Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024

2 लाख का लेदर बैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जया किशोरी, लोग बोले- गोलमाल है भई सब गोलमाल है ।

2 लाख का लेदर बैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जया किशोरी, सोशल मीडिया पर बैग को लेकर मचा बवाल, लोग बोले- गोलमाल है भई सब गोलमाल है । 

नयी दिल्ली : फेमस स्पिरिचुअल स्पीकर जया किशोरी को कौन नहीं जानता. उनके उपदेश लाखों करोड़ों लोग पसंद करते हैं, लेकिन इस बार जया किशोरी अपने उपदेश नहीं, बल्कि अपने एक बैग को लेकर चर्चा में आ गई हैं । 
हाल ही में एयरपोर्ट पर देखी गईं जया किशोरी दो लाख के बैग के साथ नजर आई, जिसके बाद यूजर उनके भौतिकवाद और मोह को लेकर उनको खरी खोटी सुना रहे हैं। एयरपोर्ट पर जया के हाथ में मशहूर कंपनी डियोर का एक बैग था। इतना ही नहीं इस बैग को चमड़े का बताया जा रहा है और यूजर इस पर जमकर बवाल काट रहे हैं। 
बैग को लेकर फंस गई जया किशोरी हालांकि ये क्लीयर नहीं है कि ये चमड़े का बैग किस जीव की चमड़ी से बना है, लेकिन ये चमड़े का है। इतना तय है क्योंकि डियो के बुक टोट ब्रांड का ये बैग चमड़े का ही बनता है। यूजर कह रहे हैं कि अपने उपदेश में जया किशोरी गाय को मां मानने का आग्रह करती हैं और मांस से बनी वस्तुओं के बहिष्कार करने के लिए लोगों को कहती हैं, लेकिन वो खुद गाय के चमड़े से बने बैग को ले जा रही है। 
डियोर का दो लाख का चमड़े का बैग बना बवाल की वजह हालांकि, जिस वीडियो को लेकर बवाल मचा है, उसे सोशल मीडिया से हटा लिया गया है, लेकिन इससे जया किशोरी की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही है। कई लोग दावा कर रहे हैं कि इस बैग पर बछड़े की खाल लगाई जाती है। एक्स पर एक यूजर वीना जैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, आध्यात्मिक स्पीकर जया किशोरी ने हालांकि अपना वीडियो डिलीट कर दिया है, लेकिन वो दो लाख दस हजार रुपये का बैग लेकर चलती हैं। 
यूं तो वो सिंपल लाइफ जीने की बात करती हैं और खुद को भगवान श्री कृष्ण का भक्त कहती हैं। वो डियोर कंपनी का बछड़े की खाल से बना बैग लेकर चलती हैं. यूजर इस वीडियो पर कई सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, इससे ज्यादा भौतिकवाद कोई पसंद नहीं करता. दूसरे यूजर ने लिखा है, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है। 
Spotted at the Airport with a 2 Lakh Leather Bag, Jaya Kishori Faces Social Media Outrage; People Say, "It's All a Scam!

New Delhi: Who doesn’t know the famous spiritual speaker Jaya Kishori? Her teachings are loved by millions, but this time, Jaya Kishori is in the news not for her discourses but for a bag. Recently spotted at the airport with a bag worth 2 lakh rupees, Jaya has stirred up a social media frenzy, with users criticizing her materialism and attachment.
At the airport, Jaya was seen carrying a Dior bag, reportedly made of leather, and this has sparked outrage among users.
Jaya Kishori in Trouble Over the Bag
While it’s not clear which animal leather was used, it’s certain that this bag is made of leather, as Dior's Book Tote bags are crafted from leather. 
Users are pointing out that Jaya Kishori, who urges people to consider cows as mothers and boycott products made from animal skins, is herself seen carrying a bag allegedly made from cowhide.‌ The Dior Leather Bag Worth 2 Lakh Becomes a Point of Controversy
The video that triggered the backlash has been taken down from social media, but Jaya Kishori's troubles don’t seem to be ending.
 Some people claim that this bag is made from calfskin. On X, user Veena Jain shared the video, writing, "Spiritual speaker Jaya Kishori may have deleted her video, but she walks around with a bag worth 2.1 lakh rupees. She talks about living a simple life and calls herself a devotee of Lord Krishna, yet she carries a Dior bag made from calfskin." Many users are questioning this video, with one commenting, "No one embraces materialism more than this." Another added, "It’s all a scam, everything is a scam."


