Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आदित्यपुर से 7 फरार आरोपी गिरफ्तार

आदित्यपुर : सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर आदित्यपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को फरार गैर वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में गैर जमानती फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र से गंभीर लोहार,
विवेक कुमार, रवि गोप, रवि गोराई, रणजीत पांडेय, सोनू बहादुर, उमेश प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
Adityapur Police Tighten Noose on Crime: 7 Absconders Nabbed
Adityapur police, acting on the instructions of Seraikela Superintendent of Police Mukesh Kumar Lunayat, launched a drive against absconding accused and arrested seven individuals on Friday. They have been sent to judicial custody.
According to Adityapur Police Station In-Charge Rajiv Kumar Singh, the drive was conducted under the SP's instructions. The arrested individuals include Gambhir Lohar, Vivek Kumar, Ravi Gop, Ravi Gorai, Ranjit Pandey, Sonu Bahadur, and Umesh Prajapati.This action was taken against non-bailable warrant holders in the Adityapur police station area, helping to curb crime in the region.

धनबाद में कोयला चोरी के आरोपों की CBI जांच के आदेश पर SC ने लगाई रोक

धनबाद में कोयला चोरी के आरोपों की CBI जांच के आदेश पर SC ने लगाई रोक
Ranchi/Delhi :सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद में कोयला चोरी और इसमें पुलिस संलिप्तता की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत 3 अक्टूबर को इस मामले में प्रतिवादी बने सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच करने का निर्देश सीबीआई को दिया था.हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था. शुक्रवार को राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट से रोक के बाद अब सीबीआई फिलहाल धनबाद में कथित रूप से कोयला चोरी और इसमें पुलिस की संलिप्तता की जांच नहीं कर पायेगी.


SC stays order of CBI probe into allegations of coal theft in Dhanbad
Ranchi/Delhi: The Supreme Court has stayed the order of the Jharkhand High Court, in which the Jharkhand High Court had ordered a CBI probe into coal theft in Dhanbad and police involvement in it. On October 3, the court of High Court Judge Justice Sanjay Kumar Dwivedi had directed the CBI to investigate against all the police officers who were respondents in this case.The state government had approached the Supreme Court against this order of the High Court. While hearing the petition of the state government on Friday, the apex court has stayed the order of the High Court. After the stay from the Supreme Court, now the CBI will not be able to investigate the alleged coal theft in Dhanbad and the involvement of the police in it.

बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक: जमशेदपुर में लॉन्च, जानें खूबियां

न्यू वेव बजाज के द्वारा आज दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम का जमशेदपुर में लॉन्चिंग एवं 20 बाइक का डिलीवरी किया गया।
इस मौके पर बिस्टुपुर स्थित न्यूवेव बजाज शोरूम के सीओओ मोहित कावटिया के द्वारा बताया गया कि यह बाइक 1 केजी सीएनजी में 102 किलोमीटर का रेंज देती है. इससे प्रति किलोमीटर लागत एक रूपए से भी कम आता है। बजाज फ्रीडम 94995 रूपये के एक्स शोरूम में उपलब्ध है। 
सीएनजी के साथ बाइक पेट्रोल मोड पर भी चलती है. बाइक में 2 किलोग्राम सीएनजी एवम दो लीटर पेट्रोल का टैंक मौजूद है. मौके पर गेल के जेनेरल मैनेजर गौरी मिश्रा ने बताया की गेल के तरफ से क्लीन फ्यूल प्रमोट करने के लिए पहले 100 ग्राहक को 1 महीने के लिए सीएनजी मुफ्त दी जा रही है.
Bajaj Freedom CNG Bike Launched in Jamshedpur; 20 Units Delivered
"New Wave Bajaj launches world's first CNG bike, Bajaj Freedom, in Jamshedpur; delivers 20 bikes.At the launch event, Mohit Kawatia, COO of New Wave Bajaj showroom in Bistupur, said that this bike offers a range of 102 kilometers on 1 kg of CNG, resulting in a cost of less than Rs 1 per kilometer. The Bajaj Freedom is priced at Rs 94,995 (ex-showroom).
The bike runs on both CNG and petrol modes, with a 2 kg CNG tank and a 2-liter petrol tank.Gauri Mishra, General Manager of GAIL, announced that to promote clean fuel, GAIL will provide free CNG for one month to the first 100 customers."
Or in a more concise format:
*Bajaj Launches World's First CNG Bike, Freedom, in Jamshedpur*

- Range: 102 km on 1 kg CNG
- Cost: Less than Rs 1/km
- Price: Rs 94,995 (ex-showroom)
- Dual-fuel: CNG + Petrol
- Free CNG for 1st 100 customers for 1 month, courtesy GAIL.

खरसावां में मां लक्ष्मी पूजा पर भाजपा नेताओं ने किया सम्मान

खरसावां के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में मां लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर विभिन्न पुजा पंडाल में भाजपा नेता गणेश माहली ने खरसावां के बेहरा साई,तल साई, कुम्हार साही, बजार साही,दितसाई

  गांगुडीह,खेलारीसाई, महानती साई आदि क्षेत्र में आयोजित मां लक्ष्मी पूजा में भाजपा नेता गणेश माहली ने शामिल होकर मां के चरणों में माथा टेका पूजा समिति की ओर से भाजपा नेता गणेश माहली, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। माहली ने मां लक्ष्मी को क्षेत्र के लोगों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की। एवं मां लक्ष्मी की प्रसाद भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Ganesh Mahali Seeks Prosperity for Region at Lakshmi Puja
Kharsawan: BJP leader Ganesh Mahali participated in the Lakshmi Puja celebrations held across various puja pandals in Kharsawan's urban and rural areas. Mahali offered prayers and sought blessings from Goddess Lakshmi for peace, prosperity, and happiness in the region.
He was warmly welcomed by the puja committee, who offered him an ang vastra. BJP District President Uday Pratap Singh Deo was also present.
Mahali partook in the prasad bhandara, along with a large number of villagers and BJP workers.