Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 29 सितंबर 2024

"वर्ल्ड हार्ट डे पर एसआरके कमलेश ने ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के लिए लगाया निशुल्क कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर"

वर्ल्ड हार्ट डे के दिन आईएचएमओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों के लिए विश्व हृदय दिवस पर निशुल्क कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर आयोजित किया गया। 
वृद्ध आश्रम में रह रहे कुल 18 असहाय बुजुर्गों के रक्त (ब्लड) सैंपल से कोलेस्ट्रॉल लेवल की जांच की गई. मौके पर मुख्य अतिथि दैनिक अखबार चमकता आईना के वरीय संपादक जयप्रकाश राय , ब्रह्मानंद नारायणा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन राय , मगध सम्राट हॉस्पिटल के डॉ ज्योति कुमार सिंह की उपस्थिति में जांच शिविर चला। मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन राय ने बुजुर्गों को हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के प्रति उचित चिकित्सीय सलाह एवं परामर्श दिया ताकि आने वाले समय पर हृदय रोग पर जागरूक होकर इस रोग को नियंत्रित कर सके। शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक एसआरके कमलेश, रामदीप, किरण देवी, अनु कुमारी, अंजली कुमारी , ओल्ड एज होम से परमेश्वर कुमार दास, ज्ञान प्रकाश इत्यादि का योगदान रहा।
"SRK Kamlesh Organizes Free Cholesterol Testing Camp for Elderly at Old Age Home on World Heart Day"
On World Heart Day, IHMO District President SRK Kamlesh organized a free cholesterol testing camp for the elderly residents of the Old Age Home in Baradwari. Blood samples of a total of 18 helpless elderly individuals living in the home were taken for cholesterol level testing. The camp was conducted in the presence of chief guest Jayprakash Rai, Senior Editor of the daily newspaper "Chamakta Aina," Dr. R.N. Rai, a cardiologist from Brahmanand Narayana Multi-Specialty Hospital, and Dr. Jyoti Kumar Singh from Magadh Samrat Hospital.On the occasion, Dr. R.N. Rai, a cardiologist, provided medical advice and consultation to the elderly regarding heart disease to help them become aware of and manage heart conditions in the future. The camp was successfully organized with contributions from program coordinators SRK Kamlesh, Ramdeep, Kiran Devi, Anu Kumari, Anjali Kumari, and from the Old Age Home, Parmeshwar Kumar Das, Gyan Prakash, and others.

खरसावां में उत्कल सम्मेलन की महत्वपूर्ण बैठक, ओड़िया साहित्य और संस्कृति के प्रचार का निर्णय

खरसावां की माधव बिहार सभागार में सिंहभूम पंजिका का एवं पत्रिका का विमोचन किया गया, ओड़िआ सिंहभूम पत्रिका का संकलक बादल भुइयां, उत्कल सम्मेलनों के जिला अध्यक्ष सुमंत चंद्र मोहंती, जिला प्ररिदशक सुशील सारंगी, माधव सतपति, सपन मंडल, संयुक्त रूप से विमीचन किया। 
इस कार्यक्रम में सुमन चंद्र मोहंती ने कहा कि बादल भुइयां समाजसेवी जमशेदपुर के द्वारा विगत 42 वर्षों से सिंहभूम पंजिका एवं सिंहभूम ओड़िया पत्रिका का प्रकाशन करते आ रहे हैं। सिंहभूम ओड़िया पत्रिका के संकलक बादल भुइयां ने कहा कि सिंहभूम ओड़िया पत्रिका का प्रकाशन पिछले कोई वर्षों से क्या जा रहा है इसमें उड़िया के हमारे झारखंड के ओड़िया भाषा में लिखो कौन है इस किताब पर अपने-अपने कविता कहानी लिखे हुए हैं। 
कार्यक्रम के दौरान उड़िया भाषा साहित्य की सशक्त बनाने , उड़िया भाषा संस्कृति परंपरा का प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। उत्कल सम्मेलनों जिला प्ररिदशक सुशील कुमार षड़ंगी ने कहा कि आज की इस कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण बैठक भी रखा गया इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी आगामी 9 अक्टूबर को उत्कल मणी गोपाबंधु दास जी का जयंती मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजीत मंडल, जयजीत षाड़ंगी, भारत चंद्र मिश्रा, पुष्पा पुष्टि, सपना टोप्पो, सविता विषय, कनता दे, झुमी मिश्रा, रचिता मोहंती, चंद्रभानु प्रधान, कुंती मंडल, वंदना दास, सुष्मिता प्रधान, अर्चना प्रधान, सत्यव्रत चौहान, शिवचरण महतो, आदि उपस्थित थे।
Odia Literary Magazine Launched in Kharsawan, Promoting Odia Language and Culture

