Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 27 अप्रैल 2025

Saraikela उत्कल युवा एकता मंच की बैठक में निर्णय अगले वर्ष कला नगरी में पांच दिवसीय ओड़िआ ड्रामा अनुष्ठान का होगा मंचन.....

सरायकेला संवाददाता सुशील कुमार 
सरायकेला उत्कल युवा एकता मंच की एक बैठक मंच के रूपेश साहू की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से अगले वर्ष पूरी तैयारी के साथ ओड़िया भाषा संस्कृति के उत्थान हेतु पांच दिवसीय ओड़िआ ड्रामा का मंचन किया जाएगा जिसमें सरायकेला की स्थानीय है तीन दल और बाहर के दो दलों को शामिल किया जाएगा बैठक से पूर्व आज नदी किनारे उत्कल युवा एकता मंच के रुपेश साहू और उनकी टीम द्वारा उड़िया भाषा संस्कृति के उत्थान से संकल्पित चार दिवसीय नाट्य अनुष्ठान हर्षोल्लास से संपन्न होने पर सभी कलाकारों के संग मां पाउडी की विधिवत पूजा अर्चना की बैठक में शामिल नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने आगामी पांच दिवसीय अनुष्ठान की सभी कलाकारों को शुभकामना दी एवं तीन दशकों बाद नाट्य अनुष्ठान द्वारा उड़िया भाषा संस्कृति के उत्थान जैसे पवित्र कार्य में समर्पित सभी नाट्य दल के कलाकारों को धन्यवाद दिया बैठक में मुख्य रूप से संदीप नंदा, देवव्रत मोहती, चंद्रशेखर बसा, राकेश माहती, बद्री दरोगा, वरुण साहू, शिवनाथ मिश्रा, राजा आचार्य, राजेश कुमार आचार्य, देवाशीष मोहंती, मानस आचार्य, कार्तिक माहंती, अमित माहंती, संजीव रथ, मधु मोदक, ग्लोक कर, पितवासों परीक्षा एवं काफी संख्या में कलाकार उपस्थित थे।

Pahalgam आतंकी घटना के विरोध में झामुमो का श्रद्धांजलि सह कैंडल मार्च साथ में २ मिनट का मौन



कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला जिला कमेटी द्वारा रविवार शाम आदित्यपुर में कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।जहां सभी ने एक सुर में इस आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने कहा कि के आतंकियों ने निर्मम सैलानियों को मौत के घाट उतार कर है भारत को ललकारा है भारत सरकार अब इसका करारा जवाब दे। वही झामुमो नेता सह विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी गणेश महली ने कड़े शब्दों में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत पाकिस्तान पर हमला करें और घुटने पर लाने का काम करें ,गणेश महाली ने कहा कि झामुमो शहीद परिवार के साथ है। कार्यक्रम के अंत में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी ,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शेख फरीद ,आदित्यपुर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, पवित्र बर्मन, राजेश लाहा ,युवा नेता सन्नी सिंह, वीरेंद्र गुप्ता ,भगलु सोरेन ,शेख हसन ,अमृत महतो, लालबाबू सरदार, प्रदीप बारीक, सोनामुनि लोहार, वैजयंती बारी, समेत बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।

झारखंड:- ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के प्रसिद्ध शैव पीठ पंचलींगेश्वर स्थित श्री श्री ग्रामेश्वर महादेव के पवित्र आध्यात्मिक पर्व शीतलषष्ठी (शिव विवाह) के अवसर पर दिनांक 30 मई‌ को दिया जाएगा झारखंड राज्य से श्री प्रदीप कुमार दास को *साहित्य श्री सम्मान*

झारखंड राज्य से श्री प्रदीप कुमार दास को *साहित्य श्री सम्मान* से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के प्रसिद्ध शैव पीठ पंचपल्ली स्थित श्री श्री ग्रामेश्वर महादेव के पवित्र आध्यात्मिक पर्व शीतलषष्ठी (शिव विवाह) के अवसर पर दिनांक 30 मई‌ को दिया जाएगा। इस अवसर पर ओडिशा के महामहिम राज्यपाल श्री हरिबाबु कूम्भपती अपने करकमलों से प्रदीप कुमार दास को सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि श्री प्रदीप कुमार दास झारखंड राज्य में अपनी मातृभाषा ओडिया में पुस्तक, कविता, प्रबंध आदि रचने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने जीवन का दीर्घ समय ओडिया भाषा को प्राधान्यता देने में व्यतीत किया है और विभिन्न सामाजिक संस्थानों से जुड़े हुए हैं।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक श्री समीर कुमार मोहंती ने तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक 