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पद्मश्री मुकुंद नायक का हालचाल लिया

राँची। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी ने झारखंडी संस्कृति को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने वाले पद्मश्री मुकुंद नायक जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर पारस अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल लिया। 
अस्पताल प्रबंधन से बेहतर उपचार पर चर्चा किया। संभवत: कल इन्हें बेहतर उपचार के लिए मैक्स, द्वारिका अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा। इस निमित्त सक्षम प्राधिकार से बातचीत किया।
Union Minister Sanjay Seth Visits Ailing Padma Shri Mukund Nayak
Ranchi: Union Minister of State for Defense, Sanjay Seth, visited Paras Hospital to check on Padma Shri Mukund Nayak's health, who's instrumental in promoting Jharkhandi culture globally. Nayak is currently unwell. Seth discussed better treatment options with hospital management and possibly will be shifted to Max, Dwarka Hospital tomorrow. He also spoke with relevant authorities.

प्रशांत मोहंती की चंपई प्रेम की मन्नत, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने की सराहना

*सरायकेला*: चंपई सोरेन के प्रति प्रेम को देखते हुए प्रशांत मोहंती उर्फ गोपी को पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आवास में बुला कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ज्ञात हो कि बीते दिन रविवार को हाथी खेदा मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जीत की कामना के लिए एक अनोखी मन्नत ली थी श्री मोहंती ने संकल्प लिया कि जब तक चंपई सोरेन की जीत नहीं होती, तब तक वह अपने पैरों में कुछ भी नहीं पहनेंगे और अपनी दिनचर्या खाली पैर से ही करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री से उनके आवास मिलने पहुँचे दीपक भंडारी, बिशु महतो, कुंदन थापा, टॉय मान, सतीश कुमार, लालू चंद्रवंशी,और सुकुमार दे शामिल थे। 

प्रशांत मोहंती ने इस कदम को चंपई सोरेन के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन के प्रतीक के रूप में देखा। उन्होंने कहा कि यह मन्नत केवल एक व्यक्तिगत संकल्प नहीं, चंपई सोरेन के प्रति उनकी गहरी आस्था को दर्शाती है। स्थानीय समुदाय में भी उत्साह पैदा किया है। कई समर्थकों ने मोहंती के इस कदम की सराहना की और उनके साथ चम्पई सोरेन की जीत की कामना की !
Prashant Mohanty's Vow of Loyalty to Champai Soren Earns Praise from Former Chief Minister
Champai Soren, former Chief Minister, invited Prashant Mohanty (aka Gopi) to his residence, praising his dedication to Soren's political campaign. Mohanty had taken a unique vow at Hathi Kheda Temple, promising to remain barefoot until Soren's victory.
Mohanty's vow was a symbol of his unwavering support for Soren. He stated that this pledge wasn't just a personal commitment but reflected his deep faith in Soren.
The local community showed enthusiasm, and supporters appreciated Mohanty's gesture, joining him in wishing for Soren's success.Key figures present at the meeting included Deepak Bhandari, Bishu Mahato, Kundan Thapa, Toy Man, Satish Kumar, Lalu Chandravanshi, and Sukumar De.