In Kharsawan's Madhav Bihar Sabha Hall, the Singhbhum Panjika and Odia Patrika were jointly released by Badal Bhuiyan, compiler of Odia Singhbhum Patrika, Sumant Chandra Mohanty, District President of Utakal Sammelani, Sushil Kumar Sardangi, District Secretary, Madhav Satpati, and Sapan Mandal.
Sumant Chandra Mohanty said that Badal Bhuiyan, a social worker from Jamshedpur, has been publishing Singhbhum Panjika and Singhbhum Odia Patrika for the past 42 years.
Badal Bhuiyan, compiler of Singhbhum Odia Patrika, said that the publication has been ongoing for several years, featuring writers from Jharkhand writing in Odia language.During the program, a decision was made to promote Odia language and culture, and to strengthen Odia literature.
Utakal Sammelani's District Secretary Sushil Kumar Sardangi announced that a significant meeting was also held during the program, where it was decided to celebrate Utakal Mani Gopabandhu Das's birthday on October 9th, as done every year.Prominent attendees included Ranjit Mandal, Jayjit Sardangi, Bharat Chandra Mishra, Pushpa Pushti, Sapna Toppo, Savita Vishwa, Kanta De, Jhumi Mishra, Rachita Mohanty, Chandrabhanu Pradhan, Kunti Mandal, Vandan Das, Sushmita Pradhan, Archana Pradhan, Satyabrat Chauhan, Shivcharan Mahato, and others.

शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

"स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन"

स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के अंतर्गत जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों के अगुवाई में दिनांक 27.9.2024 को विश्वविद्यालय में कार्यरत सफाई मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
साथ ही महिला चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ एनीमिया से ग्रसित कर्मचारियों को आयरन की गोलियां मुफ्त दी गई। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शोभा सहाय ट्रस्ट के सहयोग से हुआ। मेडिकल टीम में -नजमुल हसन, डॉक्टर लिपिका , डॉ विजय ,मोहम्मद इमरान, संजय, आनंद कुमार ,करण कुमार, फहीम काजमी थे ।
इसके पश्चात छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन की सहायता से रैली निकाल कर "रहडी एवं खोमचे" वालों में भोजन स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाई गई। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति, एनएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्पलता, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ छगनलाल अग्रवाल, एनसीसी ऑफिसर मिस प्रीति, डॉ प्रणिता कुमारी,डॉ जया घोष, श्वेता पटेल, निशा मांझी एवं छात्राओं में आयुषी, प्राची ,नाजिया ,किरण अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

"Jamshedpur Women's University Organizes Free Health Camp and Hygiene Awareness Rally Under 'Swachhta Hi Seva' Campaign"

Under the "Swachhta Hi Seva" campaign, a free eye check-up camp was organized for sanitation workers and other staff members at Jamshedpur Women's University on 27th September 2024, led by the NSS and NCC units of the university.
 In addition to the eye check-up, female doctors conducted health examinations and distributed free iron tablets to staff suffering from anemia. The health camp was organized in collaboration with the Shobha Sahay Trust. The medical team included Najmul Hasan, Dr. Lipika, Dr. Vijay, Mohammad Imran, Sanjay, Anand Kumar, Karan Kumar, and Faheem Kazmi.

Following the health camp, students organized a rally using posters and slogans to raise awareness about food hygiene among street vendors and hawkers. The program was successfully coordinated by NSS Coordinator Dr. Gloria Purti, NSS Officers Dr. D. Pushpalata, Dr. Sunita Kumari, Dr. Chhaganlal Agrawal, NCC Officer Ms. Preeti, Dr. Pranita Kumari, Dr. Jaya Ghosh, Shweta Patel, Nisha Manjhi, and students including Ayushi, Prachi, Nazia, Kiran Agrawal, and others, who played a key role in the event's success.