Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की ओर से करियर जंक्शन 5.0 का आयोजन .. विगत 5 वर्षों से करियर जंक्शन निरंतर

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को साकची स्थित बंगाल क्लब में करियर जंक्शन 5.0 का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय विगत 5 वर्षों से करियर जंक्शन कार्यक्रम का निरंतर आयोजन करते आ रहा है. कार्यक्रम में कई स्टॉल लगाये गये थे. जहां यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, आज के दौर में उनकी महत्ता व उपयोगिता समेत कैम्पस प्लेसमेंट आदि की जानकारी दी जा रही थी. इस दौरान सैंकड़ों विद्यार्थी आये और अपनी रूचि एवं योग्यता के अनुसार सम्बन्धित कोर्स की जानकारी ली. इनमें से अनेक विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में ऑन द स्पॉट एडमिशन भी लिया. 

कार्यक्रम के विषय में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. प्रो. प्रभात कुमार पाणी ने बताया कि नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिवार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और औपचारिक शिक्षा के उपरांत अपने विद्यार्थियों को करियर में आगे बढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है. वर्तमान में यूनिवर्सिटी में 60 विषयों की पढ़ाई हो रही है. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी प्रतिष्ठित संस्थानों और विभिन्न क्षेत्रों की वैश्विक कम्पनियों में कार्यरत हैं. इसी कड़ी में आज विश्वविद्यालय की ओर से उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए उनके भविष्य संबंधित शंकाओं के निवारण के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के फैक्लटी इस सभागार में एकत्र हुए हैं. 
इस एकदिवसीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ सांइस, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और कॉमर्स, स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटी, स्कूल ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ फार्मेसी, स्कूल ऑफ एडुकेशन के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के फैकल्टी मेंबर्स ने आगंतुक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में संकाय सदस्यों की ओर से विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक विषयों में संचालित पाठ्यक्रमों, शिक्षा उपरांत रोजगार की संभावनाओं और प्राप्त अवसरों, वर्तमान समय की चुनौतियों और भविष्य की जरूरतों जैसे बहुआयामी प्रश्नों के उत्तर दिये गये.

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि दिन के अंत तक काफी संख्या में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपना नामांकन करवा. इस तरह के करियर काउंसिल फेयर से विद्यार्थियों के मन में अपनी शिक्षा और भविष्य को लेकर जितने भी सवाल होते हैं, उन्हें बड़े आराम से समझने का मौका मिल पाता है. इससे छात्र भी लाभान्वित होते हैं.

खरसावा :-खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास....

सरायकेला खरसावां रिपोर्टर:- सुशील कुमार 


 खरसावां :-झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के द्वारा 38‐26 लाख की लागत से प्लास टू उच्च विद्यालय खरसावां में पांच अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होगा। जबकि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5‐14 करोड़ की लागत से कुचाई के डोरो मुख्य पथ तेलीगोडा चौक से सोना नदी तक 4.80 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। जिसका शिलान्यास सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू एवं खरसावां विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा आदि के द्वारा किया गया। मौके पर वक्लाओं ने कहा कि खरसावा क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रयासरथ है। सभी के मार्गदर्शन और सहयोग से खरसावां-कुचाई का विकास होगा। हमारी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक क्षेत्र का विकास हो। झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है। क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही सरकार की प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। हेमंत सरकार विकास पर विश्वास करती है।यही वजह है कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है। आगे कहा कि चौमुखी विकास में यातायाता यानी सड़क की भूमिका अहम हो जाती है। जो भी सड़के जर्जर है। सभी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। हर गांवो को प्रखंड मुख्यालयों से जोड़ना लक्ष्य दिया। इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, खरसावां विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, जिप कालीचरण बानरा, डीएसए सचिव मो दिलदार, रानी हेम्ब्रम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कोन्दो कुम्हार अनुप सिंहदेव, अरूण जामुदा, अकबर जिया, ललन तिवारी, खिरोद प्रमाणिक, साधु चरण सोय, दिलदार हेम्ब्रम, गोद सरदार आदि उपस्थित थे। खरसावांः फोटो संख्या 4 खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा का शिलान्यास करते सांसद व विधायक प्रतिनिधि व अन्य।

बहरागोड़ा:-वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी.......

