Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

एक्सप्लोर 2024' नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में प्रतिभा और नवाचार हुआ प्रदर्शन !


29 नवंबर 2024, पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में आयोजित ‘एक्सप्लोर 2024’ का आज दूसरा दिन था, जहां रचनात्मकता संघ प्रतिभा का छाया लहर। 
दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत भी फ्लैश मॉब के बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई। उनके नृत्य प्रदर्शन ने 'एक्सप्लोर 2024' कार्यक्रम में जान फूंक दी। इस बीच पूरे कैंपस में प्रतिभागियों की चहल कदमी बनी रही। प्रतिभागी भी बॉलीवुड के गानों पर झूम उठे। 

इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। माननीय अतिथि गण ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद नेताजी सुभाष विश्विद्यालय छात्र एवं छात्राओं ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रदर्शन किया।
'एक्सप्लोर 2024' के दूसरे दिन दिन गुलमोहर उच्च विद्यालय, एन. इस. पी. एस, अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के साथ साथ और भी विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से प्रतिभागियों ने जमकर हिस्सेदारी दिखाई ।

'एक्सप्लोर X1 2024' में नेताजी सुभाष विश्विद्यालय के कईं विभागों के छात्रों ने भी विश्वविद्यालय के प्रांगण में अपने फूड स्टॉल्स लगाएं थे, जहां काफी भारी तादाद में लोग नज़र आ रहे थे। पूरे कैंपस में प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर काफी उत्सुक नज़र आएं। जहां प्रतिभागी सोलो डांस, फायरलेस कुकिंग, स्कीट और स्काईवॉक जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते दिखाई दिए। वहीं अल कबीर और एम. आई. टी. एम. की टीम ने क्रिकेट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सेमी फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है।
शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम ने 'एक्सप्लोर X 1 2024' के सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसे ही जोश से उन्हें अपने भविष्य पर भी काम करना है ताकि वे एक जिम्मेदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित हो सके। 'एक्सप्लोर 2024' के तीसरे दिन के कार्यक्रम की जानकारी के लिए बने रहिए।


Explore 2024' Talent and innovation showcased at Netaji Subhas University!

29 November 2024, Today was the second day of 'Explore 2024' organized at Netaji Subhas University, Pokhari, where a wave of creativity and talent prevailed.
The second day's program also started with a great dance performance by Flash Mob. Their dance performance brought life to the 'Explore 2024' program. Meanwhile, there was a hustle and bustle of participants in the entire campus. Participants also danced to Bollywood songs.

In this program, Vice Chancellor Prof. Dr. P.K. Pani, Vice Chancellor Prof. Dr. Acharya Rishi Ranjan, Registrar Nagendra Singh, Dean of Administrative Department Nazim Khan, Dean of Academic Department Prof. Dilip Shom, Dean of IT Department, Prof. Dr. Ranjan Mishra, Dean of Research Department Prof. Dr. Pramod Kumar Singh, Dean of Arts and Humanities Department S. Khan, Heads of Departments and Faculty members of various departments graced the event with their presence. The honorable guests started the program with lighting of lamps. After this, the students of Netaji Subhash University performed a dance performance on Ganesh Vandana.
On the second day of 'Explore 2024', participants from Gulmohar High School, N.S.P.S., Al Kabir Polytechnic College as well as various other schools and universities participated enthusiastically.

In 'Explore X1 2024', students of many departments of Netaji Subhash University also set up their food stalls in the university campus, where a large number of people were seen. Participants appeared very excited about various competitions across the campus. Where participants were seen participating in various competitions like solo dance, fireless cooking, skit and skywalk. At the same time, the team of Al Kabir and M.I.T.M. have made their place in the semi-finals with their excellent performance in the cricket match.
Dean of the Academic Department, Prof. Dilip Shom encouraged all the participants of 'Explore X 1 2024' and said that they have to work on their future with the same enthusiasm so that they can establish themselves as a responsible and talented person. Stay tuned for information about the program of the third day of 'Explore 2024'.

