Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

"नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तीन की हत्या, डायन बिसाही का आरोप"

 पश्चिम सिंहभुम जिला के टेबो थाना से लगभग 30 किमी दुर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चंपावा पंचायत स्थित सियांकेल गांव में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की हत्या डायन बिसाही के आरोप में अज्ञात लोगे द्वारा धरदार हथियार एवम लाठी डंडा से पीटकर हत्या कर दी. 
जानकारी के मुताबिक सियांकेल गांव निवासी दुगुलू पूर्ति(60 ),पत्नी सुकु होरो (50) एवं पुत्री दसकिर पूर्ति(23) ये सभी अपने घर में गुरुवार की रात्रि को सोए हुए थे .इसी दौरान रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा लाठी एवं धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. उसके बाद सभी के गले मे रस्सी बांध कर घसीटते हुये गांव के समीप चुरिंगकोचा के जंगल मे फेंक दिया.शुक्रवार की शुबह ग्रामीण जंगल लकड़ी एवं पत्ता लाने गए तो तीनों का शव देखा.दोनों महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था मे थी.जिसकी सूचना गांव आकर दिया उसके बाद ग्रामीणों द्वारा टेबो पुलिस को दिया गया.नक्सली क्षेत्र वा सुदूरवर्ती जंगल क्षेत्र होने के कारण पुलिस शुक्रवार को नहीं गई.
शनिवार को टेबो थाना,सीआरपीएफ एवम जिला पुलिस भारी मात्रा में घटना स्थल पहुंचे. और शव को जप्त कर टेबो थाना लाया.मालूम रहे कि पूर्व में भी ग्रामीणों ने उक्त मृतक महिला के खिलाफ डायन होने का आरोप लगा कर बैठक भी हुई थी.मृतक की 2 लड़की की जान घर मे नही रहने के कारण बच गई.मृतक की एक बेटी पुनि पूर्ति(18) दिल्ली में काम करती है. वहीं दूसरी पूर्ति दातकी पूर्ति(15) बिरसा स्कूल बंदगांव में रहकर क्लास 10 में पढ़ाई कर रही है.जिस कारण ये दोनों बच गई. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है कोई भी इस बारे में कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं .पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है.
"Jharkhand Horror: Family of Three Killed Over Witchcraft Allegations"
 In the Siankel village of Champawa Panchayat, approximately 30 km from Tebo police station in West Singhbhum district, three members of the same family were brutally murdered by unknown assailants on suspicion of witchcraft. The victims were identified as Dugulu Purti (60), his wife Sukhu Horo (50), and daughter Daskir Purti (23).
The incident occurred on Thursday night when the family was asleep. The attackers used sharp weapons and sticks to kill them and later tied ropes around their necks and dragged them to a nearby jungle.
The bodies were discovered by villagers on Friday morning, with the two women found in a semi-naked state. The police were informed, but due to the remote and Naxal-affected area, they couldn't reach the site until Saturday.
Earlier, villagers had accused the deceased woman of being a witch, and a meeting was held to discuss the issue. The couple's two daughters, Punni Purti (18) and Datki Purti (15), escaped the massacre as they were not at home. Punni works in Delhi, while Datki studies in Class 10 at Birsa School in Bandgaon. The incident has created panic in the village, with no one willing to speak about it. The police are investigating the matter seriously."

रामचंद्रपुर | ब्रह्माण्डीहा : सबसे अलग पुरातन की पूजा बिना मां दुर्गा प्रतिमा की पूजा है ब्रह्माण्डीहा की....

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी

जिला सरायकेला खरसावां के ग्राम रामचंद्रपुर (ब्राह्मणडीहा) में पूर्वजों की संस्कृति एवं आस्था से बहुत ही पौराणिक ढ़ंग मैं पूजा की जाती है ,
सबसे अलग और सबसे पुरातन समय से गांव की इष्ट देवी मां दुर्गा की पूजा मां दुर्गा के तस्वीर यानी फोटो द्वारा बड़े ही धूमधाम से गांव के पुरातन समय से करते हुए आ रहे है ..
आज भी यहां माहा सप्तमी एवं महानवमी में बलि की प्रथा बनी हुई है, मां दुर्गा की आस्था लोगो की इतनी है कि लोग यहां मन्नत मांगने दूर दूर से आते है, और माता रानी उनकी मुरादे पूरी करते है |
भोग का यहां विशेष आयोजन किया जाता है, माहा सप्तमी, महा अष्टमी एवं महानवमी में शाम 7:00 बजे से आए हुए सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है।
इस गांव की खास बात यह है कि यहां गांव के सारे लोग ब्राह्मण  है और सभी आपसी भाईचारे के साथ मिल कर प्रति वर्ष पूजा को सफल कई वर्षों से बनाते हुए आ रहे है |