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक,महेश्वर बिशाल


बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत के मधुपुर गांव में गार्डवाल निर्माण कार्य का शनिवार की शाम विधायक समीर कुमार मोहंती एवं सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने दोनों अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार जोरदार स्वागत किया.शियालबिंधा में हरिमंडप का शिलान्यासइसी दिन मुटूरखाम पंचायत अंतर्गत शियालबिंधा गांव में विधायक निधि से स्वीकृत हरिमंडप निर्माण कार्य का भी विधिवत शिलान्यास किया गया. यह हरिमंडप ग्रामीणों के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए समर्पित होगा.शिलान्यास समारोह में शामिल हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,सचिव गुरुचरण मंडी,तपन ओझा,पूर्व प्रमुख शास्त्री हेंब्रम,दीपक बारीक,जय बेरा,ग्राम प्रधान सुनील मंडी,पंचायत अध्यक्ष सुनील हेंब्रम,शीतल हेंब्रम, बबलू पांडा,कानू बेरा, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि,चंदन सीट गांव के ग्रामीणों उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-क्षेत्र के भादुआ गांव में 2 हाथि का तांडव.....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक



 बाहरागोड़ा प्रखंड के भादुआ गांव में 2 हाथि का तांडव जारी है.जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात उक्त गांव में जंगली हाथियों ने दो एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. 20 क्यूआरटी मेंबर व ग्रामीण मिलकर लोधनवाणी गांव से हाथियों को खदेड़ने का काम किया है. वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें. भादुआ गांव में 60 परीबार निबास करते हैं. गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं.कोई धान की खेती तो कोई सब्जी की खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं. लेकिन बीते चार सालों से इस गांव के किसान हाथियों के तांडव से परेशान हैं.हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा भी गया था, लेकिन दूसरे दिन हाथी भी इसी गांव आ धमकते हैं. जंगल के बीच गांव होने के कारण हाथियों का बसेरा इसी गांव में हो गया है. बताया गया है कि खाने और छिपने की उत्तम सुविधा की वजह से हाथी कहीं नहीं जा रहे हैं. हाथियों को खदेड़ने के लिये क्षेत्र के 20 वनकर्मियों के साथ पूरे गांव के लोग मशाल लेकर रातभर जंगल जंगल हाथियों को भगाते रहे. कभी हाथी के करीब पहुंच कर उसे मशाल से डराते तो कभी फटाका फोड़ कर हाथियों को गांव से दूर ले जाने का काम करते. रात के समय जंगल में चारों तरफ आग ही आग दिखायी पड़ रहा था. अपनी फसल बर्बाद देख कर ग्रामीण भी आक्रोश थे और चाहते थे कि इस बार हाथियों को दूर खदेड़ दिया. गांव के किसान निमाई महतो,नित्य रंजन महतो,कैलाश महतो,निशिथ महतो,गुरदास मुर्मू, बय मुर्मू आदि ने कहा की पहले वन विभाग की तरफ से हाथियों को दूर भागने के लिए पाठका,मोबील, मशाल आदि दिया जाता था लेकिन अभी देना बंद कर दिया गया है. जब चाकुलिया से हाथी भागने के लिए टीम पहुंचेगा तब तक सब कुछ खत्म हो जाता है.

बहरागोड़ा :ठगी के आरोप में युवक को कर्नाटक पुलिस ने किया गिरफ्तार....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहरागोड़ा थाना अंतर्गत साकारा गांव के युवक अमित मिश्रा को कर्नाटक पुलिस ने रुपए के साइबर ठगी के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गये. इस संबंध में बेंगलुरु तिलक नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ने बहरागोड़ा थाना को लिखित सूचना दिया है. कि अमित मिश्रा के विरुद्ध थाना कांड संख्या 75/25 के तहत प्राथमिक की दर्ज है. उक्त मामले में वह फरार था. सूत्र से मिली जानकारी के कर्नाटक में दर्शन एली बेकार नमक कंपनी के रुकनम्मा इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज कराया था.रुकनम्मा के पति एस नागराज की तबीयत खराब होने से अमित मिश्रा कॉन्टैक्टर के रूप में कार्य कर रहा था. कार्य के दौरान बैंक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ करते हुए लगभग 48 लाख रुपया अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. उसके पश्चात वह वहां से भाग कर अपने पैतृक आवास साकारा में रह रहा था.

