Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

खरसावां के शहरी क्षेत्र, एवं देहरुडीह गांव में मां मंगला उषा पूजा विधि विधान से मां मंगला की पूजा अर्चना की गई।


खरसावां के शहरी क्षेत्र, एवं देहरुडीह गांव में मां मंगला उषा पूजा विधि विधान से मां मंगला की पूजा अर्चना की गई। गांव देहरुडीह के प्रकाश मुखी के घर परिसर में किया गया। इस दौरान महिलाओं ने निर्जला उपवास कर मां मंगला उषा की पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना किया। 
महिलाओं ने अपने परिवार को सुख शांति समृद्धि की कामना की महिलाओं ने विदरे सीना धाट नदी से कलश में जल भरकर पारंपरिक गाजे बाजे के साथ मां मंगला की धट यात्रा कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान विभिन्न मार्ग पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रोक कर पूजा अर्चना की गई और मां मंगला का आशीर्वाद लिया घट यात्रा लेकर देहरुडीह के पूजा स्थल पहुंची और कलश को स्थापना कर पुजारी ने विशेष मंत्र उच्चारण के साथ पूजा शुरू कर दिया।

 मौके पर प्रकाश मुखी ने बताया कि 1988 से मां मंगला की पूजा अर्चना होती आ रही है ऐसा मानता है कि मां मंगला की पूजा अर्चना के बाद ही श्रद्धालुओं के द्वारा जंगल के फल का ग्रहण करते हैं। जो भी भक्त मां मंगला के समझ अपने मन्नत मांगते हैं मां मनोकामना पूरा करते हैं। इधर खरसावां शहरी क्षेत्र के मां तारा मंदिर में भी मां मंगला का पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक किया गया।

 एवं बाजार क्षेत्र के स्थित मां मंगला मंदिर में भी पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ यह मंदिर मां मंगला का भक्ति किशोर राउत घर में भी सुबह से महिलाओं द्वारा भारी संख्या में पूजा अर्चना करते देखा गया। सरायकेला खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार।

मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 70 लाभुकों को बतख चुजा व 12 लाभुकों के बीच बकरा का हुआ वितरण


खरसावां  :झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत मंगलवार को वैष्णवी इंटरप्राइज रांची के द्वारा सखरसावां में शतप्रतिशत अनुदान पर 70 लाभुकों को बतख चुजा व 12 लाभुकों‌ के बीच बकरा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जीप सदस्य कालीचरण बानरा प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी‌ प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से वितरण किया। 
मौके पर श्री बानरा ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुधन योजना चला रही है। झारखंड में किसानों को कृषि और पशुपालन से आत्मनिर्भर बनना इन योजनाओं का उद्देश्य है। उन्होने कहा कि अब कृषि और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री पशुधन योजना चलाई जा रही है। क्योंकि कृषि और पशुपालन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा तो कृषि क्षेत्र में भी विकास होगा। 
इससे किसानों की आय बढ़ेगी। वहीं बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि झारखंड को पशुपालन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार का मानना है कि आदिवासी बहुल राज्य के लिए यह योजना का फायदेमंद हो सकती है। बतख मुर्गी सुकर बकरी पालन कर आमदनी का एक अच्छा स्त्रोत है। इससे किसान समृद्ध बन सकते हैं। लाभुकों से चूजों को कुछ दिन अलग में रखकर अच्छी तरह से देखभाल करने का परामर्श दिया। इस दौरान मुख्य रूप बीडीओ प्रधान माझी,जिप कालीचरण बानरा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शंकर सिंह,सन्नी कुमार आदि उपस्थित थे।

राजनगर प्रखंड के ग्राम बुरुडीह में भक्ति भाव एवं आस्था के साथ मां मंगला ओषा पूजा धूमधाम से हुआ संपन्न।

