Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 9 अक्टूबर 2024

खरसावां मे दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने गुवा में निकाली फ्लैग मार्च, दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, आपसी सौहार्द बनाए रखें-गौरव कुमार

खरसावां मे दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने गुवा में निकाली फ्लैग मार्च, दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, आपसी सौहार्द बनाए रखें-गौरव कुमार
दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने खरसावां में बुधवार को खरसावा थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला।यह फ्लैग मार्च खरसावा थाना से निकल कर बेहरासाई होते हुए बजारसाई, तलसाही, कुम्हारसाईं, खरसावा चांदनी चौक, कदमडीहा, बेहरासाईं होते हुए खरसावां थाना में आकर समाप्त हुआ। मौके पर श्री कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। आपसी सौहार्द बनाए रखें। आपस में किसी से उलझें नहीं।
 अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, अफवाहों की सूचना तुरंत पुलिस को दे।थाना प्रभारी ने कहां कि पूजा के दौरान बाइकर्स के ऊपर पैनी नजर रहेगी। लोग सड़कों पर वाहन धीरे चलाएं. इस दौरान कई पुलिस एस एआई सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
खरसावांः फोटो संख्या 8 खरसावां में दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकालते पुलिस के जवान।


Police took out a flag march in Guwa regarding Durga Puja in Kharsawan, celebrate Durga Puja peacefully, maintain mutual harmony - Gaurav Kumar
Police took out a flag march in Kharsawan on Wednesday under the leadership of Kharsawan police station in-charge Gaurav Kumar regarding Durga Puja. This flag march started from Kharsawan police station and passed through Behrasai, Bajarasai, Talsahi, Kumharsai, Kharsawan Chandni Chowk, Kadamdiha, Behrasai and ended at Kharsawan police station. On the occasion, Mr. Kumar said that Durga Puja should be celebrated peacefully. Maintain mutual harmony.
 Do not get into a fight with anyone. Do not pay attention to rumours, immediately inform the police about rumours. The police station in-charge said that during the puja, bikers will be kept under strict surveillance. People should drive slowly on the roads. During this time, many police personnel including SAI and armed police force personnel were present.
Kharsawan: Photo number 8 Police personnel taking out a flag march for Durga Puja in Kharsawan.

"एसएसपी किशोर कौशल ने किया डिमना हिल व्यू के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन"

जमशेदपुर के डिमना हिल व्यू सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा निर्मित भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह समेत पूजा कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 
पंडाल के उद्घाटन के बाद सभी ने विधिवत माता की पूजा अर्चना की, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत गणेश वंदना और नृत्य प्रदर्शन के साथ किया गया। सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सभी ने माता से सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
SSP Kishore Kaushal Inaugurates the Grand Durga Puja Pandal at Dimna Hill View
The grand Durga Puja pandal, created by the Dimna Hill View Public Durga Puja Committee of Jamshedpur, was inaugurated by the district SSP Kishore Kaushal by cutting the ribbon. On this occasion, the president of the Puja committee, Shyam Singh, along with all the members of the committee, were present. 
After the inauguration of the pandal, everyone performed a formal worship of the Goddess, following which the guests were welcomed with a Ganesh Vandana and a dance performance. All the guests were honored by being draped with shawls and presented with bouquets. Everyone prayed to the Goddess for the happiness, peace, and prosperity of all.


India’s First of its Kind GenNext Lab inaugurated in Gaya.

Gaya (Bihar) India’s first Kind of GenNext Lab was inaugurated on October 8, 2024 in the campus of the Bihar Institute of Public Administration and Rural Development in Gaya Bihar by (CEO) Niti Ayog ,B V R Subrahmanyam. Apart from this three other facilities— ‘Vikasit Chintan , Kaaksha and Niti Shala’ were also inaugurated here on Tuesday.
The country’s first of its kind lab was established in Gaya Bihar.
It will aim at boosting the data -driven governance in the state .It will help both training and solving various challenges. The objective of this initiative is to equip police personnel and other government staff with the latest technologies and tools to effectively handle emerging challenges.
The lab will be used for crime investigation, tackling cybercrime, and addressing other complex issues. During training, personnel will be taught how to utilize the latest technology, enhancing their skills and efficiency. This step by BIPARD is seen as a significant effort toward strengthening the security framework in Gaya and the entire state of Bihar.
This initiative will not only enhance the knowledge and capabilities of trainees but will also fortify the state's law enforcement system. 

