Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-आयुष्मान आरोग्य मंदिर शशन गम्हरिया परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया...

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


 बहरागोड़ा:-आयुष्मान आरोग्य मंदिर शशन गम्हरिया परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां दर्जनों लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना नेत्र जांच कराया. पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर श्यामसुंदर जाना ने बताया कि पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां मुफ्त में लोगों का नेत्र जांच किया गया. बताया की शिविर में निःशुल्क रूप से रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. शिविर में चिकित्सक डॉ ने शुगर, ब्लडप्रेशर, हार्ट की जांच के अलावे सामान्य रोग से ग्रसित लोगों के उपचार में जुटे रहे. जांच के बाद सभी मरीजों को ठंड के मौसम में ब्लडप्रेशर व शुगर को कैसे नियंत्रित रखा जाय तथा उनका खान पान कैसा हो इसको लेकर उचित परामर्श दिया गया. श्याम सुंदर जाना ने बताया कि शिविर में करीब 50 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया गया. मौके पर जैसना प्रधान ,संजूक्ता नायक,कबिता प्रधान, , मनरामा रथ,अंजलि कुमारी ,को ऑर्डिनेटर-संजीब रथ आदि मौजूद थे.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के शिशु अनन्तेश्वर धाम को मिलेगा पर्यटन स्थल का दर्जा, विधायक समीर कुमार महंती ने किया निरीक्षण........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के ईचड़ाशौल स्थित आध्यात्मिक धाम में पर्यटन विकास की नई शुरुआत पूर्वी सिंहभूम (बहरागोड़ा): ईचड़ाशौल गांव स्थित ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थल शिशु अनन्तेश्वर धाम — जिसे डुंगरीबाबा, पाहाड़ीबाबा, मारोगबुरु और बलिआ शिवबाबा के नाम से भी जाना जाता है — को अब पर्यटन के नक्शे पर लाने की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है।शुक्रवार को बहरागोड़ा के माननीय विधायक श्री समीर कुमार महंती ने इस पावन धाम का निरीक्षण किया और इसे एक आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं का गहन मूल्यांकन किया। इस पावन स्थल की नींव पद्मश्री सम्मानित बाबा बलिआ जी महाराज की प्रेरणा से रखी गई थी। वे इस क्षेत्र के आध्यात्मिक जागरण के एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं। बाबा बलिआ जी की देखरेख में इस धाम ने न केवल धार्मिक महत्व हासिल किया है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक बना है। धाम की स्थापना के पीछे बिनायक बेरा (गणेश) का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने एक जनआंदोलन के रूप में इस स्थल के पुनरुद्धार का कार्य प्रारंभ किया।वर्तमान में यह स्थल बाबा बलिआ सेवासदन एवं शिशु अनन्तेश्वर पूजा कमिटी के संयुक्त संचालन में सक्रिय है। विधायक समीर कुमार महंती ने कहा निरीक्षण के दौरान यह स्थान श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी अपार संभावनाएं रखता है। हम सरकार से विशेष अनुरोध करेंगे कि इसे एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इससे न केवल सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होगा बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।" विकास की दिशा में संभावित योजनाएं धाम परिसर का सौंदर्यीकरण सड़क, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और जलापूर्ति की सुविधा आध्यात्मिक पर्यटन मार्ग का विकास धार्मिक मेले और सांस्कृतिक उत्सवों को बढ़ावा स्थानीय जनता में खुशी की लहर धाम में विधायक के आगमन और उनके पर्यटन विकास की योजना को सुन स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं का मानना है कि यदि यह स्थल राज्य के पर्यटन नक्शे पर आता है, तो यह पूरे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास का केंद्र बन सकता है। विधायक जी साथ में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,रासबिहारी साव,मदन मन्ना,निर्मल दुबे,खितिश मुंडा,मुन्ना होता,श्याम मुर्मू,कार्तिक घोष,मिथुन कर,विशाल बारीक,लोकनाथ मोहंती *कमिटी* के अध्यक्ष बंकिम जाना,उपाध्यक्ष अरुण बारीक,सुमित माईती,शुभेंदु पैरा, बिनय पात्र,मिलन ओझा, सचिव सोमनाथ साव उप सचिव समीर जाना,अभय दास,अभिजीत ओझा, कोषाध्यक्ष पुजारी तपन आचार्य आदि उपस्थित थे।

