Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

राजनगर प्रखंड में मां मनसा की आराधना, गेंगेरुली गांव में विशेष पूजा आयोजन

 राजनगर प्रखंड ग्राम गेंगेरुली में धूमधाम से मनसा पूजा का आयोजन। सभी ब्रतियों द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश लेकर तालाब गए वहां से विधिवत पूजा अर्चना कर पवित्र जल लेकर पूजा स्थल पर कलश स्थापित कर मां मनसा पूजा का शुभारंभ किया गया इस दौरान महिलाएं , पुरुष दिन भर निर्जला उपवास कर लड्डू ,खीरा , नारियल , फूल, सिंदूर , विभिन्न प्रकार के फल से पूजा अर्चना किये। 
सभी श्रद्धालु मां के चरणों में माथा टेकते हुए , सांप , बिच्छू से सुरक्षित रहने , संतान की सुख- समृद्धि , रोग मुक्ति के लिए आशीर्वाद लिये , वहीं भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मां मनसा पूजा अर्चना करने से हर मनोकामनाएं पूरा होती है।
मंटू महतो ने कहा कि शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती मानसरोवर झील में जल कीड़ा कर रहे थे , तब दोनों के तेज इकट्ठा होकर कमल के पत्ते पर जमा हो गया। तब उनकी संरक्षण के लिए वहां मौजूद सर्पिणियों ने इस तेज को अपनी कुंडली में लपेट लिया था। महादेव और जगदंबा के तेज से जिस कन्या का जन्म हुआ वह मनसा देवी का रूप है। विश्व में प्रमुख अष्ट नागों की कोई बहन नहीं तब भगवान शंकर ने अपने भक्त बसुकी बात मानते हुए , उन्हें नागलोक का साम्राज्य प्रदान कर दिया। इसलिए मनसा देवी संपूर्ण नाग जाति की बहन और पुत्री मानी जाती है। मां मनसा देवी तीन लोकों स्वर्गलोक नागलोक और पृथ्वी लोक में पूजी जाती है मनसा पूजा करने में गांव में शांति और समृद्धि बना रहता है 
हमारे गांव में 100 वर्षों से मनसा पूजा का आयोजन हो रहा है।गांव में 20 जगह पर मां मनसा मूर्ति स्थापित किया गया है। पूरा गांव को पंडाल से दुल्हन की तरह सजाया गया। मां मनसा देवी दर्शन के लिए आसपास, दूरदराज , झारखंड , उड़ीसा , बंगाल से हजारों की संख्या पहुंच रहे हैं। सभी दर्शकों को कमेटी की ओर से प्रसाद , नाश्ता एवं चाय दिया जा रहा है।
Grand Manasa Puja Celebrations Held Across 20 Locations in Gengeruli Village


The public Manasa Puja Committee organized a grand event in Gengeruli village, where devotees gathered to worship Goddess Manasa. The festivities began with devotees taking a kalash (holy pot) to the nearby pond, where they performed rituals and collected sacred water.
Devotees, including men and women, observed a day-long fast and offered worship with ladus, cucumbers, coconuts, flowers, vermilion, and various fruits. They sought blessings from Goddess Manasa for protection from snakes and scorpions, prosperity, good health, and well-being of their children.
Mantu Mahato shared the mythological significance of Manasa Puja, stating that Goddess Manasa was born from the combined energy of Lord Shiva and Goddess Parvati. She is considered the sister and daughter of the Nagas (snake gods) and is worshipped in all three realms - heaven, earth, and the netherworld.
The village has been hosting Manasa Puja for over 100 years, with 20 idols of Goddess Manasa installed in various locations. The entire village was decorated like a bride, and thousands of devotees from nearby districts, Jharkhand, Odisha, and Bengal flocked to seek the goddess's blessings.



