Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

कुचाई प्रखंड के बिरसा स्टेडियम मैदान में कुचाई क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ

सरायकेला खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार।
कुचाई प्रखंड के बिरसा स्टेडियम मैदान में कुचाई क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ जिला सरायकेला खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सीनाराम बीदरा भाजपा युवा मोर्चा के नेता राहुल दास ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का उद्घाटन किया। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में चैंपियन रहे

 Haiburuconstruction chaibasa team ko 13000, runner team old is gold barabaambu ko ₹10000, मुख्य अतिथि ने देकर सम्मानित किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बीदरा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से ही हमारी गांव के प्रतिभा को निखारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में गांव-गांव के नई प्रतिभा युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था उन्होंने क्रिकेट खेल के जरिए अपना नाम रोशन किया था। 

श्री बोदरा ने कहा कि खेल को एक लक्ष्य बनाकर खेलें सफलता आपकी कदम चूमेगी। चूंकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में क्रिकेट का प्रतिभा की कमी नहीं है। खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से अजीत पान,अनुराग सीय, अरुण लीहार, गंगाराम सीय, मुकेश तांती, भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ हाउस सम्मेलन

खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का प्रारंभ अप्रैल माह से हुआ जिसका इंटर हाउस सम्मेलन दिनांक 11 अप्रैल को संपन्न हुआ। इस सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन कार्यों में संलग्न करना तथा सामूहिक अनुशासन को बढ़ावा देना है।
 सर्वप्रथम विद्यालय के चारों हाउस अशोका हाउस, बुद्धा हाउस, गांधी हाउस तथा विवेकानंद हाउस के छात्रों तथा शिक्षकों को अलग-अलग सम्मेलन आयोजित किया गया। अशोका हाउस में शिक्षकों में हाउस मास्टर अबरार कुरैशी, नीलम बाउरी और शांति रानी को चुना गया। बुद्ध हाउस में शिक्षकों में हाउस मास्टर विपिन केरकेट्टा, शबनम गोड़सोरा, सरिता तिरिया चुने गए। गांधी हाउस मैं शिक्षकों में हाउस मास्टर सेजल कुमारी, सुषमा बोदरा तथा नरेश प्रधान को चुना गया। विवेकानंद हाउस में शिक्षकों में हाउस मास्टर तनुश्री विश्वकर्मा, शोभा कुमारी तथा प्रियरंजन को चुना गया। 
अशोका हाउस में हाउस कैप्टन गुलज़ारी सिंह मुंडा, वाइस कैप्टन रिया साहू, बुद्ध हाउस में हाउस कैप्टन अभिजीत सतपति वाइस कैप्टन सृष्टि खंडायत, गांधी हाउस में हाउस कैप्टन श्रेष्ठ मेलगंडी वाइस कैप्टन डी युक्ता तथा विवेकानंद हाउस में हाउस कैप्टन आर्यन नाग वाइस कैप्टन श्वेता प्रधान को चुना गया। 
आयोजन का संचालन विद्यालय के समन्वयक सारिका कुमारी द्वारा किया गया एवं निरीक्षण विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने नव चयनित शिक्षकों एवं छात्रा-छात्राओं को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। अंत में विद्यालय के निर्देशक सत्यनारायण प्रधान ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए सभी को शुभकामनाएं दी एवं शैक्षिक खेलकूद एवं सभी क्षेत्रों में अव्वल रहने के मार्गदर्शन दिए।

*मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा आज पहुंचेगा भारत; तिहाड़ में तैयारी पूरी*

