Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 25 नवंबर 2024

"ओरमांझी फायरिंग केस में कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह का नाम आया सामने"

इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि जमीन कारोबारी से सुजीत सिन्हा गिरोह ने रंगदारी की मांग की थी
रांची जिले के ओरमांझी के बिरसा जू के पास फायरिंग मामले (Firing Case) में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह (Gangster Sujit Sinha Gang) की संलिप्तता सामने आई है।
इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि जमीन कारोबारी से सुजीत सिन्हा गिरोह ने रंगदारी (Extortion) की मांग की थी।
हालांकि जमीन कारोबारी ने इस संबंध में न तो पुलिस को जानकारी दी, न ही रंगदारी दी। इसी को लेकर सिन्हा गिरोह के अपराधी जमीन कारोबारी जायसवाल को गोली मारने आए थे।
लेकिन उनके बीच में जायसवाल के दो कर्मचारी आजाद और जावेद अंसारी आ गए और दोनों को गोलियां लग गईं।

जावेद अंसारी के पेट में लगी गोली 
इस मामले को लेकर ओरमांझी थाना में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

वहीं फायरिंग में घायल आजाद अंसारी के पैर में और जावेद अंसारी के पेट में गोली लगी है। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि इस मामले में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

पुलिस ने गोलीबारी में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के पास शुक्रवार देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने आजाद और जावेद अंसारी पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें दोनों घायल हो गए थे।
"Notorious Gangster Sujit Sinha's Gang Linked to Ormanjhi Firing Case"
During the investigation of the incident, the police learned that the Sujit Sinha gang had demanded extortion from a land trader.

In the firing case near Birsa Zoo in Ormanjhi, Ranchi district, the involvement of the notorious gangster Sujit Sinha gang, currently behind bars, has come to light.

The investigation revealed that the gang had demanded extortion from a land trader. However, the trader neither informed the police nor paid the extortion. Angered by this, Sujit Sinha’s gang targeted trader Jaiswal for a shooting.
During the attack, Jaiswal's two employees, Azad and Javed Ansari, got caught in the crossfire and were shot.

Javed Ansari Sustains Abdominal Gunshot

An FIR has been filed at the Ormanjhi police station against Sujit Sinha and his gang members regarding this incident.

In the firing, Azad Ansari was shot in the leg, while Javed Ansari sustained an abdominal gunshot. Both were admitted to a private hospital, where their condition is reported to be stable.
Ranchi SSP Chandan Kumar Sinha stated on Sunday that an FIR has been registered against Sujit Sinha and his gang in this case.

The police have identified the criminals involved in the shooting and are conducting raids to apprehend them.

It is worth noting that on late Friday evening in the Ormanjhi police station area, near the Birsa Munda Biological Park, bike-borne criminals fired indiscriminately at Azad and Javed Ansari, leaving both injured.



IPL 2025 में ये भारतीय खिलाड़ी करोड़ों में बिके





 IPL 2025 के मेगा नीलामी में सबसे पहले 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। मार्की खिलाड़ी वो होते हैं, जिन पर सबसे पहले बोली लगाई जाती है। ये खिलाड़ी दुनिया में लोकप्रिय होते हैं, वहीं, अधिकतर टीमें इन्हें खरीदना चाहती हैं। 
आज सात भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी की नीलामी हुई। सबसे पहले बोली अर्शदीप सिंह पर लगी। पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीदा। IPL 2025 की मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगी। उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। 
भारतीय केएल राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगा कर खरीद लिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को केकेआर ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात ने 12.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया। भारतीय युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया। इसी तरह विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर को गुजरात ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर को लखनऊ ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
Indian Players Fetch Crores in IPL 2025 Mega Auction
The IPL 2025 mega auction saw Indian players fetch massive amounts, with Shreyas Iyer being sold to Punjab Kings for a whopping ₹26.75 crore. Rishabh Pant was bought by Lucknow Super Giants for ₹27 crore, while Yuzvendra Chahal was sold to Punjab Kings for ₹18 crore.
KL Rahul was bought by Delhi Capitals for ₹14 crore, while Mohammed Shami was sold to Kolkata Knight Riders for ₹9.75 crore. Mohammed Siraj was bought by Gujarat Titans for ₹12.75 crore.
Among foreign players, Jos Buttler was sold to Gujarat Titans for ₹15.75 crore, while Kagiso Rabada was bought by Gujarat Titans for ₹10.75 crore. Liam Livingstone was sold to Royal Challengers Bangalore for ₹8.75 crore, and David Miller was bought by Lucknow Super Giants for ₹7.50 crore.

संभल में भड़की हिं’सा, तीन की गई जान, इंटरनेट बंद…

*UP : यूपी के संभल में हुई हिंसा और आगजनी के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड में है। भड़की हिंसा में तीन युवकों की जान चली जाने की खबर है। 
हिंसा में CO अनुज चौधरी और SP के PRO को भी गोली लगी है। एक धार्मिक स्थल के सर्वे के दौरान भीड़ भड़क गई। पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी गई। जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में कई पुलिसकर्मी और अन्य लोग चोटिल हो गये। बढ़ते तनाव को देखते हुये संभल में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
 वहीं, आठवीं तक के स्कूल कल बंद रहेंगे। हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों का दावा है कि नईम, रोमान और बिलाल की पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने मीडिया से कहा कि पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। मुगलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
Sambhal Erupts in Violence, 3 Killed, Internet Suspended
Uttar Pradesh's Sambhal district has been rocked by violence and arson, resulting in the deaths of three young men. The violence erupted during a survey of a religious site, where a mob turned violent, attacking police with stones and setting vehicles ablaze. In response, police fired tear gas shells and resorted to lathi-charge, injuring several policemen and civilians.
The families of the deceased claim that Naem, Roman, and Bilal died due to police firing. However, the Commissioner denies any deaths occurred due to police firing.
To control the escalating tension, internet services have been suspended in Sambhal, and schools up to class 8 will remain closed tomorrow. A flag march was conducted in the Mughalpura area, and additional forces have been deployed to maintain law and order.

