अयोध्या:अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में अगले महीने एक और प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इस समारोह में भगवान राम को राजा के रूप में स्थापित किया जाएगा और मंदिर की पहली मंज़िल पर राम दरबार की स्थापना की जाएगी, जिसे श्रद्धालुओं के लिए 6 जून से खोला जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा ने यह जानकारी दी है। यह आयोजन, 2020 में शुरू हुए मंदिर निर्माण के पूरा होने से भी जुड़ा है।
नृपेंद्र मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, “रामलला की प्राण प्रतिष्ठा इस मंदिर के भूतल पर 2024 में हो चुकी है। अब राजा राम को प्रथम तल पर राम दरबार में विराजमान करने की बारी है। अनुमान है कि भगवान राम, उनके भाइयों और माता सीता की प्रतिमाएं अयोध्या पहुंचेंगी और 23 मई को मंदिर के प्रथम तल पर इन्हें स्थापित किया जाएगा।”
राम दरबार को श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पहले पूजा होगी
मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख ने कहा, “जब भगवान राम की प्रतिमा उनके दरबार में स्थापित होंगी तो स्वभाविक है कि एक धार्मिक समारोह के बाद ही यह होगा। यहां पूजा होगी, लेकिन इसे प्राण प्रतिष्ठा कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा पहले ही हो चुकी है। हां, राम दरबार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पहले अलग-अलग पूजा होगी। यह पूजा 5 जून को संपन्न होगी।”
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि 23 मई और 5 जून की तिथियों का अपना ज्योतिषीय योग है इसलिए 23 मई को स्थापना करने और 5 जून को पूजा संपन्न होने के बाद राम दरबार को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय किया गया है। करीब पांच फुट की राम की प्रतिमा जयपुर में सफेद संगमरमर से तैयार की गई है और इसे राम दरबार में स्थापित किया जाएगा। यहां सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की भी प्रतिमाएं होंगी।
कब तक पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य?
यह पूछे जाने पर क्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह जैसा कोई बड़ा आयोजन होगा, उन्होंने कहा, “इन पहलुओं पर राम मंदिर न्यास द्वारा निर्णय किया जाएगा। हालांकि यह उतने बड़े स्तर का नहीं होगा।” यह पूछने पर क्या पूरा मंदिर 5 जून तक तैयार हो जाएगा और 6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा, मिश्रा ने कहा, “हां, यह हो जाएगा क्योंकि दूसरा तल भी उसी दिन तैयार हो जाएगा। मुख्य मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, लेकिन परिसर की दीवार का निर्माण पूरा होने में कुछ और महीने लगेंगे।”
6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा राम दरबार
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, “हालांकि, 6 जून तक राम मंदिर के बाहर महर्षि वाल्मिकी मंदिर जैसे अन्य सात मंदिरों का निर्माण पूरा हो जाएगा।” इस बीच अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने भी बुधवार को पुष्टि की कि मंदिर में राम दरबार और अन्य प्रतिमाओं के लिए तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में जलवास, अन्नवास, औषधिवास, शैय्यावास जैसी अनिवार्य अनुष्ठानिक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
कारसेवकपुरम में न्यास के कैंप कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चंपत राय ने कहा था, “जून में कोई पावन तिथि तय करके सभी विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।” एक प्रश्न के उत्तर में राय ने कहा, “सभी मूर्तियां लगभग तैयार हैं। वस्त्र और आभूषण तैयार कराए जा रहे हैं। 15 अप्रैल के बाद मूर्तियों को लाने का क्रम प्रारम्भ हो जाएगा। सफेद मकराना पत्थर की मूर्तियां भारी हैं इसलिए उन्हें लाकर निर्धारित स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा।