Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में रोजगार प्राप्ति के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में ऋतिक गौर(बीसीए), शिफ़ा (बीसीए), विकास प्रमाणिक(बीसीए), रोहन कुमार (डिप्लोमा कम्प्यूटर साइंस), नेहा (बीए अंग्रेजी), कृतिका (बीए अंग्रेजी), अंशिका सिंह(बीए अंग्रेजी) का चयन जमशेदपुर स्थित एजुकेशनल टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कम्पनी ईटरनल एचिवर्स में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों का चयन कंटेंट राईटर और कंटेंट एंलिसिस्ट के पद पर हुआ है। विद्यार्थियों को 2 लाख के वार्षिक अनुबंध पर कम्पनी में रोजगार का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। 
विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया के विषय में अधिक जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के रोजगार प्रदाता प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि टेकसेवी कम्पनियों और दूसरे क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अधिक से अधिक कम्पनियों से संपर्क स्थापित कर सकें जिससे कि हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
विश्वविद्यालय में निरंतर आयोजित हो रहे प्लेसमेंट ड्राइव के विषय में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निरंतर नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं और अपनी प्रतिभा और कार्य कौशल के अनुसार विद्यार्थियों को देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। हमारी कोशिश यही है कि नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हों।

बहरागोड़ाः जेटेट पास सफल अभ्यर्थियों ने सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर की अहम बैठक

बहरागोड़ा संवाददाता:-


बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत नेताजी उद्यान परिसर में गुरुवार को जेटेट पास 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के एक बैठक संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार उपस्थित हुए.जिन्हें अभ्यर्थियों द्वारा माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उक्त बैठक में परिमल कुमार द्वारा जिला मुख्यालय एवं उसके भौगोलिक क्षेत्र में आनेवाले सभी प्रखंडों के जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के साथ 26001 सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति को लेकर अहम एवं महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा के (नेताजी शिशु् उद्यान) में पारा एवं गैर पारा अभ्यर्थी शामिल हुए तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बावजूद इस नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार द्वारा किए जा रहे अनावश्यक विलंब एवं कुछ तत्वों के द्वारा बहाली प्रक्रिया को बाधित करने के निरर्थक प्रयासों को देखते हुए संघ के आगे की रणनीति और दिशा तय करने हेतु सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया .वहीं श्री कुमार ने सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि इस नियुक्ति में सरकार की कार्यशैली एवं नियुक्ति प्रक्रिया बाधित करने के लिए असफल प्रयासरत तत्वों पर संघ की पैनी नजर है तथा उनके हर गतिविधि का ससमय, सटीक एवं माकूल जवाब संवैधानिक तरीके से दिया जाएगा.साथ ही बैठक में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया गया कि जब तक जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थी की नियुक्ति सहायक आचार्य के पदों पर नहीं हो जाती है तब तक वे अपने कर्तव्य पथ से पीछे नहीं हटेंगे तथा संघर्ष जारी रखेंगे.वहीं बैठक के माध्यम से सरकार को आग्रह किया कि 26001 पदों पर आचार्य की नियुक्ति हो जाने से ना केवल झारखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी बल्कि विगत 8 वर्षों से लगातार संघर्षरत, हताश, निराश एवं सरकारी सेवा हेतु वांछित उम्र सीमा के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुके जेटेट उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा.यह बहाली राज्य में अब तक की सबसे एकल बहाली बनेगी एवं सरकार की एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी साथ ही इससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने की दिशा में सरकार की सकारात्मक मंशा भी परिलक्षित होगी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई. इस मौके पर बनबिहारी बेरा,नव कुमार जाना, तपन जाना, हेमंत कर, आशीष घोष, पिनाकी सीट, भावेश बेरा, पार्थ सारथी सरस्वती दे, मानस मैती गोरा चंद खूंटियां, मुरली मोहन पाल, ईश्वर टुडू एवं अन्य सैकड़ों अभ्यर्थी इस बैठक में उपस्थित थे.

