Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 27 अक्टूबर 2024

दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए

 सभागार, जमशेदपुर में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों तथा लाइन डिपार्टमेंट के साथ बैठक की गई। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, ग्रामीण एसपी श्री ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, सभी डीएसपी, जुस्को के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हों, इसके लिए प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त ने कहा कि जिलेवासी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारा एवं हर्षोल्लास से त्यौहार मनाएं।
विधि-व्यवस्था संधारण में बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई, सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त ने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलेवासियों से अपील की गई कि त्यौहार में धार्मिक उन्माद उत्पन्न करने वाले या अश्लील गाना न बजाएं, जिससे सामाजिक या साम्प्रदायिक तनाव किसी प्रकार से उत्पन्न न हो। सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे के प्रयोग की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया।

बैठक में पर्व के दौरान राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार के क्रम में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने पाए, इस बाबत पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही उड़नदस्ता दल को सक्रिय और सजग रहने का निर्देश दिया गया। वहीं सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी किए जाने की बात कही गई।
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त ने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखों की बिक्री करने वाले दुकानों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों का संग्रहण न किया जाए। साथ ही, अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले हाई डेसीबल पटाखों पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश दिया।

छठ घाटों की ससमय साफ-सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, छठ घाट में डेंजर ज़ोन चिन्हित करने, बेरिकेडिंग, सभी छठ घाटों पर नाविक और गोताखोर को टैग करने का निर्देश दिया गया। सभी नगर निकायों एवं जुस्को के प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि साफ-सफाई समय पर करा लें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने, छठ घाटों की ओर जाने वाले सभी पहुंच पथ को मोटरेबल बनाने, माइकिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, विद्युत पोल एवं रोशनी की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सिविल सर्जन को एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा अस्पतालों को आकस्मिक स्थिति के लिए अलर्ट रखने का निर्देश दिया गया। वहीं अग्निशमन विभाग को भी अग्निशामकों की तैनाती हेतु निर्देशित किया गया।
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की रहेगी पर्याप्त तैनाती

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गैर-लाइसेंसधारी पटाखों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। वाहनों की सघन जांच करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रतिमा विसर्जन में प्रयुक्त होने वाले वाहन चालकों का थाना स्तर पर वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए गए। काली पूजा को लेकर विसर्जन रूट का भौतिक सत्यापन किए जाने तथा थानावार छठ घाटों का अविलंब भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, अन्य नगर निकायों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पथ निर्माण विभाग, सभी पुलिस उपाधीक्षक व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
In the Collectorate Auditorium, Jamshedpur, a meeting was conducted by District Magistrate-cum-Deputy Commissioner Mr. Ananya Mittal and Senior Superintendent of Police Mr. Kishore Kaushal with administrative and police officials, as well as line department representatives, to maintain law and order during Diwali, Kali Puja, and Chhath. Additional District Magistrate (Law and Order) Mr. Aniket Sachan, Dhalbhum SDO Mrs. Shatabdi Majumdar, Rural SP Mr. Rishabh Garg, City SP Mr. Kumar Shivashish, along with other administrative and police officials, fire department officials, all DSPs, and JUSCO representatives, were present. The administrative and police department preparations were thoroughly reviewed to ensure the festivals are celebrated in a peaceful and harmonious atmosphere. The District Magistrate-cum-Deputy Commissioner urged residents to celebrate the festivals with mutual respect, brotherhood, and joy.
Strict action against those disrupting law and order, with special monitoring on social media

The District Magistrate-cum-Deputy Commissioner stated that the security of all citizens is a priority for the district administration. Residents were urged not to play provocative or obscene songs that might incite religious or communal tension during the festivals. All relevant administrative and police officials were directed to ensure monitoring of DJ usage during idol immersion processions. Strict action was instructed against miscreants disrupting communal harmony.
Officials were directed to ensure that no violations of the Model Code of Conduct occur during election campaigns by political parties or candidates during the festivals. Flying squads were also instructed to remain active and vigilant, and special monitoring on social media was emphasized.

