Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

चुनाव आयोग आज करेगा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा

आज चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3:00 से 3:30 बजे के बीच आयोजित होगी, जिसमें चुनावों की तारीखें, चरणों की संख्या, और अन्य महत्वपूर्ण विवरण साझा किए जाएंगे। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है, और इस चुनाव में कुल 81 सीटों के लिए मतदान होगा।
झारखंड में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस गठबंधन के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अन्य विपक्षी दलों के बीच होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी गठबंधन के साथ सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उन्हें अपनी सत्ता बरकरार रखने का भरोसा है।


इसके अलावा, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान होगा, जिनका कार्यकाल क्रमशः नवंबर 2024 में समाप्त हो रहा है। जम्मू और कश्मीर के चुनावों की तारीखों का भी संभवतः घोषणा की जा सकती है, क्योंकि राज्य में चुनाव को लेकर भी लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान आयोग चुनाव के चरण, सुरक्षा व्यवस्था, और कोविड-संबंधित तैयारियों पर भी चर्चा कर सकता है।
The Election Commission will announce the dates for the Jharkhand Assembly elections today. The press conference is scheduled between 3:00 and 3:30 PM, where details such as the number of phases and the dates will be shared. Jharkhand's assembly term ends on January 5, 2025, with 81 seats up for grabs.

In the elections, the ruling alliance led by Jharkhand Mukti Morcha (JMM) is expected to face competition from the Bharatiya Janata Party (BJP) and other opposition parties. Chief Minister Hemant Soren has expressed confidence, stating that his party and its allies will contest all 81 seats.
Additionally, election dates for Maharashtra, whose terms end in November 2024, will also be announced. There is also a possibility that Jammu and Kashmir's election dates could be revealed. During this process, the commission is expected to address issues like election phases, security, and any pandemic-related preparations.

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर दिनांक 16 अक्टूबर को ग्राम असिंगी , आदित्यपुर... पढ़े पूरी खबर

शीतला-काली माता मंदिर कमिटि के संस्थापक स्वः सुशान्त प्रधान की पूण्य तिथि के पावन अवसर पर दिनांक 16 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को शीतला काली मंदिर, नियर हरि मंदिर शीतला काली माता मंदिर कमिटि के तत्वावाधन एवं प्रमाहानन्द नारायण मल्टीसिटी हास्पिटल के सहयोग से प्रातः 10-00 बजे निशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया है।
-: कार्यक्रम विवरण :-

निः शुल्क जाँच शिविर
दिनांक : 16 अक्टूबर 2024 बुधवार समय – सुबह 10-00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक स्थान : शीतला काली मंदिर, नियर हरि मंदिर

चेक में शामिल : ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, फूल बॉडी चैकप, इ,सी, जी डॉक्टर कॉलशनटेनशि, इत्यादि ।

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

रेल मंत्रालय की नई सौगात, गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का उद्घाटन



यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु गया और लोकमान्य तिलक के मध्य रेल मंत्रालय द्वारा नई ट्रेन संख्या 22357/ 22358 गया- लोकमान्य तिलक- गया एक्सप्रेस के परिचालन की मंजूरी दे दी गयी है। 
• गया और लोकमान्य तिलक के बीच नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन आज माननीया महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार, सह सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, माननीया विधायक डॉ. नीरा यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर कोडरमा रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 02358 गया- लोकमान्य तिलक उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस (वन वे) के रूप में किया गया । इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा उपस्थित थे |
• माननीय सांसद मनीष जायसवाल द्वारा हजारीबाग टाउन स्टेशन पर हरी झंडी दिखकर गया- लोकमान्य तिलक उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस को रवाना किया गया | 
• बरकाकाना स्टेशन पर गया- लोकमान्य तिलक उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस का माननीय अतिथि गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l इस अवसर पर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे l
Rail Ministry Introduces New Gaya-Lokmanya Tilak Express Train Service
The Ministry of Railways has approved the operation of a new train, number 22357/22358, Gaya-Lokmanya Tilak-Gaya Express, between Gaya and Lokmanya Tilak for seamless passenger travel.
The inaugural run of this new train service was flagged off by Hon'ble Minister of Women and Child Development, Govt. of India, and MP, Smt. Annapurna Devi, and MLA, Dr. Neera Yadav, at Koderma Railway Station as Train No. 02358 Gaya-Lokmanya Tilak Inaugural Special Express (one way).
Dhanbad Divisional Railway Manager, Shri Kamal Kishore Sinha, was present on the occasion. Additionally, Hon'ble MP Manish Jaiswal flagged off the Gaya-Lokmanya Tilak Inaugural Special Express at Hazaribagh Town Station.
At Barkakana Station, the train received a grand welcome from dignitaries and a large number of people, and was flagged off. Divisional officials and staff were also present.