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

विश्व हिन्दू परिषद, द्वारा श्रीराम महोत्सव एवं हिन्दू की घटती जनसंख्या (झारखंड की डेमोग्राफी में बदलाव) विषय पर संगोष्ठी आयोजित

आदित्यपुर: विश्व हिन्दू परिषद, सरायकेला-खरसावाँ जिला के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में श्रीराम महोत्सव एवं हिन्दू की घटती जनसंख्या (झारखंड की डेमोग्राफी में बदलाव) विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई.
संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता और राजा रामचंद्र की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिन्द पराँडे ने कहा कि राम जी के जीवन से प्रेरणा लें, हमारे अगल-बगल मे क्या घटित हो रहा है, यह भी देखना है. धर्म, संस्कृति और समाज की रक्षा हर हिंदू का दायित्व है. भारत में हिंदुओं का जन्म दर 2 प्रति शत् से भी कम है, इस पर हर हिंदू परिवार को सोचना होगा. 100 वर्ष मे मुसलमान की पांच पिढियाँ होती है, और हिंदुओ की हमे सोचना होगा. आज धर्म पर संकट है हमारे अस्तित्व के विषय पर सोचने का समय है धर्म रक्षा पर सोचने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में रहे मौजूद:
इस अवसर पर एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद पांडे, प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपद, मंत्री मिथिलेश्वर मिश्रा, संयोजक बजरंग दल, प्रांत रंगनाथ महतो, संघ के विभाग संघ चालक इंदर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद डॉक्टर जेएन दास लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद्र जयसवाल, संजय शर्मा, संतोष खेतान, नीरू सिंह, 
 संतोष सिंह, सानू सिंह, गौरव झा, धनंजय स्वर्णकार, रूपेश गोराई, अरविंद यादव, राहुल राय, किशन प्रधान, संतोष कुमार, सिंटू गोराई, आकाश दास, राहुल मुखी, अमन सिंह, भगवान सिंह, शंकर राव, अवतार सिंह गांधी, जनार्दन पांडे, राजू चौधरी, अजय मिश्रा, सुजीत साहू, दीपक शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, जिला मंत्री उमाकांत महतो, बजरंगदल संयोजक अरुण गोराई, अनीता शुक्ला, चांदना बनर्जी, आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विहिप के जिलाध्यक्ष डॉ जे एन दास ने किया

राम जनोत्सव के उपलक्ष्य पर विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई द्वारा राम उत्सव मनाया गया। झारखंड के गिरती डेमोग्राफी, लव जिहाद, जमीन जेहाद के माध्यम से हिन्दू के आबादी को कम करने की साजिश पर चर्चा की गई।

रांची:-*वक्फ कानून लागू होते ही ज’ल उठा मुर्शिदाबाद…*

रांची: वक्फ कानून लागू होते ही मुर्शिदाबाद जल उठा। मंगलवार की शाम आग और पत्थरों की बारिश ने

शहर को सहमा दिया। वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन धीरे-धीरे गुस्से की शक्ल में ढल गया।

पुलिस ने हिंसक भीड़ को काबू में करने की खातिर आंसू गैस के गोले दागे, लाठियां बरसाई, वहीं जवाब में भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों समेत कई वाहन जला डाले। इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। शहर में ‘अलर्ट’ का सन्नाटा छा गया। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। इधर, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिल के पन्ने फाड़े गये, जैकेटें लहराईं गई। NC और भाजपा विधायकों में धक्का-मुक्की हुई। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की अर्जी पर CJI बोले, “मेल और पत्र देखेंगें, सुनवाई लिस्ट करेंगे।”

*100 माह से अधूरा है वेज रिवीजन* *फुल एनजेसीएस मीटिंग आयोजित हुए भी 15 माह से अधिक समय बीता, कर्मियों में मान्यता प्राप्त यूनियन के साथ सेल-बीएसएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश*

