Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 19 नवंबर 2024

निर्मला सीतारमण की बैंकों को सलाह: महंगे कर्ज से परेशान लोग, ब्याज दरें कम करें

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों को सलाह दी है कि वे ब्याज दरों को और किफायती बनाने के लिए कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि मौजूदा बैंक ब्याज दरें कर्ज लेने वाले लोगों के लिए समस्या बन रही हैं। वित्त मंत्री सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के इंडिया बिज़नेस और इकनॉमिक कॉन्क्लेव में बोल रही थीं। उन्होंने इस दौरान कहा कि उद्योगों और कारोबारों के विस्तार के लिए किफायती ब्याज दरें आवश्यक हैं।
बैंक अपने मूल काम पर ध्यान दें

सीतारमण ने बैंकों को उनके मूल कार्य, यानी कर्ज देने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि कर्ज की लागत कम हो। इसके साथ ही, उन्होंने वैश्विक और घरेलू आर्थिक चुनौतियों का जिक्र करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार इनसे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ब्याज दरें और किफायती होनी चाहिए

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के आर्थिक विकास के लिए यह जरूरी है कि ब्याज दरें सस्ती हों। जब उद्योग और व्यवसाय तेजी से आगे बढ़ें और क्षमता निर्माण हो, तभी आर्थिक प्रगति संभव है।

महंगाई और फूड प्राइस का जिक्र

सीतारमण ने देश में महंगाई, विशेषकर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक इस मुद्दे से अवगत हैं और इसे संतुलित करने की कोशिश की जा रही है।
ग्राहकों पर अनावश्यक बोझ न डालें

वित्त मंत्री ने बैंकों को यह भी सलाह दी कि वे ग्राहकों पर अनावश्यक इंश्योरेंस पॉलिसी थोपकर उन्हें बोझिल न करें। उन्होंने कहा कि बैंकों को अपनी मूल बैंकिंग गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

जानकारों का मानना है कि सीतारमण की यह टिप्पणी ग्राहकों का बैंकिंग सेक्टर में भरोसा बढ़ाने के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

New Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has advised banks to take steps to make interest rates more affordable. She stated that the current bank interest rates are causing problems for borrowers. Speaking at the India Business and Economic Conclave of the State Bank of India on Monday, the Finance Minister emphasized the need for affordable interest rates to support industrial and business expansion.

Focus on Core Banking Functions

Sitharaman urged banks to focus on their core function—providing loans. She said that keeping borrowing costs low is essential for maintaining India's economic growth rate. She also highlighted global and domestic economic challenges and reassured that the government is fully prepared to address these.
Interest Rates Must Be More Affordable

The Finance Minister stressed that for India’s economic development, interest rates need to be more affordable. She added that for industries and businesses to grow rapidly and build capacity, low-cost loans are crucial.

Acknowledgment of Inflation and Food Price Volatility

Sitharaman acknowledged the fluctuations in inflation, particularly in food prices. She assured that the government and the Reserve Bank of India are aware of the issue and working to balance the situation.
Do Not Burden Customers Unnecessarily

The Finance Minister also advised banks not to impose unnecessary insurance policies on customers, adding to their financial burden. She emphasized that banks should prioritize their core banking activities and focus on understanding and addressing the specific needs of their customers.

Experts believe that Sitharaman's remarks are significant in building public trust in the banking sector.

वोटिंग से ठीक पहले JMM को तगड़ा झटका

गिरीडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग से ठीक पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को बड़ा झटका लगा है। गिरिडीह के जमुआ क्षेत्र में JMM की नेता गीता हाजरा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर लिया। गीता हाजरा दिवंगत पूर्व विधायक बलदेव हाजरा की बहू हैं। बलदेव हाजरा जमुआ से तीन बार विधायक रह चुके थे।
बीती रात BJP के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की मौजूदगी में गीता हाजरा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के बाद गीता हाजरा ने कहा कि JMM में उन्हें लगातार उपेक्षित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि JMM के वरिष्ठ नेताओं ने तीन बार जमुआ विधानसभा सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक बार भी टिकट नहीं दिया गया।
गीता हाजरा ने कहा कि उनकी और उनके परिवार की लगातार अनदेखी की गई, जिससे उन्हें लगा कि उनकी प्रतिष्ठा भाजपा में ही बनी रह सकती है।