झारखंड में चुनाव की घड़ी टिकी, झामुमो और भाजपा की तैयारी पूरी

 झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार को हो सकती है। झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में एक से दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं। 15 नंवबर के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 22 नवंबर तक मतगणना पूरी हो सकती है। भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली में इसकी घोषणा कर सकता है।
भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23-24 सितंबर को झारखंड का दौरा कर चुकी है। जबकि टीम 26-27 सितंबर को महाराष्ट्र जाकर भी लौट चुकी है। टीम के दौरे के बाद अबतक 15 दिनों में चुनाव की घोषणा होती रही है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का चुनाव परिणाम आठ अक्तूबर को आने के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी भी दिन यहां भी चुनाव की घोषणा हो सकती है।
*22 नवंबर तक हो सकती है मतगणना*
चूंकि दशहरा संपन्न हो चुका है, ऐसे में 14 अक्तूबर को चुनाव की घोषणा की संभावना है। इसी संभावना को देखते हुए झारखंड सरकार और राजनीतिक दलों ने भी अपने कार्यक्रम तय किये हैं। सोमवार को कैबिनेट की बैठक भी 12 बजे से बुलाई गई है, जबकि इससे पहले नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया जाना है। बता दें कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर को सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जबकि झारखंड में पांच जनवरी को पूरा होगा। महाराष्ट्र में 22 नवंबर तक मतगणना पूरी करनी होगी। ऐसे में एक साथ चुनाव होने पर झारखंड में भी करीब डेढ़ महीने पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Jharkhand Assembly Elections 2024: Announcement Expected Today, Know the Preparations

Ranchi: The announcement of Jharkhand and Maharashtra Assembly elections may be made on Monday. Elections in both states are likely to be held in one or two phases. The voting process is expected to begin after November 15, with counting completing by November 22. The Election Commission of India may make the announcement in Delhi.
The Election Commission team visited Jharkhand on September 23-24 and Maharashtra on September 26-27. Historically, election announcements have been made within 15 days of the team's visit.
With Dussehra celebrations over, the possibility of an election announcement on October 14 is high. The Jharkhand government and political parties have adjusted their schedules accordingly. A cabinet meeting is scheduled for 12 pm on Monday, followed by the distribution of appointment letters.
Maharashtra's government term ends on November 26, while Jharkhand's term ends on January 5. With the counting deadline in Maharashtra being November 22, Jharkhand's election process is likely to conclude a month and a half ahead of schedule."

"आदित्यपुर में रावण दहन: बुराई पर अच्छाई की जीत"

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर आशियाना मोड़ के मैदान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयदशमी के उपलक्ष्य पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रावण दहन करने आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के नेता मनोज पासवान पहुंचे। 