बोकारो संवाददाता

बोकारो, बोकाराे स्टील प्लांट सहित सेल कर्मियों का वेज रिवीजन 100 माह से अधूरा है. इसके खिलाफ बीएसएल अनधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) बोकारो ने दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है. सोमवार को संघ के पदाधिकारी ने बताया कि वेज रिवीजन को ले कर्मियों में मान्यता प्राप्त यूनियन के साथ सेल-बीएसएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. बताया कि फूल एनजेसीएस मीटिंग आयोजित हुए भी 15 माह से अधिक समय हो गया है. अंतिम मीटिंग 20 जनवरी 2024 को आयोजित की गयी कहा कि 21-22 अक्तूबर 2021 को एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन कर किसी तरह इंटक, एचएमएस व एटक के नेताओं के हस्ताक्षर से वेज रिवीजन का मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया गया. यहां उल्लेखनीय है कि दूसरे महारत्ना कंपनियों व सेल अधिकारियों के मुकाबले 02 प्रतिशत कम एमजीबी व 8.5 प्रतिशत कम पर्क्स प्रतिशत पर समझौता किया गया. इसके बाद तीन साल छह माह बीत जाने के बाद भी ना तो 39 माह के एरियर पर समझौता किया गया और न हीं पर्क्स के एरियर पर भी कोई बात हुई. जबकि सेल अधिकारियों को एक अप्रैल 2020 से पर्क्स को प्रभावी कर उसका 19 माह का एरियर दिया गया. बीएसएल-सेल कर्मियों के लंबित मुद्दे : अधिकारियों व दूसरी महारत्ना कंपनियों की तर्ज पर 15 प्रतिशत एमजीबी व 35 प्रतिशत पर्क्स समझौता, 39 माह का फिटमेंट एरियर व 58 माह का पर्क्स एरियर का भुगतान, इंसेंटिव रिवार्ड में संशोधन और उसका एरियर, हाउस पर्क्युजीट में अधिकारियों की तर्ज पर 50 प्रतिशत आयकर छूट, ग्रेड वाइज व क्लस्टर वाइज सम्मानजनक पदनाम, एस-11 ग्रेड में अटके वरिष्ठ कर्मचारियों को स्टैगेनेशन इंक्रीमेंट की सुविधा, 15 सीएल, 30 इएल व सात आरएच सहित होली, दिवाली, दशहरा आदि को पेड होली डेज घोषित करना, एनजेसीएस में सिर्फ सीक्रेट बैलेट इलेक्शन से निर्वाचित रिकॉगनाईज्ड ट्रेड यूनियन नेता को ही सदस्य, एनजेसीएस स्तर पर वेलफेयर कमेटी बनाना, एनजेसीएस मीटिंग का वार्षिक कैलेंडर बनाना शामिल है. प्रावधानों का नहीं हो रहा पालन : हरिओम बीएकेएस बोकारो के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सेल में ना तो औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के प्रावधानों का पालन हो रहा है ना ही कारखाना अधिनियम के प्रावधानों का. पूरा इंडस्ट्रियल रिलेशन ही धाराशायी हो गया है. बाहरी नेताओं को कर्मचारियों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं रह गया है.

बहरागोड़ा:-लुगाहारा स्थित साल जंगल मे दो जंगली हाथी आने पर वन विभाग की ओर सेसतर्क किया गया

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के लुगाहारा स्थित साल जंगल में दो जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है.विभाग की ओर से ग्रामीणों को कहा गया कि मोबाइल से हाथी की फोटो लेने के लिए हाथी के सामने न जाएं, जंगल में सूखी लकड़ी पत्ते बीनने न जाएं, हाथी को परेशान ना करें तथा यातायात के लिए जंगली रास्तों का प्रयोग न करें.ग्रामीणों को गांव की तरफ जंगली हाथी का आगमन होने पर जल्द से जल्द वन विभाग को सूचित करने का दिशा निर्देश भी दिया गया. वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंचकर हाथी के विचरण पर नजर रखे हुई है. जिससे जंगली हाथी को गांव की तरफ आने से रोका जा सके. हालांकि अभी तक उक्त हाथी ने कुछ भी नुकसान नहीं किया है.