*नई दिल्ली* 

 मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को आज गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। राणा के प्रत्यर्पण से आतंकी हमले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका उजागर होने की उम्मीद है। *हेडली का करीबी है राणा* पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। हेडली 26 नवंबर, 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। हमले में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे। हमलों को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था। राणा से पूछताछ में पाकिस्तानी आकाओं का सुराग मिलने की उम्मीद है।  *जान को खतरा बताकर प्रत्यर्पण से मांगी थी छूट* इससे पहले भी राणा ने बीमारी और भारत में अपनी जान को खतरा बताकर प्रत्यर्पण से छूट मांगी थी। फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उन्होंने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। *तहव्वुर ने अपनाए कई हथकंडे* राणा ने 27 फरवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट न्यायाधीश व नाइंथ सर्किट की सर्किट जज एलेना कागन के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक के लिए आपातकालीन आवेदन दिया था। गत माह की शुरुआत में ही जज कागन ने अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद राणा ने फिर से अर्जी दी। 4 अप्रैल को इस पर सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने अपील खारिज कर दी। *राणा का प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी सफलता: शाह* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राणा का प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी सफलता है। सरकार का प्रयास भारत के सम्मान, भूमि व लोगों पर हमला करने वालों को न्याय के कठघरे में लाने का है। *राणा को लेकर आज गुरुवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी टीम* राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के आखिरी दांव के रूप में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। राणा को भारत लाने के लिए पहले से ही अमेरिका में भारतीय एजेंसियों की टीम पहुंच गई थी। फैसले के बाद टीम ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ राणा के प्रत्यर्पण की कागजी व कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं और हिरासत में ले लिया। राणा को लेकर टीम आज गुरुवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी। *तहव्वुर राणा अमेरिकी जेल ब्यूरो की हिरासत में नहीं* मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा जेल ब्यूरो (बीओपी) की हिरासत में नहीं है। संघीय जेल ब्यूरो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार तहव्वुर राणा 8 अप्रैल, 2025 तक बीओपी हिरासत में नहीं है। एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि राणा जेल ब्यूरो (बीओपी) की हिरासत में नहीं है। यदि किसी व्यक्ति को रिहा या बीओपी हिरासत में नहीं के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और कोई सुविधा स्थान दर्ज नहीं किया गया है, तो कैदी अब बीओपी हिरासत में नहीं है। हालांकि, कैदी अभी भी किसी अन्य सुधारात्मक, आपराधिक न्याय प्रणाली या कानून प्रवर्तन इकाई की हिरासत में हो सकता है। वह पैरोल या निगरानी रिहाई पर भी हो सकता है। वेबसाइट पर कैदी लोकेटर जानकारी में तहव्वुर राणा का रजिस्टर नंबर '22829-424' और उसकी आयु, जाति और लिंग दर्ज है। भारत प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए तहव्वुर राणा ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन अमेरिका की अदालतों में उसकी कोई चाल सफल नहीं हुई। राणा के प्रत्यर्पण से आतंकी हमले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका उजागर होने की उम्मीद है। मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद भारत पहुंचने पर तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है।

*वैश्विक चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2025 में भारत का निर्यात रिकॉर्ड 820 बिलियन डॉलर के पार*

नई दिल्ली संवाददाता  


 वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत का माल और सेवा निर्यात वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 820 बिलियन डॉलर को पार कर गया है, जो पिछले वित्त वर्ष के 778 बिलियन डॉलर के इसी आंकड़े से करीब 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। उभरते व्यापार परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री (सीआईएम) पीयूष गोयल द्वारा निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग निकायों के साथ आयोजित बैठक में ये आंकड़े सामने आए। केंद्रीय मंत्री ने लाल सागर संकट, खाड़ी क्षेत्र में इजरायल-हमास संघर्ष, रूस-यूक्रेन संघर्ष के लगातार बने रहने और कुछ विकसित अर्थव्यवस्थाओं में धीमी वृद्धि सहित कई प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद निर्यात में सर्वकालिक उच्च उपलब्धि के लिए निर्यातकों की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने निर्यातकों की उनके प्रयासों की सराहना की। बैठक के दौरान, सीआईएम गोयल ने निर्यातकों को पारस्परिक रूप से लाभकारी बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए अमेरिका के साथ चल रही चर्चाओं के बारे में भी जानकारी दी। वार्ता की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जो फरवरी 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी बैठक में बीटीए पर सहमत होने वाले पहले वैश्विक नेताओं में से एक थे। केंद्रीय मंत्री ने निर्यातकों को आश्वासन दिया कि सरकार वैश्विक व्यापार वातावरण में हाल के बदलावों को सफलतापूर्वक नेविगेट करने में सक्षम बनाने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि देश सक्रिय तरीके से काम कर रहा है और ऐसे समाधान तलाश रहा है जो राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में हों। उन्होंने निर्यातकों से कहा कि वे घबराएं नहीं और वर्तमान परिदृश्य में सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि टीम देश के लिए सही परिणाम सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि विभिन्न देश टैरिफ लगाने के मामले में अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। हालांकि, जहां तक भारत का सवाल है, विनिर्माण में वृद्धि और अतिरिक्त नौकरियों के सृजन की संभावना है, क्योंकि देश ग्लोबल सप्लाई चेन में बड़े प्लेयर्स को आकर्षित कर सकता है, क्योंकि भारत खुद को एक भरोसेमंद और विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित करने में सक्षम रहा है। विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों ने वैश्विक व्यापार में उभरती चुनौतियों के मद्देनजर अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। बैठक में निर्यात संवर्धन परिषदों, उद्योग निकायों और वाणिज्य और संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों ने भाग लिया।

