Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 25 मार्च 2025

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग की छात्राओं का उत्तराखंड शैक्षणिक भ्रमण हुआ सफलतापूर्वक संपन्न

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग द्वारा स्नातकोत्तर सेमेस्टर - 4 की 65 छात्राओं का उत्तराखंड में शैक्षणिक भ्रमण 17 मार्च से 23 मार्च 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस दौरान छात्राओं ने नैनीताल, कौसानी और रानीखेत के प्रमुख स्थलों का गहन अध्ययन किया ।

छात्राओं ने नैनीताल में नैनी झील का दौरा किया, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और नौका यान के लिए प्रसिद्ध है । इसके अलावा, उन्होंने नैनी देवी मंदिर का भी दर्शन किया, जो धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है । माल रोड पर घूमते हुए उन्होंने स्थानीय बाजार और संस्कृति का भी अनुभव प्राप्त किया । गोलू देवता मंदिर , नीब करोली कैची धाम मंदिर , सरिता ताल , हिमालयन एडवेंचर पार्क आदि स्थलों का भी भ्रमण किया ।

 कौसानी में छात्राओं ने अनासक्ति आश्रम का दौरा किया, जहां महात्मा गांधी ने ‘अनासक्ति योग’ लिखा था । इसके अलावा, कौसानी टी एस्टेट में चाय उत्पादन की प्रक्रिया को भी नजदीक से देखा । हिमालय की बर्फीली चोटी नंदा देवी का नजारा भी छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा । इसके साथ ही रानीखेत में छात्राओं ने कालिका मंदिर , गोल्फ कोर्स  में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया ।
भ्रमण के दौरान छात्राओं ने हिमालय क्षेत्र की स्थलाकृति, जलवायु परिवर्तन, पारिस्थितिकी एवं पर्यटन के प्रभावों का प्रत्यक्ष अध्ययन किया । इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, कृषि प्रणाली और जल संसाधनों के प्रबंधन पर शोध भी किया । विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने इस शैक्षणिक यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि , " इस भ्रमण के द्वारा छात्राओं को कक्षा में पढ़ाए गए सिद्धांतों को वास्तविक जीवन में समझने का अवसर मिला । इस तरह के भ्रमण के माध्यम से प्राप्त अनुभव उनके शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्राएं न केवल उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता से परिचित हुईं , बल्कि उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव भी प्राप्त हुआ जो उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । इस भ्रमण के  दौरान भूगोल विभाग की शिक्षिका सुश्री प्रीति ,  श्रीमति आरती कुमारी एवं दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष श्रीमति अमृता कुमारी ने मार्गदर्शक के रूप में अहम भूमिका निभाई ।

खरसावां : विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से राजकीय छ ऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला में सृजित पदों पर नियमित पदस्थापन का मांग की

खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से राजकीय छ ऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला में सृजित पदों पर नियमित पदस्थापन का मांग की है। 
विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को विधानसभा सदन में शून्य काल के दौरान मामला उठाते हुए कहा कि सरायकेला खरसावां की धरती छ ऊ नृत्य के लिए विश्वविख्यात है छ ऊ नृत्य कला की सरकार के स्तर से संरक्षण देने के उद्देश्य से सन 1961 में सरायकेला के राजकीय छ ऊ नृत्य कला केंद्र को स्थापना की गई थी जिसमें निर्देशक समेत 5 पद सृजित हें।
 अभी हाल के दोनों में सभी पद रिक्त हो गए है इन पदों पर कार्यरत सभी कर्मी निवृत्त हो चुके है, विधायक दशरथ गागराई ने सरकार से छ ऊ कला नृत्य कला की संरक्षण देते हुए राजकीय छ ऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला में सभी सृजित पदों पर नियमित पदस्थापन की मांग की है।

बहरागोड़ा:-छोटा पारुलिया गांव में तीन दिवसीय हरि नाम संकीर्तन आयोजन...