जनसेवा ही हमारा धर्म है। बहरागोड़ा प्रखंड के पूर्णापानी पंचायत अंतर्गत शिमलाबांधी गांव की उर्मिला पातर जी अपने पुत्र के इलाज के लिए चाकुलिया विधायक कार्यालय पहुँचीं। विधायक श्री समीर कुमार मोहंती जी ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। विधायक जी का यह कदम न केवल जनसेवा का उदाहरण है, बल्कि समाज के हर वर्ग के प्रति उनकी जिम्मेदारी और समर्पण को भी दर्शाता है।

सरायकेला:-स्थान: उत्कल दुर्गा पूजा मैदान, कदमा पहलगांव पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने हेतु कैंडल मार्च एवं शोक सभा....

सरायकेला संवाददाता 


पहलगांव पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने हेतु कैंडल मार्च एवं शोक सभा कदमा उत्कल समाज की ओर से एक शोक सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें पहलगांव की दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम उत्कल दुर्गा पूजा मैदान, कदमा से आरंभ होकर रंकिनी मंदिर, तक एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च के रूप में आयोजित किया गया। समाज के सैकड़ों सदस्यों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर इस मार्च में भाग लिया और दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने यह भी अपील की कि हम सब मिलकर एकजुटता एवं शांति बनाए रखें। उत्कल समाज का यह आयोजन मानवीय मूल्यों, सहानुभूति और सामाजिक एकता का प्रतीक रहा।

बहरागोड़ा :-विद्युत शक्ति उप केंद्र ग्रिड के आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते 28 -4-25 सोमबार की सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी...

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बाहरागोड़ा : दामोदर घाटी निगम द्वारा बहरागोड़ा विद्युत शक्ति उप केंद्र ग्रिड के आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते 28 -4-25 सोमबार की सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण नया ब्रेकर और पैनल लगाने का काम होगा, इससे दरीसोल,घासपदा, कुमारडूबी, खंडामौदा, जग्गानाथपुर इत्यादि गांव प्रभावित होंगे.डीवीसी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि रखरखाव कार्य भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि काम को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे इस दौरान बिजली आपूर्ति की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनायें.

बहरागोड़ा:-रविवार सुबह हल्का हवा चलने के कारण गांव के अंदर दो जर्जर बिजली के पिलर गिर जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई........

बहरागोड़ा संवाददाता :-देबाशीष नायक 


 बहरागोड़ा:-बहूलिया पंचायत के पाचंडो गांव में रविवार सुबह हल्का हवा चलने के कारण गांव के अंदर दो जर्जर बिजली के पिलर गिर जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई. एक पिलर प्रभात बारीक के घर ऊपर लगे टीना शेड में गिर गया. तथा दूसरा पिलर गांव के बिच में गिर पड़ा.गरिमत यह रही की पिलर गिरने के समय सड़क पर कोई मौजूद नहीं था. नहीं तो बड़ी हादसा हो सकता था.बताया गया की प्रभात बारीक़ के घर के ऊपर पिलर गिरने से उनका टीना सेड मूड गया है उनको हजारों रुपया का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने बताया यह पिलर काफी दोनों का है तथा जर्जर हो चूका था. इसी कारण दोनों पिलर एक साथ गिर गया. सूचना पाकर जगन्नाथपुर पावर हाउस के लाइनमेन में दिनेश घोष अपना टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से पिलर को सड़क से हटा दिया है तथा नया पिलर लाने की व्यवस्था की जा रही है. बताया गया कि नया पिलर सोमवार तक मिल जाएगा उसके बाद सुचारु रूप से बिजली चालू की जाएगी.मौके पर राजा बारीक़, बीजू बारीक़, रोहिणी नायक, प्रकाश बारीक़, तरुण नायक,बापि नायक, बरुन साहू, तरुण साहू आदि उपस्थिति है.