आदित्यपुर: विश्व हिन्दू परिषद, सरायकेला-खरसावाँ जिला के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में श्रीराम महोत्सव एवं हिन्दू की घटती जनसंख्या (झारखंड की डेमोग्राफी में बदलाव) विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई.
संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता और राजा रामचंद्र की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिन्द पराँडे ने कहा कि राम जी के जीवन से प्रेरणा लें, हमारे अगल-बगल मे क्या घटित हो रहा है, यह भी देखना है. धर्म, संस्कृति और समाज की रक्षा हर हिंदू का दायित्व है. भारत में हिंदुओं का जन्म दर 2 प्रति शत् से भी कम है, इस पर हर हिंदू परिवार को सोचना होगा. 100 वर्ष मे मुसलमान की पांच पिढियाँ होती है, और हिंदुओ की हमे सोचना होगा. आज धर्म पर संकट है हमारे अस्तित्व के विषय पर सोचने का समय है धर्म रक्षा पर सोचने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में रहे मौजूद:
इस अवसर पर एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद पांडे, प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपद, मंत्री मिथिलेश्वर मिश्रा, संयोजक बजरंग दल, प्रांत रंगनाथ महतो, संघ के विभाग संघ चालक इंदर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद डॉक्टर जेएन दास लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद्र जयसवाल, संजय शर्मा, संतोष खेतान, नीरू सिंह,
संतोष सिंह, सानू सिंह, गौरव झा, धनंजय स्वर्णकार, रूपेश गोराई, अरविंद यादव, राहुल राय, किशन प्रधान, संतोष कुमार, सिंटू गोराई, आकाश दास, राहुल मुखी, अमन सिंह, भगवान सिंह, शंकर राव, अवतार सिंह गांधी, जनार्दन पांडे, राजू चौधरी, अजय मिश्रा, सुजीत साहू, दीपक शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, जिला मंत्री उमाकांत महतो, बजरंगदल संयोजक अरुण गोराई, अनीता शुक्ला, चांदना बनर्जी, आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विहिप के जिलाध्यक्ष डॉ जे एन दास ने किया
संतोष सिंह, सानू सिंह, गौरव झा, धनंजय स्वर्णकार, रूपेश गोराई, अरविंद यादव, राहुल राय, किशन प्रधान, संतोष कुमार, सिंटू गोराई, आकाश दास, राहुल मुखी, अमन सिंह, भगवान सिंह, शंकर राव, अवतार सिंह गांधी, जनार्दन पांडे, राजू चौधरी, अजय मिश्रा, सुजीत साहू, दीपक शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, जिला मंत्री उमाकांत महतो, बजरंगदल संयोजक अरुण गोराई, अनीता शुक्ला, चांदना बनर्जी, आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विहिप के जिलाध्यक्ष डॉ जे एन दास ने किया
राम जनोत्सव के उपलक्ष्य पर विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई द्वारा राम उत्सव मनाया गया। झारखंड के गिरती डेमोग्राफी, लव जिहाद, जमीन जेहाद के माध्यम से हिन्दू के आबादी को कम करने की साजिश पर चर्चा की गई।