रांची:-कार्मेल स्कूल में मनमानी फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

संवाददाता:- रांची

रांची सहित पूरे झारखंड में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने इस पर नियंत्रण के लिए आदेश जारी किए हैं, लेकिन इनका पालन नहीं हो पा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन सरकारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक परेशानियां बढ़ रही हैं। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्मेल स्कूल लोवाड़ीह में मनमानी फीस वृद्धि, अन्य शुल्कों की वसूली, और स्कूल ड्रेस व पठन सामग्री की खरीदारी में बाध्यता के खिलाफ अभिभावकों ने सुबह स्कूल का घेराव किया। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। देवेंद्रनाथ महतो पहुंचे स्कूल DC ने दिया कार्रवाई का आश्वासन राज्य में निजी स्कूलों की मनमानी पर सरकार का आदेश बेअसर देवेंद्रनाथ महतो पहुंचे स्कूल आंदोलन की सूचना मिलते ही झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता और पूर्व रांची लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो प्रदर्शन का समर्थन देने स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन के साथ उनकी घंटों तक तीखी बहस चली। इस दौरान श्री महतो ने कहा कि निजी स्कूल विभिन्न नामों से अनियमित शुल्क वसूल रहे हैं, जिससे राज्य में शिक्षा बेलगाम और महंगी होती जा रही है। उन्होंने मांग की कि एक बार नामांकन फीस के बाद ट्यूशन फीस के अतिरिक्त कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। DC ने दिया कार्रवाई का आश्वासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान देवेंद्रनाथ महतो और थाना प्रभारी के बीच DC रांची, मंजूनाथ भजनत्री से टेलीफोनिक वार्ता हुई। DC ने स्कूलों को चिन्हित कर त्वरित और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। झारखंड में शिक्षकों की कमी पर सख्त हुआ हाई कोर्ट राज्य में निजी स्कूलों की मनमानी पर सरकार का आदेश बेअसर रांची सहित पूरे झारखंड में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने इस पर नियंत्रण के लिए आदेश जारी किए हैं, लेकिन इनका पालन नहीं हो पा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन सरकारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक परेशानियां बढ़ रही हैं.

बहरागोड़ा:-सुवर्णरेखा नदी से अवैध बालू का संचालन बामडोल घाट से रोकने के लिए ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौपा.....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत बामडोल के सुवर्ण रेखा नदी घाट से बालू माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन के अवैध बालु उत्खनन रोकने के लिए ग्रामीणों ने लगाई अंचल अधिकारी से गुहार.बालू माफियाओं द्वारा दिन रात अवैध रुप से बालू उत्खनन कर ट्रैक्टर द्वारा परिवहन किया जाता है. जिससे सड़क पर चलना और रात में सोना बहुत मुश्किल हो रहा है. कभी कभार तो ऐसे ही होता है स्कूल छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने घर जाने के क्रम ट्रैक्टर लंबे कतार में लाइन लग जाती है. उधर अवैध बालू का ट्रैक्टर- और वही रोड पर स्कूल की बच्चे हादसा नजदीक से गुजरती है.साथ ही इस अवैध खनन से नदी तट का भी बहुत नुकसान हो रहा है.ग्रामवासियों द्वारा मना करने पर भी ट्रैक्टर संचालन कर्ता सुनने को तैयार नहीं है.ग्रामीणों ने बुधवार को बहरागोड़ा अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.वहीं अंचल अधिकारी ने प्राप्त आवेदन के आलोक में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया..इस मौके पर चिन्मय घोष, अंशुमान साऊ, रिंकू साऊ, अर्धन्दू घोष, सुखेंदु घोष तथा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