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

खरसावां: खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 इस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षाओं के अनुसार कक्षा शिक्षकों की देखरेख में किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने आकर्षक एवं सुंदर रंगोलियों का निर्माण किया तथा एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का निरीक्षण विद्यालय की प्रधानाचार्या सारिका कुमारी ने किया, जिसमें उन्होंने सभी बच्चों की सराहना की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ दुबे, कृष्ण चंद्र महतो, तनुश्री विश्वकर्मा, सेजल कुमारी, नीलम बाउरी, मनोरमा मिश्रा, राशिद अफजल, अबरार कुरैशी, शबनम गोडसोरा, रोशनी परवीन, अंजलि एक्का, शोभा कुमारी, शांति रानी, तृप्ति हेस्सा एवं प्रिय रंजन सहित अन्य उपस्थित रहे।
Kharsawan: On the occasion of Diwali, a Rangoli competition was organized at Ashoka International School located in Kharsawan. The competition was conducted under the supervision of class teachers according to the class levels, where all the students created attractive and beautiful rangolis and wished each other a happy Diwali. The program was inspected by the school's Principal, Sarika Kumari, who praised all the students and encouraged them. Present on the occasion were Saurabh Dubey, Krishna Chandra Mahato, Tanushree Vishwakarma, Sejal Kumari, Neelam Bauri, Manorama Mishra, Rashid Afzal, Abrar Qureshi, Shabnam Godsora, Roshni Parveen, Anjali Ekka, Shobha Kumari, Shanti Rani, Tripti Hessa, and Priya Ranjan, among others.

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

2019 विस चुनाव से इस बार प्रत्याशियों की संख्या अधिक: के रवि कुमार

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। इन बढ़े हुए प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग के पास पर्याप्त ईवीएम हैं। इसके अलावा, स्वच्छ, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए तैयारियाँ पूरी हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
वहीं, दूसरे चरण के लिए बुधवार को स्क्रूटनी की गई। कुछ जिलों में प्रत्याशियों को आवश्यक सूचना देने के लिए शुक्रवार को दिन के 11 बजे बुलाया गया है। उसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि नामांकन किए गए कितने प्रत्याशियों के नामांकन दुरुस्त पाए गए हैं। वह बुधवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर अब तक कुल 22 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उस पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 121.14 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त की गई है। इसमें सर्वाधिक जब्ती राज्य पुलिस द्वारा की गई है। एक करोड़ से अधिक की जब्ती वाले जिलों में 3.03 करोड़ के साथ खूंटी जिला सबसे आगे है, जबकि 2.80 करोड़ के साथ गिरिडीह दूसरे और 1.97 करोड़ के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला तीसरे स्थान पर है।
Ranchi: Chief Electoral Officer K Ravi Kumar stated that there are more candidates contesting in this election compared to the 2019 assembly elections. The Election Commission has adequate EVMs (Electronic Voting Machines) for these additional candidates. Furthermore, preparations for clean, fair, and free voting are complete. He mentioned that the process for the withdrawal of nominations for the first phase of the elections has been completed.
Meanwhile, the scrutiny for the second phase was conducted on Wednesday. Candidates in certain districts have been called on Friday at 11 AM to provide necessary information. After that, it will become clear how many of the candidates who filed nominations have had their nominations validated. He was addressing a press conference at the Election House in Dhurwa on Wednesday.
He reported that a total of 22 FIRs (First Information Reports) have been registered so far regarding violations of the Model Code of Conduct. The process for action against these is underway. He also mentioned that since the Model Code of Conduct came into effect in the state, illegal goods and cash worth 121.14 crore have been seized. The majority of the seizures have been made by the state police. Among the districts with seizures exceeding one crore, Khunti district leads with 3.03 crore, followed by Giridih with 2.80 crore, and East Singhbhum in third place with 1.97 crore.

सलमान खान को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट के अनुसार, धमकी देने वाले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज भेजा है। इसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है।
फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। खबर है कि धमकी देने वाले ने करोड़ों रुपये की फिरौती की मांग की है। एक दिन पहले ही पुलिस ने एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी और सलमान को धमकी देने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट के अनुसार, धमकी देने वाले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) को मैसेज भेजा है। इसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है।

धमकी भरा संदेश मिलने के बाद मुंबई के वर्ली में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, साफ नहीं है कि धमकी किसने दी थी।
 आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया
करीब दो सप्ताह पहले ही मुंबई के बांद्रा इलाके में हमलावरों ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कहा जा रहा था कि उस दौरान उनके बेटे जीशान भी निशाने पर थे। सिद्दीकी परिवार को सलमान का करीबी माना जाता है।

