Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 24 मार्च 2025

उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने वनाधिकार सहायता केंद्र, केएनटी पुस्तकालय अध्ययन केंद्र, दीपक फाउंडेशन सेनिटेरी पैड्स केंद्र एवं जेआरसी केंद्र का विधिवत उदघाटन

कुचाई रिपोर्टर सुशील कुमार 
कुचाई के पुराना ब्लॉक परिसर में सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने वनाधिकार सहायता केंद्र, केएनटी पुस्तकालय अध्ययन केंद्र, दीपक फाउंडेशन सेनिटेरी पैड्स केंद्र एवं जेआरसी केंद्र का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर किया। मौके पर जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तक की कमी से निजात दिलाने के लिए केएनटी पुस्तकालय खोला गया है। इस पुस्तकालय में विद्यार्थियों को सभी तरह का प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें उपलब्ध होगी।
 इसके अलावे विद्यार्थियों को जरूर से जुड़ी सभी पुस्तकें यहां उपलब्ध होगी। पुस्तकालय के संचालन के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है जो संचालन करेगी। उपायुक्त का उदधाटन समारोह में आगमन पर पारंपरिक लोकगीत और नृत्य के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद डीसी ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर पुस्तकालय का उदधाटन किया। 

उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम,सीओ सुषमा सोरेन आदि उपस्थित थे।

रविवार, 23 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया दीशोम जाहेरगाड़ में बाहा बोंगा कमेटी की ओर से बाहा बोंगा का आयोजन किया गया

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बाहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया दीशोम जाहेरगाड़ में रविवार को बाहा बोंगा कमेटी की ओर से बाहा बोंगा का आयोजन किया गया. सुबह नायके बाबा सोमाय मुर्मू ने पारंपरिक तरीके से पूजा की. पूजा के बाद शाम को जाहेरगाड़ में समाज के लोगों की भीड़ जुटी. पारंपरिक परिधान में समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से बाहा नृत्य किया. धमसा मांदर की थाप पर लोग खूब थिरके. यहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर आदित्य प्रधान शामिल हुए.विधायक समीर मोहंती ने कहा कि.ग्रामीणों द्वारा अपने अपने पूजा में मुर्गा की बली दिया गया. शाम होते ही जाहेरगाढ़ में आदिवासी महिला - पुरुषों ने सामूहिक रूप से बाहा नृत्य का आनंद लिया और आस पास के लोगों को भी आनंदित किया.इस अबसर पर मुख्य अतिथि श्री महंती ने कहा बाहा बोंगा प्रकृति से जुड़ा पर्व है. इसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश छिपा है. आदिवासी समाज के लोग प्राचीन काल से ही प्रकृति के बीच निवास करते आ रहे हैं. इस त्योहार में साल वृक्ष और उसके फूल की पूजा की जाती है. कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार आदिवासी हितों में काम कर रही है. आदिवासी परंपरा और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में भी सरकार काम कर रही है. राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में अब ओलचिकी लीपी की पढ़ाई भी शुरू की जा रही है. मंच का संचालन रबी चाँद मण्डी ने किया. मौके पर सुरेंद्र नाथ हंसदा, स्थापना समिति के अध्यक्ष अर्जुन पूर्ति, उपाध्यक्ष शाम पद मण्डी, सचिव सोमाय मुर्मू, कोषाध्यक्ष सीलू मुर्मू,मुखिया शिब चंरण हांसदा, बिधान मण्डी,राम मुर्मू,रबी चाँद मांडी, मंडल हेब्रम,धनेश्वर मुर्मू, रबीन्द्रनाथ मुर्मू, नन्दलाल गिरी,गोपाल सोरेन, पंचानन हंसदा,भीम टुडू,लालू हेब्रम, टीपू किस्कू, मदन घटवारी, सुभम भोल आदि उपस्थित थे.

चाकुलिया: लघु उद्योग संघ ने विधायक समीर मोहंती को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय कल कारखानों के लिए भारी वाहनों को नो एंट्री से मुक्त करने की मांग की

चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह

 चाकुलिया विधायक कार्यालय में रविवार को लघु उद्योग संघ ने विधायक समीर कुमार मोहंती से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर स्थानीय कल कारखानों में आने और जाने वाले भारी वाहनों को नो एंट्री से विमुक्त करने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दो दिन पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चाकुलिया क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री लगाया गया है. चाकुलिया एक छोटा सा औद्योगिक कस्बा है, जहां कुछ राइस मिल एवं साबुन कारखाने हैं. यहां का अधिकतर माल पड़ोसी कस्बों से लोग गाड़ी लेकर माल खरीदारी एवं बिक्री के लिए आते है. अगर सुबह 8 बजे से रात 9 तक नो एंट्री रहेगा तो उनकी खरीदारी एवं बिक्री कैसे संभव होगी. संभवतः वे दूसरे कस्बे की ओर चले जाएंगे. चाकुलिया एक हाथी प्रभावित क्षेत्र है. वाहनों से कच्चे पदार्थ और बने पदार्थ का लोडिंग-अनलोडिंग दिन में ही संभव है. यहां के कल-कारखानों की स्थिति विगत कुछ वर्षों से अच्छी नहीं चल रही. नो एंट्री का सीधा असर यहां के उद्योगों एवं मजदूरों पर पड़ेगा. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि यहां रिंग रोड का निर्माण कराया जाय. ताकि बाहर से आने वाली गाड़ियों का परिचालन चाकुलिया नगर क्षेत्र से ना होकर बाहर से बाहर ही हो जाए. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य चार-पांच जगह पर पुलिस की तैनाती कर दी जाय तो बहुत हद तक ट्रैफिक व्यवस्था ठीक हो जाएगी. यहां के उद्योगों और मजदूरों के हित में स्थानीय कल कारखाना में आने और जान वाली सभी प्रकार की गाड़ियों को नो एंट्री से विमुक्त किया जाना जरूरी है. इस मौके पर संघ के सचिव दीपक कुमार झुनझुनवाला, परमेश्वर रुंगटा, सुभाष लोधा, विनय कुमार रूंगटा, आनंद सेकसरिया, विशाल लोधा, केशव रूंगटा आदि उपस्थित थे.

चाकुलिया: कुचियाशोली में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने जेएलकेएम मुख्य कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा हजारों वीरों के बलिदान के बाद झारखंड राज्य का हुआ निर्माण

चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह


 चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली पंचायत स्थित डॉ रविंद्रनाथ सोरेन चौक के समीप रविवार को जेएलकेएम पार्टी के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डुमरी के विधायक सह जेएलकेएम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने फीता काटकर किया.इसके पूर्व पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद नया बाजार स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस उपरांत जयराम कुमार महतो ने कुचियाशोली स्थित शहीद निर्मल महतो और स्व डॉ रविंद्र नाथ सोरेन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर पूर्व निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी दुर्गापद घोष, आजसू छोड़कर विशम्बर बारीक, पलाश बारीक, कृष्णा कुमार भोल और आतंक साहू ने जयराम महतो के हाथों से माला पहनकर जेएलकेएम का दामन थाम लिया. मुख्य कार्यालय के उद्घाटन के बाद जयराम कुमार महतो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य बनाने के लिए असंख्य लड़ाईयां लड़ी गईं तब जाकर झारखंड राज्य का निर्माण हुआ है. हजारों वीरों के बलिदान के बाद झारखंड राज्य का निर्माण हुआ है. लेकिन राज्य की सरकारों द्वारा स्थानीय नीति नहीं बनाने के कारण झारखंड के लोग अपने ही राज्य में मजदूर बन कर रह गए है. यदि झारखंड की सरकार राजस्थानी नीति नहीं बनाती है तो आने वाले दिन झारखंड में झारखंडियत नाम का शब्द नहीं रह जाएगा. सरकार वोट लेने के लिए मईंया सम्मान के रूप में महिलाओं को 2500 रुपए दे रही है. परंतु सहिया, जल सहिया 3000 रुपए वेतन के लिए सरकार से मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार मईंया सम्मान में 2500 रुपए महिलाओं को देने का काम कर रही है तो सेविका, सहिया, जलसहिया आठ घंटा काम कर रही है, सभी को 5000 रुपए से ज्यादा वेतन देने का काम करें. इस मौके पर शंखदीप महतो, सुफल महतो, अनिर्बान सिंह रॉय, कलन महतो, बासुदेव महतो, असित महतो, विश्वजीत महतो, कमल महतो, अशोक महतो, ज्योतिर्मय महतो, अमित महतो, सचिन महतो, शुभदीप महतो, जयराम महतो, परीमल महतो, कार्तिक महतो, मुकेश महतो, मिंटू महतो, राजू महतो, विक्की महतो आदि उपस्थित थे.

शनिवार, 22 मार्च 2025

कुम्हार साही बजरंग मंदिर परिसर पर महावीर संघ समिति की बैठक किंकर नायक की अध्यक्षता में हुई।

खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार
खरसावां शहरी क्षेत्र के कुमार साही बजरंग मंदिर परिसर पर महावीर संघ समिति की एक बैठक किंकर नायक को अध्यक्षता में हुई। जिसमें रामनवमी की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सुशील षाड़ंगी,सुदीप धीडाई, सुनील षाड़ंगी, कार्तिक बारिक, इंद्रजीत कुम्भकार, मीहन दास एवं अन्य सदस्यों ने अपना विचार रखा तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पूजन एवं जुलूस परिभ्रमण के लिए निर्णय लिया गया।
 आगामी मंगलवार शाम को बजरंग मंदिर में अखाड़ा पूजा किया जाएगा उसी दिन से भक्तों के द्वारा शाम को मंदिर परिसर पर खेल सीखेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह अखाड़ा का जुलूस नवमी के दिन निकाल जाएगा।
 जुलूस को लेकर तमाम संसाधनों पर विचार विमर्श किया गया तथा सभी सदस्यों को इस दिशा में तैयारी करने को कहा गया है। विसर्जन जुलूस के दिन कमेटी के सदस्य दी हिस्सों में विभक्ति होकर सभी कार्यक्रम को पूरा करेंगे। कमेटी के कुछ सदस्य जुलूस की व्यवस्था देखेंगे तो कुछ सदस्य अखाड़ा जुलूस में चना, गुड , शरबत एवं पानी , भंडारा की व्यवस्था रहेगी। तथा साथ में फर्स्ट एड की भी प्राप्त सुविधा रहेगी। मौके पर किंकर नायक, सुशील षाड़ंगी, संदीप धीडाई, कार्तिक बारिक, सुनील षाड़ंगी, इंद्रजीत कुम्भकार, मीहन दास,नीता बेहरा, निरंजन बेहरा, कमल धीडाई,टापु स्वासी, अमित नायक, सूरज बेहरा, रामचंद्र दास, झुलु बेहरा, श्याम बेहरा, आदि उपस्थित थे।