राजनगर प्रखंड के ग्राम बुरुडीह के विष्टु मुखी एवं अशोक मुखी के घर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्ति भाव एवं आस्था के साथ मां मंगला ओषा की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने निर्जला उपवास व्रत रखते गाजे बजे के साथ कलश लेकर तालाब गए , वहां से पूजा अर्चना कर पवित्र जल लेकर कलश यात्रा निकाली गई | 
कलश यात्रा के आगमन के दौरान जगह-जगह माता की पारंपरिक शंख ध्वनि व हुड़हड़ी के साथ स्वागत करते हुए पूजा की गयी। सभी महिलाएं कलश लेकर झुमते हुई पूजा स्थल पर पहुंचे, वहां पर पुजारी ने मंत्रोच्चारण के बीच मां मंगला कलश स्थापित की गई। इस अवसर पर मां मंगला का अह्वान करते हुए विधि विधान से पूजा की गई। सभी श्रद्धालु पूजा अर्चना किये। पूजा अर्चना के दौरान नये फल आम , फूल , गेदु , चाहर , सालफूल मां मंगला देवी को चढ़ाए। मन्नत उतारने के लिए श्रद्धालु ने केला , नारियल , लड्डू चढ़ाये एवं मुर्गा का बली भी दिया गया। महिलाएं मां मंगला देवी से अपने परिवार व गांव के सुख समृद्धि एवं रोग निवारण के लिए मन्नत मांगी।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में मना "विश्व स्वास्थ्य दिवस", स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ते कदम

"शरीर के लिए स्वास्थ्य का महत्व वैसा ही है जैसे दीपक के लिए तेल" - रविन्द्रनाथ ठाकुर

07 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह एक दिन हमारे स्वास्थ्य को समर्पित है, जो हमें याद दिलाता है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना कितना आवश्यक है। यदि हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखेंगे, तो हम कोई भी महत्वपूर्ण काम के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाएंगे। कोई भी काम करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से एक व्यक्ति का सजग होगा आवश्यक है और यह तभी मुमकिन है जब हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे।
जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में बड़े ही शानदार तरीके से "विश्व स्वास्थ्य दिवस" का आयोजन किया गया। इस दिवस को और ख़ास बनाने के लिए छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का थीम "हेल्थी बिगनिंगस होपफुल फ्यूचर्स 2025" था, जिसका मूल उद्देश्य स्वास्थ्य के महत्ता को स्थापित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत रूप से किया गया।  इसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्रों ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया । इसके पश्चात, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ के. एन. सिंह और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उप प्रधानाचार्य डॉ एन. के. सिन्हा को सम्मानित किया गया। डॉ के. एन. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "स्वास्थ्य आपकी हमारी कीमती धरोहर है, जितना इसका संचय करेंगे उतना ये आपके आने वाले कल के लिए लाभकारी होगा"। 

नेताजी सुभाष विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने अतिथि गण को संबोधित किया और कहा "हमारा शरीर हमारे लिए बहुत कुछ करता है और हमें उसके प्रति सजग रहना चाहिए, उसका ध्यान रखना चाहिए"।

कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सोमवार को निकली गोविंदपुर गाँव में रामनवमी शोभा यात्रा, आकर्षक झांकियां हुई शामिल

सरायकेला :: रामनवमी शोभा यात्रा सोमवार शाम को सरायकेला प्रखण्ड के गोविंदपुर गाँव में निकाला गया। गोविंदपुर बजरंग दल सेवा संघ द्वारा बनाए गए अखडा स्थल से गाजे बाजे के साथ पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए पुनः अखाडा पहुँचा। इस दौरान भक्तों ने कई करतब दिखाए। युवाओं की टोली ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्चकित कर दिया। उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। पूरा गाँव भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा।
 इस अवसर पर अखाडा कमेटी की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली गई थी। वहीं बच्चे जुलूस के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, बजरंबली का रूप धारण किए हुए थे। इस जुलूस में बजरंग दल सेवा संघ गोविंदपुर के दुर्गा प्रसाद पति, सुबोध मंडल, मुकेश मंडल, धंनजय मंडल, संजय मंडल, रूपवाहन मंडल, कार्तिक मंडल, महाबीर, हेमंत, राजेश,विकास, मनोज मंडल,रितेश गोप, सोमाई मुर्मू आदि शामिल थे।

खरसावां के आमदा बाजार में आमदा ठाकुर बाड़ी पूजा कमेटी द्वारा रामनवमी का त्यौहार श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया

खरसावां के आमदा बाजार में आमदा ठाकुर बाड़ी पूजा कमेटी द्वारा रामनवमी का त्यौहार श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई। रामनवमी की शोभा यात्रा से पहले बजरंगबली की मंदिर में पूरे विधि विधान से श्री राम भक्ति हनुमान को पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पारंपरिक हथियारों के साथ आमदा पुराना बाजार शिव मंदिर से रामनवमी की शोभायात्रा निकली।कीलसाई सरना चौक, आमदा नया बाजार, रेलवे कॉलोनी होते हुए पुन, आमदा पुराना बजार पहुची।
 रामनवमी की शोभा यात्रा में शामिल सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार आदि भांजते हुए कोई तरह के करतब दिखाये। 
इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। जुलूस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। इसके पूर्व आमदा ठाकुर बाड़ी पूजा कमेटी के द्वारा खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा, समाजसेवी सुधीर मंडल आदि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस रामनवमी के शोभा यात्रा में मुख्य रूप से अमित कैशरी, मंजीत कैशरी, बजरंग कैशरी, अंकित कैशरी, राजीव सूरी,विपद दे, ग्रेस कैशरी, आकाश साहू, कौशल कैशरी, हर्ष कैशरी, राजीव कैशरी आदि उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:- प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया में जेएसएलपीएस की बीआर पीएचडी संधा राणी मंगल ग्राम संगठन महिलाओं की बदलाव

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक 


 बरसोल : बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया में सोमवार को जेएसएलपीएस की बीआर पीएचडी संधा राणी मंगल ने मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह की उपस्थिति में स्वयं सहायता समूह की ग्राम संगठन महिलाओं के साथ बदलाव मंच का गठन किया. कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. बताया गया कि ग्रामीणों को उनका उचित हक और अधिकार दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार की जन उपयोगी व जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं में भागीदारी दिलाना है. साथ ही समाज को सुधार करने की दिशा में पहल करना है. राशन कार्ड, जाब कार्ड, आवास योजना, पेंशन योजना, बीमा योजना, शौचालय निर्माण, गर्भवती माता का टीकाकरण, कुपोषित बच्चों को सलाह देना, बच्चों को स्कूल भेजना, जुआ, नशा पान को हटाना, मानव तस्करी से बचाना, डायन को प्रथा का अंत करना, कोरोना वायरस से बचाव को कोविडरोधी टीकाकरण के लिए जागरूकता करना, प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण सहित अन्य सामाजिक कार्यों में ग्रामीणों का हर संभव सहयोग किया जाएगा. मौके पर पंचायत सचिव विकास रुहीदास,सक्रिय महिला सह वार्ड सदस्य सपना साहू,अचिंत पाल,सुमति खाटुआ,सबिता कुमारी, लक्मी प्रिया मैति,उत्तम दत्त आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा में शुरू हुआ मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल का कैंसर आउटरीच क्लिनिक नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण सामुदायिक भवन परिसर स्थित आरोग्य भवन में सोमवार को मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल, जमशेदपुर द्वारा कैंसर आउटरीच क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त अनन्या मित्तल ने फीता काटकर किया। यह क्लिनिक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बहरागोड़ा शाखा के सहयोग से संचालित होगा। उपायुक्त ने कहा कि डॉ. विनी षड़ंगी के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण सुविधा शुरू हुई है, जिससे लोगों को कैंसर की प्रारंभिक जांच, जागरूकता और नि:शुल्क इलाज का लाभ मिलेगा। एमटीएमएच निदेशक डॉ. कोशी वर्गीज ने बताया कि हर माह विशेषज्ञ चिकित्सक यहां आकर मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगे। गंभीर मामलों को जमशेदपुर रेफर कर मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना के मुफ्त इलाज कराया जाएगा। डॉ. विनी षड़ंगी ने परिसर को और सुसज्जित करने की मांग उपायुक्त से की। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, बीपी सिंह, डॉ. अनूप उपाध्याय, अमिताभ चटर्जी, डॉ. स्नेहा झा, डॉ. तमोजित चौधरी,डॉ. तमोजित चौधरी डॉ. श्रद्धा सारंगी, डॉ. चंदन सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।