पूजा को सफल बनाने मैं डॉ अजीत मिश्रा , अशोक मिश्रा, पूजा समिति के अध्यक्ष तापस मिश्र उपाध्यक्ष राकेश पति, सदस्य जीत कवि एवं समिति के सारे सदस्य बड़े ही आस्था के साथ पूजा को सफल बनाते हैं।






Ramchandrapur | Brahmandiha: The most different ancient worship is the worship of Maa Durga without the idol of Brahmandiha.

Shri Shri Sarvajanik Durga Puja Committee

In village Ramchandrapur (Brahmandiha) of district Seraikela Kharsawan, worship is done in a very ancient way with the culture and faith of the ancestors.
The village has been worshipping the deity of the village, Maa Durga, with great pomp and show by using the picture of Maa Durga since ancient times.

Even today, the practice of sacrifice is still prevalent on Maha Saptami and Mahanavami. People have so much faith in Maa Durga that people come here from far off places to make wishes, and Mata Rani fulfills their wishes.

A special arrangement of bhog is made here. On Maha Saptami, Maha Ashtami and Mahanavami, prasad is distributed among all the devotees who come from 7:00 pm onwards.
The special thing about this village is that all the people of this village are Brahmins and everyone has been making the puja successful every year with mutual brotherhood for many years.

To make the puja successful, Dr. Ajit Mishra, Ashok Mishra, Puja Committee President Tapas Mishra, Vice President Rakesh Pati, Member Jeet Kavi and all the members of the committee make the puja successful with great faith.

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

गया में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू, स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा



गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। थाईलैंड एयरलाइंस की पहली उड़ान ने गया हवाई अड्डे पर 12:40 बजे लैंड की, जिसमें 140 विदेशी पर्यटक थे। इस उड़ान ने 37 यात्रियों के साथ थाईलैंड के लिए उड़ान भरी।
गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बिहार का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बोधगया से महज 4 किमी दूर है, जहां महात्मा गौतम बुद्ध ने एक पीपल के पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त किया था। इसे बौद्ध धर्म का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है।
विश्वभर से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बोधगया आते हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है, जिससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
गया हवाई अड्डा प्राधिकरण (जीएए) ने उड़ानों का कार्यक्रम जारी किया है। म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस 16 अक्टूबर से, म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल 30 अक्टूबर से, ड्रुक एयरवेज 2 दिसंबर से और भूटान एयरलाइंस 16 नवंबर से उड़ानें शुरू करेगी।
इस खबर से स्थानीय व्यवसाय, खासकर होटल और पर्यटन क्षेत्र में खुशी की लहर है। होटल, रेस्तरां और अन्य सेवा प्रदाता विदेशी पर्यटकों की वापसी के लिए उत्साहित हैं।
Gaya Airport Welcomes Back International Flights, Pilgrims and Tourists

International flights started from Gaya on (Thursday) October10,2024 
The first flight of Thailand Airlines landed at Gaya Airport at 12:40 PM with 140 foreign tourists, and it took off back to Thailand with 37 passengers. The regular d operation of international flights has brought great joy to the tourism department.
Gaya International airport, the only International airport in Bihar, is hardly 4 km away from Bodhgaya, where Mahatma Gautam Budha got enlightenment under a peepal tree. It is also called Sanctum-sanctorum of Buddhism. Huge number of pilgrims from different countries come to Bodhgaya for the salvation of souls.
With the commencement of the international flight,tourist inflow is bound to surge in from foreign countries, giving a boost to the tourism sector as tourism season begins in October.