राजनगर प्रखंड में सार्वजनिक मनसा पूजा कमिटी का भव्य आयोजन

राजनगर प्रखंड के ग्राम विक्रमपुर में सार्वजनिक मनसा पूजा कमेटी एवं विरेशन कैर्वत के घर में दोनों जगह तीन दिनों तक धूमधाम से मनसा पूजा का आयोजन। वही ब्रतियों द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश लेकर तालाब गए वहां से विधिवत पूजा अर्चना कर पवित्र जल लेकर पूजा स्थल पर कलश स्थापित कर मां मनसा पूजा का शुभारंभ किया गया इस दौरान महिलाएं , पुरुष दिन भर निर्जला उपवास कर लड्डू ,खीरा , नारियल , फूल, सिंदूर , विभिन्न प्रकार के फल से पूजा अर्चना किये। सभी श्रद्धालु मां के चरणों में माथा टेकते हुए , सांप , बिच्छू से सुरक्षित रहने , संतान की सुख- समृद्धि , रोग मुक्ति के लिए आशीर्वाद लिये , वहीं भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मां मनसा पूजा अर्चना करने से हर मनोकामनाएं पूरा होती है।

पूजा को संपन्न कराने में समिति के सदस्य राम प्रसाद महतो , नुनु राम महतो , कृष्ण चंद्र महतो , गणेश चंद्र महतो ,सत्यनारायण दास, आलेक दास , सुनील दुबे , राजेश दुबे , भिखारी महाराणा, सोमनाथ नंद , नन्द लाल मंडल , रंजित कैर्वत , अजित कैर्वत , सुकरा मंडल, बिरेसन कैर्वत , मनतोष बारिक , नीलकंठ बारिक, मकरध्वज कैर्वत , कर्ण कैर्वत , भास्कर दास , विरदान सोय एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।
Public Manasa Puja Committee Organizes Mega Event in Vikrampur

"A grand three-day Manasa Puja festival was organized at Rajnagar block's Vikrampur village, hosted by the public Manasa Puja Committee and at the residence of Virendra Kairwat. The festivities began with devotees taking a kalash (holy pot) to the nearby pond, where they performed rituals and collected sacred water.
Devotees, including men and women, observed a day-long fast and offered worship with ladus, cucumbers, coconuts, flowers, vermilion, and various fruits. They sought blessings from Goddess Manasa for protection from snakes and scorpions, prosperity, good health, and well-being of their children.
The successful organization of the puja was made possible by committee members Ram Prasad Mahato, Nunu Ram Mahato, Krishna Chandra Mahato, Ganesh Chandra Mahato, Satyanarayan Das, Alek Das, Sunil Dubey, Rajesh Dubey, Bhikhari Maharana, Somnath Nand, Nand Lal Mandal, Ranjit Kairwat, Ajit Kairwat, Sukra Mandal, Biresan Kairwat, Manotosh Barik, Neelkanth Barik, Makardhwaj Kairwat, Karn Kairwat, Bhaskar Das, Viradan Soy, and villagers."


झारखंड में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

 झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में महिलाओं और बच्चों के यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर रोक की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के अफसरों को इस दिशा में सख्त और कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया है.
 सुनवाई के दौरान राज्य के गृह नगर विकास सचिव, बाल कल्याण और महिला विकास विभाग के सचिव, रांची के डीसी, एसएसपी और नगर आयुक्त सशरीर उपस्थित रहें.
HC Directs Jharkhand Govt to Take Stern Action Against Crimes on Women & Children

"The Jharkhand High Court, hearing a public interest litigation seeking action against rising cases of sexual abuse of women and children, directed state government officials to take stringent and effective measures.
 During the hearing, top officials including Home Secretary, Urban Development Secretary, Secretaries of Child Welfare and Women Development departments, Ranchi DC, SSP, and Municipal Commissioner were present."


बुधवार, 18 सितंबर 2024

जिला विधिक सेवा प्राधिकार का जागरूक अभियान: कस्तूरबा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम

 माननीय झालसा और आदरणीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महोदय श्रीमान तौसीफ मिराज सर के दिशानिर्देशानुसार पर आज दिनांक 18/09/2024 को आवासीय कस्तुबा विद्यालय गम्हरिया आदित्यपुर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया।इस कार्यक्रम में पी एल वी कुमुद रंजन महतो और पी एल वी राधेश्याम महतो ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर जागरूकता अभियान के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जागरूक अभियान कार्यक्रम अतिआवश्यक मानते हुए नशामुक्त भारत, बाल विवाह,डायन प्रथा, दहेज प्रथा जैसी कुप्रभाव से समाज पर रोकथाम के लिए सभी वर्गो को जागरूक होना होगा,दिव्यागं बच्चो को मौलिक अधिकार और कर्तव्य को याद दिलाते हुए कार्यक्रम को सफल प्रयासरत किया गया । द्विवागं बच्चों और उनके आवश्यक कागजात बनाने के लिए सदर अस्पताल सरायकेला शिविर पर उपस्थित होकर शर्टिफिकेट बनाने के लिए 28 सितम्बर को उपस्थिति होने की अपील की गई साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालतपर भी कानून लाभ लेने की अपील की गयी । 
सभी योजनाओं का उचित लाभ लेने की अपील की। साथ ही असहाय बच्चो को पालन-पोषण के अंतर्गत मिलने वाले सहायतार्थ राशि का लाभ प्राप्त करने प्रेरित किया गया।इस कार्यक्रम पर उपस्थित प्रधानाध्यापिका महोदया रश्मी प्रधान,सहायक अध्यापिका गीता कुमारी,प्रियंका मंडल,आरती बडाईड, सुनाना सुरीन,अंजु पुरती,जानोकी भगत,मंजु कुमारी,राखी,कुमारी,रीना कुमारी,स्वीटी नन्दा,कमला सोय,सावित्री टुडू,छायारानी दास गुप्ता आदि के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।
Kasturba Vidyalaya Adityapur Hosts District Legal Services Authority's Awareness Drive
"A legal awareness program was organized today, 18/09/2024, at Kasturba Residential School, Gamharia, Adityapur, under the guidance of Honorable Jhalsa and Respected Principal District and Sessions Judge Sir Tauseef Miraj.
PLV Kumud Ranjan Mahato and PLV Radheshyam Mahato addressed the students, detailing the awareness campaign's importance in combating social evils like drug abuse, child marriage, witch-hunting, and dowry.
The program emphasized the rights and duties of differently-abled children and appealed for their necessary documentation at Sariekela Sadar Hospital on September 28. It also encouraged participation in the National Lok Adalat and benefiting from various schemes, including assistance for helpless children.
The program's success was made possible with the cooperation of Principal Rashmi Pradhan, Assistant Teachers Geeta Kumari, Priyanka Mandal, Arti Badaik, Sunana Soren, Anju Purty, Janoki Bhagat, Manju Kumari, Rakhi Kumari, Reena Kumari, Sweeti Nanda, Kamla Soy, Savitri Tudu, and Chhaya Rani Das Gupta."


खरसावा और कुचाई में बड़े ही धूमधाम से हुई मां मनसा की पूजा अर्चना और जानने के लिए आगे पड़े !

खरसावां व कुचाई प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बीते मंगलवार को रात सपौ की देवी मां मनसा की पूजा अर्चना की गई। 
इससे पहले स्थानीय जलाशयों से मां मनसा की बारी ढील बाजे के साथ भक्तों के द्वारा लाया गया। इसके बाद मां की पूजा पाठ हुआ मां मनसा पूजा की लेकर रात्रि में कोई स्थानी पर बांग्ला नाटक का भी आयोजन हुआ पूरे गांव में मां की पूजा एक साथ होने से गांव का माहौल श्रद्धा भक्तों में डूबा रहा इधर बुधवार सुबह का बतख व बकरे को बलि चढ़ाई गई। खरसावां प्रखंड के संतारी, कृष्णापुर, खमारडीह, गोपालपुर, बलिया टांड़,जीरडीहा,पीटीबेडा,बुढीतीपा,कुचाई,डीरी,अरुवा,मीलाडीह,तीडागडीह, आदि गांव में हषौल्लास के साथ मां मनसा देवी को पुजा अर्चना की गई।

The worship of Goddess Manasa was celebrated with great pomp and show in Kharsawan and Kuchai. Read further to know more!
In various rural areas of Kharsawan and Kuchai blocks, the worship of Goddess Manasa, known as the deity of serpents, was performed on the night of the past Tuesday.
 Before this, the traditional procession of bringing the symbolic representation of Goddess Manasa (called "Bari Dhil") from local water bodies was carried out with music and celebration by the devotees. After that, the worship rituals were conducted. As part of the Manasa Puja, a Bengali drama was also organized at some local venue during the night.
 With the entire village engaged in the worship, the atmosphere was filled with devotion and reverence. On Wednesday morning, ducks and goats were sacrificed as offerings. In the villages of Santari, Krishnapur, Khmardih, Gopalpur