Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 31 मार्च 2025

दिल्ली सहित देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी बधाई

दिल्ली/रांची :-माह-ए-रमजान में एक माह के अनुशासित रोजे का उपहार मिल गया है। बुधवार को चांद दिख गया। ऐसे में आज बृहस्पतिवार को दिल्ली समेत पूरे देश में खुशियों का त्यौहार ईद धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
ईद के मौके पर जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी.झारखंड के रांची,बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा सहित सभी जिलों में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
कतरास कोयलांचल के कतरास, छाताबाद,लोयाबाद, श्यामडीह,छरीदारडीह, बिल्बेरा, महुदा,दरदा, बाघमारा सहित अन्य इलाकों में भी ईद की धूम है.सभी जगहों पर मस्जिद व ईदगाह में ईद की नमाज अता की.ईद को लेकर मस्जिद-ईदगाह से लेकर गांव,मुहल्ला व टोलो व शहरी क्षेत्रों की साज सज्जा देखते ही बन रही है.

आसपा प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने ओल्ड ऐज होम में बांटी ईद की खुशियां

आज दिनांक 31/03/25 को ईद के अवसर पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गों के साथ ईद की खुशियां बांटी,
 उन्होंने कहा की आज ईद के अवसर पर हमलोग ईद की खुशियां उनके साथ बांटने आये हैं जो खुशियों से महरूम हैं।
काशिफ़ रज़ा ने कहा कि ओल्ड ऐज होम आकर उनका मन दुखी है क्योंकि यहाँ हमें इस दुनिया में लाने वालों को उनके बच्चो ने इस उम्र में अकेला छोड़ दिया है, 
यह कैसे सम्भव है, इंसान इतना कैसे गिर सकता है, हमारी कोशिश है कि हम इनके दुखी मन और जीवन में इस छोटी से कोशिश के द्वारा खुशी और चेहरों पर मुस्कान ला सके।
आज के कार्यक्रम में नईम खान, फैय्याज आलम, अनूप कुमार, दिनेश कुमार, मुहम्मद वसीम, शमीम अहमद, अली वाहिद, कफील अहमद, आफताब पठान, आसिफ और अन्य उपस्थित थे।

रेंगोगोड़ा के बेटी ने किया मां का अंतिम संस्कार, शव को दी मुखाग्नि, निभाया संतान होने का फर्ज

मौजूदा दौर में बेटा-बेटी मेंं अब फर्क नहीं रहा। कहते है कि आज के बेटी किसी बेटे से कम नहीं होती, जो काम बेटा कर सकता है, वही काम बेटी भी कर सकती हैं। काम चाहे घर का हो या घर की चारदीवारी से बाहर का। 
एही नहीं बल्कि बेटीयां अब रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ भी रही है। सनातन धर्म में ऐसा परंपरा है कि बेटे ही शव को मुखाग्नि देते है, लेकिन इस परंपरा को तोड़कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की एक बेटी अन्नापूर्णा महतो ने अपने माँ का अंतिम संस्कार किया और शव यात्रा में शामिल होकर शव को मुखाग्नि दी । 
ज्ञात हो कि अन्नापूर्णा महतो खरसवां प्रखण्ड के बुरुडीह ग्राम पंचायत अन्तर्गत रेंगोगोड़ा गाँव की निवासी है जो गाँव के मध्य विद्यालय में पारा शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। सामाजिक बंधनों से मुक्त इस बेटी ने संतान होने का फर्ज निभाते हुए अपनी मां का अंतिम संस्कार किया और शव यात्रा में शामिल होकर शव को मुखाग्नि दी। इसके अलावे उन्होंने श्राद्धक्रम भी करवाया। 
दरअसल ग्रामपंचात बुरुडीह के ग्राम रेंगोगोड़ा में रहने वाली अन्नापूर्णा महतो की मां सुपालिनी देवी का 20 मार्च 2025 गुरुवार को निधन हो गया था। अन्नापूर्णा महतो के अपने भाई नहीं थे । 
ऐसे में बेटी अन्नापूर्णा महतो ने शमशाान घाट में विधिविधान से अपनी मां का अंतिम संस्कार किया और शव को मुखाग्नि दी। इसके अलावे उन्होंने रविवार को श्राद्धक्रम भी करवाया। 
मौके पर उपस्थित स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने बताया कि इस बेटी ने समाज में इस गलत धारणा को दूर किया है जिसमें ये कहा जाता है कि सिर्फ बेटा ही मुखाग्नि दे सकता है। 
समाज की ये अवधारणा है कि अंतिम संस्कार में महिलाएं शामिल नहीं होती। यह तथ्य मौजूदा सदी में अव्यावहारिक हो चला है। ऐसा ही उदाहरण पेश की है-रेंगोगोड़ा के कुर्मी समाज की बेटी अन्नापूर्णा महतो ने अपनी माँ को मुखाग्नि दिया और रूढ़िवादी परंपराओं पर कुठारघात किया है जो सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय भी है। रेंगोगोडा स्थित शमशान घाट पर जब माँ की शव को बेटी मुखाग्नि दी और इसके बाद श्राद्धक्रम की उस दौरान कई समाजसेवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ओड़िया नाटक मंचन को उत्कल युवा एकता मंच सरायकेला द्वारा विगत कुछ वर्षों से एक बार फिर से जीवंत बनाया जा रहा हैं

