Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
केंद्र सरकार द्वारा नया पैन कार्ड संस्करण, PAN 2.0 की घोषणा...
रांची:-CM हेमंत जायेंगे स्वीडन और स्पेन, मिल गया पॉलिटिकल क्लियरेंस..
रांची : झारखंड में औद्योगिक निवेश लाने के मकसद से CM हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडन जायेगा। गुजरे कुछ रोज पहले हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस यात्रा और इससे संबंधित खर्च को भी मंजूरी दे दी गयी थी। वहीं, इस यात्रा के रास्ते के सारे रोड़े को भी हटा दिया गया है। CM के नेतृत्व में स्वीडन और स्पेन की यात्रा पर जानेवाली टीम को केंद्र सरकार से पॉलिटिकल क्लियरेंस मिल गया है। यह टीम आगामी 18 अप्रैल को विदेश जाने के लिए उड़ान भरेगी। यह टीम 19 से 27 अप्रैल तक स्वीडन और स्पेन के दौरे पर रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरे पर करीब तीन करोड़ 75 लाख रुपये प्लस जीएसटी खर्च होंगे।
auto
स्वीडन और स्पेन जाने वाली टीम में CM हेमंत सोरेन के अलावा उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, रिटायर्ड IFS और टास्क फोर्स सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन के अध्यक्ष एके रस्तोगी, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, JSMDC के एमडी राहुल कुमार सिन्हा, निदेशक उद्योग सुशांत गौरव, एमडी JIIDCO वरुण रंजन, संयुक्त निदेशक उद्योग प्रणव कुमार पाल और सीएम के निजी सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह शामिल हैं।
पटना:-नेशनल हेराल्ड केस स्वतंत्रता सेनानियों के साथ विश्वासघात : सम्राट चौधरी....
पटना : नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद भाजपा हमलावर है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पार्टी की राज माता सोनिया गांधी ने भारत को लूटा है। स्वतंत्रता सेनानियों को लूटा गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश को और राजद बिहार को लूटने वाली पार्टी है। नेशनल हेराल्ड शेयर घोटाला में जहां कांग्रेस के राहुल गांधी और सोनिया गांधी आरोपी हैं , वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद चारा घोटाला में सजायाफ्ता है। लालू परिवार के आधा दर्जन लोग रेलवे की नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपी हैं। दोनों दलों का प्रथम परिवार जमानत पर है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नेशनल हेराल्ड मामले की चर्चा करते हुए कहा कि 2010 में जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और राहुल गांधी कांग्रेस के महासचिव थे, तब ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार का स्वामित्व रखने वाली यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के करोड़ो रुपये के बाजार मूल्य वाले 1057 शेयर मात्र 5 लाख रुपये में खरीद लिए गए। इनमें से 76 फीसद शेयर अपने पास रख कर राहुल गाँधी मात्र 5 लाख रुपये में 2000 करोड़ की कंपनी के मालिक (डायरेक्टर) बन गए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने पर ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले की जांच शुरू की, सबूत जुटाए और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया। अब ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गाँधी के खिलाफ आरोपपत्र भी दायर कर दिया है। उन्होंने कहा कि यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी में स्वाधीनता सेनानियों का शेयर था, इसलिए नेशनल हेराल्ड घोटाला स्वाधीनता सेनानियों के साथ विश्वासघात है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कार्रवाई रद करने की कांग्रेस की अपील 2016 में ही खारिज कर चुका है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि गरीबों और स्वाधीनता सेनानियों के पैसे की लूट के इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को तेजी से सुनवाई कर दोषी पाये जाने वाले लोगों को सजा सुनानी चाहिए। कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, यह संदेश आम लोगों तक जाना चाहिए। उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि बिहार का विशेष ध्यान रखने के कारण प्रधानमंत्री मोदी बार-बार इस राज्य की विकास योजनाओं का उद्घाटन-लोकार्पण करने के लिए यहां आते रहते हैं।
रांची:-रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय के बाहर सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन.....
प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक इरफान अंसारी व अन्य विधायक और कार्यकर्ता जमा हुए हैं।
Advertisement
ईडी कार्यालय के बाहर भारी संख्यां में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी पर दर्ज मामले के विरोध में किया।
देवघर:-देवघर एयरपोर्ट पर घने बादल और तेज बारिश में भी फ्लाइट की होगी सेफ लैंडिंग, AAI की बड़ी सौगात..
देवघर से दिल्ली की दूसरी हवाई सेवा शुरू होते ही अब देवघर एयरपोर्ट में रात्रि विमान सेवा भी चालू हो गयी है. मंत्रालय ने देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है. इससे रनवे पर विजिबिलिटी 200 मीटर रहने पर भी फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराने में मदद मिलेगी. घने बादल और तेज बारिश में भी फ्लाइट की लैंडिंग हो जाएगी.
देवघर-देवघर से दिल्ली की दूसरी हवाई सेवा आज से शुरू हो गयी. इसके साथ ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंस्टॉल करने के लिए मंगाया गया कैट-2 लाइटिंग सिस्टम अब देवघर एयरपोर्ट में लगने वाला है. रांची एयरपोर्ट में जमीन नहीं मिलने पर अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है. यह सिस्टम लग जाने से रनवे पर विजिबिलिटी 200 मीटर भी रहने पर फ्लाइट को लैंडिंग कराने में सहूलियत होगी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में घने कोहरे में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए कैट-2 लाइटिंग सिस्टम के लिए काफी दिनों से उपकरण मंगवाए गए थे. लंबे समय तक उपकरण यूं ही रखे रहने से इनके खराब होने की आशंका थी.