The District Magistrate-cum-Deputy Commissioner mentioned that shops selling firecrackers during Diwali must obtain a license. Firecracker storage in densely populated areas is prohibited, and a complete ban was imposed on high-decibel firecrackers causing excessive noise pollution.
Instructions were given for timely cleaning of Chhath Ghats, provision of changing rooms for women, marking danger zones, barricading, and tagging boatmen and divers at all Chhath Ghats. Municipal bodies and JUSCO representatives were directed to ensure cleanliness is maintained in time so that devotees do not face inconvenience. Essential instructions were issued for placing drop gates at crowded places, making all access paths to Chhath Ghats motorable, ensuring proper miking arrangements, maintaining electric poles and lighting, and ensuring smooth traffic flow. The Civil Surgeon was directed to ensure the availability of ambulances and to keep hospitals alert for any emergencies. The fire department was also instructed to deploy fire-fighting personnel.

Robust security arrangements, deployment of magistrates, police officers, and sufficient police force
The Senior Superintendent of Police stated that, in view of the festivals, a sufficient number of magistrates, police officers, and armed forces will be deployed at all sensitive locations. Unauthorized firecrackers will not be allowed for sale. Essential instructions were given for thorough vehicle checks and maintaining orderly traffic. Verification of vehicle drivers used for idol immersion at the police station level was instructed. Physical verification of the immersion route for Kali Puja and prompt physical verification of Chhath Ghats by police stations were instructed.

The meeting was attended by the Civil Surgeon, District Transport Officer, Sub-Divisional Officer Ghatsila, Deputy Municipal Commissioner JNAC, officials from other municipal bodies, Executive Engineer Electricity, Public Works Department, all Deputy Superintendents of Police, and other relevant officials.

शिव शंकर सिंह ने खारिज की बीजेपी में वापसी की अफवाह


झारखंड की जमशेदपुर पूर्व सीट पर विधानसभा चुनाव की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है। इसका कारण यहां निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिव शंकर सिंह हैं। उनकी उम्मीदवारी ने इस सीट पर चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है।
विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान राज्य की कुछ सीटों पर सियासी जंग काफी रोचक है। इन सीटों में झारखंड की जमशेदपुर पूर्व सीट भी शामिल है। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने मौजूदा राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बहु पूर्णिमा दास को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने डाॅ अजोय कुमार को टिकट दिया है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने इस विधानसभा सीट पर चुनाव को रोचक बना दिया है। जमशेदपुर पूर्व सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिव शंकर सिंह जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया।
क्या दावेदारी वापस लेंगे शिव शंकर सिंह?
शिव शंकर सिंह से पूछा गया कि क्या उन्हें मनाने के लिए रघुवर दास या प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का फोन आया था। इस पर शिव शंकर सिंह ने कहा कि उनके पास किसी का फोन नहीं आया था। सिंह से यह भी पूछा गया कि क्या कोई ऐसा शख्स है, जिसका फोन आने पर वह अपनी दावेदारी वापस ले सकते हैं। इस पर सिंह ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपनी दावेदारी वापस नहीं लेंगे।
दांव पर लगा दिया सियासी करियर
शिव शंकर सिंह से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में बीजेपी में वापसी करने के बारे में सोच रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में वह जनता के बीच रहकर काम कर रहे हैं। सिंह ने दावा किया कि उन्होंने जमशेदपुर पूर्व की जनता की मांग पर अपना नामांकन भरा है और जमशेदपुर पूर्व की जनता ही चुनाव लड रही है और मैं चेहरा मात्र हूं।
यह विरोधियों के द्वारा मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। वास्तविकता यह है मैं राष्ट्रवादी हूँ और यही मेरी विचारधारा है। मैं और पूर्वी की जनता केवल और केवल परिवारवाद का विरोध कर रहें हैं। लोकतंत्र में परिवारवाद अभिशाप है यह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण भी मानते हैं किंतु यहां पार्टी की क्या मजबूरी थी कि इतने कार्यकर्ताओं में कोई भी चुनाव लड़ने के योग्य नही मिला और एक खास परिवार के बहु को उम्मीदवारी दे दी गई।
लोकतंत्र में कोई सीट किसी की विरासत नही हो सकती। किंतु उस परिवार को सामने आकर चुनौती देने की हिम्मत कोई नही कर पा रहा। ये तो पूर्व की जनता ने ठान लिया है कि परिवारवाद को किसी कीमत पर हराना है और पार्टी में लोकतंत्र को बचाना है। वर्ना शिव शंकर सिंह की क्या सामर्थ्य थी कि हजारों की संख्या में समर्थकों का हुजूम साथ चल पडे। सभी विरोधी घबराहट में बेचैन नजर आ रहें हैं।
Shiv Shankar Singh Emerges as Strong Contender for Jamshedpur East Seat
When asked if he would consider joining the BJP, Singh stated that he is currently working among the people and has filed his nomination at the request of the people of Jamshedpur East.
Singh emphasized that he is a nationalist and opposes dynastic politics, calling it a "curse" in democracy. He claimed that the party's senior leaders share this view but were compelled to nominate a family member as a candidate.
Singh made it clear that he will not withdraw his candidacy under any circumstances and is committed to fighting against dynastic politics. He asserted that the people of Jamshedpur East have decided to reject dynastic politics and save democracy within the party.
When questioned about receiving calls from Raghurbar Das or Babulal Marandi to reconsider his candidacy, Singh denied receiving any such calls.


