Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 26 अगस्त 2024

खरसावां हिंदू राष्ट्रवादी संस्थापक देवाशीष नायक ने Jamshedpur old age home में अपना जन्मदिन मनाया

जिला सरायकेला खरसावां हिंदू राष्ट्रवादी संस्थापक देवाशीष नायक ने आज अपने जन्म दिन के शुभ अवसर पर Jamshedpur old age home सरायकेला में स्थित बुद्ध आश्रम में उपस्थित होकर बुद्ध माताएं एवं बुद्ध व्यक्तियों के साथ जन्मदिन मना कर एक मिसाल पेश किया। हिंदुस्तान के लिए अच्छी संदेश दिया। इस अवसर पर देवाशीष नायक ने अपने धन पत्नी के साथ आश्रम पहुंचकर सभी बुद्ध माताएं एवं बुद्ध व्यक्तियों के के बीच जन्मदिन मनाया। 
सभी को खाना खिलाया उपहार दिया एवं सभी से आशीर्वाद लिया। देवाशीष नायक ने कहा आज की शुभ अवसर पर मेरा जन्मदिन इसलिए भी खास है क्योंकि आज हमारे लड्डू गोपाल श्री कृष्ण जी का भी जन्मदिन उत्सव है। और दुख दे यह है कि जन्माष्टमी के दिन ही मेरे पिताजी एवं माता जी का देहांत हो गया था। आज उनका वार्षिक श्राद्ध भी है इतने सारे संयोग एक साथ बना इसीलिए मैंने सोचा आज के दिन क्यों ना वैसे लोगों के बीच साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया जाए। 
नायक ने कहा कि जिनका कोई नहीं है या फिर होकर भी नहीं है इस दुनिया में आज यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा और मां और पिताजी नहीं होने का पता ही नहीं चला क्योंकि यहां रहने वाली माताएं पुत्र की तरह मुझे जन्मदिन पर प्यार किए और पिताश्री समान बुद्ध ने भी प्यार किया उन्होंने कहा कि हम लोग आपके हैं आज से कभी चिंता मत कीजिएगा जब भी आपको मां , पिताजी को याद आए यहां आ जाएगा इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद सदस्य जीवन जी ने देवाशीष नायक को शुभकामनाएं और बधाई देकर उपहार स्वरूप समान भेंट किया। 
विहिप के पदाधिकारी अविनाश जी ने भी शुभकामनाएं दिया, सनातन दल के सदस्य कन्हैया जी, कार्तिक जी, शुभम दास, जितेंद्र जी, शुभम जी, सुरेश, बलराम, विशाल जी के साथ सभी ने उपस्थित होकर देवाशीष नायक की जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी ने खुशी मनाया एवं बधाई दिया।
Kharsawan Hindu nationalist founder Devashish Nayak celebrates his birthday at Jamshedpur old age home
District Seraikela Kharsawan Hindu Nationalist founder Devashish Nayak, on the auspicious occasion of his birthday today, presented an example by attending the Buddha Ashram located in Jamshedpur old age home, Seraikela, and celebrating his birthday with Buddha Mothers and Buddha persons. He gave a good message for India. On this occasion, Devashish Nayak, along with his wife, reached the Ashram and celebrated his birthday in the midst of all the Buddha Mothers and Buddha persons.
He fed everyone, gave gifts and took blessings from all. Devashish Nayak said, on this auspicious occasion, my birthday is also special because today is the birthday of our Laddu Gopal Shri Krishna ji as well. And the sad thing is that my father and mother died on the day of Janmashtami. Today is also their annual Shraddha; so many coincidences happened together, that's why I thought why not celebrate my birthday today among such people. Nayak said that those who do not have anyone or even if they have someone, they do not feel that their mother and father are not there in this world, felt very good coming here today and did not even realise that their mother and father were not there because the mothers living here loved me like a son on my birthday and Buddha also loved me like a father. 
He said that we are yours, from today onwards, do not worry, whenever you remember your mother or father, I will come here. On this occasion, Vishwa Hindu Parishad member Jeevan ji gave best wishes and congratulated Devashish Nayak and presented him goods as a gift. VHP official Avinash ji also gave best wishes, Sanatan Dal members Kanhaiya ji, Kartik ji, Shubham Das, Jitendra ji, Shubham ji, Suresh, Balram, Vishal ji along with everyone were present and celebrated and congratulated Devashish Nayak on the auspicious occasion of his birthday.