सदस्यता ग्रहण कराने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सभी सीटों पर मजबूत स्थिति में है। नए सदस्यों के जुड़ने से संगठन और सशक्त हो रहा है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा में महिलाओं को पूरा सम्मान दिया जाता है, और गीता हाजरा को भी वही सम्मान दिया गया है।

बता दें कि गीता हाजरा जमुआ विधानसभा क्षेत्र की एक जानी-मानी नेता हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है।


Giridih: Just before the second and final phase of voting in the Jharkhand Assembly elections, the Jharkhand Mukti Morcha (JMM) has faced a major setback. In Jamua, Giridih, JMM leader Geeta Hazra joined the Bharatiya Janata Party (BJP). Geeta Hazra is the daughter-in-law of late Baldev Hazra, a former MLA who represented Jamua three times.
Last night, Geeta Hazra joined the BJP in the presence of Jharkhand BJP state president Babulal Marandi and Union Minister Annapurna Devi. After joining the BJP, Geeta Hazra stated that she had been consistently sidelined in JMM. She revealed that senior JMM leaders had promised her a ticket to contest from the Jamua Assembly constituency three times but never fulfilled their promise.

Geeta Hazra said that she and her family were continuously neglected, leading her to believe that her dignity could only be upheld within the BJP.
After welcoming her to the party, Babulal Marandi stated that the BJP is strong in every constituency and that new members joining the party are further strengthening its organization. Union Minister Annapurna Devi remarked that BJP gives full respect to women, and Geeta Hazra has been accorded the same honor.

It is noteworthy that Geeta Hazra is a well-known leader in the Jamua Assembly constituency and holds significant influence in the area.

दिल्ली में ‘लॉकडाउन’ जैसी स्थिति: प्रदूषण से हालात गंभीर

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। GRAP-4 के तहत सख्ती लागू कर दी गई है। स्थिति इतनी गंभीर है कि स्कूल बंद हैं, सुप्रीम कोर्ट ने मास्क पहनने की सलाह दी है और वर्क फ्रॉम होम की मांग तेज हो गई है।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है।

सोमवार को AQI 500 की अधिकतम सीमा तक पहुंच गया, जो छह वर्षों में दूसरी सबसे खराब स्थिति है।

15 निगरानी स्टेशनों ने गंभीर श्रेणी का डेटा दर्ज किया।

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश:

सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट परिसर में मास्क पहनने और स्वास्थ्य सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है।

GRAP-4 के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है।
स्कूलों की स्थिति: 

पहले 10वीं कक्षा तक स्कूलों को ऑनलाइन करने के आदेश दिए गए थे।

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब 12वीं तक की कक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने बयान जारी कर कहा कि पढ़ाई ऑनलाइन होगी।

उड़ानों और ट्रेनों पर असर:

कम दृश्यता के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों को जयपुर और देहरादून डायवर्ट किया गया।

कई ट्रेनें भी विलंबित हुई हैं।
एयर प्यूरीफायर और मास्क की मांग बढ़ी:

वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में 70% तक की वृद्धि हुई है।

व्यापारियों का कहना है कि लोग स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए इन उत्पादों को आवश्यक मान रहे हैं।

अलग-अलग समय पर कार्यालय खोलने के निर्देश:

दिल्ली के उपराज्यपाल ने सरकारी कार्यालयों को अलग-अलग समय पर खोलने के आदेश दिए:

दिल्ली सरकार और नगर निगम कार्यालय: सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक।

GNCTD के कार्यालय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक।

दिल्लीवासियों को सलाह दी गई है कि जितना संभव हो, घर के भीतर रहें और बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें।
Air pollution in Delhi has reached dangerous levels. Strict measures have been implemented under GRAP-4. The situation is so severe that schools are closed, the Supreme Court has advised wearing masks, and there are increasing demands for work-from-home arrangements.

Air Quality in Delhi in the ‘Severe’ Category

According to the Central Pollution Control Board (CPCB), Delhi's Air Quality Index (AQI) has reached the ‘severe’ category.

On Monday, the AQI hit the maximum limit of 500, marking the second-worst reading in six years.

Data from 15 monitoring stations showed severe levels of pollution.
Supreme Court Directions:

The Supreme Court has advised wearing masks within its premises and taking precautionary health measures.

It has directed the strict implementation of GRAP-4 provisions.