गोड्डा सांसद ने दिया था प्रस्ताव
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत द्वारा देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा सहित यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते नागरिक उड्डयन मंत्रालय से देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगाने का प्रस्ताव दिया था. सांसद के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के निर्देश पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगाने की मजूरी दी है. जल्द ही देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम इंस्टॉलेशन का काम चालू कर दिया जाएगा. कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगने से घने कोहरे में विमानों की सुरक्षित लैंडिंग आसानी से हो जाएगी.
कैट-2 लाइटिंग सिस्टम क्या है?
यह प्रणाली लैंडिंग सिस्टम का एक एडवांस्ड वर्जन है, जो रनवे पर लगे रडार सेंसर्स और हवाई जहाज के संपर्क से चलता है. इसमें हवाई जहाज का सीधा कनेक्शन रनवे के रडार सिस्टम से होता है, जिससे पायलट को रनवे पर विमान को उतारने और रनवे की स्थिति की जानकारी देती है. देवघर एयरपोर्ट के रनवे पर कैट-टू लाइट लगाए जाएंगे. कैट-2 लाइटिंग सिस्टम की यह खासियत है कि ये लैंडिंग के समय पायलट को सटीक रूप से रनवे दर्शाता है. इस सिस्टम से बारिश के दिनों में घने बादल और तेज बारिश जैसी विषम परिस्थितियों में भी लैंडिंग में मदद मिलेगी. देवघर एयरपोर्ट में अभी कैट-1 सिस्टम लगा हुआ है. अभी 400 मीटर की विजिबिलिटी में विमान उतर रहा है.
घने बादल और तेज बारिश में भी होगी लैंडिंग-निशिकांत दुबे
गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर से दिल्ली की दूसरी हवाई सेवा चालू होते ही अब देवघर एयरपोर्ट में रात्रि विमान सेवा भी चालू हो गयी है. देवघर एयरपोर्ट में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत सरकार बड़े शहरों की तर्ज पर देवघर एयरपोर्ट में बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने को तैयार है. उनके प्रस्ताव पर मंत्रालय ने देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है. एक महीने के अंदर यह कैट-2 लाइटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर दिया जाएगा, जिससे रन-वे पर विजिबिलिटी 200 मीटर रहने पर भी फ्लाइट को लैंड कराने में मदद मिलेगी. घने बादल और तेज बारिश में भी फ्लाइट की लैंडिंग हो जाएगी.
बहरागोड़ा:-तेज हवा और बारिश से गिरी धान की फसल:उपज देख किसानों के टपके आंसू, कोदो, केले और सब्जी की फसल को भी हुआ नुकसान...
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
पिछले कुछ घंटों से तेज बारिश और मध्यम हवाओं ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी खींच दी हैं। सैकड़ों बीघा धान की फसल अब जमीन पर लेट गई है, जिससे अन्नदाताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है।
बहरागोड़ा क्षेत्र के किसान ने बताया कि इस साल धान की फसल सबसे अच्छी थी, लेकिन मौसम ने करवट बदली और तेज हवा के चलते मेरी लहलहाती फसल धरती पर गिर गई। प्रति बीघा दो से तीन कुंतल का नुकसान हो सकता है।
वहीं किसान ने कहा कि वो 20 बीघा जमीन पर धान की खेती करते हैं, जिसमें 8 से 10 बीघा धान अधपका था। एक सप्ताह में कटाई शुरू होने वाली थी, लेकिन अब सब कुछ बरबाद हो गया है।
इस बारिश ने न केवल धान, बल्कि अनाज कोदो, सब्जी और केला जैसी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। किसान ने कहा कि जिन खेतों में बारिश से पहले सिंचाई की गई, वे अब सड़ने लगे हैं। तैयार की गई लागत वापस आना मुश्किल है। बरसोल क्षेत्र के सैकड़ों बीघा जमीन चटाई की तरह बिछ गई है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं। किसानों ने प्रसासन से मदद की उमम् अब सभी किसान मदद की उम्मीद में हैं।
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में साइबर पीस अवेयरनेस सेमिनार का सफल आयोज
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में 17 अप्रैल 2025 को साइबर सुरक्षा एवं साइबर हाइजीन को लेकर एक साइबर पीस अवेयरनेस सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जमशेदपुर पुलिस और साइबर Peace Corps के सहयोग से विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और आईटी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल व्यवहार की शुद्धता, और साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जागरूक करना था। आज के तेजी से बदलते तकनीकी युग में साइबर जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, और इस आयोजन ने इसी दिशा में एक अहम कदम उठाया।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
नविता प्रसाद – वक्ता एवं साइबर जागरूकता की प्रमुख अधिवक्ता
श्रीनीवास कुमार – थाना प्रभारी, साइबर थाना
तारक दास – राज्य समन्वयक, Cyber Peace Corps
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसके पश्चात नविता प्रसाद द्वारा प्रेरणादायक उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने डिजिटल सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए CyberPeace Corps की भूमिका को रेखांकित किया, और बताया कि कैसे यह संगठन भारत को एक सुरक्षित डिजिटल राष्ट्र बनाने के लिए प्रयासरत है।
इसके बाद श्रीनीवास कुमार ने साइबर अपराधों से निपटने में पुलिस की भूमिका को विस्तार से बताया। उन्होंने हालिया मामलों के उदाहरण देते हुए बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों और पुलिस के बीच त्वरित समन्वय से बड़े साइबर अपराधों को रोका जा सकता है।
तरक दास, जो एक अनुभवी शिक्षक एवं वक्ता हैं, ने साइबर एथिक्स और साइबर अपराधों के मानसिक प्रभाव पर गहन विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनें और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित प्राधिकरण को दें।
सेमिनार के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
यह आयोजन न केवल शिक्षाप्रद रहा, बल्कि छात्रों में साइबर सुरक्षा के प्रति चेतना जाग्रत करने में अत्यंत सफल सिद्ध हुआ।