रावण दहन कार्यक्रममें थाना प्रभारी ने कहा अत्याचारी रावण को जलाकर असत्य पर सत्य की जीत हुई। विजयदशमी का पर्व प्रतीक है बुराई पर अच्छाई का। प्रतिवर्ष हम रावण को जलाते हैं। ठीक उसी प्रकार समाज में अत्याचार - दुराचार फैलाने वाले लोगों को रावण की तरह जला देना है। अच्छाई का यह प्रतीक हमें संदेश देता है कि समाज में मिलजुल कर रहना है। आपसी भाईचारे को बढ़ाना अच्छाई के प्रतीक को समाज में फैला रहा है जो काबिले तारीफ है। असत्य के मार्ग पर चलने वालों को समाज कभी अपना नहीं सकता।
घंटो जमी रही भीड़
आशियाना मैदान में भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसे देखने दूर दराज क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। घंटो रावण दहन को देखने मैदान में जमें रहे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।"Ravana Dahan in Adityapur: A Symbolic Victory Over Evil"
Seraikela: Like every year, this year also Ravana Dahan program was organized on the occasion of Vijayadashmi in the ground of Adityapur Aashiyana turn of the district. Adityapur police station in-charge Rajiv Singh and Lok Janshakti Party leader Manoj Paswan reached as the chief guest to burn Ravana. In the Ravana Dahan program, the police station in-charge said that truth won over falsehood by burning the oppressor Ravana.
The festival of Vijayadashmi is a symbol of good over evil. Every year we burn Ravana. In the same way, people who spread atrocities and misdeeds in the society have to be burnt like Ravana. This symbol of goodness gives us the message that we have to live together in the society. Increasing mutual brotherhood is spreading the symbol of goodness in the society, which is commendable. Society can never accept those who follow the path of untruth.
Crowd gathered for hours
A grand fireworks program was organized in Ashiana ground. Thousands of people from far flung areas reached to see it. The enthusiasm of the people who remained gathered in the ground for hours to watch the burning of Ravana was worth seeing.

रविवार, 13 अक्टूबर 2024

श्री जगन्नाथ सेवा समिति में राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव फिर बने अध्यक्ष


 आज दिनांक 13.10.2024 रविवार विजयादशमी की पावन अवसर पर श्री जगन्नाथ सेवा समिति,सरायकेला का एक महत्वपूर्ण बैठक जगन्नाथ मंदिर में आयोजित किया गया।इस बैठक में सरायकेला जगन्नाथ सेवा समिति अगले सत्र के लिए नया कार्यकारिणी पुनर्गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से जगन्नाथ सेवा समिति के पूर्व कार्यकारिणी को भंग करते हुए अगले सत्र के लिए नया कार्यकारिणी पुनर्गठन किया गया।श्री जगन्नाथ सेवा समिति में सरायकेला राजा श्री प्रताप आदित्य सिंहदेव स्थायी संरक्षक हैं। 
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पुनः श्री राजा सिंहदेव को जगन्नाथ सेवा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया,उपाध्यक्ष पद पर श्री सुदीप पटनायक,श्री गणेश सत्पथी,श्री सानंद आचार्य,सचिव पद पर श्री पार्थसारथी दाश,सह सचिव पद पर श्री राजेश मिश्रा,श्री सुमित महापात्र,कोषाध्यक्ष पद पर श्री शंकर सत्पथी,सह कोषाध्यक्ष पद पर श्री दिपेश कुमार एवं श्री वीरेन्द्र महांति,महाप्रसाद एवं रसोई प्रबंधक के लिए श्री चिरंजीवी महापात्र एवं सह प्रबंधक श्री परशुराम कबी मनोनीत किए गए।श्री जगन्नाथ सेवा समिति के कोर कमेटी मार्गदर्शक मंडली में श्री बादल दूबे,श्री चन्द्रशेखर कर,श्री सुधीर चन्द्र दाश,श्री सुशांत महापात्र एवं श्रीमती चित्रा पटनायक को मनोनीत किया गया।आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में जगन्नाथ सेवा समिति के श्री प्रशांत महापात्र,पंडित सानो आचार्य, श्री राजीव महापात्र,श्री गुड्डू मिश्रा,श्री मनबोध दारोगा,श्री राजा पटनायक,श्री अक्षय आचार्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
Seraikela Jagannath Seva Samiti Reconstitutes, Announces New Office Bearers
On the auspicious occasion of Vijayadashami, a significant meeting of Shri Jagannath Seva Samiti, Seraikela was held at Jagannath Temple. In this meeting, the Seraikela Jagannath Seva Samiti reconstituted its executive committee for the next session.
The meeting unanimously dissolved the previous executive committee and reconstituted the new executive committee for the next session. Shri Jagannath Seva Samiti has Shri Pratap Aditya Singhdeo, Raja of Seraikela, as its permanent patron.
Present members unanimously re-elected Shri Raja Singhdeo as the President of Jagannath Seva Samiti, Shri Sudeep Patnaik, Shri Ganesh Satpathy, and Shri Sanand Acharya as Vice-Presidents, Shri Parthasarathi Dash as Secretary, Shri Rajesh Mishra and Shri Sumit Mahapatra as Joint Secretaries, Shri Shankar Satpathy as Treasurer, and Shri Dipesh Kumar and Shri Veerendra Mahanti as Joint Treasurers.
Shri Chiranjeevi Mahapatra and Shri Parshuram Kabee were appointed as Mahaprasad and Rasoi Manager and Assistant Manager, respectively.The following members were nominated to Shri Jagannath Seva Samiti's Core Committee and Guidance Panel: Shri Badal Dube, Shri Chandrashekhar Kar, Shri Sudhir Chandra Dash, Shri Sushant Mahapatra, and Smt. Chitra Patnaik.
Prominent attendees at the meeting included Shri Prashant Mahapatra, Pandit Sanu Acharya, Shri Rajiv Mahapatra, Shri Guddu Mishra, Shri Manbodh Daroga, Shri Raja Patnaik, Shri Akshay Acharya, and others.