Status of Schools:

Initially, schools up to Class 10 were shifted to online mode.

Following the Supreme Court’s intervention, classes for up to Class 12 have also been suspended.

Delhi Chief Minister Atishi announced that education will continue online.
Impact on Flights and Trains:

Low visibility at Indira Gandhi International Airport led to the diversion of 14 flights to Jaipur and Dehradun.

Several trains have also been delayed.

Surge in Demand for Air Purifiers and Masks:

The worsening air pollution has led to a 70% increase in the sale of air purifiers and masks.

Traders report that residents consider these items essential for protecting their health.
Staggered Office Timings:

The Lieutenant Governor of Delhi has ordered staggered office hours for government offices:

Delhi Government and Municipal Corporation Offices: 8:30 AM to 5:00 PM.

GNCTD Offices: 10:00 AM to 6:30 PM.

Residents of Delhi are advised to stay indoors as much as possible and wear masks when venturing outdoors.


सुप्रीम कोर्ट का आदेश: 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने दिल्ली-NCR में अब 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को भी बंद करने का निर्देश दिया है। इससे पहले बाकी सभी कक्षाएं पहले ही बंद कर दी गई थीं। अब 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, अब सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर पर चिंता जताते हुए दिल्ली सरकार से ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू करने में देरी को लेकर सवाल किए हैं। साथ ही, कोर्ट ने सख्त आदेश दिया है कि ग्रैप-4 की पाबंदियां हटाने के लिए अदालत की पूर्व अनुमति लेनी होगी।

In view of the severe pollution levels in Delhi, the Supreme Court has issued a significant order. The court has directed the closure of classes 10 and 12 in Delhi-NCR as well. Earlier, all other classes had already been shut down. Now, all schools up to class 12 have been closed. According to the order, all classes will now be conducted online. The next hearing on the matter is scheduled for Friday.

The Supreme Court expressed concern over the rising air pollution levels in Delhi and questioned the Delhi government regarding the delay in implementing GRAP-4 (Graded Response Action Plan). Additionally, the court has strictly instructed that prior permission from the court will be required to lift GRAP-4 restrictions.

16 साल तक के बच्चे होंगे Social Media से दूर? यहां लगेगा बैन

सोशल मीडिया के वजह से बच्चों का पढ़ाई-लिखाई और फिजिकल एक्टिविटी से दूर होना, इसके कारण उनके दिलो-दिमाग पर बुरा असर पड़ता जा रहा है। कई बच्चों ने तो खुद का बड़ा नुकसान तक कर लिया है। इन सब चीजों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा कि टेक कंपनियां अब बच्चों की सिक्योरिटी को लेकर आवश्यक कदम उठाने में नाकाम दिख रही हैं, इसलिए अब सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है। 
उन्होंने कहा कि यह फैसला हमने पेरेंट्स के हित में लिया है क्योंकि सोशल मीडिया बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सोशल मीडिया और टेक कंपनियों की जिम्मेदारी होगी कि वे यह सुनिश्चित करें कि यूज़र्स की उम्र के हिसाब से उन्हें कंटेंट दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया पर आजकल नकारात्मक चीज़ें देखने को मिलती हैं जो बच्चे ऑब्जर्व करते हैं और उनके दिमाग में गलत बातें आती हैं। अब नकारात्मक कंटेंट पर रोक लगाई जाएगी।

 Due to social media children are increasingly distancing themselves from studies and physical activities, leading to a negative impact on their minds and hearts. Many children have even caused significant harm to themselves. In light of these issues, the Prime Minister of Australia has made a major decision. 
The Prime Minister told the media that tech companies have failed to take necessary steps to ensure the security of children, and therefore, the government is about to take strong action. He stated that this decision has been made in the interest of parents, as social media is causing significant harm to children. 

The Prime Minister emphasized that it will be the responsibility of social media and tech companies to ensure that content is displayed according to the users' age. He also mentioned that it should not be the responsibility of parents, as social media today shows negative content that children observe, leading to harmful thoughts. A ban will now be imposed on such negative content.