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

आरएसबी ग्रुप को ग्रेट प्लेस टू वर्क, द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में से एक के रूप में प्रमाणित किया गया

जमशेदपुर : 7 अप्रैल 2025 भारत के अग्रणी ऑटोमोटिव घटक निर्माताओं में से एक, आरएसबी ग्रुप को आधिकारिक तौर पर ग्रेट प्लेस टू वर्क® के रूप में प्रमाणित किया गया है - जो संगठनात्मक संस्कृति में उत्कृष्टता के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध बेंचमार्क है। यह प्रतिष्ठित सम्मान, लोगों को प्राथमिकता देने वाले पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए आरएसबी की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करता है, जहां नवाचार पनपता है, सहयोग दूसरा स्वभाव है, और समावेशिता रोजमर्रा के अनुभवों को आकार देती है।

यह प्रमाणन ग्रेट प्लेस टू वर्क® ट्रस्ट इंडेक्स© मॉडल पर आधारित है, जो एक महान कार्यस्थल को इस रूप में परिभाषित करता है कि वह ऐसा कार्यस्थल है जहां कर्मचारी उन लोगों पर भरोसा करते हैं जिनके लिए वे काम करते हैं, वे जो करते हैं उस पर गर्व करते हैं, और जिन लोगों के साथ वे काम करते हैं उनके साथ वास्तव में आनंद लेते हैं। आरएसबी ग्रुप में, ये मूल्य कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच, व्यक्तियों और उनके काम के बीच, और विभिन्न कार्यों और भौगोलिक क्षेत्रों के सहकर्मियों के बीच, दिन-प्रतिदिन के मजबूत संबंधों के माध्यम से साकार होते हैं।
सम्मान पर टिप्पणी करते हुए, RSB समूह की कार्यकारी निदेशक - HR, निर्मला बेहरा ने कहा, "RSB में, हमारे 6000+ कर्मचारी, संगठन में भारत और वैश्विक परिचालन की नींव हैं। समावेशिता और देखभाल की भावना जो टीम के प्रत्येक सदस्य को जोड़ती है, वह हमारी संस्कृति को अलग बनाती है हमारा ध्यान हमेशा ऐसा माहौल बनाने पर रहा है जहाँ लोग सम्मानित, समर्थित और अपने विकास के बारे में उत्साहित महसूस करें। यह सम्मान एक ऐसा कार्यस्थल बनाने के हमारे सामूहिक प्रयास का प्रतिबिंब है जहाँ विश्वास, गर्व और सौहार्द पनपता है।”
ग्रेट प्लेस टू वर्क® ट्रस्ट इंडेक्स में, आरएसबी मजबूत, विश्वास-आधारित संबंधों को बढ़ावा देने में भारत की शीर्ष 100 कंपनियों के बराबर रैंक पर है - चाहे वह कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच हो, व्यक्तियों और उनके काम के बीच हो, या सहकर्मियों के बीच हो। टीम के सदस्य अपने योगदान पर गर्व महसूस करते हैं और संगठन के विज़न से गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं। निष्पक्षता की संस्कृति इस बात से स्पष्ट होती है कि विकास के अवसर, मान्यता और नीतियां किस प्रकार तैयार की जाती हैं - तथा उनके मूल में सहानुभूति और समानता होती है। यह अपनेपन की भावना, साझा उद्देश्य और पारस्परिक सम्मान एक ऐसे कार्यस्थल का निर्माण करते हैं जहां लोग न केवल अच्छा प्रदर्शन करते हैं, बल्कि एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का आनंद भी उठाते हैं।
आरएसबी ग्रुप लगातार कार्यस्थल को सशक्त और समावेशी बनाने में काम करता है। संरचित प्रशिक्षण और क्रॉस-फंक्शनल लर्निंग से लेकर, सुरक्षा, कल्याण, और नेतृत्व के पद तक, हर प्रयास का उद्देश्य कर्मचारियों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराने में मदद करना है। ग्रेट प्लेस टू वर्क® द्वारा मान्यता प्राप्त अच्छे कार्यस्थलों को केवल नीतियों से ही परिभाषित नहीं किया जाता, बल्कि उन रोजमर्रा के अनुभवों से भी परिभाषित किया जाता है जो लोगों को मूल्यवान, सम्मानित और प्रेरित महसूस कराते हैं।


