Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 26 नवंबर 2024

CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा…




महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने CM पद से इस्तीफा दे दिया।
 उन्होंने मुंबई में राजभवन में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मौके पर डिप्टी CM अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन की जीत हुई है। नई सरकार के गठन तक राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक CM के रूप में बने रहने को कहा है। वहीं खबर यह भी है कि आज ही BJP विधायक दल की बैठक के बाद नये CM के नाम का ऐलान भी हो जायेगा।
CM Eknath Shinde Resigns
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde has resigned from his post. He submitted his resignation to Governor C.P. Radhakrishnan at Raj Bhavan in Mumbai. Deputy CMs Ajit Pawar and Devendra Fadnavis were also present. The Mahayuti alliance, comprising the BJP, Shiv Sena, and NCP, won the Maharashtra Assembly elections. The Governor has asked Shinde to continue as caretaker CM until the new government is formed. It is also reported that the new CM's name will be announced after the BJP legislative party meeting today.

CM और डिप्टी CM का एक ही दिन इस्तीफा, आगे क्या…

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज खत्म हो गया। राज्य के CM एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। डिप्टी CM अजित पवार और देवेन्द्र फडणवीस ने भी मंगलवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्य में सरकार बनने तक शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। 
महायुति गठबंधन ने राज्य में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भी अबतक अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार तय नहीं किया है। महायुति में सरकार की कमान किनके हाथ होगी? इस मसले पर दिल्ली से मुंबई तक हाई लेवल मीटिंग हो रही है। यहां याद दिला दें कि 20 नवंबर को हुये महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने कुल 288 सीटों में से 230 सीटें हासिल की है। सबसे अधिक 132 सीटें भाजपा ने जीती है। सहयोगी दल शिंदे वाली शिवसेना 57 और अजीत पवार वाली NCP 41 सीटें जीतीं हैं।
Maharashtra Sees Major Reshuffle: CM and Deputy CMs Resign on the Same Day
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde and Deputy CMs Ajit Pawar and Devendra Fadnavis have resigned from their posts. The Maharashtra Assembly's term ended today, and Shinde has been appointed as the caretaker CM until a new government is formed.
The Mahayuti alliance, which won a majority of seats in the state assembly elections, has not yet decided on its CM candidate. High-level meetings are being held in Delhi and Mumbai to discuss this issue.
In the Maharashtra Assembly elections held on November 20, the Mahayuti alliance won 230 out of 288 seats. The BJP won the most seats with 132, while the Shiv Sena and NCP won 57 and 41 seats, respectively.

"अनसेंबल वलहल्ला: एक्सएलआरआई में विशाल-शेखर की जोड़ी ने रातभर बांधा समा"

इस कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार की शाम बॉलीवुड के संगीतकार विशाल और गायक शेखर के नाम रही। फुटबॉल ग्राउंड में इस जोड़ी ने अपनी गायिकी का ऐसा जादू बिखेरा कि मैदान में जुटे सात हजार से अधिक युवा थिरकते रहे। दोनों ने दस बहाने कर के ले गए दिल..., एक मैं और एक तू..., डिस्को दीवाने, ओम शांति ओम..., बलम पिचकारी... जैसे बॉलीवुड सॉन्ग पेश किए।
 उन्होंने जब झूमे जो पठान... गाना शुरू किया तो देर रात तक युवा झूमते रहे। शाम करीब सात बजे विशाल ददलानी और शेखर रावजियानी की जोड़ी स्टेज पर चढ़ी और देखो-देखो है शाम बड़ी दीवानी, धीरे-धीरे बन जाए न कोई कहानी... से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद दोनों कलाकारों ने अपनी कला से शाम को ऐसा सजाया कि मैदान में जो जहां था, वहीं थिरकता रहा। हर एक प्रस्तुति पर एक्सएलआरआई के छात्र भी हाथ उठाकर उत्साह बढ़ाते रहे।

In XLRI's Ensemble Valhalla, Bollywood's composer and singer Vishal-Shekhar's duo created such a buzz till late night that XLers danced to their hearts' content.

The third and final day of this program, Monday evening, belonged to Bollywood composer Vishal and singer Shekhar. This duo spread such magic of their singing in the football ground that more than seven thousand youths gathered in the ground kept dancing. Both of them presented Bollywood songs like Das bahane karke le gaye dil..., Ek main aur ek tu..., 

Disco deewane, Om Shanti Om..., Balam pichkari... When they started singing Jhoome jo Pathan..., the youths kept dancing till late night. At around seven in the evening, the duo of Vishal Dadlani and Shekhar Ravjiani climbed the stage and started the program with Dekho-dekho hai shaam badi deewani, dheere dheere ban jaaye na koi kahaani... After this, both the artists decorated the evening with their art in such a way that wherever they were in the ground, they kept dancing. XLRI students also kept cheering by raising their hands on each performance.