शहीद निर्मल महतो कुर्मी भवन रखा में सार्वजनिक करम अखाड़ा करम परब आयोजन समिति की बैठक संपन्न

चक्रधरपुर- सोमवार 26 अगस्त को शहीद निर्मल महतो कुड़मि भवन राखा आसानतालिया में सार्वजनिक करम आखड़ा करम परब आयोजन समिति की एक विशेष बैठक श्री गणेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई। 
जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करम परब के दिन यानी 14 सितंबर को करम गाड़ा जाएगा और 15 सितंबर को जाउआ भासान एवं दोपहर बाद रंगारंग झूमर का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 
उक्त बैठक में मुख्य रूप से नीलकमल महतो ,विजय महतो, परशुराम महतो , ओमप्रकाश महतो , खेमराज महतो , कोलेश्वर महतो, नृपेन्द्र महतो, संजय महतो ,राकेश महतो श्यामलाल महतो ,इंद्रजीत महतो ,अजय महतो संजय महतो आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम वाद्य यंत्रों का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिया गया की सभी वाद्य यंत्र 14 सितंबर से पहले मरम्मत हो जाएं और तैयारी में कोई कमी ना रहे इसके लिए कार्य वितरण किया गया।
Meeting of Public Karam Akhara Karam Parab Organizing Committee concluded at Shaheed Nirmal Mahato Kurmi Bhawan Rakha
Chakradharpur- On Monday 26th August, a special meeting of the Public Karam Akhara Karam Parba Organizing Committee was held in Shahid Nirmal Mahato Kudmi Bhawan Rakha Asantalia under the chairmanship of Shri Ganeshwar Mahato. It was decided that like every year, this year also Karam will be planted on the day of Karam Parba i.e. on 14th September and on 15th September, Jaua Bhasan and a cultural program of Rangarang Jhumar will be organized in the afternoon. Neelkamal Mahato, Vijay Mahato, Parshuram Mahato, Omprakash Mahato, Khemraj Mahato, Koleshwar Mahato, Nripendra Mahato, Sanjay Mahato, Rakesh Mahato Shyamlal Mahato, Indrajit Mahato, Ajay Mahato Sanjay Mahato etc. were present in the said meeting.

टाटा स्टील एवं यु पी संघ के संयुक्त सहायता से 24वीं झारख्णड राज्य योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशीप 2024 का आयोजन

दिनांक: 25 अगस्त पूर्वी सिंहभूम जिला योग एसोसिएशन, तत्वाधान में आयोजित टाटा स्टील एवं यु पी संघ के संयुक्त सहायता से 24वीं झारख्णड राज्य योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशीप 2024 का आयोजन आगामी 25 एवं 26 अगस्त को मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया ।
जिसमें विभिन्न आयुवर्ग में झारखंड के सभी जिलों से प्रतिभागीयों ने अपने प्रतिभा का शनदार प्रर्दशन करते हुए विभिन्न आयुवर्ग में प्रदर्शन कर राष्ट्रर्षीय प्रतिस्पार्ध में अपना स्थान को सुनिश्चित करेंगे। इस प्रतियोगिता मे झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 400-500 से भी ज्यादा प्रतिभागी अपने कौशल का प्रदर्शन कर झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
इस आयोजन का भव्य उद्घाटन आज 25 अगस्त को दिन के 12:30 बजे मोतीलाल नेहरु पव्लिक स्कूल सभागार में डा. डी पी शुक्ला (प्रधान अतिथि) एवं सचिव यु पी संघ, राज सिंह (मानवधिकार कार्यकर्ता), बी एन पाल, वी एस राना, रघुवंश मणी सिंह (विशिष्ठ अतिथि), सम्पादक न्युज धमाका, डा. एम के राज. कौशिक दत्ता एवं श्रीमती बैशाली कर्मकार के उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।




आज इस प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में 14 से 16, 16 से 18, महिला एवं पुरुष के बीच मुकाबला हुआ उपर आयु वर्ग में भी 30 से 35, 35 से 40 एवं 45 से उपर आयु वर्ग प्रतिभागीयों के बीच एक जोरदार मुकाबला जिसका परिणाम आगामी पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह कार्यक्रम आगामी 26 अगस्त होगा ।

Organization of 24th Jharkhand State Yogasana Sports Championship 2024 with the joint support of Tata Steel and UP Union.
Date: 25 August 24th Jharkhand State Yogasana Sports Championship 2024 was organized under the aegis of Purbi Singhbhum District Yoga Association, with the joint support of Tata Steel and UP Sangh on 25th and 26th August in the auditorium of Motilal Nehru Public School. In which participants from all the districts of Jharkhand in different age groups will showcase their talent and ensure their place in the national competition. In this competition, more than 400-500 participants from different districts of Jharkhand will represent the state of Jharkhand by showcasing their skills.
 The grand inauguration of this event was done today on 25th August at 12:30 PM in Motilal Nehru Public School Auditorium by lighting the lamp in the presence of Dr. D. P. Shukla (Chief Guest) and Secretary UP Sangh, Raj Singh (Human Rights Activist), B. N. Pal, V. S. Rana, Raghuvansh Mani Singh (Special Guest), Editor News Dhamaka, Dr. M. K. Raj. Kaushik Dutta and Mrs. Baishali Karmakar.
Today, this competition was held in different age groups 14 to 16, 16 to 18, women and men. In the upper age group also, there was a strong competition between the participants of 30 to 35, 35 to 40 and above 45 age groups, the result of which will be decided in the upcoming prize distribution cum closing ceremony program on 26th August.