सरायकेला क्षेत्र को परंपरागत ओड़िया नाटक मंचन को उत्कल युवा एकता मंच सरायकेला द्वारा विगत कुछ वर्षों से एक बार फिर से जीवंत बनाया जा रहा है। 
इसी के तहत शनिवार से उत्कल युवा एकता मंच सरायकेला के द्वारा सरायकेला के पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में चार दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन का शुभारंभ किया गया।
 जिसका विधिवत उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
 जिसके बाद उत्कल युवा एकता मंच की ओर से अभिनय कला के दिवंगत कलाकारों के आश्रितों को मंच से सम्मानित किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा रत्न प्रभा देवी, मिनीती देवी एवं मंदोदरी मोहंती सम्मानित किया गया। मौके पर अपने संवर्धन में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यदि उड़िया भाषा एवं संस्कृत को बचाना है तो सभी अपने संस्कृति के प्रति गर्व करना प्रारंभ कर दें। 
पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि भाषा संस्कृति खत्म हुई तो समाज देश विनाश के ओर से चला जाता है। उन्होंने कहा कि सर एकल का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष गोलीक बिहारी पति एवं सचिव रूपेश साहू ने बताया कि पहले दिन उत्कल युवा एकता मंच सरायकेला की ओर से पौराणिक कथा से जुड़ा प्रसिद्ध नाटक केते दुःख देबू दे रे कालिया का मंचन किया गया है।

कपाली में दिल दहला देने वाली घटना, घरेलू विवाद में पति ने पत्नी और 5 साल के मासूम बेटे की ब्लेड से गला रेत कर दी हत्या, पति गिरफ्तार

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत कांडाधोरा तामुलिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खरसावां थाना क्षेत्र के रायडीह सिलपीनदा निवासी सुकराम मुंडा ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी रविवारी सिंह और 5 वर्षीय बेटे गोलू मुंडा की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। 
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना स्थल पर मृतका के बिस्तर से एक ब्लेड बरामद हुआ है जिससे अंदेशा है कि सुकराम मुंडा ने घरेलू विवाद के बाद ब्लेड से गला रेतकर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी।
 घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी पति सुखराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं घटना को लेकर इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है।

रविवार, 30 मार्च 2025

Seraikela: सेवानिवृत शिक्षक जुगल किशोर कवि का निधन

सरायकेला* :- जिला मुख्यालय स्थित हंसाउड़ी कॉलोनी के जुगल किशोर कवि का निधन रविवार करीब शाम 5:45 बजे हुआ वह करीब 6-7 महीनों से बीमार चल रहे थे वह करीब 87 वर्ष के थे उनका इलाज नियमित रूप से भुवनेश्वर के अल्टीमेट सम अस्पताल में चल रहा था अपने सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवा दी काफी परोपकारी और जिंदादिल किस्म के व्यक्तित्व के धनी थे दिखावटी से दूर और अंतर्मन से लोगों के प्रति परोपकार करने की भावना उनमें प्रबल मात्रा में थी यह व्यक्तित्व उन्हें अलग पहचान दिया चारों ओर सरायकेला के आसपास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी और उनके शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए एक साधारण परिवार में जन्मे श्री जुगल किशोर कवि प्रारंभ से शिक्षा, शिक्षक और छात्र प्रेमी रहे और अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए |

स्विफ्ट डिजायर से भाग रहे तीन बकरी चोर खरसावां के बेहरासाई में पकड़ाया. चोरी की बकरी व कार जप्त

सीनी से बकरी चोरी कर स्विफ्ट डिजायर से भाग रहे तीन बकरी चोर खरसावां के बेहरासाई में पकड़ाया. चोरी की बकरी व कार जप्त,

 सरायकेला के वार्षीणी प्लस टू उच्च विद्यालय सीनी से बकरी चोरी कर स्विफ्ट डिजायर रजि० नं० -जेएच 05 डीटी 1812 से खरसावां की ओर भाग रहे तीन व्यक्तियों को ग्रामीणो द्वारा खरसावां के बेहारासाई मस्जिद के पास पकडा गया। 
उक्त व्यक्तियों के वाहन से चोरी की बकरी को बरामद किया गया। इस संबंध में विनोद गोराई द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर खरसावाँ थाना कांड सं0-32/2025, दिनांक 29/03/2025, धारा-303(2)/3(5)/317(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। 
पकडाये तीनों व्यक्तियों की पहचान फैजल अख्तर, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता - मो० अख्तर हुसैन, पता रोड नं09, इंजमामुल हक, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता मो० छोटे, पता रोड नं0 13A तथा मो० इरफान आलम, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो० इमतियाज, पता रोड नं08, सभी पता जवाहर नगर, थाना मानगो, जिला जमशेदपुर के रूप में हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त फैजल अख्तर, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता मो० अख्तर हुसैन पूर्व में बकरी चोरी के आरोप में ईचागढ़ थाना से जेल गये हैं। तथा चोरी किये गये बकरी को एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन रजि० नं0 जेएच 05 डीटी 1812 को विधिवत जप्त किया गया। उक्त जानकारी खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
खरसावांः फोटो संख्या 3 खरसावां के बेहरासाई से गिरफ्तार बकरी चोर के साथ कॉन्फ्रेंस करते पुलिस।