सरायकेला : मुरुप गांव में कल भक्त दहकते अंगारों पर चलकर दिखाएंगे हटभक्ति*

सरायकेला के मुरुप गांव में देवी वनदुर्गा के पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर है. यहां मां वन देवी के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा व विश्वास है. हर वर्ष यहां विजया दशमी के दूसरे दिन एकादशी को पूजा के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. मां के प्रति भक्तों की आस्था कहिए या देवी वनदुर्गा की असीम कृपा, यहां मां वन दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई तरह के हठभक्ति को प्रदर्शित करते है. यह आस्था व भक्ति आज नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है.
 *क्या कहते है प्रत्यक्षदर्शी* मुरुप गांव के रहने वाले हेमसागर प्रधान ने बताया कि गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित माता देवी वनदुर्गा की प्रतिमा की पूजा विधिवत दशमी से 16 दिन पहले शुरू हो जाती है. दशमी के बाद एकादशी के दिन यहां माता की भव्य पूजा अर्चना की जाती है. एकादशी के दिन, यानी इस साल 14 अक्टूबर को सुबह में स्थानीय जलाशय से जल देवी की पूजा अर्चना कर भक्तों द्वारा दंडी पाठ करते हुए मंदिर परिसर पहुंचेंगे. मंदिर पहुंचने से पहले भक्तों से लोग अपने घरों में परिवार की सुख शांति व समृद्धि के लिए पूजा अर्चना कराते हैं. इस दौरान भक्तों द्वारा मां को प्रसन्न करने के लिए कई आकर्षक करतब दिखाएंगे.

*अग्निकुंड पर चलते हैं भक्त, नहीं पड़ते छाले*
मंदिर परिसर में मां पाऊड़ी के समक्ष 20 फीट लंबा और दो फीट चौड़ा व गड्ढा खोदकर अग्निकुंड बनाया गया है. यहां देवी माता अग्नि देवी की पूजा अर्चना की जाती है. इस पूजा के बाद भक्त देवी को प्रसन्न करने के लिए दहकते अंगारों पर नंगे पांव दौड़ेंगे. देवी वनदुर्गा की असीम भक्ति की कृपा से इन भक्तों के पांव में छाले तक नहीं पड़ते हैं. 

मन्नत के अनुसार महिला व पुरुष अपने अराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए कंटीले झाड़ियों पर लेटकर भक्ति की परीक्षा देते हैं. भक्तों के करतब को देखने के लिए हर साल यहां पड़ोसी जिला समेत आसपास के हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं, जिसकी निगरानी श्री श्री शुभनाथ क्लब, मुरुप द्वारा की जाती है.

