Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 9 नवंबर 2024

छठ इंपैक्ट : छठ महापर्व की भक्ति में डूबे कोयंबटूर वासी डीएम त्यागराजन, माथा पर उठाया प्रसाद से भरा दऊरा,व्रती पत्नी के साथ गए छठ घाट,कायम की मिसाल

गया: छठ पर्व सिर्फ बिहार के लोग करते हैं, यह बात अब बेमानी साबित हो गई है। साल दर साल महान छठ पर्व को अब बिहार के साथ दूसरे राज्य के लोग भी अपनाने लगे हैं और छठ पर्व करने लगे हैं।
जिसका बड़ा उदाहरण गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम हैं, जो अब पूरी तरह से बिहार के रंग में रंग गए हैं और बिहार की संस्कृति और बिहार को पर्व को अपना लिया है। 
मूल रूप से तमिलनाडु के कोयंबटूर में जन्मे त्यागराजन शालीन, व्यवहार कुशल, कर्मठ और ईमानदार जिलाधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं । लेकिन इस बार छठ में वह बिहारी परिधान धोती कुर्ता पहने और सिर्फ छठ का दउरा लेकर नंगे पांव घाट की तरफ जाते नजर आए। वहीं साथ में उनकी पत्नी मांग में लंबा सिंदूर लगाए और हाथ में कलश लिए नजर आईं। देखने के बाद कहीं से भी यह कहना मुश्किल था कि यह बिहार के नहीं बल्कि दक्षिण भारत के सबसे अंतिम राज्य के रहनेवाले हैं। 
एक अधिकारी के रूप में त्यागराजन के काम की हुई प्रशंसा
दो साल से गया में नियुक्ति के दौरान कई मौके पर उनका काम की प्रशंसा न सिर्फ बिहार सरकार ने की, बल्कि केंद्र ने भी पुरस्कृत कर किया है। 
डॉ. त्यागराजन ने 2008 में कोयंबटूर के एमजीआर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की, वर्ष 2010 में आईपीएस बन बतौर एएसपी ओडिशा में ज्वाइन की, लेकिन जो लाइफ के साथ कामिटमेंट था उसे पूरा करने में लगे रहे और वर्ष 2011 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुन लिये गये और बिहार कैडर मिला।
डॉक्टर त्यागराजन एसएम का प्रशासनिक सफर बिहार के पूर्णिया से शुरू हुआ जहां वे प्रशिक्षु रहे। उसके बाद ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त 2015 में अपने गृह जिले नालंदा का डीएम बनाया। वहां डॉ त्यागराजन लंबे समय तक रहे। इस दौरान इनकी दृढ़ इच्छाशक्ति वजह से नालंदा शहर स्मार्ट सिटी की रेस में आ गया। इतना ही नहीं, इनके कार्यकाल में राजगीर के भूई गांव में ठोस कचरा प्रबंधन को नया आयाम दिया जिसे देखने के लिए देश-विदेश के लोग आये दिन आते हैं। बेहतरीन कार्य कौशल के बल पर एकंगरसराय प्रखंड के चम्हेडा को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया। नालंदा में विद्युतीकरण कार्य बेहतर तरीके से कराने के लिये प्रधानमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया।
Chhath Impact: DM Tyagarajan from Coimbatore Immersed in Chhath Devotion
Gaya: The notion that Chhath Puja is exclusive to Bihar has been proved wrong. Over the years, people from other states have also started adopting and celebrating Chhath. A remarkable example is Gaya's DM, Dr. Tyagarajan SM, who has fully embraced Bihar's culture and traditions.
   Originally from Coimbatore, Tamil Nadu,   Tyagarajan is known for his gentle,    skilled, hardworking, and honest nature as a district magistrate. However, this Chhath, he was seen wearing Bihar's traditional attire, dhoti-kurta, carrying the Chhath daura on his head, and walking barefoot to the ghát. His wife accompanied him, sporting vermillion in her hair and carrying a kalash.
Dr. Tyagarajan's Work Praised