JAC Board: झारखंड बोर्ड में 9वीं की परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं और 2026 सत्र के कक्षा 10वीं के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं.
JAC Board Exam: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2025 के लिए 9वीं कक्षा और 2026 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथियों की घोषणा कर दी है. JAC द्वारा एक ऑफिशियल नोटिस जारी की गई थी जिसमें ये लिखा था कि बिना लेट फीस के आवेदन करने की तिथि 28 नवंबर से 14 दिसंबर है और लेट फीस के साथ उम्मीदवार 15 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको jac.jharkhand.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
JAC Board में 9वीं कक्षा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
1. सबसे पहले jac.jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. 9वीं कक्षा का विकल्प सुनें.
4. अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
5. आवेदन फॉर्म को ठीक से पढ़कर भरें.
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7. आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
JAC Board: Registration for 9th Class Exam Begins Today
The Jharkhand Academic Council (JAC) has announced the registration dates for the 9th class exam for the 2025 session and the 10th board exam for the 2026 session. The registration process has started from today, and candidates can apply without a late fee until December 14.
According to the official notice released by JAC, candidates can register with a late fee from December 15 to December 21. To apply, candidates need to visit the official website of JAC at jac.jharkhand.gov.in.
Here's a step-by-step guide to register for the 9th class exam:

1. Visit the official website of JAC at jac.jharkhand.gov.in.
2. Click on the "Registration" option on the homepage.
3. Select the 9th class option.
4. Log in using your mobile number.
5. Fill in the application form carefully.
6. Pay the application fee.
7. Download and save the application form for future reference.

For the latest updates on exam-related information, click here.

असम में किस हाल में हैं आदिवासी, जानने के लिए झारखंड से जायेगी अफसरों की टीम : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन


रांची :-सीएम हेमंत सोरेन आज शपथ ग्रहण के बाद प्रोजेक्ट भवन पहुंचे। यहां उन्होंने पदभार ग्रहण किया और कैबिनेट की पहली बैठक में हिस्सा लिया।
 हेमंत ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि असम में आदिवासियों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का एक दल झारखंड से असम भेजा जायेगा। कहा कि झारखंड के हजारों आदिवासी असम के चाय बगानों में काम करते हैं। वे किस हाल में औऱ किन सुविधाओं के बीच काम करते हैं, रहते हैं इसी का जायजा लिया जायेगा। अधिकारियों की टीम सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद सरकार इस दिशा में कुछ अहम फैसले ले सकती है।
Assam Adivasi Condition: Jharkhand Team to Visit Assam to Assess Tribal Condition, Says CM Hemant Soren
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren has announced that a team of officials will be sent from Jharkhand to Assam to assess the condition of tribals living there. This decision was taken during the first cabinet meeting after Soren took oath as the Chief Minister.
According to Soren, thousands of tribals from Jharkhand work in tea gardens in Assam. The team will investigate the living conditions and facilities available to these workers. After submitting their report to the government, necessary decisions will be taken in this regard.

अनुराग गुप्ता बने झारखंड के डीजीपी.. तीन और IPS का तबादला…

रांची: एसीबी डीजी के पद पर पदस्थापित अनुराग गुप्ता को झारखंड डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार की रात सरकार की ओर से जारी कर दी गई.
वहीं दूसरी तरफ झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी के पद पर पदस्थापित किया गया है. अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है. इसके अलावा अंबर लकड़ा को जैप तीन कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है.

*Anurag Gupta becomes Jharkhand DGP.. Three more IPS transferred…*

Ranchi: Anurag Gupta, posted as ACB DG, has been given additional charge of Jharkhand DGP. The notification related to this was issued by the government on Thursday night.
On the other hand, Ajay Kumar, posted as Jharkhand DGP, has been posted as MD of Jharkhand Police Housing Corporation Limited. Ajit Peter Dungdung has been made Deoghar SP. Apart from this, Amber Lakra has been posted as JAP 3 Commandant.

CM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान

CM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान
रांची :सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन गुरुवार (28 नवंबर) को प्रोजेक्ट भवन पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने अहम निर्णय लिए. झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा. JMM के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाये गये हैं. विधायकों को शपथ दिलाएंगे.मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को दिसम्बर से 2500 रुपया हर महीने मिलेगा. अब तक हर महीने 1000 मिलता था. 1,36,000 करोड़ रुपया जो केन्द्र सरकार पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए विधिक कार्रवाई शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया है. सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार, 01 जनवरी, 2025 के पूर्व परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया.