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बाहरागोड़ा प्रखंड के छोटा पारुलिया गांव में 10 अप्रैल से तीन दिवसीय हरि नाम संकीर्तन आयोजन होगा. इसलिए मंगलवार को कमिटी की और से भूमि पूजन किया गया. ज्ञात हो कि ग्रामीणों की बैठक बुलाकर हमेशा से ही हरिनाम संकीर्तन की चर्चा होती रही.इस वर्ष होली के बाद गांव के सभी लोग मिलकर बैठक बुलायी. जिसमें संकीर्तन कमेटी का गठन किया गया. कमेटी की ओर से बताया गया की 10 अप्रैल से तीन दिवसीय संकीर्तन शुरू होगा. इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. यह संकीर्तन क्षेत्र के लोगों की आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र है, जिसकी तैयारियों में कमेटी के सदस्य पूरी तरह से जुट गए हैं. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 10 अप्रैल को अधिवास होगा, जबकि 11 अप्रैल से अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभकिया जाएगा.इस धार्मिक आयोजन में 3 दिन तक हर रोज शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक प्रसाद सेवन की व्यवस्था होगी.संकीर्तन का समापन 13 अप्रैल को दधि उत्सव एवं भव्य प्रसाद वितरण के साथ होगा. अतिंम दिन रात को लीला कीर्तन पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध कलाकार टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल की विभिन्न महिला एवं पुरुष संकीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है, जो भक्ति संगीत से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी. आयोजन समिति में छोटा पारुलिया संकीर्तन सदस्य पूरी निष्ठा से तैयारियों में लगे हुए हैं. संकीर्तन के इस आयोजन से गांव के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और भक्तजन बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने के लिए उत्सुक हैं.

आदित्यपुर की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा अंगदान करनेवाली पहली जनप्रतिनिधि बनी, जमशेदपुर सिविल सर्जन ने स्वागत कर भारत सरकार का प्रमाण पत्र सौंपा

आदित्यपुर की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा अंगदान करनेवाली पहली जनप्रतिनिधि बनी, जमशेदपुर सिविल सर्जन ने स्वागत कर भारत सरकार का प्रमाण पत्र सौंपा

जमशेदपुरः पार्षद रहते अपना अंगदान करने वाली सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा को मंगलवार को जमशेदपुर सिविल सर्जन डॉक्टर साहिल पॉल ने भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया. इस दौरान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने श्रीमती शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. सिविल सर्जन डॉ शाहिर पॉल ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि होकर अंगदान करना अपने आपमें साहसिक कदम है.
नीतू शर्मा ने आम लोगों के लिए एक नजीर पेश किया है. इससे कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी.
मालूम हो कि नीतू शर्मा ने पार्षद रहते 27 अगस्त 2022 को एमजीएम मेडिकल कॉलेज को अपना अंगदान किया था. इसके साथ ही उन्होंने अंगदान करनेवाली पहली जनप्रतिनिधि बनने का कीर्तिमान भी अपने नाम दर्ज किया है. इस मौके पर डॉ जोगेश्वर प्रसाद, कैलाश पाठक आदि मौजूद थे.

रांची में धराया 40 लाख का दारू…

रांची: मिले एक क्लू पर राजधानी रांची से सटे ओरमांझी में करीब 40 लाख रुपये का अवैध दारू पकड़ा गया। गुजरे कई माह से बेखौफ चल रहे यह दो नंबरी धंधे के बारे में सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी। उनके निर्देश पर इंस्पेक्टर रजनीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने रेम्बो सेवन कॉलोनी स्थित गोपेश सिंह के मकान में धावा बोला। 
यहां से अलग-अलग ब्रांड के 300 से अधिक पेटियों में महंगी ब्रांडेड शराब, 40 जार कच्ची शराब एवं शराब ढोने में इस्तेमाल एक मारुति बेगेनार (JH 01 B 7545) गाड़ी जब्त की गई। 
टीम ने चार लोगों पंकज कुमार शर्मा, विटू, मोनू एवं चुनू को अरेस्ट कर लिया। पकड़े गये लोगों ने टीम के सामने यह राज उगला कि बोकारो से कच्चा माल लाया जाता था। वहीं, किराये के इस मकान में महंगी ब्रांडेड बोतलों में कच्ची शराब भरी जाती थी। यह गोरखधंधा पिछले 3-4 महीनों से चल रहा था। सुनें क्या बोले अधिकारी..