During his two-year tenure in Gaya, his work has been appreciated not only by the Bihar government but also by the Center. Dr. Tyagarajan earned his MBBS degree from Coimbatore's MGR Medical College in 2008 and joined IPS in 2010 as ASP in Odisha. Later, he was selected for the Indian Administrative Service in 2011 and assigned to Bihar.
His administrative journey began in Purnia, Bihar, as a trainee. Then, Chief Minister Nitish Kumar appointed him DM of Nalanda in August 2015. During his tenure, Nalanda city became a part of the Smart City mission. Additionally, he introduced solid waste management in Rajgir's Bhui village and developed Chamheda in Ekangarsarai block as a model village. The Prime Minister awarded him for efficient electrification work in Nalanda.


रांची में पीएम मोदी का रोड शो: एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 नवंबर को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. यहां राजधानी रांची में वो रोड शो करेंगे. पीएम मोदी का रोड शो कार्यक्रम ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक होगा. 
इसको लेकर एसपीजी की टीम शुक्रवार की सुबह रांची पहुंच गयी है. वहीं रांची पुलिस भी पीएम के आगमन और रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है. ढाई किलोमीटर तक होने वाले इस रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक ना हो, इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. रांची डीआईजी, एसएसपी, सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
PM Modi to Hold Roadshow in Ranchi During Jharkhand Visit
Ranchi: Prime Minister Narendra Modi is scheduled to visit Jharkhand on November 10. During his visit to Ranchi, the state capital, he will hold a roadshow from OTC Ground to Ratu Road Chowk.
A team from the Special Protection Group (SPG) arrived in Ranchi on Friday morning to review security arrangements. Meanwhile, Ranchi police are also making stringent security arrangements for the PM's arrival and roadshow.
To ensure foolproof security during the 2.5-kilometer roadshow, Jharkhand Police Headquarters has instructed for heightened security measures. Senior police officials, including Ranchi DIG, SSP, City DSP, and Kotwali DSP, are continuously monitoring the security arrangements.


ब‍िहार नहीं, अमरीका है... वीडियो देख नहीं होगा यकीन, पारण के साथ 4 दिन के व्रत का हुआ समापन

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में छठ पर्व का अत्यधिक महत्व है, जो हर साल कार्तिक मास में दीपावली के बाद मनाया जाता है। यह पर्व बिहार वासियों के लिए बेहद खास है, लेकिन इसकी धूम पूरे देश में ही नहीं, बल्कि अमेरिका तक देखने को मिलती है।
इस वर्ष छठ महापर्व की शुरुआत 05 नवंबर से हुई थी और इसका समापन 08 नवंबर, शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने और पारण के साथ हुआ। अमेरिका में छठ महापर्व की पूजा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर शायद ही यकीन हो कि यह अमेरिका है। यहां महिलाएं सिर से नाक तक सिंदूर लगाए, टोकरी में प्रसाद रख विधि-विधान से पूजा करती नजर आईं।
सूर्य पूजा का सबसे बड़ा पर्व
आपको बता दें कि कार्तिक मास की छठ पूजा भगवान सूर्य की उपासना का सबसे प्रसिद्ध हिंदू त्योहार माना जाता है। चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। इसके दूसरे दिन खरना पूजा होती है और फिर 36 घंटों का निर्जला व्रत रखा जाता है, जिसका समापन चौथे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने और पारण के साथ होता है।
छठ पूजा की धूम
अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले बिहार और झारखंड वासियों ने पारंपरिक रूप से छठ महापर्व को मनाया। इन प्रवासियों ने नहाय-खाय के साथ इस पर्व की शुरुआत की और सूर्य के संध्या अर्घ्य के साथ सभी रीति-रिवाजों का पालन किया।
अमेरिका में रह रहे भारतीयों द्वारा मनाए जा रहे छठ महापर्व के कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर वी आर हिन्दू फॉरएवर (we_are_hindu_foreverr) अकाउंट से शेयर किए गए हैं। ये वीडियो अमेरिका के न्यू जर्सी का है, जिसमें देखा जा सकता है कि यहां भारतीय किस तरह एकत्र होकर छठ पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं।

New Delhi: Chhath Puja holds great significance in Hinduism and is celebrated every year in the month of Kartik, following Diwali. This festival is very special for the people of Bihar, but its celebration can be seen not only across India but also in the United States.