24 साल की मानसी घोष ने जीता ‘इंडियन आइडल’ का खिताब, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली 15 लाख की प्राइज मनी

 संवाददाता:-मुंबई


मुंबई:- सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के विनर का नाम सामने आ गया है। 24 साल की मानसी घोष ने यह खिताब अपने नाम किया है।लगभग 5 महीने से टीवी पर चल रहा सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ 6 अप्रैल को खत्म हो गया है। रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां इसके विनर की घोषणा की गई। इस सीजन का खिताब मानसी घोष ने अपने नाम किया। मानसी ने पहले टॉप 3 में अपनी जगह बनाई और फिर शुभोजीत चक्रबर्ती को हराकर शो की ट्रॉफी अपने नाम की। सिर्फ इतना नहीं, मानसी को 15 लाख की प्राइज मनी के साथ-साथ एक ब्रांड न्यू कार और बॉश की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर भी मिला है। बता दें कि मानसी घोष को विनर शुरुआत से ही माना जा रहा था, वह ट्रेंडिंग पोल में भी आगे चल रही थीं। *टॉप 3 में इन कंटेस्टेंट्स ने बनाई थी जगह* मानसी के साथ टॉप 3 में शुभोजीत चक्रबर्ती और स्नेहा शंकर ने जगह बनाई थी। एक तरफ जहां सुरीली आवाज और दमदार परफॉर्मेंस के साथ मानसी ने शो का खिताब जीता, वहीं शुभोजीत चक्रबर्ती फर्स्ट रनर अप रहे और स्नेहा शंकर सेकंड रनर अप रहीं। इन दोनों को चैनल की तरफ से 5-5 लाख रुपये का चेक दिया गया। स्नेहा शंकर भेल ही इस सीजन की सेकेंड रनर-अप रहीं हो, लेकिन वह अपनी सिंगिंग से पहले ही सुर्खियों में आ चुकी हैं। स्नेहा को फिनाले से पहले ही एक बड़ा ब्रेक मिला। टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने उनके टैलेंट से प्रभावित होकर उन्हें एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की है, जो उनके म्यूजिक करियर के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। *कोलकाता की रहने वाली हैं मानसी* ‘इंडियन आइडल 15’ का खिताब अपने नाम करने वाली मानसी अभी सिर्फ 24 साल की हैं और वह मुख्य रूप से कोलकाता के पाइकपारा, दमदम इलाके में रहती हैं। इन्होंने क्राइस्टचर्च गर्ल्स स्कूल से 2018 में हायर सेकेंड्री पूरा किया और इंग्लिश में ग्रैजुएशन कर चुकी हैं। *ये थे फिनाले के खास गेस्ट* ‘इंडियन आइडल 15’ को श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी ने जज किया। उनके मार्गदर्शन कंटेस्टेंट्स को सप्ताह दर सप्ताह अपने प्रदर्शन को निखारने में मदद की। वहीं, शो को होस्ट आदित्य नारायण ने किया, जिन्होंने अपने चार्म से दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा शो के ग्रैंड फिनाले में 90 के दशक की थीम रखी गई, जहां रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, सिंगर मीका सिंह गेस्ट बनकर आए थे।

रांची में पहली बार 19 और 20 अप्रैल को सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम का एयर शो होगा

रांची में पहली बार 19 और 20 अप्रैल को सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम का एयर शो होगा। आसमान में नौ फाइटर पायलट अपना कौशल दिखाएंगे। एयर शो नामकुम आर्मी ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम में एंट्री फ्री है। सुबह 9.45 से 10.45 तक यह आयोजन होगा। आयोजकों ने बताया कि रांची का आसमान जीवंत हो उठेगा, जब सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम एयर शो करेगी। 17 अप्रैल को पूर्वाभ्यास किया जाएगा।