Hemant Soren's first decision as soon as he became CM, made a big announcement regarding Mainiya Samman Yojana
Ranchi: After taking oath as CM, Hemant Soren reached Project Bhawan on Thursday (28 November). Here he took charge as Chief Minister. After this he took important decisions. The special session of Jharkhand Assembly will run from 9 to 12 December. Senior JMM MLA Stephen Marandi has been made the Protem Speaker. Will administer oath to the MLAs. Under the Mainiya Samman Yojana, beneficiaries will get Rs 2500 every month from December. Till now they used to get Rs 1000 every month. It has been decided to initiate legal action for the recovery of Rs 1,36,000 crore which is due to the Central Government.
Along with this, it has been decided to review the future examination process for police appointment. It has been decided that JPSC, JSSC and other authorities will publish the examination calendar before January 01, 2025 for appointment to all vacant posts.

गुरुवार, 28 नवंबर 2024

पत्थरबाजों को बख्शा नहीं जायेगा, नुकसान की वसूली होगी





UP : यूपी के संभल शहर में हिंसा करने वाले उपद्रवियों और पत्थरबाजों की फोटो सार्वजनिक जगहों पर चिपकायेंगे जायेंगे। वहीं, हिंसा में नुकसान की वसूली भी इन पत्थरबाजों से होगी। पुलिस ने सभी CCTV फुटेज खंगाले हैं।
 100 से अधिक लोगों की पहचान कर ली गई है। बहुत जल्द पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी ऐलान हो सकता है। संभल हिंसा के गुनाहगार किसी भी सूरत में बच नहीं पायेंगे। उपद्रवियों के फोटो मीडिया में भी जारी किये जायेंगे। जिससे उन्हें पकड़ने में आसानी होगी। गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार पहले ही उपद्रव करने वालों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर का अध्यादेश जारी कर चुकी है।
बीवी की निराशा होगी दूर, ऐसा करें और लंबा सेक्स कीजिये
ADJ बोले, जिनके हाथ में पत्थर, उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा
बरेली जोन के ADG रमित शर्मा ने बीते मंगलवार को उमला और जिम्मेदार लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। यह बैठक लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में हुई। ADG ने कहा कि निर्दोष लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा। वहीं, जिनके हाथ में पत्थर दिख रहे हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा। बीते रविवार को हुये बवाल के बाद अब भी लोगों के मन से डर-भय नहीं निकला है। इस बीच हिंसा के तीन दिन बाद बुधवार को जनजीवन सामान्य होने लगा है। स्कूल खुल गये, दुकानें खुल गई, हालांकि इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है। संवेदनशील एरिया में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चौक-चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिये गये हैं। रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुला लिया गया है। यहां याद दिला दें कि हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी। 30 नवंबर तक बाहरी लोगों और जनप्रतिनिधियों के जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब तक 27 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं, 11 FIR दर्ज की गई हैं। इसमें 7 FIR पुलिस और 4 FIR चार मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराई हैं
Rioters Will Not be Spared, Damage Recovery Will be Ensured
UP: No Leniency for Rioters, Damage Recovery to be Ensured
In the aftermath of the violence in Sambhal, Uttar Pradesh, the police have announced that the photos of rioters and stone-pelters will be made public and displayed in prominent locations. Additionally, the police will recover damages from these individuals.
The police have scrutinized all CCTV footage and identified over 100 individuals involved in the violence. Arrests are imminent, and if necessary, rewards may be announced for information leading to the capture of these individuals.ADG Rimit Sharma stated that innocent people will not be arrested, but those found with stones in their hands will not be spared. The meeting was attended by local leaders and responsible citizens.
Following the violence, life is slowly returning to normal. Schools and shops have reopened, although internet services remain suspended. Security has been tightened in sensitive areas, with police forces deployed at major intersections. The Rapid Action Force has also been deployed.
Five people lost their lives in the violence. The entry of outsiders and public representatives into the district has been restricted until November 30. So far, 27 people have been arrested, and 11 FIRs have been registered, including 7 by the police and 4 by the families of the deceased.