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

बढ़ती गर्मी मतलब बीमारियों का मौसम, ऐसे रखें खुद को स्‍वस्‍थ, जानें डॉक्‍टर की राय : डॉ जे एन दास

डाक्टरों की सलाह गर्मी बढऩे लगी संक्रमण से बचना होगा। ओपीडी में उल्टी दस्त एवं गैस्ट्रो के मरीज पहुंचने शुरू। खानपान को सही रखकर खुद को फिट रखा जा सकता है। कई चीजों से परहेज भी करना होगा।
गर्मी के मौसम में खानपान का विशेष तौर ध्‍यान रखना होगा।
चिकित्सा शास्त्र में वसंत को सेहत के लिए उत्तम मौसम माना गया है, लेकिन अब गर्मी बढ़ने से पेट की बीमारियां शुरू हो गई हैं। मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में डायरिया, टायफायड एवं पीलिया के मरीज पहुंचने लगे हैं।
 डाक्टरों ने गर्मी में ज्यादा पानी पीने और शरीर में सोडियम एवं पोटैशियम की मात्रा संतुलित रखने की सलाह दी है। स्वास्थ्य के लिए नई चुनौती वही गुंजन डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर डॉ जे एन दास ने बताया कि फरवरी-मार्च में संक्रमण एवं फ्लू जैसी बीमारियां कम होती हैं, लेकिन अब तापमान बढऩे से स्वास्थ्य के लिए नई चुनौती खड़ी हो रही है। उल्टी, दस्त एवं बुखार के मरीज अस्पताल पहुंचने लगे हैं। बाजारों में कटे फटे फलों एवं खुले में रखे खाद्य पदार्थों के सेवन से बैक्टीरियल एवं फंगल इंफेक्शन होते हैं।
 मौसम में बदलाव की वजह से कई मरीजों में सांस की एलर्जी बढ़ी है। हाथ साफ रखें तो कई बीमारियों से बचेंगे कोरोनाकाल में हाथ साफ रखने की जागरूकता बढ़ी। जिसका पालन करने से पेट एवं सांस की तमाम बीमारियों से बच सकते हैं। शादी या बड़ समारोहों में मिल्क प्रोडक्ट से बने उत्पादों के सेवन से बचें। इसमें बैक्टीरिया तेजी से बढ़ता है। घर में सफाई से तैयार मिल्क प्रोडक्ट ही गर्मी में लेने चाहिए।
गर्मी के सीजन में 5लीटर पानी पीने की डालें आदत
गर्मी का मौसम कई तरह से शरीर की ऊर्जा को कम करता है। गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए सबसे अधिक कारगर है, सही खानपान। इसलिए इस मौसम में ठंडी तासीर वाली चीजें खाने की सलाह दी जाती है। इस मौसम में सेहतमंद रहने और गर्मी से बचाव के लिए फल और सब्जियां खानी चाहिएं। 
तली-भुनी चीजें और फास्टफुड खाने से इस मौसम में कब्ज और बदहजमी की समस्या हो सकती है। साथ ही मांसाहार और मसालेदार भोजन से भी परहेज करना चाहिए। अब समय आ गया है कि भोजन में दही, छाछ, नीबू पानी, नारियल पानी, बेल का शरबत, जूस और रसेदार सब्जियों को शामिल किया जाए। मौसम के हिसाब से खाएं फल और सब्जियां मौसम के हिसाब से फल और सब्जियां खाने से हम कई बीमारियों से दूर रहते हैं। इस समय बाजार में करेला, लौकी, भिंडी, पेठा, तोरी, खीरा, ककड़ी और परवल की सब्जी आ चुकी हैं। इन्हें खूब खाएं। इस मौसम में गेहंू के आटे की रोटी न खाकर गेंहू और जौ के आटे की रोटी खाएं, इसे पचाना काफी आसान होता है। 
शरीर को ठंडा रखने के लिए मौसमी फल खाएं। दिन में दो से तीन फल खा सकते हैं।
दिनचर्य में शामिल करें पेय पदार्थ गर्मी के मौसम में जितना पेय पदार्थ पीएं, उतना बेहतर है। इससे शरीर में ठंडक बनी रहती है और पेट भी ठीक रहता है। इसके लिए छाछ, लस्सी, बेल का शरबत, नारियल पानी, नीबू पानी, जीरा पानी दिन में दो से तीन बार पीएं। पानी की मात्रा 5 लीटर कर दें। जहां तक संभव हो फ्रिज की जगह मटके का पानी पीएं। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है।
इन बातों का भी रखें ध्यान

