Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 24 मार्च 2025

Kharsawan: पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मंदिर परिसर पर स्वर्गीय जगन्नाथ पाणी के याद में एक शोक सभा का आयोजन

खरसावां : श्री श्री 108 MAA basanti पूजा समिति की बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र आचार्य की अध्यक्षता में हुई। पिछले दिन पूजा समिति के सदस्य खरसावां, तलसाई निवासी जगन्नाथ पाणी जो कि निधन हो गया था। पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मंदिर परिसर पर स्वर्गीय जगन्नाथ पाणी के याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए MAA basanti पूजा कमेटी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र आचार्य ने कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ पाणी हम सबके बीच आज नहीं है उनकी याद हमेशा रहेगा उन्होंने प्रत्येक वर्ष पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। पूजा समिति के सचिव कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी ने कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ पाणी ने उड़ीसा के राउरकेला में नौकरी से अवसर प्राप्त कर जब अपने जन्म भूमि खरसावां लोट तो MAA basanti पूजा समिति सदस्य के रूप में मां का सेवा निष्ठा पूर्वक करते आ रहे थे लेकिन आज बड़ी दुख की बात है उन्होंने हमारे बीच नहीं रहे इसका कमी हो रहा है। 

MAA basanti माता से प्रार्थना है कि उनकी चरण में स्थान दें। कार्यक्रम के अंत में ब्राह्मण समाज एवं पूजा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्वर्गीय जगन्नाथ पाणी याद में 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

 इस शोक सभा में मुख्य रूप से हरिश्चंद्र आचार्य, कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी, सुकदेव पति, पंकज मिश्रा, हरि कुमार दाश, सुबोध चरण पाणी, अभय शंकर नंद, अशोक षाड़ंगी, प्रीति रंजन नंद, राजेश मिश्रा, सुजीत हाजरा, सुशील षाड़ंगी, सरोज मिश्रा, प्रवीण कुमार षाड़ंगी, रणजीत मिश्रा, बिपलब पाणी, रुपेश नंद,

खरसावां के गोढपुर डे नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप-2025 संर्पन्न्, महांतानडीह को पराजित कर रंगोगोड़ा क्रिकेट क्लब बना चैम्पियन,उपलिब्ध्यां ही खिलाडियों की पहचान है- मंगल सिंह सोय

खरसावां के गोढपुर डे नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप-2025 संर्पन्न्, महांतानडीह को पराजित कर रंगोगोड़ा क्रिकेट क्लब बना चैम्पियन,उपलिब्ध्यां ही खिलाडियों की पहचान है- मंगल सिंह सोय

खरसावां के गोंदपुर हेलीपैड मैदान में बदीराम बॉयज बदीराम खरसावां के द्वारा आयोजित डे नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप-2025 संर्पन्न हो गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में महांतानडीह क्रिकेट क्लब को पराजित कर रंगोगोड़ा क्रिकेट क्लब चैम्पियन बना। इस डे नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप में 16 टीमों ने भाग लिया। 
इस डे नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां की पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने डे नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप के विजेता टीम रंगोगोड़ा क्रिकेट क्लब को 10 हजार, उपविजेता टीम महांतानडीह क्रिकेट क्लब को 8 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम मोलाडीह एवं चौथे स्थान प्राप्त करने वाले पोटका चक्रधरपुर क्रिकेट टीम को चार-चार हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वेनुधर प्रधान व सूरज मंडल दिया गया। मौके श्री सोय ने कहा कि उपलिब्ध्यां ही खिलाडियों की पहचान है। कडी मेहनत, बेहतर प्रयास ही खिलाडियों को पहचान दिला सकती है।
 और भविष्य को उज्जल बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि खेल से हमें जुड़ना चाहिए। खेल से जुड़े लोग बुरे संगत से दूर रखता है। साथ ही खिलाडियों में अनुशासन, एक-दूसरे को सहयोग करने की भावना जागती है। नेतृत्व क्षमता विकसीत होता है। इस दौरान रूप से खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, दीपक महतो, दिनेश महतो, सपन महतो, पंकज महतो, अंकित महतो, राजू महतो आदि उपस्थित थे।
खरसावांः फोटो संख्या 3 क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम रंगोगोड़ा क्रिकेट क्लब को सम्मानित करते पूर्व विधायक व अन्य।

क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम के साथ पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने विश्व टी.बी दिवस के अवसर पर टी.बी मुक्त पंचायतों के मुखियागण को किया सम्मानित*

सरकार की योजनाओं, सुविधाओं, सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम... जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त*
--------------------------
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 12 पंचायत टीबी मुक्त घोषित किए गए हैं। विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा जिला के 12 टीबी मुक्त पंचायतों के मुखियागण को कार्यलय कक्ष में स्मृति चिन्ह, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया । साथ ही सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओ.पी केशरी एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला को वर्ष 2030 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है, पूरे जिला को टी.बी मुक्त करने की दिशा में भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी जिम्मेदारी से कर्तव्य निर्वहन करें । 
विदित हो कि घाटशिला का धरमबहाल पंचायत, डुमरिया के खड़िदा, बड़ाकांजिया एवं बांकीशोल, मुसाबनी का नॉर्थ बादिया, वेस्ट बादिया एवं नॉर्थ ईचड़ा, बोड़ाम के पोखोरिया, पटमदा के कमलपुर, चाकुलिया का विरदोह, गोलमुरी सह जुगसलाई का धरमबहाल और बहरागोड़ा के मौदा पंचायत टीबी मुक्त घोषित हुए हैं । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने मुखियागण को सम्मानित करते हुए अभियान में उनके परस्पर सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि टी.बी मुक्त पंचायत बनाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ आप सभी ने महत्वपूर्ण निभाई। उन्होने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुयोग्य लाभुकों तक पहुंचाना हो या सरकारी संस्थाओं के माध्यम से सरकार की सुविधाओं, सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में आप सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग इसी तरह से प्रशासन को मिलेगा ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं स्वरोजगार, पशुपालन, कृषि व अन्य सेवा क्षेत्र में भी जिला बेहतर कर सके।      
मौके पर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओ.पी केशरी, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांड व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।