The Gaya Airport Authority (GAA) has released the schedule .Myanmar International Airlines will start flying from 16th October, Myanmar Airways International from 30th October, Druk Airways from 2nd December, and Bhutan Airlines from 16th November. Myanmar Airways flights will operate six days a week—Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday, and Saturday. Myanmar International Airlines will have two flights per week. Druk Air and Bhutan Airlines will also operate twice a week. Thai AirAsia will "International Flights Resume at Gaya Airport: A Wave of Happiness Among Hotels and Other Sectors"
The resumption of international flights at Gaya Airport has sparked widespread joy among local businesses, particularly in the hospitality and tourism sectors. Hotels, restaurants, and other service providers are optimistic about the return of foreign tourists, especially pilgrims visiting Bodh Gaya, which is a key destination for Buddhists worldwide. This move is expected to revive the local economy, which had been hit hard by the suspension of flights during the pandemic, bringing renewed hope and enthusiasm to the region.

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

"न्यू सिदगोड़ा पूजा कमिटी ने दिवंगत रतन टाटा को मौन प्रार्थना और श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि"

जमशेदपुर के न्यू सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी, सिनेमा मैदान में सप्तमी के दिन दिवंगत रतन टाटा की श्रद्धांजलि एवं दो मिनिट मौन रख कर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई। कमिटी के संरक्षक विक्रम शर्मा, मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष प्रकाश भाई पटेल, कमिटी के 145 वॉलंटियर सहित पंडाल में आए तमाम श्रद्धालुगण ने अपने स्थान पर खड़े होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कमिटी के संरक्षक विक्रम शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि भारत ने एक महान नेता खो दिया है। उन्होंने ईमानदारी, सहानुभूति और उद्देश्य के साथ नेतृत्व को फिर से परिभाषित किया. उनकी दयालुता और बुद्धिमत्ता हमें प्रेरित करती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।
अपने संबोधन में मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि श्री रतन टाटा जी ने अपने अथक परिश्रम व प्रगतिशील दृष्टिकोण से भारतीय उद्योग जगत को नई ऊंचाइयां दीं। लोककल्याण व मानवता की सेवा के क्षेत्र में श्री रतन टाटा जी द्वारा गढ़ी गई अभूतपूर्व मिसाल सदियों तक प्रेरणा देती रहेगी
"New Sidgora Puja Committee Pays Tribute to Late Ratan Tata with Silent Prayer and Floral Tributes"
At the New Sidgora Durga and Kali Puja Committee in Jamshedpur's Cinema Maidan, a tribute was paid to the late Ratan Tata on the day of Saptami, with two minutes of silence observed in prayer for the peace of his departed soul. Committee patron Vikram Sharma, chief patron Chandragupt Singh, president Prakash Bhai Patel, along with 145 committee volunteers and all the devotees present in the pandal, stood in their places to offer prayers and floral tributes for the peace of the departed soul.
In his address, committee patron Vikram Sharma mentioned that India has lost a great leader. He redefined leadership with honesty, empathy, and purpose. His kindness and wisdom will continue to inspire us. May his soul rest in peace.
In his speech, chief patron Chandragupt Singh said that Ratan Tata Ji elevated the Indian industrial sector to new heights with his tireless efforts and progressive vision. The unparalleled legacy of public welfare and service to humanity established by Ratan Tata Ji will continue to inspire for centuries to come.


पद्म विभूषण भारत के अनमोल रतन टाटा नहीं रहे:दादी ने परवरिश की थी ....

28 दिसंबर 1937 को नवल और सूनू टाटा के घर जन्मे रतन टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी टाटा के परपोते थे। वे पारसी धर्म से हैं। उनके माता पिता बचपन में ही अलग हो गए थे और दादी ने उनकी परवरिश की थी। 1991 में उन्हें टाटा ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया था।
रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया है। 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से कारोबारी से लेकर मनोरंजन, राजनीति, खेल जगत तक शोक पसर गया है। इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए NCPA में रखा जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है।

महाराष्ट्र और झारखंड सरकार ने टाटा के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य में सभी मनोरंजन और जश्न के कार्यक्रम रद्द रहेंगे। साथ ही उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

टाटा के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘हम - उनके भाई, बहन और परिवार, उन सभी लोगों से मिले प्यार और सम्मान से सांत्वना और सुकून पाते हैं, जो उनका सम्मान करते थे। हालांकि, अब रतन टाटा व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की विरासत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’ टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में रतन टाटा को अपना ‘मित्र और मार्गदर्शक’ बताया।