आरएसबी ग्रुप
1973 में स्थापित, आरएसबी ग्रुप भारत, अमेरिका और मैक्सिको में वैश्विक उपस्थिति के साथ ऑटोमोटिव घटकों का एक अग्रणी निर्माता है। विविध ग्राहकों की सेवा करते हुए, आरएसबी के उन्नत उत्पाद पोर्टफोलियो में प्रोपेलर शाफ्ट, गियरबॉक्स, कास्टिंग, फोर्जिंग, सीएमआई उपकरण और इलेक्ट्रिक वाहन घटक शामिल हैं, जो टिकाऊ, अत्याधुनिक तकनीक के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपनी उत्कृष्टता के सम्मान में, आरएसबी को 2013 में टोक्यो, जापान में जापानी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के संघ (जेयूएसई) से प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार मिला। आरएसबी उत्कृष्ट गुणवत्ता और सेवा मानकों के लिए यह सम्मान प्राप्त करने वाली कुछ भारतीय ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक है। परिचालन उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाते हुए, जमशेदपुर में चार आरएसबी संयंत्रों को जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटेनेंस (जेआईपीएम) द्वारा 2019 में टीपीएम उत्कृष्टता पुरस्कार, श्रेणी ए से सम्मानित किया गया। आरएसबी ग्रुप नवाचार और गुणवत्ता की अपनी विरासत का विस्तार करते हुए भारत के विनिर्माण क्षेत्र को आगे बढ़ाने की ओर कार्यरथ है।

ग्रेट प्लेस टू वर्क
ग्रेट प्लेस टू वर्क उच्च-विश्वास, एक वैश्विक संगठन है जो कंपनियों को उनके काम करने के माहौल को बेहतर बनाने और कर्मचारियों के अनुभव को सकारात्मक बनाने में मदद करता है। यह एक प्रमाणन भी प्रदान करता है जो कंपनियों को काम करने के लिए बेहतरीन जगह के रूप में मान्यता देता है। यह प्रमाणन एक कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद दिया जाता है, जो कंपनी के काम करने के माहौल, कर्मचारी अनुभव और नीतियों का मूल्यांकन करता है।  मालिकाना मूल्यांकन उपकरण, सलाहकार सेवाओं और प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से, जिसमें सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल सूचियाँ और कार्यस्थल समीक्षाएँ शामिल हैं, ग्रेट प्लेस टू वर्क उत्कृष्ट कार्यस्थल संस्कृतियों को बनाने, बनाए रखने और पहचानने के लिए आवश्यक मानक, रूपरेखा और विशेषज्ञता प्रदान करता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में, ग्रेट प्लेस टू वर्क वार्षिक फॉर्च्यून "100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के लिए काम करने के लिए®" और ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल सूचियों की एक श्रृंखला तैयार करता है, जिसमें मिलेनियल्स, महिलाओं, विविधता, छोटी और मध्यम कंपनियों और विभिन्न उद्योगों की सूचियाँ शामिल हैं।

आदित्यपुर:-पान तांती स्वांसी समाज के नेतृत्व में श्री अरुण पात्रो जी के अध्यक्षता में पान गुरु जी को 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि...

 दिनांक 18 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में श्रद्धांजलि संपन्न हुआ। पान तांती स्वांसी समाज के नेतृत्व में श्री अरुण पात्रो जी के अध्यक्षता में पान गुरु जी को 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का शुभारंभ पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी के प्रतिमा पर श्री अरुण पात्रो जी के द्वारा माल्यार्पण कर दीप जलाकर किया गया। स्वतंत्र भारत के सर्वप्रथम बिहार विधानसभा घाटशिला सह बहरागोड़ा के निर्वाचित विधायक सन 1952 में झारखंड पार्टी के टिकट से लड़े और जीत हासिल की एवं झारखंड आंदोलनकारी। टिस्को मजदूर यूनियन अध्यक्ष। भूतपूर्व विधायक माननीय पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी का 20वीं पुण्यतिथि पर सभी समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं समाजसेवियों साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं गणमान्य एवं व्यक्तियों द्वारा पान गुरु जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से सभी उपस्थित थे। युवा नेता विषेश कुमार उर्फ बाबू तांती, बुद्धेश्वर पान, विजय कुमार दास, देवाशीष श्यामल,नंदन लाल दास, हरिनंदन पहान, सरोज साहु,राजु कुमार मुखी, अर्जुन दास, मोहन पात्रो, रंजीत दास, उमेश तिवारी, अशोक शर्मा, अनिल कुमार,राम विचार राय, अरुण पात्रो, राजेश लहा,बच्चन मुखी,राम सिंह महतो,झारखंड आंदोलनकारी नेता बीरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।