*श्रद्धालुओं के लिए 6 जून से खोला जाएगा राम दरबार, जानें कब तक बनकर तैयार होगा पूरा राम मंदिर…*

अयोध्या:अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में अगले महीने एक और प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इस समारोह में भगवान राम को राजा के रूप में स्थापित किया जाएगा और मंदिर की पहली मंज़िल पर राम दरबार की स्थापना की जाएगी, जिसे श्रद्धालुओं के लिए 6 जून से खोला जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा ने यह जानकारी दी है। यह आयोजन, 2020 में शुरू हुए मंदिर निर्माण के पूरा होने से भी जुड़ा है। नृपेंद्र मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, “रामलला की प्राण प्रतिष्ठा इस मंदिर के भूतल पर 2024 में हो चुकी है। अब राजा राम को प्रथम तल पर राम दरबार में विराजमान करने की बारी है। अनुमान है कि भगवान राम, उनके भाइयों और माता सीता की प्रतिमाएं अयोध्या पहुंचेंगी और 23 मई को मंदिर के प्रथम तल पर इन्हें स्थापित किया जाएगा।” राम दरबार को श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पहले पूजा होगी मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख ने कहा, “जब भगवान राम की प्रतिमा उनके दरबार में स्थापित होंगी तो स्वभाविक है कि एक धार्मिक समारोह के बाद ही यह होगा। यहां पूजा होगी, लेकिन इसे प्राण प्रतिष्ठा कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा पहले ही हो चुकी है। हां, राम दरबार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पहले अलग-अलग पूजा होगी। यह पूजा 5 जून को संपन्न होगी।” नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि 23 मई और 5 जून की तिथियों का अपना ज्योतिषीय योग है इसलिए 23 मई को स्थापना करने और 5 जून को पूजा संपन्न होने के बाद राम दरबार को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय किया गया है। करीब पांच फुट की राम की प्रतिमा जयपुर में सफेद संगमरमर से तैयार की गई है और इसे राम दरबार में स्थापित किया जाएगा। यहां सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की भी प्रतिमाएं होंगी। कब तक पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य? यह पूछे जाने पर क्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह जैसा कोई बड़ा आयोजन होगा, उन्होंने कहा, “इन पहलुओं पर राम मंदिर न्यास द्वारा निर्णय किया जाएगा। हालांकि यह उतने बड़े स्तर का नहीं होगा।” यह पूछने पर क्या पूरा मंदिर 5 जून तक तैयार हो जाएगा और 6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा, मिश्रा ने कहा, “हां, यह हो जाएगा क्योंकि दूसरा तल भी उसी दिन तैयार हो जाएगा। मुख्य मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, लेकिन परिसर की दीवार का निर्माण पूरा होने में कुछ और महीने लगेंगे।” 6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा राम दरबार नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, “हालांकि, 6 जून तक राम मंदिर के बाहर महर्षि वाल्मिकी मंदिर जैसे अन्य सात मंदिरों का निर्माण पूरा हो जाएगा।” इस बीच अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने भी बुधवार को पुष्टि की कि मंदिर में राम दरबार और अन्य प्रतिमाओं के लिए तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में जलवास, अन्नवास, औषधिवास, शैय्यावास जैसी अनिवार्य अनुष्ठानिक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। कारसेवकपुरम में न्यास के कैंप कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चंपत राय ने कहा था, “जून में कोई पावन तिथि तय करके सभी विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।” एक प्रश्न के उत्तर में राय ने कहा, “सभी मूर्तियां लगभग तैयार हैं। वस्त्र और आभूषण तैयार कराए जा रहे हैं। 15 अप्रैल के बाद मूर्तियों को लाने का क्रम प्रारम्भ हो जाएगा। सफेद मकराना पत्थर की मूर्तियां भारी हैं इसलिए उन्हें लाकर निर्धारित स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा।

*राहुल गांधी ने आरक्षण को 50% तक सीमित करने वाली दीवार को ‘ध्वस्त’ करने की कसम खाई…*