झारखंड में धन-बल के खिलाफ प्रशासन सख्त, बस में मिले इतने किलो चांदी के गहने और बर्तन




राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर पर है. बता दें कि अब तक अब तक 16.67 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त किये गये.
धनबाद
राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर पर है. झारखंड से लगने वाले सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है। झारखंड बंगाल अंतरराज्यीय सीमा पर बीते रात्रि विशेष चेकिंग के दौरान मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कलकत्ता से रांची जा रही रॉयल क्रूजर बस संख्या UP41AT 1888 से जांच के दौरान सुनील कुमार सोनी के बैग से 2 kg 639 ग्राम चांदी का बर्तन एवं गहना पकड़ा गया। मैथन पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार सोनी से पुछताछ मे बताया कि धनबाद में गहना का दुकान है ।
मैथन पुलिस आगे की कारवाई कर रही है। वहीं दूसरा मामला गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एनएच 17 का है, जहां होटल में एक युवक के पास से एक लाख नौ हजार बरामद किया गया है।बता दें कि अब तक अब तक 16.67 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त किये गये. उसमें से सिर्फ धनबाद जिले से 88.30 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. धनबाद-बोकारो जिले की सीमा पर महुदा में बने अंतर जिला चेकनाका में बुधवार की सुबह लगभग तीन बजे टोयोटा इनोवा कार
 (जेएच10बीवाइ/9655) से 71.97 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। धनबाद में बैंक मोड़ पुलिस और एफएसटी टीम ने चार लोगों को 8,43,600 रुपये ले जाते पकड़ा गया था. आकाश रवानी से 2,54,600, सुजल कुमार से 1,50,000 रुपये, ब्रजेश कुमार से 1.00 लाख व विष्णु मंडल के पास से 3.39 लाख रुपये जब्त किये हैं. धनबाद में बैंक मोड़ पुलिस और एफएसटी टीम ने चार लोगों को 8,43,600 रुपये ले जाते पकड़ा. रुपये जब्त कर लिये गये हैं.
Jharkhand Cracks Down on Illegal Funds, Seizes Silver Worth Lakhs.
The Jharkhand administration is on high alert to ensure fair and transparent elections. So far, ₹16.67 crores worth of illegal materials and cash have been seized.In a significant haul, police recovered 2.639 kg of silver jewelry and utensils worth lakhs from a bus traveling from Kolkata to Ranchi. The seized items belonged to Sunil Kumar Soni, who claimed to own a jewelry shop in Dhanbad.
Additionally, ₹1.09 lakhs were recovered from a youth at a hotel in Galudih, and ₹71.97 lakhs were seized from a Toyota Innova car at Mahuda's inter-district checkpoint.In another incident, ₹8.43 lakhs were recovered from four individuals in Dhanbad's Bank More area.
These seizures indicate the administration's efforts to curb illegal funding and ensure a free and fair election in Jharkhand."