This information was given by Mr. Pappu Shukla, Organizing Secretary and General Secretary, Purbi Singhbhum District Yoga Association.

रविवार, 25 अगस्त 2024

सभी बरसों के भांति इस बर्ष भी उत्कल दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से दुर्गा पूजा 2024 धूम धाम से मनाने का आयोजन

सभी बरसों के भांति इस बर्ष भी उत्कल दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से दुर्गा पूजा 2024 धूम धाम से मनाने का आयोजन किया गया है।इसके निमित पंडाल का भूमि पूजा आज दिनाँक 25/08/24 (रविवार) को आर्ट स्कुल तथा कदमा पोस्ट ऑफिस के समीप मैदान में सम्पन्न हुआ l 
पूजक - रंजन चंद्र पांडा, कर्ता - देवी प्रसाद दास, कार्यक्रम में चेयरमैन बिभुति भुषण मोहन्ती, अध्यक्ष सत्यब्रत महापात्र, देवी प्रसाद दास, सुकांत दास, विजय किशोर मिश्रा, असीम प्रधान, रजनीकांत राउल, प्रदीप दास, बिरेन महान्ती, सूर्य कांत पानी, सुदर्शन महान्ती, राजीव दास, सिफन महान्ती, श्यामा प्रसाद दास, मिहिर मंगराज, मानस मंगराज, गिरिजा बल्लव महान्ती, सरोज गौड बिभुती मिश्रा, संतोष चौधरी आदि ने कार्य क्रम को सफल बनाया l
इस वर्ष महाराष्ट्र के सुविख्यात शिव मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण एस. के. टेंट के द्वारा किया जा रहा है। जिसका कुल लागत करीब 10 लाख होगा। पंडाल के अंदर की साजसज्जा भी मनमोहक होगा। इसके लिये पश्चिम बंगाल से विशेष कारीगर मंगाया जा रहा है। लाइटिंग में इस वर्ष विशेष होगा जो कि खड़गपुर के कारीगर करेंगे। चूँकि सभी जानते हैं उत्कल कदमा का अस्टमी भोग विशेष रूप से ख्याति प्राप्त है। इस बार और अच्छा बदलाव किया जा रहा है। बंगाल के बर्धमान से ढाकी मंगाया जा रहा है। मेला में कई आकर्षक झूले दिखाई देगा। पूजा के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। नवमी तथा दशमी विसर्जन को ओडिशा के कलाकार संगीत प्रस्तुत करेंगे।
Like all years, this year too Utkal Durga Puja Committee is planning to celebrate Durga Puja 2024 with great pomp and show
Like every year, this year too, Utkal Durga Puja Committee has organized to celebrate Durga Puja 2024 with great pomp and show. For this, the Bhoomi Puja of the pandal was completed today on 25/08/24 (Sunday) in the ground near Art School and Kadma Post Office. Worshiper – Ranjan Chandra Panda, Performer – Devi Prasad Das, Chairman Bibhuti Bhushan Mohanty, President Satyabrata Mohapatra, Devi Prasad Das, Sukanta Das, Vijay Kishore Mishra, Asim Pradhan, Rajnikant Raul, Pradeep Das, Biren Mohanty, Surya Kant Pani, Sudarshan Mohanty, Rajiv Das, Siphon Mohanty, Shyama Prasad Das, Mihir Mangaraj, Manas Mangaraj, Girija Ballav Mohanty, Saroj Gaud Bibhuti Mishra, Santosh Chaudhary etc. 
made the program successful. This year, a grand pandal has been constructed on the lines of the famous Shiva temple of Maharashtra by S.K. It is being done through tents. The total cost of which will be around 10 lakhs. The decoration inside the pandal will also be beautiful. For this, special artisans are being called from West Bengal. This year the lighting will be special which will be done by the artisans of Kharagpur. As everyone knows that the Ashtami Bhog of Utkal Kadma is especially famous. This time a better change is being made. Dhaki is being brought from Bardhaman of Bengal. Many attractive swings will be seen in the fair. Many cultural programs will be held during the puja. Artists of Odisha will present music on Navami and Dashami immersion.