- गर्म चाय-काफी की जगह कोल्ड काफी और ग्रीन टी पीएं।- 

- भोजन में दही और सलाद की मात्रा बढ़ा दें। 

- बासी खाना खाने से बचें।

- काली मिर्च, दाल चीनी और अदरक का प्रयोग भोजन में कम से कम करें। 

- मेवे खाने से पहले उन्हें दो से तीन घंटे भिगोकर जरूर रखें। 
- जंक फुड खाने से बचें। 
इन्होंने कहा-प्राकृतिक रूप से ही मौसम के हिसाब से हमारा खानपान बदल जाता है। प्रकृति हमें स्वयं मौसम के मुताबिक फल और सब्जियां प्रदान करती है। यदि हम इनका सेवन सही तरीके से करें तो पेट की समस्या और कई मौसमी बीमारियों से हम बच सकते हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा जरूरी है अधिक पानी पीना। इससे पेट संबंधी सभी समस्याएं दूर होती हैं। इसलिए पानी की बोतल हमेशा साथ रखें और बार-बार पानी पीते रहें।

खरसावां : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंह देव ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दी बधाई…

सरायकेला खरसावां संवाददाता:-सुशील कुमार :

 झारखंड के युवा उर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने उनके रांची आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बधाई दी.इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग में बेहतर काम के लिए विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव को शुभकामनाएं एवं बधाई दी मुख्यमंत्री बोले हमारा आशीर्वाद सदैव आपके साथ है मुख्यमंत्री ने बोला कि जनहित में भारत मां के लिए समर्पित होकर काम करते रहे.

रांची:-कचहरी से कांटाटोली तक सड़क पर पार्किंग बंद, 31 पार्किंग स्थलों पर गाड़ी करें खड़ी...

रांची : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बुधवार को रांची नगर निगम कार्यालय में एक बैठक हुई। नगर आयुक्त संदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ट्रैफिक से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कई अहम फैसले लिए गए। कचहरी से कांटाटोली तक पार्किंग बंद इस रास्ते पर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने से जाम लगता है। अब यहां पार्किंग नहीं होगी। निगम जल्द वैकल्पिक पार्किंग स्थल की जानकारी देगा। रिक्शा-ऑटो के लिए ये जगह तय रिक्शा और ऑटो चालकों को अब केवल निर्धारित जगहों से ही सवारी लेनी और छोड़नी होगी, ताकि ट्रैफिक में रुकावट न हो। दुकानों के सामने पार्किंग पर रोक दुकानदार अपनी दुकानों के सामने गाड़ी नहीं खड़ी कर सकेंगे। इसके लिए निगम अभियान चलाएगा। 31 वैध पार्किंग स्थल पर खड़ी करें गाड़ियां निगम ने शहर में 31 जगहों को वैध पार्किंग स्थल घोषित किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी गाड़ियां केवल इन्हीं जगहों पर खड़ी करें। गलत पार्किंग पर होगी कार्रवाई जो लोग नियम तोड़ेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त संदीप कुमार ने लोगों से तय पार्किंग स्थलों का उपयोग करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहेगी।