सेंधा नमक – स्वाद और स्वास्थ्य का रिश्ता
मुल्तानी मिट्टी – सौंदर्य का पाकिस्तानी उपहार
पत्थर और चूना – मजबूत इमारतों की बुनियाद
ऑप्टिकल लेंस – पाकिस्तानी तकनीक का कमाल
चमड़ा – पाकिस्तानी उद्योग की मजबूत पकड़
कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट्स – स्वाद की सीमाएं नहीं होतीं
स्टील और तांबा – उद्योग जगत की मजबूती
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते चाहे जितने भी उलझे हुये क्यों न रहे हों, लेकिन व्यापार की डोर ने हमेशा दोनों देशों को किसी न किसी रूप में जोड़े रखा है। राजनीतिक तनाव के बावजूद भी, कुछ जरूरी चीजें ऐसी हैं, जिनकी आपूर्ति के लिये भारत अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निर्भर है। आइये जानते हैं वो 10 अहम चीजें, जो पाकिस्तान से भारत आती हैं और भारतीय बाजार में जिनकी भारी मांग है।
सेंधा नमक – स्वाद और स्वास्थ्य का रिश्ता (India Pakistan business relations)
भारत में व्रत-उपवास से लेकर सेहतमंद खान-पान तक में सेंधा नमक का अहम स्थान है। यह खास नमक पाकिस्तान से भारत आता है? दरअसल, सेंधा नमक की सबसे अच्छी खदानें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित हैं, जहां से यह भारत पहुंचता है।
मुल्तानी मिट्टी – सौंदर्य का पाकिस्तानी उपहार
प्राचीन समय से ही मुल्तानी मिट्टी भारतीय महिलाओं की खूबसूरती का राज रही है। लेकिन इसकी असली खदानें पाकिस्तान के मुल्तान शहर में हैं। इसलिये भारत अपनी प्राकृतिक सौंदर्य देखभाल के लिये पाकिस्तान से इसे आयात करता है।
पत्थर और चूना – मजबूत इमारतों की बुनियाद
भारत में कई तरह की इमारतों और स्मारकों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कुछ विशेष प्रकार के पत्थर और चूना पाकिस्तान से आते हैं। खासकर मार्बल और चुनाई में इस्तेमाल होने वाला चूना पाकिस्तान की धरती से निकाला जाता है।
ऑप्टिकल लेंस – पाकिस्तानी तकनीक का कमाल
भारत में चश्मे के लेंस की बढ़ती मांग को देखते हुये, पाकिस्तान से इनका आयात किया जाता है। वहां के ऑप्टिकल लेंस की गुणवत्ता बेहतर मानी जाती है, इसलिये भारतीय बाजार में इसकी अच्छी मांग बनी हुई है।
चमड़ा – पाकिस्तानी उद्योग की मजबूत पकड़
पाकिस्तान के चमड़ा उद्योग का दबदबा पूरी दुनिया में है। भारतीय फुटवेयर, बैग और अन्य चमड़े के उत्पादों में पाकिस्तान से आयात किए गए चमड़े का खासा इस्तेमाल होता है। कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट्स – स्वाद की सीमाएं नहीं होतीं पाकिस्तान से कई तरह के ड्राई फ्रूट्स और मिठाइयों का आयात किया जाता है। खासकर वहां के खास तरबूज, बादाम और अन्य मेवों की भारतीय बाज़ार में भारी मांग है।
स्टील और तांबा – उद्योग जगत की मजबूती
भारत अपने कई उद्योगों के लिए पाकिस्तान से स्टील और तांबा आयात करता है। कई बार निर्माण कार्यों के लिए विशेष गुणवत्ता वाली धातुओं की आवश्यकता होती है, जो पड़ोसी देश से मंगवाई जाती हैं।