Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-जलापूर्ति योजना द्वारा डीप बेरिंग विधायक समीर महंती जी ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 जिला अनाबद्ध निधि के तहत मानुषमुड़िया गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना द्वारा डीप बेरिंग कार्य का माननीय विधायक समीर महंती जी ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया.इस डिप बेरिंग निर्माण होने से टोला के लोगों पानी के लिए निजात मिलेगी.पानी को लेकर इधर उधर दौड़ना बंद होगी.बताया गया की उक्त जगह पर 1 लाख लीटर जलमिनार पिछले कई वर्षों से खराब स्थिति में पड़ा हुआ है. वही जलमिनर के नीचे मोटर बैठने से दोबारा जलापूर्ति शुरू हो सकेगी. इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक को तहे दिल से शुक्रिया किया. कहां की विधायक समीर महंती के पहल पर यहां पर मोटर लगाया जा रहा है.मौके उपस्थित पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,सासंद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि,जिला परिषद सदस्य फूलमनी मुर्मू,विधान चंद मंडी,सुरेन्द्र नाथ हांसदा,पंकज भोल,मिथुन कर,कुंवर घटवारी,बबलू गिरी, पीकू दास, तारक घटवारी,नंदलाल गिरी,बिनांद पातर,बापी बंद,पीएचडी के जेई मनोज कुमार,प्रतिमा सतुआ, आदि उपस्थित थे.

शिक्षक नियुक्ति से पहले सरकार जेटेट की परीक्षा लें - गजेन्द्र नाथ चौहान

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जब बीते साल 2024 के जुलाई महीने में जैक ने आवेदन मांगा तो लगा कि आठ साल बाद राज्य में टेट परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है. 
जैक ने भी उत्साहित होकर 23 जुलाई से 26 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जिसमें करीब 3.50 लाख छात्रों ने भागीदारी निभाई.
इन सबके बीच शिक्षा विभाग ने जेटेट के सिलेबस में बदलाव होने का हवाला देते हुए परीक्षा आयोजित करने पर रोक लगा दी।
सरकार ने संशोधित सिलेबस जारी किया जिसमें कक्षा एक से पांच की शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी के लिए इंटर पास होना अनिवार्य है. कक्षा एक से पांच में गणित की भी परीक्षा होती है. कक्षा एक से पांच में सिलेबस इंटर स्तरीय होने के कारण गणित में 11वीं व 12वीं के सिलेबस से गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे. अब कला व वाणिज्य से इंटर पढ़नेवाले अभ्यर्थियों का कहना है कि वे इंटर स्तरीय गणित के सवालों का जवाब कैसे दे पायेंगे. 
इंटर स्तरीय गणित की पढ़ाई उन्होंने नहीं की है. इंटर कला के विद्यार्थी कैलकुलस के सवाल कैसे हल कर सकेंगे? इस तरह की विसंगतियों को दूर कर , सरकार को जल्द से जल्द संशोधित कर नए सिलेबस जारी करना चाहिए और परीक्षा लेने की तैयारी करना चाहिए।गुरुकुल के निदेशक गजेन्द्र नाथ चौहान ने कहा कि झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थी परीक्षा तिथि में हो रही देरी से परेशान हैं. कई अभ्यर्थी इसके लिए लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपनी चिंता जता रहे हैं. उनका कहना है कि बार-बार नियमों में बदलाव के कारण उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है।

Loyola School, Jamshedpur marked calendar dates as it observed the Safety Week conducted by the SAFE Club.

Loyola School, Jamshedpur Observes Safety Week
------------------------------------------
Loyola School, Jamshedpur marked calendar dates as it observed the Safety Week conducted by the SAFE Club. The focus was to sensitize youth about road safety as well as emergency preparedness.
An insightful assembly was conducted by Plus Two students. They delivered the message through a light-hearted standup comedy act; highlighting common road safety violations such as driving motorcycles without helmets, talking on mobile phones while driving, ignoring basic traffic laws, and not following stop signs.
A poster making and slogan writing competition was conducted where selected students from both classes 6 to 8 and 9 to 12 were given the opportunity to create new and innovative ideas around the common theme of road safety. All entries were exhibited at the school gates for parents, staff, and even passersby.
Advertisement 
An emergency evacuation drill was also undertaken which helped students to understand how to navigate towards exits and assembly points in case there is a fire or a natural disaster. The drill was done in a disciplined and orderly fashion.
In order to conclude the week's activities, a talk show was handled by Sakshi Gupta along with Siddharth Agarwal, Bavneet Kaur, and Sunil Parekh of Young Indians Foundation. The session centered on The Good Samaritan Law, which provides legal protection to individuals who assist accident victims which was then followed by a quiz to test the understanding of the students about basic road safety rules.
The week ended with students gaining practical knowledge and a stronger sense of responsibility towards safety