हजारीबाग NTPC DGM हत्याकांड : 8 मार्च को हुई हत्या, 15 दिन बाद पूरा गैंग सलाखों के पीछे!

इस हत्याकांड के चारों आरोपी मिन्टू पासवान, राहुल मुंडा, मनोज माली और अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने बड़कागांव और केरेडारी की कंपनियों से लेवी वसूलने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया


झारखंड के कटकमदाग थाना क्षेत्र में 8 मार्च को NTPC के DGM (डिस्पैच) कुमार गौरव की हत्या के मामले (Kumar Gaurav Murder Case) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

ऐसे रची गई थी साजिश
गिरफ्तार अपराधी
गिरोह स्थानीय युवाओं को अपराध में धकेलता था
इस हत्याकांड के चारों आरोपी मिन्टू पासवान, राहुल मुंडा, मनोज माली और अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने बड़कागांव और केरेडारी की कंपनियों से लेवी वसूलने के लिए इस हत्या (Murder) को अंजाम दिया।
ऐसे रची गई थी साजिश
पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश 27 फरवरी को रची गई थी। आरोपियों ने 5 मार्च को हथियार जुटाए, और 8 मार्च सुबह 9:32 बजे पल्सर बाइक से कुमार गौरव की स्कॉर्पियो पर फायरिंग कर दी। इस हमले में उनकी मौत हो गई।

गिरफ्तार अपराधी
मिन्टू पासवान – मुख्य शूटर

राहुल मुंडा – बाइक चालक

मनोज माली – रेकी करने वाला


पुलिस ने आरोपियों के पास से पल्सर बाइक, एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 5500 रुपए नकद, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए हैं।

गिरोह स्थानीय युवाओं को अपराध में धकेलता था
हजारीबाग रेंज डीआईजी संजीव कुमार (DIG Sanjeev Kumar) ने बताया कि यह गिरोह स्थानीय युवाओं को संगठित कर कंपनियों से लेवी वसूलता था। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल है। मामले की जांच जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य संपर्कों की भी पड़ताल कर रही है।

OYO का बड़ा धमाका ऑफर!, अब 5 दिन तक होटल में ठहरें बिल्कुल मुफ्त

OYO के इस खास ऑफर के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रूम बुक कर सकते हैं। किसी भी समय होटल में Check-in कर सकते हैं और पांच दिन तक वहां ठहर सकते हैं
 होटल में ठहरने का प्लान बना रहे हैं? तो आपके लिए शानदार मौका है! OYO ने अपने ग्राहकों को जबरदस्त तोहफा देते हुए पांच दिनों तक मुफ्त में रुकने का ऑफर पेश किया है।

बिना कोई खर्च किए बुक करें रूम
OYO फाउंडर ने किया ऐलान
जल्द करें बुकिंग, ऑफर सीमित समय के लिए
यह Offer देशभर में 1000 से अधिक होटलों में लागू होगा, जिसमें प्रीमियम, बजट और टाउनहाउस कैटेगरी (Premium, Budget and Townhouse Categories) के होटल शामिल हैं।
बिना कोई खर्च किए बुक करें रूम
OYO के इस खास ऑफर के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रूम बुक कर सकते हैं। किसी भी समय होटल में Check-in कर सकते हैं और पांच दिन तक वहां ठहर सकते हैं।

यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो अक्सर यात्रा करते हैं या फिर किसी खास मौके पर होटल में रुकने की योजना बना रहे हैं।

OYO फाउंडर ने किया ऐलान
OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने इस शानदार ऑफर की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर दी। उन्होंने कहा, “इस वीकेंड को और खास बनाएं।

यात्रा करें, अपनों से मिलें और खूबसूरत पलों को यादगार बनाएं।” उनके इस पोस्ट के बाद OYO के इस नए ऑफर को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।