Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 27 नवंबर 2024

बदमाश का एनकाउंटर…



अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। इसमें एक बदमाश सूरज मंडी के पैर में गोली लगी है। पुलिस को भारी पड़ता देख उसके साथी वहां से भाग निकले। जख्मी सूरज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
 यह एनकाउंटर अमृतसर के वेरका बाईपास के नजदीक दारा होटल के पास हुआ। पुलिस फरार बदमाशों की खोज में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। पंजाब पुलिस गैंगस्टरों के आतंक को खत्म करने के लिये रेस है। खबर है कि गिरफ्तार बदमाश सूरज मंडी स्नैचिंग के केस में पहले भी जेल जा चुका है। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस चोरी का एक सामान रिकवरी करने के लिहाज से बदमाश को लेकर वेरका बाईपास आई थी, उसने सामान में पहले से हथियार छुपा रखे थे। अचानक बदमाश ने पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश में फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी।
Police Gun Down Criminal in Amritsar Encounter
A fierce encounter between police and miscreants occurred in Amritsar, resulting in one miscreant, Suraj Mandi, being shot in the leg. His accomplices fled the scene after realizing the police were gaining the upper hand. The injured Suraj was arrested by the police. This encounter took place near the Dara Hotel on Verka Bypass in Amritsar. The police are conducting raids to apprehend the fleeing miscreants. 
Notably, Punjab Police are actively working to eliminate gangster terror. Suraj Mandi, the arrested miscreant, has a prior record of being jailed for snatching cases. The encounter began when the police brought Suraj to Verka Bypass to recover stolen goods, which he had hidden along with firearms. Suddenly, Suraj initiated firing in an attempt to seize the police's weapons, prompting the police to retaliate with gunfire.

घर में आग लगा देने का आरोप, थाना से इंसाफ की गुहार



गिरीडीह:नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी ममता कुमारी ने मंगलवार को नगर थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर उनके घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. प्रार्थी महिला का घर शहरी क्षेत्र के बरमसिया स्थित रक्षित बाबू दुर्गा मंडप के सामने गली में है.
आवेदन के अनुसार सोमवार की रात 12.30 बजे बच्चों के साथ प्रार्थी लेटी हुई थी. उसके पति व सास-ससुर किसी विवाह समारोह में भाग लेने बाहर गये थे. इसी बीच किसी चीज के जलने की गंध आने लगी. बाहर जाकर देखने पर कुछ लोगों को घर पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए देखा. मना करने पर उक्त लोग धमकी देने लगे. इस घटना में घर के अंदर रखा पलंग, गद्दा, तोशक, खिड़की आदि समेत करीब एक लाख की संपत्ति जल गयी. हो-हल्ला करने पर उक्त लोग वहां से भाग गये. इधर, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन दिया है. सूचना पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजकर मामले की जांच-पड़ताल करायी गयी है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
Victim's Family Demands Justice for Alleged Arson Attack
A woman named Mamta Kumari from Barmasia, Giridih, has filed a complaint at the Giridih Nagar police station, alleging that some individuals set her house on fire. According to her application, the incident occurred on Monday night at around 12:30 am, when she was sleeping with her children. Her husband and in-laws were away attending a wedding.
Mamta alleged that she saw some people pouring petrol and setting her house on fire. When she tried to stop them, they threatened her. The fire damaged several items, including a bed, mattress, and window, worth around Rs 1 lakh. The accused fled the scene after Mamta raised an alarm.
The police have initiated an investigation into the matter and are taking further action. The officer in charge of the Giridih Nagar police station, Shailesh Prasad, confirmed that Mamta had filed a complaint and that the police were investigating the matter.

CM के आदेश पर रेस हुये DC, धरती आबा के वंशज का हो रहा बेहतर इलाज

सड़के हादसे में जख्मी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया गया है। यह आदेश कार्यवाहक CM हेमंत सोरेन ने दिया है। CM के आदेश पर खूंटी के DC लोकेश मिश्रा ने वंशज मंगल मुंडा को बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर करवाया है। खूंटी के सिविल सर्जन की देखरेख में गठित एक टीम मंगल मुंडा को लेकर रिम्स में है। अगर जरूरत पड़ी तो एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जायेगी।विभागीय सूत्रों के अनुसार, कार्यवाहक CM हेमंत सोरेन को जैसे ही यह खबर मिली कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा सड़क हादसे में जख्मी हो गये तो उन्होंने इसे बेहद गंभीरता से लिया और खूंटी के DC लोकेश मिश्रा को फोन कर जख्मी मंगल मुंडा का इलाज बेहतर से बेहतर तरीके से कराने का आदेश दिया।

On CM's Orders, DC Springs Into Action; Descendant of Dharti Aba Receiving Better Treatment

A descendant of Dharti Aba (Lord Birsa Munda), injured in a road accident, is being provided the best possible medical treatment as per the directive of Acting Chief Minister Hemant Soren. 
Following the CM's orders, Khunti DC Lokesh Mishra referred the injured descendant, Mangal Munda, to RIMS (Rajendra Institute of Medical Sciences) for advanced treatment. A team, under the supervision of Khunti's Civil Surgeon, has escorted Mangal Munda to RIMS. Arrangements for an air ambulance will also be made if necessary.
According to departmental sources, Acting CM Hemant Soren took immediate action upon learning about the incident. He contacted Khunti DC Lokesh Mishra and instructed him to ensure the best possible treatment for Mangal Munda, a descendant of Lord Birsa Munda, who was seriously injured in the road accident.