By- Wakeel Ahmad 

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

"जमशेदपुर में न्यू सिदगोड़ा दुर्गा पूजा की महाआरती में शामिल हुए ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, त्योहारों की एकता और शक्ति का महत्व बताया"

जमशेदपुर के न्यू सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी, सिनेमा मैदान में पंचमी के दिन ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ब्रह्मकुमारियों के द्वारा आयोजित माँ की महाआरती में शामिल हुए। इस दौरान कमिटी के संरक्षक विक्रम शर्मा ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कलाकारों के द्वारा अदभुत झलकियां भी प्रस्तुत की गई।
अपने संबोधन में ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने त्योहार को लेकर एक संदेश दिया है जिसके पीछे एक ही कारण है कि त्योहार का उत्सव के बिना जीवन जीना मुश्किल है, क्योंकि इस तरह के पर्व जीवन में उमंग भरने का काम करता है। यह शक्ति उपासना का पर्व है, जो जन-जन को जोड़ने का काम करती है। साथ ही जन-जन को जोड़ते हुए झारखंड राज्य और भारत को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए शांति, एकता और सद्भावना के साथ त्योहार मनाए। 
इस दौरान कमिटी के संरक्षक समाजसेवी विक्रम शर्मा ने कहा कि माँ दुर्गा के रूप में, हमें प्रेरणा मिलती है कि हमें अपने जीवन में सकारात्मकता और निष्ठा के साथ आगे बढ़ना चाहिए, पर्व त्योहार के जरिए हमारी पीढ़ी को काफी कुछ सीखने और समझने का मौका मिलता है। दुर्गा पूजा में मां शक्ति की पूजा की जाती है और शक्ति से ही सृष्टि का संचार हुआ है।
"Odisha Governor Raghubar Das Attends Grand Aarti at New Sidhgora Durga Puja in Jamshedpur, Highlights Power of Festivals in Uniting People"
On the day of Panchami, Odisha Governor Raghubar Das participated in the grand aarti of Goddess Durga organized by the Brahma Kumaris at the New Sidhgora Durga and Kali Puja Committee in Cinema Ground, Jamshedpur. During this event, the committee's patron Vikram Sharma honored him with a bouquet and a traditional garment. At the same time, artists also presented amazing performances.
In his address, Odisha Governor Raghubar Das said that our ancestors have given a message through festivals, and the reason behind this is that it is difficult to live without celebrating festivals, as such occasions bring joy into life. This is a festival of worshiping Shakti (power), which works to unite the masses. Along with bringing people together, celebrate the festival with peace, unity, and goodwill to take Jharkhand and India to new heights of development.
During the event, committee patron and social worker Vikram Sharma said that in the form of Goddess Durga, we get inspiration to move forward in life with positivity and devotion. Through festivals, our generation gets an opportunity to learn and understand a lot. In Durga Puja, we worship Mother Shakti, and it is through Shakti that the creation of the universe has taken place.


"कल्पनापुरी आदित्यपुर की महिलाओं ने दुर्गा पूजा आयोजित कर पेश की मिसाल"

जमशेदपुर में एक अलग से मिसाल कायम करती हुई महिला कमेटी कल्पना पूरी आदित्यपुर में एक दुर्गा पूजा का आयोजन कर एक मिसाल कायम की है इस दुर्गा पूजा में सिर्फ और सिर्फ महिला सदस्य शामिल है और महिलाओं का ऐसा आस्था मां दुर्गा के लिए एक अलग पहचान बना है
 इन महिलाओं के लिए कमेटी का गठन सबसे पहले प्रियंका मंडल ने और उनके कुछ साथियों को लेकर शुरू कर की , जो एक अपने आप में बड़ी बात है , उनके द्वारा नवरात्रि का आयोजन किया गया , सारी महिलाएं एकत्रित हो कर चंदा से लेकर पंडाल पंडाल से लेकर सारा आयोजन करना कितना कठिन था | कॉलोनी के सारे लोग इस पूजा को ले कर बहुत ही उत्साहित है, और हर्षौल्लास के साथ माता रानी की पूजा को सफल बनाने में लगे हुए है,
उनके द्वारा चलिए जानते है किया कुछ किया कैसा महसूस हो रहा है इस पूजा का आयोजन कर....
"Women of Kalpanapuri Adityapur Set an Inspiring Example by Organizing Durga Puja"
In Jamshedpur, a women's committee in Kalpanapuri Adityapur has set an inspiring example by organizing a Durga Puja. This celebration is unique as it involves only female members, showcasing their deep faith and devotion to Goddess Durga. The formation of this committee was initiated by Priyanka Mandal and a few of her colleagues, which in itself is a significant step. They organized Navratri, and despite the challenges of managing everything from collecting donations to setting up the pandal, they pulled off the entire event with great determination.
The entire colony is excited about this Puja, and everyone is enthusiastically contributing to make the worship of Goddess Durga a success. Let’s hear from them how they feel about organizing this special celebration...