1997 में आज ही के दिन अंतरिक्ष गई थीं पहली भारतीय महिला कल्पना चावला*

धनबाद :* 19 नवंबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1997 में आज ही के दिन कल्पना चावला अंतरिक्ष जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं। 1995 में 19 नवंबर के दिन ही कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में विश्व कीर्तिमान बनाया था। 
1994 में आज ही के दिन भारत की ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड चुनी गईं थीं। 1986 में 19 नवंबर को ही पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ था।
1997 में आज ही के दिन कल्पना चावला अंतरिक्ष जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं।
1995 में 19 नवंबर के दिन ही कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में विश्व कीर्तिमान बनाया था। 
1994 में आज ही के दिन भारत की ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड चुनी गईं थीं। 
1986 में 19 नवंबर को ही पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ था।
1982 में आज ही के दिन नौवें एशियाई खेल दिल्ली में शुरू हुए थे।
1952 में 19 नवंबर को ही स्पेन यूनेस्को का सदस्य बना था।
1951 में आज ही के दिन अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था।
1933 में 19 नवंबर को ही यूरोपीय देश स्पेन में महिलाओं को मताधिकार का अधिकार मिला था।
1922 में आज ही के दिन तुर्की के युवराज अब्दुल मजीद द्वितीय को खलीफा चुन लिया गया था।
1895 में 19 नवंबर के दिन ही फ्रेडरिक ई ब्लेसडेल ने पेंसिल का पेंटेट कराया था।
*19 नवंबर को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति*
1975 में आज ही के दिन भारत की प्रथम मिस यूनिवर्स और प्रसिद्ध अभिनेत्री का सुष्मिता सेन जन्म हुआ था।
1928 में 19 नवंबर के दिन ही विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिंदी फ़िल्मों के अभिनेता दारा सिंह का जन्म हुआ था।
1924 में आज ही के दिन हिंदी और भोजपुरी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार विवेकी राय का जन्म हुआ था।
1922 में 19 नवंबर के दिन ही रूसी भाषाविद् और महाकवी यूरी नोरोजोव का जन्म हुआ था।
1918 में आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार देवीप्रसाद चट्टोपाध्याय का जन्म हुआ था।
1917 में 19 नवंबर के दिन भारत की चौथी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म हुआ ता।
1915 में आज ही के दिन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली दक्षिणी अमेरिकी अनीता लिज़ाना का जन्म हुआ था।
*19 नवंबर को हुए निधन*
2008 में आज ही के दिन समाज सुधारक एवं सर्वोदय आश्रम टडियांवा के संस्थापक रमेश भाई का निधन हुआ था।
1980 में 19 नवंबर के दिन ही प्रसिद्ध उपन्यासकार वाचस्पति पाठक का निधन हुआ था।

*On this day in 1997, Kalpana Chawla became the first Indian woman to go to space*

*Dhanbad:* The history of 19 November is considered important because on this day in 1997, Kalpana Chawla became the first Indian woman to go to space. On 19 November 1995, Karnam Malleswari created a world record in weightlifting.
On this day in 1994, India's Aishwarya Rai was chosen as Miss World. On 19 November 1986, the Environment Protection Act came into force.
On this day in 1997, Kalpana Chawla became the first Indian woman to go to space.
On 19 November 1995, Karnam Malleswari created a world record in weightlifting.
On this day in 1994, India's Aishwarya Rai was chosen as Miss World.
On 19 November 1986, the Environment Protection Act came into force.
 On this day in 1982, the ninth Asian Games started in Delhi.
On 19 November 1952, Spain became a member of UNESCO.
On this day in 1951, America conducted a nuclear test in Nevada.
On 19 November 1933, women in the European country Spain got the right to vote.On this day in 1922, Turkey's crown prince Abdul Majid II was elected Caliph.
On 19 November 1895, Frederick E. Blasdell patented the pencil.
Famous people born on 19 November*
On this day in 1975, India's first Miss niverse and famous actress Sushmita Sen was born.On 19 November 1928, world famous wrestler and Hindi film actor Dara Singh was born.
On this day in 1924, famous Hindi and Bhojpuri language writer Viveki Rai was born. On November 19, 1922, Russian linguist and great poet Yuri Knorozov was born.
On this day in 1918, India's famous historian Deviprasad Chattopadhyay was born.
On November 19, 1917, India's fourth Prime Minister Indira Gandhi was born.
On this day in 1915, Anita Lizana, the first South American to win a Grand Slam, was born.Deaths on November 19*
On this day in 2008, social reformer and founder of Sarvodaya Ashram Tadianwa, Ramesh Bhai, died.