This year, Chhath Mahaparv began on November 5 and concluded on Friday morning, November 8, with offering Arghya (a ritual offering) to the rising sun and Paran (the breaking of the fast). Some videos of Chhath Puja celebrations in America are going viral on social media, and you might find it hard to believe that these scenes are from the United States. In the videos, women can be seen with sindoor (vermilion) applied from forehead to nose, carrying prasadi (offerings) in baskets and performing the rituals with devotion.
The Grand Festival of Sun Worship
Chhath Puja, celebrated in the month of Kartik, is considered the most famous Hindu festival dedicated to the worship of the Sun God. This four-day festival begins with Nahay Khay (a ritual bath and meal). On the second day, Kharna Puja is performed, followed by a 36-hour waterless fast that concludes on the fourth day with Arghya offered to the setting sun and Paran.
Celebration of Chhath Puja
Bihari and Jharkhandi communities residing in New Jersey, USA, celebrated Chhath Mahaparv in the traditional way. They started with Nahay Khay and observed all customs by offering Arghya to the evening sun.

Some videos of Chhath Mahaparv celebrated by Indians in America have been shared on Instagram by the account “we_are_hindu_foreverr.” These videos from New Jersey show how Indians gather together to celebrate Chhath Puja with grandeur and enthusiasm.

कार से ढाई करोड़ की अफीम और 29 लाख कैश जब्त, चतरा का तस्कर अरेस्ट

*हजारीबाग :* हजारीबाग पुलिस ने कार से 2.5 करोड़ रुपए की अफीम और 29 लाख रुपए कैश के साथ एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. 
पकड़ा गया तस्कर चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव का विजय कुमार (पिता जगरनाथ साव) है. इसकी निशानदेही पर रांची में छापेमारी की गयी. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह खूंटी से अफीम उठाता था और पंजाब एवं हरियाणा में उसकी सप्लाई करता था. ये जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी.
Chatra's Opium Smuggler Arrested, 2.5 Crore Worth Opium and 29 Lakh Cash Seized
Hazaribagh police have arrested an opium smuggler with 2.5 crore rupees worth of opium and 29 lakh rupees in cash from a car. The arrested smuggler, Vijay Kumar, is a resident of Lamta village in Lawalong police station area of Chatra district. According to the police, Vijay Kumar revealed that he used to pick up opium from Khunti and supply it to Punjab and Haryana. A raid was also conducted in Ranchi in this connection. SP Arvind Kumar Singh provided this information.

10 को हैदरनगर में चिराग व 11 को हुसैनाबाद में योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम तय

झारखंड पलामू: हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा हुसैनाबाद व हैदरनगर में आयोजित है। 
इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के मीडिया प्रभारी सुमेश सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को हैदरनगर उच्च विद्यालय के मैदान में लोजपा सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 11 बजे दिन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं 11 नवंबर को सुबह 9:30 बजे अनुमंडल मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होगी। पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद की सम्मानित जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं से दोनों कार्यक्रमों में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।
 Chirag Paswan to Address Election Rally in Haiyernagar on November 10
Jharkhand's Palamu: BJP candidate and former minister Kamlesh Kumar Singh's election rallies scheduled in Hussainabad and Haiyernagar.
According to BJP's media in-charge, Sumeesh Singh, LJP supremo and Union Minister Chirag Paswan will address an election rally at Haiyernagar High School grounds on November 10 at 11 am.
Additionally, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath will address another rally at Anumandal grounds on November 11 at 9:30 am.
Former minister and BJP candidate Kamlesh Kumar Singh has appealed to the respected public and BJP workers of Hussainabad to participate in both events and make them successful.