बसपा प्रमुख का ऐलान, अब नहीं लड़ेंगे चुनाव

UP : बसपा प्रमुख मायावती ने आब आगे कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। 
नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली हताशा और निराशा के बाद मायावती ने कहा कि जब तक फर्जी मतदान रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाता तब तक बसपा कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी। उनका इल्जाम है कि पहले बैलेट से फर्जी मतदान होते थे अब यह EVM से भी होने लगा है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अब यूपी में कोई उपचुनाव होने भी नहीं हैं। हालांकि, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर कोर्ट का फैसला होने के बाद उपचुनाव हो सकते हैं।
BSP Chief Mayawati Announces Not to Contest Any Bypolls in Future
Uttar Pradesh: BSP chief Mayawati has announced that her party will not contest any bypolls in the future. This decision comes after the party's disappointing performance in the recent bypolls to nine assembly seats. Mayawati alleged that fake voting is taking place even with EVMs, and until strict measures are taken to prevent this, BSP will not participate in any bypolls.

गलत रास्ते पर ले गया गूगल मैप, हो गया बड़ा कांड…

UP : गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने के चलते एक कार बरेली में नदी में गिर गई। कार में सवार दो सगे भाईयों सहित 3 लोगों की जान चली गई। मृतकों के नाम अजीत, नितिन और अमित बताये गये। 
लोकेशन के अनुसार चल रहे कार सवार एक निर्माणाधीन पुल पर पहुंच गये। घने कोहरे के कारण पुल दिखाई नहीं दिया और कार रामगंगा नदी में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। सभी डेड बॉडी कार के अंदर फंसी थी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि कार में फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी। शंका है कि गूगल मैप गलत डायरेक्शन में ले गया। मृतकों में शामिल दो सगे भाई फर्रुखाबाद के इमादपुर गांव के रहने वाले हैं। मिले ID कार्ड से पता चला कि ये लोग किसी सिक्योरिटी एजेंसी के लिए काम करते थे। कार सवार एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। दिल को झकझोर देने वाला यह हादसा यूपी के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर दातागंज के पास हुआ।
Google Maps Leads to Tragedy: 3 Killed in Car Accident Due to Wrong Directions
UP: 3 Killed as Car Falls into River Due to Google Maps Error A tragic accident occurred in Bareilly, Uttar Pradesh, when a car carrying three people, including two brothers, fell into the Ramganga River. The victims, identified as Ajit, Nitin, and Amit, were on their way to attend a wedding ceremony. The car's GPS, allegedly guided by Google Maps, led them to a under-construction bridge, which was not visible due to dense fog. The police retrieved the car from the river using a crane and found the bodies of the victims trapped inside. The police suspect that Google Maps provided incorrect directions, leading to the fatal accident.

रविवार, 24 नवंबर 2024

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर आज देंगे इस्‍तीफा



रांची। विधानसभा चुनाव में झामुमो और सहयोगी दलों ने प्रचंड जीत दर्ज की है। सरकार बनाने की प्रक्रिया अब शुरू होगी। इस बीच मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर आज इस्‍तीफा देंगे।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम 4 बजे रांची स्थित राजभवन जाएंगे। वह मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उसके बाद झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बताते चलें कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में अकेले 34 सीटें जीती हैं। सहयोगी पार्टियों के साथ उन्‍होंने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Jharkhand CM Hemant Soren Submits Resignation to Governor
Ranchi: Jharkhand Mukti Morcha (JMM) and its allies have achieved a resounding victory in the state assembly elections. The process of forming a new government will now begin. In the meantime, Chief Minister Hemant Soren will submit his resignation today at 4 pm at the Raj Bhavan in Ranchi. After that, he will stake his claim to form the government again in Jharkhand. Notably, the JMM, led by Hemant Soren, has won 34 seats alone in the 81-member Jharkhand Assembly. Along with its allies, the party has won 56 seats. 




हेमंत सोरेन अब मुख्यमंत्रीे पद का शपथ ग्रहण करेंगे

माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज भवन में भेंट कर अपने पद से त्यागपत्र समर्पित किया। राज्यपाल महोदय ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर वैकल्पिक व्यवस्था के गठन तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहने हेतु कहा।
इसके पश्चात झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं भाकपा (माले) के शिष्टमंडल ने राज भवन में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य में सरकार गठन हेतु निर्वाचित विधायकों का समर्थन पत्र समर्पित किया।
राज्यपाल महोदय ने हेमन्त सोरेन को झारखंड राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार गठन हेतु आमंत्रित किया।

Hemant Soren will now take the oath of office as Chief Minister.

Honorable Governor Santosh Kumar Gangwar was met today at Raj Bhavan by Honorable Chief Minister Hemant Soren, who submitted his resignation from his position. The Governor accepted his resignation and requested him to continue fulfilling his responsibilities until alternative arrangements are made.
Subsequently, a delegation comprising members of the Jharkhand Mukti Morcha (JMM), Congress, Rashtriya Janata Dal (RJD), and CPI (ML) submitted a letter of support from the elected legislators to the Governor at Raj Bhavan, endorsing the formation of a government under the leadership of Hemant Soren in Jharkhand.
The Honorable Governor appointed Hemant Soren as the Chief Minister of Jharkhand and invited him to form the government.