बहारागोड़ा:चलते ट्रैक को पीछे से मारी टक्कर कंटेनर ने चालक की स्थिति नाजुक

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 18 पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के सामने बारह चक्का कंटेनर ने मारी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर जिसे कंटेनर चालक मध्य प्रदेश राज्य के मुरैना निवासी शैलेंद्र सिंह (31) बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस पेट्रोलिंग वाहन द्वारा त्वरित पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. समाचार लिखे जाने तक चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है तथा इलाज के जारी है. वहीं जानकारी के अनुसार बारह चक्का कंटेनर( RJ 11 GA 7325) तथा सामने चल रहे ट्रक( OD 05Z 8521) टाटा से कोलकाता की ओर जा रहे थे. तभी पीछे चल रहे कंटेनर ने अपना संतुलन खोते हुए सामने की ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कंटेनर के परखच्चे उड़ गए चालक केबिन में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

द प्रेस क्लब सरायकेला के होली मिलन समारोह में शामिल हुए डीसी, एस पी, , अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, बी डी ओ, सी. डी.पी. ओ.

सरायकेला जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का होली मिलन समारोह शनिवार को टाटा- सरायकेला मार्ग पर स्थित फोर सीजन रिसोर्ट कांड्रा में संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी मुकेश कुमार लुणायत, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी कंदरा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू सहित संगठन से जुड़े तमाम पत्रकार मौजूद रहे |
इस दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही आगामी पर्व- त्यौहारों में मिलकर समाज हित में काम करने का संकल्प लिया. इससे पूर्व क्लब का एजीएम संपन्न हुआ जिसमें आगामी चुनाव पर चर्चा हुई. बता दें कि विगत चार वर्षों से प्रेस क्लब जिले में सक्रिय हैं और पत्रकार हित को लेकर लगातार कार्यरत हैं. प्रेस क्लब के क्रियाकलापों की सराहना उपायुक्त ने करते हुए कहा कि यह संगठन सिर्फ और सर्फ पत्रकार हित की बात करता है यह देखना अच्छा लगता है. इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने जिला प्रशासन से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा.
इस मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंडू उर्फ केबु, महासचिव रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव मेहता, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, रासबिहारी मंडल, विपिन वार्ष्णेय, अरुण माझी, विश्वरूप पंडा, सुनील गुप्ता, सुमित सिंह, के दुर्गा राव, गणेश सरकार, अजय महतो, सुमन मोदक सहित क्लब से जुड़े 60 से 65 पत्रकार शामिल हुए.

बहरागोड़ा:-12 हाथियों के झुंड का तांडव जारी.........

 बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा  :-बरसोल के लुगाहारा गांव में 12 हाथियों के झुंड का तांडव जारी है. इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात उक्त गांव में जंगली हाथियों ने दो एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है.इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. 20 क्यूआरटी मेंबर व ग्रामीण मिलकर लोधनवाणी गांव से हाथियों को खदेड़ने का काम किया है. वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें.लुगाहार गांव में 80 परीबार निबास करते हैं. गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं. कोई धान की खेती तो कोई सब्जी की खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं. लेकिन बीते चार सालों से इस गांव के किसान हाथियों के तांडव से परेशान हैं. हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा भी गया था, लेकिन दूसरे दिन हाथी भी इसी गांव आ धमकते हैं. जंगल के बीच गांव होने के कारण हाथियों का बसेरा इसी गांव में हो गया है. बताया गया है कि खाने और छिपने की उत्तम सुविधा की वजह से हाथी कहीं नहीं जा रहे हैं. हाथियों को खदेड़ने के लिये क्षेत्र के 20 वनकर्मियों के साथ पूरे गांव के लोग मशाल लेकर रातभर जंगल जंगल हाथियों को भगाते रहे. कभी हाथी के करीब पहुंच कर उसे मशाल से डराते तो कभी फटाका फोड़ कर हाथियों को गांव से दूर ले जाने का काम करते. रात के समय जंगल में चारों तरफ आग ही आग दिखायी पड़ रहा था. अपनी फसल बर्बाद देख कर ग्रामीण भी आक्रोश थे और चाहते थे कि इस बार हाथियों को दूर खदेड़ दिया. गांव के किसान नित्य रंजन महतो,कैलाश महतो,निशिथ महतो,दाखिन मुर्मू,झुगुं मुर्मू,बाड़ा मुर्मू आदि ने कहा की पहले वन विभाग की तरफ से हाथियों को दूर भागने के लिए पाठका,मोबील, मशाल आदि दिया जाता था लेकिन अभी देना बंद कर दिया गया है. जब चाकुलिया से हाथी भागने के लिए टीम पहुंचेगा तब तक सब कुछ खत्म हो जाता है.