निर्मल नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा, “आरोपी ने पहले विधायक जीशान सिद्दीकी के हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा और बाद में उस पर ‘वॉयस कॉल’ किया, जिसमें उसने सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी। यह घटना शुक्रवार को हुई।”
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोमवार को मामला दर्ज किया गया और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मामले की जांच के लिए मुंबई लाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह फोन कॉल जीशान के बांद्रा पूर्व स्थित जनसंपर्क कार्यालय को की गई थी। इस बीच, नोएडा के थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सेक्टर 92 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की और वहां से तैयब अंसारी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
According to reports, the person who threatened him sent a message to the Mumbai Traffic Police, demanding a ransom of 2 crore rupees.

Film actor Salman Khan has received a death threat once again. It has been reported that the person making the threat has demanded a ransom of crores of rupees. Just a day earlier, the police arrested the NCP (Nationalist Congress Party) assembly candidate Zeeshan Siddiqui and the person who threatened Salman in Noida, Uttar Pradesh.
Reports state that the individual sent a message to the Mumbai Traffic Police, demanding a ransom of 2 crore rupees.

After receiving the threatening message, the police registered a complaint in Worli, Mumbai, and started an investigation. It is currently unclear who issued the threat.

Accused Arrested in Noida

About two weeks ago, assailants shot and killed NCP leader Baba Siddiqui in the Bandra area of Mumbai. It was said that his son Zeeshan was also targeted during that incident. The Siddiqui family is considered close to Salman.

An officer from Nirmal Nagar police station stated, “The accused first sent a threatening message to MLA Zeeshan Siddiqui’s helpline number and later made a voice call in which he threatened to kill both Siddiqui and actor Salman Khan. This incident occurred on Friday.”
He mentioned that a case was registered in this regard on Monday, and with the help of technical evidence, the accused was arrested from Noida. He stated that the accused is being brought to Mumbai for investigation.

He further explained that this phone call was made to Zeeshan's public relations office located in Bandra East. Meanwhile, Jitendra Kumar Singh, the in-charge inspector of Sector 39 police station in Noida, stated that a joint team of Noida and Mumbai police conducted a raid at an under-construction house in Sector 92 and arrested a person named Tayyab Ansari from there.

सीबीआई ने प्रधान आयकर आयुक्त सहित पांच को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

बिहार: सीबीआई की टीम ने पटना और धनबाद के तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। अपने कार्यालय में 10 लाख रुपये घूस की राशि ले रहे थे, तभी यह कार्रवाई की गई थी..
पटना में सीबीआई की टीम ने पटना और धनबाद के तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। सीबीआई की टीम ने इस मामले को लेकर 26 अगस्त 2024 को प्राथमिकी दर्ज कर करवाई थी..
दस लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इस संबंध में सीबीआई की टीम ने बताया कि आरोपी तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार को एक व्यक्ति से दस लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार संतोष कुमार पटना आयकर भवन स्थित अपने कार्यालय में 10 लाख रुपये घूस की राशि ले रहे थे। तभी पूर्व से मिले सूचना के आधार पर उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल सीबीआई आगे की कार्रवाई कर रही है..
यह हैं आरोपी
उन आरोपियों में तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त (पीसीआईटी) संतोष कुमार, गुरपाल सिंह, गुरपाल सिंह (निजी व्यक्ति), राजीव कुमार उर्फ़ चीकू (निजी व्यक्ति), अशोक चौरसिया (निजी व्यक्ति) और डॉ. प्रणय पुरबे (निजी व्यक्ति) शामिल हैं। फिलहाल सीबीआई की टीम उन आरोपियों से पूछताछ कर रही है..
CBI Arrests 5, Including Principal Income Tax Commissioner, for Taking ₹10 Lakh Bribe
Bihar: CBI Files Chargesheet Against Five, Including Former Principal Income Tax Commissioner
The CBI has filed charges against five individuals, including former Principal Income Tax Commissioner Santosh Kumar, for allegedly accepting a ₹10 lakh bribe. Kumar was arrested for taking the bribe in his office. The CBI registered a case on August 26, 2024.
Accused:

- Santosh Kumar, former Principal Income Tax Commissioner
- Gurpal Singh
- Rajeev Kumar alias Cheeku
- Ashok Chaurasia
- Dr. Pranay Purbe
The CBI is currently investigating and interrogating the accused.

पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को बड़ी सौगात! 30 अक्टूबर से लागू होगा

इंडियन ऑयल ने अंतर-राज्यीय माल ढुलाई को सुगम बनाने का निर्णय लिया है, जिससे राज्यों के भीतर विभिन्न बाजारों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य में कमी आएगी।
धनतेरस के अवसर पर तेल वितरण कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को बड़ी सौगात देते हुए कमीशन बढ़ा दिया है। यह नया कमीशन 30 अक्टूबर से प्रभावी होगा। तेल कंपनियों ने यह स्पष्ट किया है कि डीलरों का कमीशन बढ़ने के बावजूद डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ेंगे।

Indian Oil के इस निर्णय से अंतर-राज्यीय माल ढुलाई सुगम होगी, जिससे राज्यों के भीतर पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कमी आएगी।
इस तरह नए साल से पहले कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, "BPCL को 30 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इससे उपभोक्ताओं पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के सेवा और कर्मचारियों के कल्याण में सुधार होगा।"
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाने और दूरदराज के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्यीय माल ढुलाई को सुगम बनाने के फैसले का स्वागत किया जा रहा है। इस बदलाव से देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि किफायती ईंधन के प्रति प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में पेट्रोल/डीजल में मूल्य असमानताओं को कम करने के लिए अंतर-राज्यीय माल ढुलाई के युक्तिकरण की शुरुआत की जा रही है, जो विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएगी। यह बदलाव उन राज्यों में लागू नहीं होगा, जहां पर आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू है।
Indian Oil has decided to streamline interstate freight transport, which will reduce the retail prices of petrol and diesel in various markets within the states.

On the occasion of Dhanteras, oil distribution companies have given a big gift to petrol and diesel pump dealers by increasing their commission. This new commission will be effective from October 30. Oil companies have made it clear that despite the increase in dealers' commissions, the prices of diesel and petrol will not rise.

With this decision from Indian Oil, interstate freight transport will be made easier, leading to a reduction in the retail prices of petrol and diesel within states.
Thus, before the new year, petrol and diesel prices may decrease in some states. Union Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri shared this information on the social media platform X.

He stated, "I am pleased to announce the increase in the commission for petrol pump dealers, effective from October 30, 2024, by BPCL. This will enhance customer service and employee welfare without imposing any additional costs on consumers."
Hardeep Singh Puri expressed his support for the announcement to increase the dealer commission by oil marketing companies and the decision to streamline interstate freight transport to benefit consumers in remote areas. This change will lead to a reduction in petrol and diesel prices in many parts of the country.

He further mentioned that as part of our commitment to affordable fuel, we are initiating the streamlining of interstate freight transport to reduce price disparities in petrol and diesel, particularly benefiting consumers in remote areas. However, this will not be implemented in states where the Model Code of Conduct is in effect.

झारखंड में सात मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, चुनावी मैदान में तीन सीएम


रांची: अलग राज्य के तौर पर झारखंड ने करीब 25 वर्षों की अब तक की यात्रा में कुल सात शख्सियतों को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते देखा है.
इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में इन सभी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें से तीन, मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी एवं चंपई सोरेन खुद बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बाकी चार पूर्व सीएम शिबू सोरेन, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा में से किसी की बहू, किसी की पत्नी, तो किसी का पुत्र चुनावी रणक्षेत्र में है.
Jharkhand's Seven Former Chief Ministers Face Test of Prestige
Ranchi: Since its formation as a separate state 25 years ago, Jharkhand has seen seven individuals hold the Chief Minister's office. In the upcoming assembly elections, the prestige of all seven is at stake. Three former CMs - incumbent Hemant Soren and ex-CMs Babulal Marandi and Champai Soren - are contesting elections themselves.
The families of the other four former CMs - Shibu Soren, Raghubar Das, Arjun Munda, and Madhu Koda - are also in the fray, with either their sons, daughters-in-law, or wives contesting.