*विमानन कंपनियों को धमकी देने का मामला: मोदी सरकार का सोशल मीडिया को सख्त निर्देश*

**विमानन कंपनियों को धमकी देने का मामला: मोदी सरकार का सोशल मीडिया को सख्त निर्देश**

पिछले दो हफ्ते से लगातार विमानन कंपनियों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिल रही हैं।

विमानन कंपनियों को मिल रही बम से उड़ाने की धमकी के मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक्शन में आ गई है। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया को कड़ा निर्देश दिया है। सरकार ने सोशल मीडिया मंचों को गलत सूचना हटाने के लिए परामर्श जारी किया है। इसके साथ ही सरकार ने सोशल मीडिया मंचों द्वारा उचित कदम नहीं उठाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

**IT मंत्रालय ने क्या एडवाइजरी जारी की है?**
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से कहा है कि वे उचित सावधानी बरतें और सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत निर्धारित कठोर समयसीमा के भीतर गलत सूचना को तुरंत हटा दें या उसकी पहुंच को बाधित करें। सरकार ने कहा कि आईटी नियमों के तहत वे अपने पास मौजूद सूचनाएं उपलब्ध कराने और जांच एजेंसियों को 72 घंटे के भीतर सहायता प्रदान करने के लिए बाध्य हैं।
**फर्जी बम धमकियों को रोकने के लिए कार्रवाई करें**
आईटी मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा, "स्थिति की गंभीर प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय याद दिलाता है कि सोशल मीडिया मध्यस्थों सहित सभी मध्यस्थों को अपने मंचों पर फर्जी बम धमकियों सहित ऐसे दुर्भावनापूर्ण कृत्यों को रोकने के लिए उचित प्रयास करने चाहिए।"

**12 दिनों में 275 से अधिक उड़ानों को मिल चुकी है धमकी**
पिछले 12 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली हैं। अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से दी गईं। शुक्रवार को ही भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 25 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं।

Case of threats to aviation companies: Modi government's strict instructions to social media**

For the last two weeks, aviation companies are continuously receiving fake bomb threats.
The Narendra Modi government at the Center has come into action in the case of bomb threats being received by aviation companies. The central government has given strict instructions to social media. The government has issued a consultation to social media platforms to remove misinformation. Along with this, the government has warned of action if appropriate steps are not taken by social media platforms.

**What advisory has the IT Ministry issued?**
The Ministry of Information Technology has asked social media platforms to take appropriate precautions and immediately remove or block access to misinformation within the strict time frame prescribed under the Information Technology Rules. The government said that under the IT rules, they are bound to provide the information they have and provide assistance to the investigating agencies within 72 hours.
**Take action to prevent fake bomb threats**
The IT Ministry said in the advisory, "Keeping in mind the serious nature of the situation, the Ministry of Electronics and Information Technology reminds that all intermediaries, including social media intermediaries, should make reasonable efforts to prevent such malicious acts including fake bomb threats on their platforms."

**More than 275 flights have received threats in 12 days**
In the last 12 days, more than 275 flights operated by Indian airlines have received fake bomb threats. Most of the threats were given through social media platforms. On Friday itself, more than 25 domestic and international flights operated by Indian airlines received bomb threats.

ISRO दिसंबर में स्वदेशी विकसित इलेक्ट्रिक थ्रस्टर का करेगा परीक्षण, जानें क्या है इसकी खासियत*

ISRO: अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रचने की दिशा में एक और कदम बढ़ा चुका है. भारत दिसंबर में स्वदेश में विकसित ‘इलेक्ट्रिक थ्रस्टर’ का परीक्षण करेगा.
  