*देउरी द्वारा की जाती है पूजा*
सरायकेला के इस मंदिर में देवी वनदुर्गा की पूजा देउरी द्वारा की जाती है. मंदिर में कई साल से पुजारी के रूप में रामनाथ होता, यदुनंदन होता, गौर दास व कुथलु प्रधान व अन्य द्वारा पूजा कराई जा रही है.
 *क्या कहते है पुजारी*
*रामनाथ होता*(पुजारी) ने बताया कि माता की असीम कृपा के कारण माता के दरबार में भक्तों द्वारा सच्ची मन से मांगी गई हर मुरादें पूरी होती है. 
 *गौर दास* ( पुजारी)ने बताया कि देवी माता वनदुर्गा पर सच्ची आस्थापूर्वक नंगे पांव अंगारों पर चलने के बावजूद भक्तों के पांव में छाले नहीं पड़ते है. 
*कुथलु प्रधान* (पुजारी) ने बताया कि यहां एक ओर भक्त फरियाद लेकर मां के दरवार में अर्जी लगाने आते हैं, वहीं दूसरी ओर भक्त अपनी मन्नते पूरी होने पर मां को शुक्रिया अदा करने के लिए दरबार में पहुंचते हैं. इस अवसर पर भक्तों की भीड़ लग जाती है.
Seraikela: Devotees in Murup Village to Showcase Hatha Bhakti by Walking on Burning Embers Tomorrow

Preparations for the worship of Goddess Vandurga in Murup village, Seraikela, are in their final stages. The devotees have immense faith and devotion toward Maa Van Devi (Goddess of the Forest). Every year, on the day of Ekadashi (the eleventh day after Vijaya Dashami), 

a large crowd of devotees gathers here for worship. Whether it is the unwavering devotion of the devotees or the infinite grace of Goddess Vandurga, the devotees perform various acts of intense devotion (Hatha Bhakti) to please the goddess. This tradition of devotion has been carried on for centuries.

What Eyewitnesses Say
Hem Sagar Pradhan, a resident of Murup village, said that the worship of the deity Vandurga at the Durga Temple in the village begins 16 days before Dashami. On the day of Ekadashi, which this year falls on October 14, the grand worship of the deity is conducted. Early in the morning, devotees fetch water from a local reservoir and perform the ritual known as Dandi Path, walking to the temple while offering prayers for peace and prosperity in their families. Before reaching the temple, many devotees perform these rites at their homes. During this period, devotees showcase several fascinating feats to please the goddess.

Walking on Fire, Yet No Burns
In front of Maa Paudi within the temple grounds, a 20-foot-long and two-foot-wide pit is dug to create a fire pit (Agnikund). The devotees worship Goddess Agni (fire) at this site. After the rituals, devotees run barefoot on the burning embers to please Goddess Vandurga. By the immense grace of the goddess, these devotees do not suffer from any burns or blisters on their feet. According to tradition, both men and women lie on thorny bushes as an offering to please their deity. Thousands of devotees from nearby districts and neighboring areas gather every year to witness these feats. The event is managed by the Shri Shri Subhanath Club, Murup.
Worship Performed by Deuri
In this temple, the worship of Goddess Vandurga is performed by the Deuri (traditional tribal priests). The temple’s rituals have been conducted for several years by priests such as Ramnath Hota, Yadunandan Hota, Gaur Das, Kuthlu Pradhan, and others.
What the Priests Say
Ramnath Hota (priest) said that by the boundless grace of the goddess, every true wish made at her shrine is fulfilled.
Gaur Das (priest) mentioned that despite walking barefoot on the burning embers with true faith in Goddess Vandurga, devotees do not develop any blisters on their feet.
Kuthlu Pradhan (priest) added that while some devotees come to the temple with prayers and petitions for the goddess, others come to express their gratitude after their wishes have been fulfilled. This draws large crowds of devotees to the temple.