव के संपादक रहे दिवंगत सुदेश कुमार की धर्मपत्नी मोहिनी सिंह से जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन "प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां" के सदस्यों ने मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही, 70 हजार रुपए का चेक सौंपा।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने श्रीमती सिंह से वर्तमान परिस्थितियों के संबंध में जानकारी ली और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्रीमती सिंह ने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की चिंता को क्लब के सदस्यों के सामने रखा। उन्होंने बताया कि उनके दोनों बच्चे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं और उनका खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। रोजगार की कोई व्यवस्था न होने के कारण भविष्य अंधकारमय लग रहा है।

इस पर मनमोहन सिंह ने हरसंभव पहल करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि बीते 17 नवंबर को हार्ट अटैक से सुदेश कुमार का निधन हो गया था। इसके बाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने आपसी सहयोग से 70 हजार रुपए जमा किए और मंगलवार को स्वर्गीय सुदेश की धर्मपत्नी को सौंपा।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि संगठन से जुड़े पत्रकारों के अलावा क्लब के आग्रह पर कुछ लोगों ने स्वेच्छा से गुप्तदान भी दिया। उन्होंने कहा कि यह राशि 5 हजार से लेकर 10 हजार तक थी। उन्होंने बुरे वक्त में दिवंगत पत्रकार के परिवार के साथ खड़े होने के लिए सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह के अलावा संरक्षक संतोष कुमार, उपाध्यक्ष विपिन कुमार वार्ष्णेय, सदस्यता प्रभारी विश्वरूप पांडा, खगेन चंद्र महतो, कांग्रेस महतो, कल्याण पात्रो, शशांक शेखर, परमेश्वर साव, विजय कुमार साव, सुमित सिंह आदि उपस्थित थे।
Chandil: Members of the only recognized journalist organization of the Seraikela-Kharsawan district, "Press Club of Seraikela-Kharsawan," met Mohini Singh, the wife of the late Sudesh Kumar, a prominent journalist and editor of Jharkhand Vananchal 24 Live. They inquired about her well-being and handed over a cheque for ₹70,000.
During this meeting, the club's president, Manmohan Singh, discussed her current situation and assured her of all possible support. Mrs. Singh shared her concerns about her children's education and future. She mentioned that both her children study in boarding schools, and it is becoming difficult for her to bear their expenses. Without a source of income, the future seems uncertain.

In response, Manmohan Singh assured her of proactive efforts to address these challenges. It is worth noting that Sudesh Kumar passed away from a heart attack on November 17. Following this, members of the press club raised ₹70,000 through mutual contributions, which they handed over to the late journalist’s wife on Tuesday.
Manmohan Singh stated that apart from journalists associated with the organization, some individuals also made voluntary anonymous donations at the club's request. He shared that these donations ranged from ₹5,000 to ₹10,000. He expressed gratitude to all the donors for standing by the family of the late journalist during tough times.

On this occasion, several members were present, including club president Manmohan Singh, patron Santosh Kumar, vice-president Bipin Kumar Varshney, membership in-charge Bishwaroop Panda, Khagen Chandra Mahato, Congress Mahato, Kalyan Patro, Shashank Shekhar, Parmeshwar Sahu, Vijay Kumar Sahu, and Sumit Singh.