अहमदाबाद:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को संकल्प लिया कि पार्टी शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटा देगी। अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन में बोलते हुए गांधी ने देश भर में जाति जनगणना की पार्टी की मांग दोहराई और कहा कि कांग्रेस पूरे देश में वही लागू करेगी जो तेलंगाना ने हाल ही में लागू किया है। तेलंगाना सरकार ने पिछड़े वर्गों (बीसी) के लिए आरक्षण बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने वाला विधेयक पारित किया था, जिससे राज्य का कुल आरक्षण सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई 50 प्रतिशत की सीमा से आगे निकल गया। कांग्रेस की बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “तेलंगाना ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है और देश को रास्ता दिखाया है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह 50 प्रतिशत की दीवार टूट जाएगी। तेलंगाना में जो हुआ, हम दिल्ली और पूरे देश में करेंगे।” उन्होंने बताया कि तेलंगाना में 90 प्रतिशत आबादी ओबीसी, अत्यंत पिछड़े वर्ग, दलित, खासकर सबसे हाशिए पर पड़े लोग, अल्पसंख्यक और आदिवासी हैं। गांधी ने कहा कि यह जनसांख्यिकीय संरचना पूरे देश में व्यापक वास्तविकता को दर्शाती है। गांधी ने मंडल आयोग मामले में सुप्रीम कोर्ट के 1992 के फैसले का हवाला दिया, जिसमें एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा उपलब्ध सीटों या पदों के 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी गई थी। कांग्रेस ने लगातार इस सीमा को हटाने की मांग की है, यह तर्क देते हुए कि यह हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए अवसरों को सीमित करता है और शिक्षा, रोजगार और संसाधनों तक अधिक न्यायसंगत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। सोमवार को पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में बोलते हुए गांधी ने कहा, “मैंने लोकसभा में नरेंद्र मोदी से उनके सामने ही कहा था: यदि आप आरक्षण पर इस कृत्रिम 50 प्रतिशत की बाधा को नहीं हटाएंगे, तो हम इसे तोड़ देंगे, नष्ट कर देंगे और फेंक देंगे।” अहमदाबाद की बैठक में गांधी ने भाजपा पर “दलित विरोधी मानसिकता” रखने का भी आरोप लगाया। उन्होंने राजस्थान की एक घटना का हवाला दिया, जहां एक पूर्व भाजपा विधायक ने कथित तौर पर एक मंदिर को “शुद्ध” करने के लिए उसमें गंगा जल छिड़का था। यह घटना तब घटी, जब विपक्षी नेता टीकाराम जूली ने वहां एक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया था।

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी की छात्राओं का जैन प्रीमियर लीग' वीमेन्स ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन

आरका जैन यूनिवर्सिटी में दिनांक 8 एवं 9 अप्रैल को 'जैन प्रीमियर लीग' वीमेन्स ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।इस टूर्नामेंट में कुल 9 टीमे सम्मिलित हुई जिसमें जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल किया।फाइनल मैच में आर का जैन यूनिवर्सिटी से कुछ ही रनों के अंतर में वीमेन्स यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी की कप्तान प्रेरणा कुमारी को क्रिकेट टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज घोषित किया गया । हमारी अन्य छात्राओं में दिव्या हेंब्रम, रोशनी सोय, रोशनी सोरेन, साक्षी राय, हर्षिता निषाद ,लक्ष्मी हेंब्रम, पूजा प्रधान, संध्या रानी महतो,भारती कुमारी बंकिरा ,रिया सिंह, रीतिका महापात्र ,हर्षप्रीत कौर ,कल्पना हंसदा ,सुमन एवं ज्योति उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया ।खेल प्रशिक्षिका तेज एवं टीम मैनेजर प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में छात्राओं ने वीमेन्स ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया ।
माननीय कुलपति महोदया प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस क्षेत्र मेंआगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित किया । स्पोट्स एवं कल्चरल कमिटी के अध्यक्ष डॉ सनातन दीप ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं उन्हें उत्साहित किया ।

बहरागोड़ा:-27 करोड़ की सड़क परियोजना पर उठे सवाल, मानुषमुड़िया में ग्रामीणों ने जताया विरोध

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा:-गुरुवार को चाकुलिया-मटिहाना मार्ग पर बन रही सड़क में अनियमितता को लेकर जिला परिषद सदस्य फूलमनी मुर्मू, मुखिया राम मुर्मू और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि जिस सड़क पर कोई गड्ढा तक नहीं था, उसे फिर से बनाने का कोई औचित्य नहीं बनता, और यह 27 करोड़ रुपए की सार्वजनिक धनराशि की बर्बादी है. फूलमनी मुर्मू ने निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि, "यह सड़क पहले से अच्छी स्थिति में थी. अब जो निर्माण किया जा रहा है.वह भी घटिया स्तर का है. आज बन रही है, कल उखड़ रही है. इसमें कई खामियां है. दो-चार दिन में ही यह सड़क फिर से खराब हो जाएगी. इस संदिग्ध निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराना बेहद ज़रूरी है. इस संबंध में वे पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त अनन्या मित्तल को पत्र लिखकर जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगी. ग्रामीणों अहिल्या पातर, गौरी पातर,लुस्की टुडू, जोसना हेंब्रम,शमाली टुडू,बुधनी सोरेन, कोची पातर, सीता पातर, रुकी पातर, उत्तम पातर, राम पातर, तुतुल कुंडू, सोमनाथ राणा,रमेश मुर्मू, विश्वजीत राणा आदि ने भी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सही-सलामत सड़क को तोड़कर दोबारा निर्माण कराना जनता के पैसों की खुली लूट है.