खरसावां प्रखंड के लीसीदिकी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ खरीद बिक्री करने वाले लोगों को गिरफ्तार...

खरसावां प्रखंड के लीसीदिकी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ खरीद बिक्री करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवैध अंग्रेजी शराब की खरीद बिक्री की मिली गुप्त सूचना के आधार पर खरसावां के आमदा ओपी अंतर्गत लीसीदिकी गांव में छापामारी किया गया। 
जहां लीसीदिकी निवासी उग्रसेन महतो पिता बीरची महतो के घर पर किराना दुकान के गोदाम से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। जिसमें भिन्न-भिन्न ब्रांड के 103 अंग्रेजी शराब की बीयर बीतल एवं करीब 43 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया एवं अवैध अंग्रेजी शराब की खरीद बिक्री करने में लीसीदिकी निवासी सह अग्रसेन महतो एवं अभिमन्यु महतो दोनों की गिरफ्तार किया गया।

मणिपुर में एस जी एफ आई द्वारा आयोजित अंडर-19 नेशनल स्कूल गेम्स के लिए गठित झारखंड टीम में खरसावां के आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र के चार खिलाड़ियों का चयन

फुटबॉल एवं तीरंदाजी का चयन 16 एवं 17 को 
दुगनी एवं खरसावां प्रशिक्षण केंद्र में होंगे शामिल
खरसावां पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित आवासीय फुटबॉल एवं तीरंदाजी के प्रशिक्षण केदो के लिए आगामी 16 एवं 17 अप्रैल को चयन ट्रायल लिया जाएगा. जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां एवंu आवासीय तीरंदाजी अकादमी दुगनी के लिए आयु वर्ग 10 से 14 वर्ष के बीच उम्र वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा
 जिसका कट ऑफ तिथि 1 अप्रैल 2025 होगा. चयन शिविर में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों को दो रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो विद्यालय से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा. स्किल एवं बैटरी टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. आवासीय प्रशिक्षण केंद्र फुटबॉल के लिए प्रशिक्षक बलराम महतो एवं संजय सुंडी जबकि आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के लिए बी श्रीनिवास राव से संपर्क किया जा सकता है. विदित हो कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित इन केदो में खिलाड़ियों को बेहतर आवासीय प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पढ़ाई की भी व्यवस्था की जाती है.
मणिपुर में एस जी एफ आई द्वारा आयोजित अंडर-19 नेशनल स्कूल गेम्स के लिए गठित झारखंड टीम में खरसावां के आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों में दशरथ मार्डी, विशाल महतो, राजू टुडू एवं रोहित हेंब्रम शामिल हैं। ये चारों खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खरसावां के चार खिलाड़ियों का झारखंड टीम के लिए चयनित होने पर जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार एवं जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद दिलदार ने हर्ष प्रकट किया है। इन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक बलराम महतो संजय सुंडी के साथ-साथ मैटर पिनाकी रंजन को भी बधाई दी है।

राजनगर : उत्कल नव युवक संघ कोलाबाड़िया ( ऊपर टोला ) द्वारा आयोजित 24 प्रहर हरि संकीर्तन धुलोट के साथ आज हुआ समापन।