"जमशेदपुर: पान समाज का सामुदायिक भवन निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास"

जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक सह पूर्व कैबिनेट मंत्री झारखंड सरकार, माननीय श्री सरयू राय जी की दिनांक 05.10.24 को शहर के सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में आयोजित कार्यक्रम से कुल लागत लगभग 24.5 लाख राशि से शहर के बागुनहातु क्षेत्र में पान (तांती) समाज के समग्र विकास हेतु सामुदायिक भवन निर्माण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास व भूमि पूजन कर हमारे समाज के प्रति अपनी इच्छाशक्ति एवम किए वादे को साकार किया !

विदित हो की कोल्हान प्रमंडल के पूरे 14 विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी जनप्रतिनिधि ने हमारे समाज के विकास हेतु कुछ नही सोचा, आज माननीय विधायक श्री सरयू राय जी द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र के कार्यों की सूची में प्राथमिकता से हमारे समाज को ध्यान में रखते हुए विकास भवन देने की सोच, ये दर्शाता है की अब पूरे कोल्हान में पान(तांती) जाति के लोगों की अनदेखी नहीं की जा सकती है और इनके समर्थन बगैर किसी भी राजनीतिक पार्टी की राजनीति नही चलेगी ! 

माननीय विधायक महोदय जी झारखंड के ऐसे इकलौते विधायक हैं, जिन्होंने हमारी अनुसूचित जाति की संवैधानिक मांगो को विधानसभा में रखा था ! 
आज हमारे समाज को मिले इस सौगात के पीछे _"कोल्हान प्रमंडल पान(तांती) समाज कल्याण समिति"_ वर्षों से लगी हुई थी और लगातार विधायक महोदय से संपर्क में थी !हमारा संगठन सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने जाति विकास हेतु संबंधित जनप्रतिनिधियों से एक विकास भवन की मांग करती है !

आज इसी खुशी में संगठन की जमशेदपुर प्रखंड एवम जिला इकाई के साथ ही केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारीगण माननीय विधायक श्री सरयू राय जी को पुस्पगुछ देकर आभार व्यक्त किया !
इस कार्यक्रम में श्री उमाकांत दास, लक्ष्मण पात्रो, सुरेंद्र दास, रामचंद्र दास, रोहित तंतुबाई, मनसा दास, पंचू दास, निरंजन तांती इत्यादि उपस्थित थे !

 "Jamshedpur: Long-Awaited Community Center for Pan Community Inaugurated"
"Jamshedpur's Pan (Taanti) community's long-standing demand for a community center fulfilled. Hon'ble MLA of Jamshedpur East Assembly, former Cabinet Minister of Jharkhand government, Shri Saryu Roy, laid the foundation stone for the community center in Bagunhatu area on 05.10.24. The online inauguration and Bhoomi Poojan took place at Son Mandap, Sidgora, with a total cost of approximately Rs 24.5 lakhs.
This marks a significant development for the community, as no representative has previously worked towards their welfare in the 14 assembly constituencies of Kolhan division. MLA Saryu Roy's prioritization of the community's needs demonstrates that the Pan (Taanti) community can no longer be ignored.
The Kolhan Pramandal Pan (Taanti) Samaj Kalyan Samiti has been working tirelessly for years to fulfill this demand. The organization extends gratitude to MLA Saryu Roy and appeals to other representatives to follow suit in their respective constituencies.
Prominent attendees included Shri Umakant Das, Laxman Patro, Suresh Das, Ramchandra Das, Rohit Tantubai, Mansa Das, Panchu Das, and Nirajan Taanti."