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में रोजगार प्राप्ति के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में ऋतिक गौर(बीसीए), शिफ़ा (बीसीए), विकास प्रमाणिक(बीसीए), रोहन कुमार (डिप्लोमा कम्प्यूटर साइंस), नेहा (बीए अंग्रेजी), कृतिका (बीए अंग्रेजी), अंशिका सिंह(बीए अंग्रेजी) का चयन जमशेदपुर स्थित एजुकेशनल टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कम्पनी ईटरनल एचिवर्स में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों का चयन कंटेंट राईटर और कंटेंट एंलिसिस्ट के पद पर हुआ है। विद्यार्थियों को 2 लाख के वार्षिक अनुबंध पर कम्पनी में रोजगार का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। 
विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया के विषय में अधिक जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के रोजगार प्रदाता प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि टेकसेवी कम्पनियों और दूसरे क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अधिक से अधिक कम्पनियों से संपर्क स्थापित कर सकें जिससे कि हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
विश्वविद्यालय में निरंतर आयोजित हो रहे प्लेसमेंट ड्राइव के विषय में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निरंतर नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं और अपनी प्रतिभा और कार्य कौशल के अनुसार विद्यार्थियों को देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। हमारी कोशिश यही है कि नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हों।

बहरागोड़ाः जेटेट पास सफल अभ्यर्थियों ने सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर की अहम बैठक

बहरागोड़ा संवाददाता:-


बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत नेताजी उद्यान परिसर में गुरुवार को जेटेट पास 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के एक बैठक संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार उपस्थित हुए.जिन्हें अभ्यर्थियों द्वारा माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उक्त बैठक में परिमल कुमार द्वारा जिला मुख्यालय एवं उसके भौगोलिक क्षेत्र में आनेवाले सभी प्रखंडों के जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के साथ 26001 सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति को लेकर अहम एवं महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा के (नेताजी शिशु् उद्यान) में पारा एवं गैर पारा अभ्यर्थी शामिल हुए तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बावजूद इस नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार द्वारा किए जा रहे अनावश्यक विलंब एवं कुछ तत्वों के द्वारा बहाली प्रक्रिया को बाधित करने के निरर्थक प्रयासों को देखते हुए संघ के आगे की रणनीति और दिशा तय करने हेतु सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया .वहीं श्री कुमार ने सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि इस नियुक्ति में सरकार की कार्यशैली एवं नियुक्ति प्रक्रिया बाधित करने के लिए असफल प्रयासरत तत्वों पर संघ की पैनी नजर है तथा उनके हर गतिविधि का ससमय, सटीक एवं माकूल जवाब संवैधानिक तरीके से दिया जाएगा.साथ ही बैठक में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया गया कि जब तक जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थी की नियुक्ति सहायक आचार्य के पदों पर नहीं हो जाती है तब तक वे अपने कर्तव्य पथ से पीछे नहीं हटेंगे तथा संघर्ष जारी रखेंगे.वहीं बैठक के माध्यम से सरकार को आग्रह किया कि 26001 पदों पर आचार्य की नियुक्ति हो जाने से ना केवल झारखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी बल्कि विगत 8 वर्षों से लगातार संघर्षरत, हताश, निराश एवं सरकारी सेवा हेतु वांछित उम्र सीमा के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुके जेटेट उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा.यह बहाली राज्य में अब तक की सबसे एकल बहाली बनेगी एवं सरकार की एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी साथ ही इससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने की दिशा में सरकार की सकारात्मक मंशा भी परिलक्षित होगी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई. इस मौके पर बनबिहारी बेरा,नव कुमार जाना, तपन जाना, हेमंत कर, आशीष घोष, पिनाकी सीट, भावेश बेरा, पार्थ सारथी सरस्वती दे, मानस मैती गोरा चंद खूंटियां, मुरली मोहन पाल, ईश्वर टुडू एवं अन्य सैकड़ों अभ्यर्थी इस बैठक में उपस्थित थे.