राजनगर :  उत्कल नव युवक संघ कोलाबाड़िया (ऊपर टोला) के द्वारा आयोजित  24 प्रहार श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड जुगल नाम यज्ञ दिनांक  12 अप्रैल 2025 को महंत विदाई एवं श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरि नाम प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का हुआ समापन। संकीर्तन समापन पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने पूरे गांव में हरि नाम संकीर्तन कर भ्रमण किये , इससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। समिति के द्वारा सभी दर्शकगण को प्रसाद एवं खीर- खिचड़ी  दिया गया। 
सदानंद राउत ने कहा कि हरि नाम भक्ति रूपी नाव का नाविक है इस कलियुग में अल्पायु नीव में एक पात्र हरिनाम से ही विभिन्न जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों में आपसी प्रेम , शांति भाव जागृति होती है तथा जीवन में सच्चा सुख एवं आनंद मिलता है। खाली हाथ आए हैं , खाली हाथ चले जाएंगे , केवल प्रभु का गुणगान ही साथ में रहेगा।
हरि संकीर्तन में योगदान देने वाली कीर्तन मण्डलियाॅं का नाम- गम्भीर दास गोस्वामी  पुरूलिया पश्चिम बंगाल , भाष्कर मंडल बांकुड़ा पश्चिम बंगाल , अजित दास गोस्वामी पुरूलिया पश्चिम बंगाल , गौर दास गोस्वामी  पुरूलिया पश्चिम बंगाल, अरूण कुमार दास गोस्वामी पुरूलिया पश्चिम बंगाल , रासबिहारी दास एवं धर्म दास गोस्वामी, राम लक्ष्मण राउत, कोलाबाड़िया।
हरि संकीर्तन को सफल बनाने में   उत्कल नवयुवक संघ के सदस्य एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा "Ingenious Art - Best Out of Waste" प्रतियोगिता का आयोजन*

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2025 को *"Ingenious Art - Best Out of Waste"* प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा अपशिष्ट सामग्री के पुनः उपयोग की भावना को प्रोत्साहित करना था प्रतियोगिता का थीम "Best Out of Waste" के अंतर्गत छात्राओं को पेन स्टैंड, डस्टबिन, डोरमैट, मिट्टी के बाउल, मिट्टी की बोतलें एवं पेपर वेट जैसी दैनिक उपयोगी वस्तुएं एवं अपशिष्ट सामग्री से तैयार करनी थीं। इन वस्तुओं को न केवल कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया, बल्कि उनमें उपयोगिता का समावेश भी किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कामिनी कुमारी एवं संकायाध्यक्ष डॉ. दीपा शरण द्वारा सभी निर्णायकों को पौधा भेंट कर सम्मानित करते हुए हुई। उन्होंने कहा कि "इस प्रतियोगिता में तैयार की गई सभी वस्तुएं पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ हमारे दैनिक जीवन के लिए उपयोगी भी हैं।" विशेष रूप से, मिट्टी के बाउल में पानी भर कर पक्षियों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
 प्रतियोगिता उपरांत सभी बाउल में पानी भरकर विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया।प्रतियोगिता का मूल्यांकन निम्नलिखित निर्णायकों द्वारा किया गया अधिष्ठाता छात्रा कल्याण डॉ. किश्वर आरा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. दीपा शरण, डॉ. कामिनी कुमारी, डॉ. मनीषा टाइट्स, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. नुपुर अन्विता मिन्ज़, डॉ. सोनाली सिंह, डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, अमृता कुमारी एवं डॉ. छगनलाल अग्रवाल। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओ के नाम पेन स्टैंड-प्रथम: आकांक्षा कुमारी एवं रोशनी कुमारी द्वितीय: कुमारी आराध्य तृतीय: जिया सिन्हा एवं ईरम फातिमा डस्टबिन-प्रथम:सिमरन कुमारी
द्वितीय: पूजा कुमारी जयसवाल तृतीय: जिया सिन्हा _डोरमैट प्रथम: प्रीति रानी द्वितीय: शिल्पी दे एवं जहीन काशिफ
तृतीय: कविता कुमारी महतो एवं आयुषी कुमारी मिट्टी के बाउल -
प्रथम: तनीषा कुमारी द्वितीय: आकृति कुमारी तृतीय: वर्षा शर्मा*_मिट्टी की बोतल_प्रथम: आकृति कुमारी एवं तनीषा शर्मा द्वितीय: खुशी कुमारी एवं स्वाती तृतीय: सिमरन प्रसाद एवं श्वेता कुमारी पेपर वेट_*प्रथम: इशिका दे
द्वितीय: पूर्णिमा प्रमाणिक तृतीय: ज्योति हंसदा
माननीय कुलपति महोदया प्रो० (डॉ०) अंजिला गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा दूसरे की मदद के लिए अपने कलात्मक कौशल का उपयोग करें। डॉ. ग्लोरिया पूर्ति ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विभाग की सुश्री भावना कुमारी, जयन्ती प्रधान, अंशु वर्मा तथा विभाग की सभी छात्राएँ कार्यक्रम में उपस्थित रही ।

मुरुप गाँव में उधम मचाया लंगूर, लोगों में मचा हड़कंप.

सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप गाँव में कल जंगल से भटक कर आये एक लंगूर कौतूहल का विषय बना रहा। 
लंगूर दिन भर गाँव के घर के छतों पर उधम मचाता रहा, जिसे लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं महिलाएं अपने बच्चों को सभाँलती रही।तथापि यहाँ के लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए काफी मशकत से लंगूर को बिना नुकसान पहुंचाए गाँव से भगाया।
इस संदर्भ में स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने बताते हुए यहाँ के लोगों की काफी सराहना की।
 आगे उन्होंने कहा कि जंगली जीव जंतु की संरक्षण हेतु झारखंड सरकार को व्यापक व्यवस्था करने की जरूरत है।

बांकसाईगढ़ में शिव दुर्गा चड़क पूजा के अवसर पर छऊ नृत्य का आयोजन 13 को

सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत बांकसाई गढ़ में शिव दुर्गा चड़क पूजा कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस पूजा की पारम्परिक शुरुआत 12 अप्रैल शनिवार को शुभ घट के साथ शुभारंभ किया जाएगा। शुभ घट स्थानीय सोना नदी से बांकसाई शिवमंदिर लाया जाएगा और विधिवत शिव दुर्गा चड़क पूजा किया जाएगा। इस अवसर पर 13 अप्रैल रविवार को यात्रा घट ,गोरियाभार ,कालिकाघट, के साथ रात्रि जागरण हेतु छऊ नृत्य का आयोजन भी होगा । 14 अप्रैल सोमवार को शाम 4 बजे पाट उड़ा एव पूजा विसर्जन होगा। 
उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के मुकेश पंडा ने देते हुए कहा कि बांकसाई में शिव दुर्गा चडक पूजा राजा रजवाड़ो के समय से चली आ रही है। इस पूजा का विशेष महत्व है जो आज भी आस्था और परंपरा का प्रतीक बना हुआ है। श्री पंडा ने बताया कि शिव दुर्गा चड़क पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन कमेटी के पदाधिकारी एडी चोटी एक किए है जिसमें योगेश महापात्र, बिनोद साहू, बुधु रजक, बबलू पाणी, जवाहर नायक, गणेश पंडा, दुखेश्वर् साहू, आशीष आचार्य, गणेश हरिजन आदि नाम शामिल है।
*घट यात्रा का शेड्यूल*
12 अप्रैल : शुभ घट 
13 अप्रैल : यात्रा घट, गोरियाभार ,कलिकाघट, 
रात्रि जागरण छऊ नृत्य
14 अप्रैल (शाम 4 बजे) : पाट उड़ा एवं विसर्जन।

बहरागोड़ा:-छोटा पारुलिया में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन शुरू

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: छोटा पारुलिया गांव के सर्वजनिन हरिनाम संकीर्तन में गुरुवार से रविवार तक सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। जबकि गुरुवार की शाम रिमझिम बारिश के बीच शंख घंटा के साथ पुजारी ने राधा कृष्ण की मूर्ति शाम मंदिर से पूरे गांव का परिक्रमा करते हुए लाकर हरि मंडप में स्थापित की। इसकेः पूजा-अर्चना कर हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। यहां पूजा के लिए सैकड़ों भक्त जुटे थे।कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार ओड़िसा और पश्चिम बंगाल से आये हुए संकीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया जाएगा। हर दिन 5 बजे से लेकर 10 बजे तक महिला संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। कीर्तन देखने आये हुए हजारों की संख्या में भक्तों के बीच हर दिन शाम को प्रसाद वितरण किया जाता है। यहां रात को आलोक सज्जा भी आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।हरिनाम संकीर्तन का दधि महोत्सव रविवार को होगा। मौके पर कमिटी के सारे सदस्य उपस्थित होकर अनुष्ठान को सफल बनाने में जुड़े हुए हैं.