ISRO: इलेक्ट्रिक थ्रस्टर की परीक्षण के बारे में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने जानकारी दी. उन्होंने आकाशवाणी पर सरदार पटेल पर व्याख्यान देते हुए इसका खुलासा किया. एस सोमनाथ ने कहा कि अंतरिक्ष की उड़ान भरने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित ‘इलेक्ट्रिक थ्रस्टर’ का इस्तेमाल करने वाला पहला ‘टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर सैटेलाइट’ (टीडीएस-01) दिसंबर में प्रक्षेपित किया जाएगा.
क्या है इलेक्ट्रिक थ्रस्टर की खासियत
यह एक ऐसी तकनीक है, जो अंतरिक्ष यान को हल्का और अधिक सक्षम बनाने का भरोसा जगाती है. ‘इलेक्ट्रिक थ्रस्टर’ का मतलब बिजली से संचालित अंतरिक्ष यान प्रणोदन उपकरण से है. ‘टीडीएस-01’ स्वदेशी रूप से निर्मित ट्रैवलिंग-वेव ट्यूब एम्पलीफायर (TWTA) की क्षमता का भी प्रदर्शन करेगा, जो उपग्रहों में लगाए जाने वाले विभिन्न संचार उपकरणों और ‘माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग पेलोड’ का अहम हिस्सा है. चार टन के संचार उपग्रह को प्रणोदक को सक्रिय करने और उसे प्रक्षेपण कक्षा से वांछित भूस्थिर कक्षा में पहुंचाने के लिए दो टन से अधिक तरल ईंधन की जरूरत पड़ती है. अगर उपग्रह वायुमंडलीय खिंचाव या सूर्य और चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के कारण भटक जाता है, तो उसे वांछित कक्षा में भेजने के लिए भी प्रणोदक को सक्रिय किया जाता है.
चार टन का उपग्रह दो से ढाई टन ईंधन के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भर सकता है
इसरो प्रमुख सोमनाथ ने कहा, चार टन का उपग्रह दो से ढाई टन ईंधन के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरता है. ‘इलेक्ट्रिक थ्रस्टर’ के मामले में ईंधन की आवश्यकता घटकर महज 200 किलोग्राम रह जाती है. उन्होंने बताया कि विद्युत प्रणोदन प्रणाली (ईपीएस) ईंधन के रूप में रसायनों के बजाय आर्गन जैसी प्रणोदक गैस का इस्तेमाल करती है, जिसे सौर ऊर्जा की मदद से आयनित किया जाता है. जब ईंधन टैंक का आकार घट जाता है, तब उपग्रह के हर हिस्से का आकार भी कम हो जाता है. यह एक संचयी प्रभाव है. इस उपग्रह का वजन दो टन से अधिक नहीं होगा, लेकिन इसमें चार टन के उपग्रह जितनी ताकत होगी.
रसायन आधारित प्रणोदन प्रणाली के मुकाबले बहुत कम थ्रस्ट उत्पन्न करता है
ईपीएस का एक दूसरा पहलू भी है कि यह रसायन आधारित प्रणोदन प्रणाली के मुकाबले बहुत कम ‘थ्रस्ट’ (बल) उत्पन्न करता है, जिससे उपग्रह को उसकी वांछित कक्षा में पहुंचने में ज्यादा समय लगता है. सोमनाथ ने कहा, विद्युत प्रणोदन प्रणाली की एकमात्र समस्या यह है कि इसमें बहुत कम बल उत्पन्न होता है. इसका इस्तेमाल करने वाले उपग्रह को प्रक्षेपण कक्षा से भूस्थिर कक्षा में पहुंचने में लगभग तीन महीने लगेंगे, जबकि रसायन आधारित प्रणोदम प्रणाली में यह अवधि महज एक सप्ताह है.
2017 में हो चुका है ईपीएस का इस्तेमाल
इसरो ने मई 2017 में प्रक्षेपित ‘जीसैट-9’ उपग्रह में पहली बार ईपीएस का इस्तेमाल किया था. हालांकि, यह ईपीएस पूरी तरह से रूस में तैयार किया गया था.
ISRO to Test Indigenously Developed Electric Thruster in December: Here’s What Makes it Unique

ISRO has taken yet another significant step toward making history in space exploration. In December, India will test an indigenously developed electric thruster.
The Chairman of the Indian Space Research Organisation (ISRO), S. Somanath, provided details about the electric thruster test, revealing the information during a lecture on Sardar Patel broadcast by Akashvani. Somanath announced that the first "Technology Demonstrator Satellite" (TDS-01), which will use the indigenously developed electric thruster, is set to launch in December.
What Makes the Electric Thruster Special?
The electric thruster is a technology designed to make spacecraft lighter and more efficient. This thruster operates on electricity, propelling the spacecraft without traditional fuel. TDS-01 will also demonstrate the capabilities of an indigenously developed Traveling-Wave Tube Amplifier (TWTA), a key component in satellite communication systems and microwave remote sensing payloads. Generally, a four-ton communication satellite requires more than two tons of liquid fuel to activate its propulsion and shift from its launch orbit to the desired geostationary orbit. This propulsion is also needed to reposition the satellite if it drifts due to atmospheric drag or the gravitational pull of the Sun and Moon.
A Four-Ton Satellite Can Now Fly with Only 200 Kilograms of Fuel
According to Somanath, a four-ton satellite typically uses around two to two-and-a-half tons of fuel to reach orbit. However, with the electric thruster, fuel requirements drop to only about 200 kilograms. The electric propulsion system (EPS) utilizes argon or similar gases as propellants, ionizing them with solar power instead of relying on chemical fuels. This reduction in fuel tank size allows for a decrease in the overall size of satellite components. Although this satellite will weigh no more than two tons, it will have the power of a four-ton satellite.
EPS Generates Much Less Thrust Compared to Chemical Propulsion SystemsOne drawback of EPS is that it generates much less thrust compared to chemical propulsion, meaning that satellites take longer to reach their desired orbit. Somanath explained that with EPS, the satellite would take approximately three months to reach a geostationary orbit from the launch orbit, compared to just one week with a chemical propulsion system.
EPS Was Previously Used in 2017
ISRO first used EPS in the GSAT-9 satellite, launched in May 2017. However, the EPS for that satellite was entirely developed in Russia.


*मलेशिया से 53 दिनों बाद मजदूर का शव पहुंचा औरा, मातम*

*मलेशिया से 53 दिनों बाद मजदूर का शव पहुंचा औरा, मातम*


औरा के भुवनेश्वर महतो का पुत्र संजय महतो इसी वर्ष मलेशिया काम करने गया था. इसी दौरान काम करने के दौरान एक हादसे में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद शव घर लाने और परिजनों को मुआवजा को लेकर चिंता सताने लगी. शनिवार को शव पहुंचने की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और पूर्व विधायक नागेंद्र महतो औरा पहुंचे और परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया.


  
गिरीडीह
बगोदर प्रखंड के औरा के प्रवासी मजदूर संजय महतो (37) की मौत दो सितंबर को मलेशिया में केइसी में ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के दौरान मौत हो गयी थी. उसका शव शनिवार को 53 दिनों के बाद औरा उसके पैतृक गांव पहुंचा. संजय का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मालूम रहे कि औरा के भुवनेश्वर महतो का पुत्र संजय महतो इसी वर्ष मलेशिया काम करने गया था. इसी दौरान काम करने के दौरान एक हादसे में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद शव घर लाने और परिजनों को मुआवजा को लेकर चिंता सताने लगी. शनिवार को शव पहुंचने की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और पूर्व विधायक नागेंद्र महतो औरा पहुंचे और परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया.
मृतक अपने पीछे पत्नी, बच्चे समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया. मुखिया प्रतिनिधि महेश महतो ने बताया कि कंपनी ने दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपये परिवार को दिया है. दस लाख मुआवजा राशि कंपनी ने मृतक संजय महतो के खाते में भेजने की बात कही है. तब शव को भेजा गया है. मालूम रहे कि बगोदर इलाके से मजदूर रोजीरोटी की तलाश में देश-विदेश में काम करने जाते हैं. मौके पर उप मुखिया जितेंद्र कुमार, रवि मेहता, प्रयाग कुमार, बलदेव महतो, चेतलाल महतो, विशेश्वर महतो, अजय चौरसिया, शशि कुमार, भीम महतो, हीरालाल महतो, लालमन महतो, बालेश्वर महतो, कैलाश महतो, प्रकाश महतो आदि मौजूद थे.


*Worker's body reaches Aura after 53 days from Malaysia, mourning*

Sanjay Mahato, son of Bhuvaneshwar Mahato of Aura, went to work in Malaysia this year. During this time, he died in an accident while working. After the family got the information of the incident, they started worrying about bringing the body home and compensation to the family. On Saturday, on getting the information of the body reaching Bagodar MLA Vinod Kumar Singh and former MLA Nagendra Mahato reached Aura and met the family and consoled them.