बिना ड्राइवर खुद ही चला इंजन पटरी से उतरा, मुंगेर के जमालपुर में टला बड़ा रेल हादसा

मुंगेर: बिहार में एक बार फिर से रेल हादसा हुआ है। इस बार मुंगेर जिले में स्थित जमालपुर रेलवे स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) क्रासिंग के पास एक रेल इंजन पटरी से उतर गया।
बताया जा रहा है कि रेल इंजन के तीन पहिए रेलवे लाइन से उतर गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अपने आप चल पड़ा इंजन
घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंजन खड़ा करने के बाद शंटिंग मैन और लोको पायलट वहां से चले गए थे। कुछ समय बाद इंजन अपने आप लगभग 50 मीटर आगे बढ़ गया और आरआरआई के पास जाकर उसके तीन पहिए पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही इंजीनियरिंग और कैरेज विभाग के कर्मचारी जल्दी से घटनास्थल पर पहुंचे और हाथों में जैक और अन्य उपकरणों के साथ पटरी से उतरे पहियों को वापस पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए।
तीसरी लाइन पर परिचालन बाधित
घटना के बाद किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर तीसरी नंबर लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। हालांकि, एक और दो नंबर लाइन से अप-डाउन मार्ग की ट्रेनें चलती रहीं। डाउन मार्ग में दिल्ली से कामाख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और अप लाइन में साहिबगंज से दानापुर जा रही इंटरसिटी आधे घंटे तक प्रभावित हुईं। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
रेलवे अधिकारियों ने लिया एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के पीडब्ल्यूआई और सेक्शन इंजीनियर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मालदा रेल मंडल की ओर से इस घटना की जांच का आदेश भी जारी कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार 8 नवंबर की शाम जमालपुर स्टेशन के लाइन संख्या तीन पर एक इलेक्ट्रिक इंजन नंबर 30029 खड़ा किया गया था।

घटना के बाद राहत-बचाव में देरी
हालांकि, यार्ड में होने के बावजूद घटना के करीब दो घंटे बाद भी राहत व बचाव वाहन (एआरटी) मौके पर नहीं पहुंचा था। स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इंजन के पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों के परिचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। केवल तीन नंबर लाइन से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, बाकी लाइनें चालू हैं।


Munger: Another train accident has occurred in Bihar. This time, an engine derailed near the Route Relay Interlocking (RRI) crossing at Jamalpur Railway Station in Munger district.
It is reported that three wheels of the engine slipped off the tracks. Fortunately, no major accident occurred. This incident caused a brief panic at the Jamalpur Railway Station.

Engine Moved on Its Own
According to sources, the engine was parked, and both the shunting man and the loco pilot had left. After some time, the engine moved about 50 meters on its own and derailed near the RRI point, with three wheels coming off the track. As soon as the incident was reported, engineering and carriage department staff quickly reached the site with jacks and other tools, working to get the derailed wheels back on track.

Operations Disrupted on the Third Line
After the incident, train operations on the third line of the Kiul-Jamalpur-Bhagalpur railway section were suspended. However, trains continued to run on the first and second lines. The Brahmaputra Mail from Delhi to Kamakhya on the down line and the Intercity from Sahibganj to Danapur on the up line were delayed by about half an hour. This incident created a stir among railway officials.

Railway Officials Took Action
As soon as the incident was reported, teams of PWI and section engineers from the railway immediately reached the spot. The Malda Railway Division has also ordered an investigation into the incident. According to officials, an electric engine numbered 30029 had been parked on Line No. 3 at Jamalpur station on the evening of Friday, November 8.

Delayed Rescue and Relief Efforts
Although the incident occurred in the yard, the relief and rescue vehicle (ART) had not reached the spot even two hours later. Station Manager Sanjay Kumar said that train operations were not significantly affected by the derailment, as only the third line has been closed for train movement, while the other lines remain operational.