इस रोज से OTP आने में होगी देरी…




ऑनलाइन होने वाले Fraud को रोकने के लिहाज से ट्राई 1 दिसम्बर से एक नया नियम लागू करने वाला है। दूरसंचार कंपनियों को अब ट्रेसबिलिटी लागू करने का आदेश TRAI के द्वारा दिया गया है। पहले इस नियम को अगस्त में ही लागू करना था, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा और समय मांगा गया, जिसके बाद इसे 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद TRAI के द्वारा 30 नवंबर तक इसे बढ़ा दिया गया, लेकिन अब 1 दिसंबर से इस नियम को हर हाल में लागू कर दिया जायेगा।
OTP आने में होगी देरी- Fraud रोकने के लिए TRAI नें उठाया कदम 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और BSNL 1 दिसंबर से ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू करेंगे। इस नये नियम के लागू होने के बाद OTP आने में देरी होगी। यह नियम खास बैंकिंग सेवाओं और टिकट बुकिंग पर लागू होगा। अब अगर आप टिकट बुक करेंगे तो आपको ओटीपी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगा रोक

ट्राई के इस खास पहल से स्कैमर्स को रोकने में मदद मिलेगी। कई बार ऐसा होता है नकली मैसेज के द्वारा लोगों से OTP मांगा जाता है जिसके वजह से वित्तीय नुकसान होता है। लेकिन इस नियम के लागू होने के बाद अब स्कैम को काफी हद तक रोका जा सकेगा।
TRAI's New Rule: OTPs to be Delayed from December 1!
The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has introduced a new rule to combat online fraud, which will come into effect on December 1. As per the new rule, telecom companies will have to implement traceability, which will enable them to identify the source of bulk messages. This move aims to curb the spread of fraudulent messages and prevent financial losses.
The new rule will apply to banking services and ticket booking. As a result, users may experience delays in receiving OTPs. However, TRAI has reassured that the timely delivery of essential Net Banking and Aadhaar OTP messages will remain unaffected.
The decision to implement traceability was taken to combat the growing issue of cybercrime, particularly involving fake calls and fraudulent messages. The rule was initially set to be implemented in August but was delayed due to requests from telecom operators. Now, all telecom companies, including Jio, Airtel, Vodafone, and BSNL, will have to implement the new rule from December 1.

एयर इंडिया की 25 साल की पायलट ने किया सुसाइड, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार



मुंबई:एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली का शव उसके अंधेरी स्थित फ्लैट में लटका मिला. पवई पुलिस ने उसके 27 वर्षीय प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली का शव उसके अंधेरी स्थित फ्लैट में लटका मिला. पवई पुलिस ने उसके 27 वर्षीय प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
25 वर्षीय एयर इंडिया की एक महिला पायलट मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाई गई. पुलिस ने कहा कि उसके प्रेमी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने प्रेमी आदित्य पंडित पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली का शव उसके अंधेरी स्थित फ्लैट में लटका मिला. पवई पुलिस ने उसके 27 वर्षीय प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सृष्टि के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पंडित उसके साथ दुर्व्यवहार करता था, अक्सर फोन पर उससे बहस करता था, जिसके कारण सृष्टि ने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने सृष्टि के प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 29 तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को यह शिकायत लड़की के चाचा ने दी है, पुलिस अधिकारियों द्वारा आगे की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि मौत का कारण आत्महत्या है.
पुलिस ने महिला के फोन को और आरोपी के साथ उसकी बातचीत का विश्लेषण करने के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया है. पुलिस महिला पायलट के सहकर्मियों और रूममेट्स के बयान दर्ज करेगी.
तुली की आरोपी आदित्य पंडित से मुलाकात 2 साल पहले दिल्ली में हुई थी. प्राथमिकी के अनुसार दोनों की मुलाकात करीब दो साल पहले दिल्ली में कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) के लिए प्रशिक्षण के दौरान हुई थी. प्रशिक्षण अवधि के दौरान तुली दिल्ली के द्वारका में रहती थी. प्रशिक्षण के बाद उसे एयर इंडिया में नौकरी मिल गई और वह जून 2023 में मुंबई चली गई.परिवार को महिला के दोस्तों और सहकर्मियों से बात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि पंडित अक्सर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और उसे नियंत्रित करने की कोशिश करता था.
काम के कारण पंडित की बहन की सगाई समारोह में तुली नहीं जा पाई, जिससे आदित्य गुस्सा हो गया और आने के बाद उसने लगभग 10 दिनों तक उससे बात करने से इनकार कर दिया. मानसिक रूप से परेशान रहती थी. आरोपी आदित्य पंडित सार्वजनिक रूप से उस पर चिल्लाता था. एक बार एक पार्टी में उसने मांसाहारी खाने के लिए उस पर चिल्लाया और उसे दोबारा ऐसा करने से रोका और कई बार उसे बीच सड़क पर छोड़ देता था. वह उसे बहुत परेशान करता था. लेकिन तुली उससे बहुत प्यार करती थी.
रविवार को काम से घर लौटने के बाद उसने अपनी मां से भी फोन पर बात की. लेकिन चिंता का कोई संकेत नहीं दिखा, जो दर्शाता है कि पंडित से बहस करने के बाद उसकी मौत हो गई.
25-Year-Old Air India Pilot Found Dead in Mumbai Apartment
Mumbai: A 25-year-old Air India pilot, Shristi Tuli, was found dead in her apartment in Andheri. The Pawai police arrested her 27-year-old boyfriend, Aditya Pandit, on charges of abetting suicide.
According to the police, Shristi's family alleged that Aditya used to misbehave with her, often arguing with her over the phone, which led to her taking the extreme step.
Shristi's post-mortem report revealed that the cause of death was suicide. The police have sent her phone for forensic analysis to examine her conversations with Aditya. The police will also record statements from Shristi's colleagues and roommates.
Shristi met Aditya two years ago in Delhi while training for a commercial pilot license (CPL). During the training period, Shristi lived in Dwarka, Delhi. After completing her training, she got a job with Air India and moved to Mumbai in June 2023.
Shristi's family spoke to her friends and colleagues, who informed them that Aditya often misbehaved with her and tried to control her. Due to work commitments, Shristi couldn't attend Aditya's sister's engagement ceremony, which made Aditya angry, and he refused to talk to her for about 10 days.
Shristi was mentally disturbed. Aditya publicly yelled at her, and on one occasion, he yelled at her for eating non-vegetarian food at a party and forbade her from doing so again. He often left her stranded on the road. Despite his behavior, Shristi loved him dearly.
On Sunday, after returning home from work, Shristi spoke to her mother over the phone but showed no signs of distress, indicating that her death occurred after her argument with Aditya.


दिल्ली में आज तय होगा महाराष्ट्र सीएम का नाम! अमित शाह के साथ सारे बड़े नेताओं की होगी बैठक…

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर इतना तो साफ हो गया है कि अब बीजेपी नेता ही इस पद पर आसीन होंगे। एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वे सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के लिए गए किसी भी निर्णय को अंतिम मानेंगे। शिंदे के बयान के बाद अटकलें शांत हो गई हैं और अब देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय माना जा रहा है। 
बताया जा रहा है कि पार्लियामेंट सेशन के बीच पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मौका निकालकर महाराष्ट्र के सीएम पद के नाम की आधिकारिक घोषणा करेंगे…भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान गुरुवार को दिल्ली में प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे सहित महायुति नेताओं से मिलने वाला है। इसी मुकालात में नाम फाइनल होगा और उसका ऐलान किया जाएगा।…
BJP Set to Take Maharashtra CM Post, Devendra Fadnavis Top Contender
Maharashtra is likely to have a BJP chief minister, with Devendra Fadnavis being the top contender. Eknath Shinde, who recently stated that he won't hinder the government formation process, has cleared the way for Fadnavis' ascension to the top post. Shinde also expressed his willingness to accept any decision made by Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah.
The official announcement of Maharashtra's new chief minister is expected to be made by PM Modi and Amit Shah during the Parliament session. The BJP high command will meet with key leaders, including Prakash Patel, Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, and Eknath Shinde, in Delhi on Thursday to finalize the name and make the official announcement.