Giridih
Migrant worker Sanjay Mahato (37) of Aura of Bagodar block died on September 2 while working in the transmission line at KEC in Malaysia. His body reached his native village Aura on Saturday after 53 days. As soon as Sanjay's body reached the village, a crowd of people gathered. Here, the family was in a bad state crying. It is known that Sanjay Mahato, son of Bhuvaneshwar Mahato of Aura, went to work in Malaysia this year. During this time, he died in an accident while working. After the family got the information about the incident, they started worrying about bringing the body home and compensation to the family.
On Saturday, on getting the information about the arrival of the body, Bagodar MLA Vinod Kumar Singh and former MLA Nagendra Mahato reached Aura and met the family and consoled them. The deceased left behind a full family including his wife and children. Mukhiya representative Mahesh Mahato said that the company has given Rs 50,000 to the family for the cremation. The company has said that it will send a compensation amount of ten lakhs to the account of the deceased Sanjay Mahato. Then the body was sent. It is known that laborers from Bagodar area go to work in the country and abroad in search of livelihood. Deputy Mukhiya Jitendra Kumar, Ravi Mehta, Prayag Kumar, Baldev Mahato, Chetlal Mahato, Visheshwar Mahato, Ajay Chaurasia, Shashi Kumar, Bhim Mahato, Hiralal Mahato, Lalman Mahato, Baleshwar Mahato, Kailash Mahato, Prakash Mahato etc. were present on the spot.

झारखंड चुनाव 2024: सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी के विवादित बयान पर EC ने मांगी रिपोर्ट, FIR दर्ज*

झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में जामताड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
  

Jharkhand Election 2024: रांची-चुनाव आयोग ने जामताड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को लेकर विवादित बयान देने के मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से जामताड़ा के उपायुक्त को रिपोर्ट देने को कहा गया है. चुनाव आयोग जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रावधान के मुताबिक कार्रवाई करेगा. जामताड़ा थाने में आदर्श चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है.
जामताड़ा थाने में केस दर्ज
डीसी कुमुद सहाय के निर्देश पर कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी पर एआरओ सह जामताड़ा बीडीओ प्रवीण चौधरी ने जामताड़ा थाना में आदर्श चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. इसके तहत कांड संख्या 208/24 धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 24 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने जामताड़ा आरओ कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन के बाद आरओ कार्यालय के समीप ही उन्होंनें प्रेस को संबोधित किया था. इस दौरान ही विवादित टिप्पणी भी की थी. इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इरफान के खिलाफ अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान
इरफान अंसारी पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत कई पुलिस अफसरों को नोटिस जारी किया है. उनको तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

*Jharkhand Election 2024: EC seeks report on Irfan Ansari's controversial statement against Sita Soren, FIR registered*
The Election Commission has sought a report on the controversial statement of Congress candidate Irfan Ansari from Jamtara assembly seat of Jharkhand against BJP candidate Sita Soren. An FIR has been lodged in this matter at Jamtara police station.
Jharkhand Election 2024: Ranchi-Election Commission has sought a report from the district administration on the matter of controversial statement by Congress candidate Irfan Ansari from Jamtara seat regarding BJP candidate Sita Soren. The Deputy Commissioner of Jamtara has been asked to submit the report through the State Election Officer's office. The Election Commission will take action as per the provision on the basis of the investigation report. A case of violation of Model Code of Conduct has been registered at Jamtara police station.Case registered at Jamtara police station
On the instructions of DC Kumud Sahay, ARO cum Jamtara BDO Praveen Chaudhary has registered a case of violation of Model Code of Conduct against Congress candidate Irfan Ansari at Jamtara police station. Under this, a case has been registered under case number 208/24 section 223. On October 24, Congress candidate Irfan Ansari filed his nomination in Jamtara RO office. After nomination, he addressed the press near the RO office. During this time, he also made controversial remarks. An FIR has been registered in this case.
Scheduled Tribes Commission took cognizance against Irfan
The National Scheduled Tribes Commission has taken suo motu cognizance on the allegation of using indecent language for BJP candidate Sita Soren against Irfan Ansari. The Commission has issued notices to Chief Secretary L Khiangte, DGP Ajay Kumar Singh and several police officers. They have been asked to investigate the matter and submit a report within three days.