On November 19, 1980, famous novelist Vachaspati Pathak died.


फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता का 49वां जन्मदिन : मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली भारतीय थीं सुष्मिता सेन*

*मुंबई :* बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। सुष्मिता का फिल्मी करियर तो उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन 26 साल पहले उन्होंने वो उपलब्धि हासिल की थी जो किसी और के हिस्से में नहीं है।
सुष्मिता फिलीपींस में हुई 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता बनी थीं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सुष्मिता से पहले किसी भी भारतीय महिला को यह खिताब नहीं मिला था। जबकि इसे पहले 41 बार यह प्रतियोगिता हो चुकी थी। खास बात यह है कि 42वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 77 देशों से प्रतियोगी शामिल हुए थे।
*इस जवाब के बाद जीत लिया टाइटल*
सुष्मिता से मिस यूनिवर्स के दौरान पूछा गया था, 'अगर आप किसी ऐतिहासिक घटनाक्रम को बदलना चाहें तो वह क्या होगा? इस पर सुष्मिता का जवाब था, 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'।
'आर्या' में दिखी थीं सुष्मिता
सुष्मिता के लिए 2020 काफी लकी साबित हुआ। उन्होंने डिज्नी-हॉटस्टार की वेबसीरीज 'आर्या' से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। यह सीरीज डच सीरीज पेनोजा की हिंदी रीमेक थी जिसमें सुष्मिता की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई।
सुष्मिता 5 साल पहले बंगाली फिल्म 'निर्बाक' में नजर आई थीं। बॉलीवुड की किसी फिल्म में सुष्मिता दस साल पहले नजर आई थीं। फिल्म का नाम 'नो प्रॉब्लम' था जो कि 2010 में रिलीज हुई थी। 
इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी थे।
*20 साल छोटे मॉडल को कर रहीं डेट*
सुष्मिता सेन पिछले डेढ़ साल से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 20 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 49 साल की हैं। वहीं, रोहमन 29 साल के हैं। दोनों साथ ही रह रहे हैं। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेने और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है। रोहमन के साथ बॉन्डिंग को लेकर सुष्मिता ने फिल्म कंपेनियन की अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में कई सारी बातें कही थीं।
*Film actress Sushmita's 49th birthday: Sushmita Sen was the first Indian to become Miss Universe*

*Mumbai:* Bollywood actress Sushmita Sen is celebrating her 49th birthday on 19 November. Sushmita's film career was full of ups and downs but 26 years ago she achieved something that no one else has.
Sushmita became the winner of the 43rd Miss Universe competition held in the Philippines. Before Sushmita, no Indian woman had won this title in the Miss Universe competition. While this competition had been held 41 times before this. The special thing is that contestants from 77 countries participated in the 42nd Miss Universe competition.
*Won the title after this answer*
Sushmita was asked during Miss Universe, 'If you want to change any historical event, what would it be?' Sushmita's answer to this was, 'Indira Gandhi's death'.

 Sushmita was seen in 'Arya'

2020 proved to be very lucky for Sushmita. She returned to the acting world with Disney-Hotstar's webseries 'Arya'. This series was a Hindi remake of the Dutch series Penoza in which Sushmita's acting was highly praised.
Sushmita was seen in the Bengali film 'Nirbaak' 5 years ago. Sushmita was seen in a Bollywood film ten years ago. The name of the film was 'No Problem' which was released in 2010. The director of this film was Anees Bazmee.

*Dating a model 20 years younger*
Sushmita Sen has been dating model Rohman Shawl for the last one and a half years. There is a difference of 20 years between Rohman and Sushmita's age. While Sushmita is 49 years old, Rohman is 29 years old. Both are living together. Rohman also has a great bonding with both of Sushmita's daughters Renee and Alisha. Sushmita had said many things about her bonding with Rohman in an interview given to Anupama Chopra of Film Companion.

शनिवार, 16 नवंबर 2024

देवघर: फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने बेटी संग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा

देवघर:– फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन आज अपने बेटी के साथ बाबाधाम देवघर पहुंची। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना।
Raveena Tandon Visits Baba Baidyanath Temple in Deoghar with Daughter


Deoghar:– Film actress Raveena Tandon reached Babadham Deoghar today with her daughter. Worshiped at Baba Baidyanath temple.