Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुरुवार, 27 मार्च 2025
बहरागोड़ा:-शीतला पूजा के बाद विधि विधान के साथ कलश विसर्जन
बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया सार्वजनिन श्री श्री चैत्र राम नवमी पूजा कमिटी का बैठक मंदिर कमिटी के अध्यक्ष राम नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोध में कल जुमे के दिन काली पट्टी पहन कर इस बिल का विरोध करे* और इस बिल को समर्थन करने वाली पार्टियों के मुस्लिम नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करें - *काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी
आज़ाद समाज पार्टी के झारखंड़ प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगों दलों के द्वारा लाया गया असंवैधानिक वक़्फ़ संशोधन बिल देश के 25 करोड़ मुसलमानो से उनके द्वारा अल्लाह के लिए दान किये गए ज़मीन को हड़प करने एवं भारत में लगातार हिन्दू मुस्लिम दंगा को बढ़ावा देने वाला बिल है
जिससे मुसलमानो की खुद की ज़मीन हमसे छीन ली जाएगी और उनके मदरसे, खानकाहें, कब्रिस्तान, मस्जिदें इत्यादि को हड़प लिया जायेगा, इस काले कानून का आज़ाद समाज पार्टी पहले दिन से विरोध कर रही है और जब तक यह बिल रद्द नही होता विरोध जारी रहेगा।
उन्होंने मुसलमानो से अपील की है कि कल रमज़ान के आखरी जुमे में काली पट्टी लगा कर इस काले कानून का विरोध करें और जो पार्टियां इस काले कानून का समर्थन कर रही है उस पार्टी के मुस्लिम नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करिए, ऐसे बुज़दिल के ईमान फरोशों से हमें कोई रिश्ता नही रखना चाहिए।
काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने कहा कि इस काले कानून की भारत के हर अमन पसंद और संविधान के मानने वाले नागरिक को विरोध करना चहिए, क्योंकि यह संविधान के द्वारा दिये गए मौलिक अधिकारों का सीधा हनन है, और इस बिल के द्वारा इस देश के संविधान को खत्म करने की शुरुआत होगी, इससे पहले भी ऐसी कई कोशिशें की जा चुकी है पर भारत के संविधान में आस्था रखने वाले नागरिकों के विरोध के कारण ऐसे बिल को पास होने से रोका गया।
आज़ाद समाज पार्टी, भीम आर्मी देश के संविधान को उनसे मौलिक रूप में लागू करने को लेकर संघर्ष करती रही है और करते रहेगी,आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद नगीना पूरी मज़बूती के साथ इस बिल के विरोध में संसद में और सड़क पर लड़ रहे हैं और इसके विरोध में लगातार आवाज़ उठा रहे हैं।
बुधवार, 26 मार्च 2025
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा सामुदायिक सेवा का आयोजन किया गया
दिनांक 26.03.2025 को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा एवं शिक्षा संकाय की कोऑर्डिनेटर डॉ. कामिनी कुमारी के सहयोग से शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम के तहत बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए समुदायिक सेवा का आयोजन घाघीडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया गया ।
इस आयोजन में पंचायत के मुखिया मिर्जा हंसदा , ग्राम प्रधान जगदीश सरदार , प्रधानाचार्या शुभलक्ष्मी जी उपस्थित रहें । सभी शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम में आएं सभी अतिथिगण का स्वागत व सम्मान किया गया । स्वास्थ्य और महिला जागरूकता के विषय को लेकर छात्राओं को दो समूह में बांटा गया । पहले समूह के छात्राओं द्वारा " स्वस्थ आहार और अस्वस्थ आहार " विषय पर विभिन्न गतिविधियां और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गईं । वहीं दूसरे समूह के छात्राओं द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से नाटक और अन्य गतिविधियां भी प्रदर्शित की गईं ।
इस कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था , जिसमें उन्होंने अत्यंत उत्सुकता के साथ सहभागिता दर्ज की । कार्यक्रम के अंत में उन्हें भी शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित उपहार प्रदान किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अजंनी कुमारी , डॉ. कविता , डॉ. वी. श्यामला , डॉ. नेहा मिंज , सुधा सिंह , गीता महतो , छगन सर और अन्य विद्यार्थियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
खरसावां : बुरुडीह के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के कक्षा 1 से 7 तक का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपर परीक्षार्थी हुए पुरस्कृतe
खरसावां:: प्रखण्ड अन्तर्गत बुरुडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कल सत्र 2024- 2025 का कक्षा 1 से 7 तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया,जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में पुरस्कृत किया गया।
परिक्षार्थियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया। उन्होंने बिद्यालय का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को इसी तरह पूरी लगन और निष्ठा के साथ पढ़ाई करने को कहा।
विद्यालय की शिक्षिका छंदा रानी माजि ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उन विद्यार्थीयों का भी हौसला अफ़जाई किया जो अव्वल आने की चाह में निराश हो चूके थे।
साथ ही लक्ष्मण कुमार साहू और मौसमी दास ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने छात्रों के सफलता पर कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम का ही फल है। आगे भी वे इसी तरह परिश्रम करते हुए विद्यालय परिवार का नाम रोशन करते रहें।
मंच का संचालन खेल शिक्षक मनोज पाण्डेय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने किया।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान, तुषार कांति महतो, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया,अनीशा लकड़ा, स्वागता सिंह, लवली कुमारी, मौसमी दास,सुमित्रा महतो, छंदा रानी माजि, लक्ष्मण साहू, संध्या प्रधान, मनोज पाण्डेय , प्रदीप कुमार महतो, नीलमोहन महतो, आदि उपस्थित थे
*पुरस्कृत हुए परीक्षार्थी*
ज्योति साहू,अंकिता नायक, गायत्री तंतुबाई,अनामिका महतो, खुशी प्रधान, बिंदिया महतो,संजू तांती, अष्टमी प्रमाणिक,पार्वती मांझी, संजना कुमारी,तनुजा महतो,विश्वजीत पाल,अनीश कुमार, माही महतो, सचिन महतो, रोशनी महतो, दिव्या महतो,रूपेश महतो, श्रेया कुमारी, समीर महतो,शांति हेंब्रम,पूर्णिमा पात्रो,अभीनाश कुमार, प्रीति हेंब्रम, रमेश हेंब्रम, मंगल पूर्ति शिवानी, माहाली आदि।
खेडुआ पंचायत में हाथियों का आतंक, किसानों की धान की फसल बर्बाद
•••••नवोदय में घुसा हाथी मची अफरा तफरी•••••
:
सड़क किनारे बनी नवोदय विधालय की चहारदीवारी को फंधकर हाथी विधालय में प्रवेश कर गया.इसके बाद वह हाथी ने चारदीवारी के आसपास घूमकर पानी टंकी होते हुए फिर वापस जंगल की ओर निकल गया. अगर हाथी स्कूल के कैंपस में आ जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी. बताया गया कि हाथी द्वारा कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.हाथी के गांव में आने की सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी सुबह गांव पहुंचे और हाथी को खदेड़ कर गांव से दूर जंगल की ओर ले गये हैं.