Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 22 मार्च 2025

बैक वार्ड वर्ग का जनसंख्या लगभग 60% है उस वर्ग का झारखंड में कोई कद्र नहीं है। सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट संस्थानों सबसे अधिक दूसरे प्रदेश के लोगों का हुई

आजसू पार्टी काजिला सरायकेला खरसावां के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज झारखंड विधान सभा में होने वाले परिसीमन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में वहस छिड़ा हुआ है। की अगर नए सिरे से परिसीमन की जाय तो आदिवासी रिजर्व सीट घटेगी बिल्कुल निःसंदेह सीट घटेगी क्योंकि झारखंड प्रदेश अलग राज्य बनकर पच्चीस साल होने को है। और इस बीच जितनी भी नियुक्तियों हुई सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट संस्थानों सबसे अधिक दूसरे प्रदेश के लोगों का हुई वह भी जेनरल कैटेगरी जनसंख्या बढ़ा और अभी भी देखा जा सकता है। वर्तमान झारखंड सरकार यानि आबुआ सरकार के कार्यकाल में भी दूसरे प्रदेश के लोगों को ही अधिक मात्रा में नियुक्तियों दी जा रही है।वह भी जेनरल कैटेगरी के लोगों को जेनरल संख्या बढ़ा तो स्वाभाविक है। आदिवासी रिजर्व सीट घटेगी । इस परपहले सोचना चाहिए था । 

झारखंडियों को सरकारी नौकरी देना छोड़कर दूसरे प्रदेश के लोगों को सरकारी हो या गैर सरकारी सभी प्रकार की नौकरी में हिस्सेदारी दूसरे प्रदेश के लोगों का है। अब हाय तोबा मचाने कुछ होने को नहीं 
झारखंड प्रदेश में तो बैंक वार्ड वर्ग का नमो निशान मिटाने पर तुले हैं। जहां बैक वार्ड वर्ग का जनसंख्या लगभग 60% है उस वर्ग का झारखंड में कोई कद्र नहीं है। आजसू पार्टी जाति आधारित जनगणना हो इसकी मांग की जाती है।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का *पुरस्कार वितरण समारोह* संपन्न किया गया l 
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में इंटरमीडिएट की 11 वीं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया l 11वीं की छात्रा अनन्या गंजू ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, 
वहीं जिला स्तर पर 11वीं की छात्रा संजना वर्मा ने प्रथम स्थान एवं प्रिया कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है l साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में सालगे हांसदा, मालविका पातर, सुनीता रानी कर, काली राज, स्मिता कुमारी, स्मृति कुमारी और शिल्पी कुमारी को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया l 
इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया l
समारोह में छात्र कल्याण अधिष्ठाता ( DSW ) डॉक्टर किश्वर आरा, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक(Proctor ) डॉक्टर सुधीर कुमार साहू, वाणिज्य विभाग की संकाय अध्यक्ष एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संचालिका डॉक्टर दीपा शरण, वाणिज्य संकाय से छगन अग्रवाल ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया l 
इस अवसर पर योग विभाग से रवि शंकर नेवार एवं इंटरमीडिएट विभाग से प्रतिभा कुमारी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

चाकुलिया: जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं चुहाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो का मनाया 287वां जयंती

चाकुलिया:-विश्वकर्मा सिंह

 भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं चुहाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो के 287वां जयंती मनाया गया. इस दौरान चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत धोडांगरी चौक में स्थित शहीद रघुनाथ महतो के मूर्ति पर जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर शंखदीप महतो, सुफल महतो, अनिर्बान सिंह रॉय, बिस्वजीत महतो, ज्योतिर्मय महतो, सचिन महतो, सामाजिक संगठन के विकाश महतो, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे.

चाकुलिया: माटियाबांधी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक द्वारा किया गया असेसमेंट कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं को दी जाने सुविधाओं की जानकारी ली

संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह

 चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक द्वारा असेसमेंट कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली से आए टीम डॉ लवकुश कुमार राठौड़ एवं मिसेज स्टेफोनी पी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं की जानकारी ली. इस दौरान 7 पैकेजेस जैसे गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाएं, टीकाकरण, परिवार कल्याण, वेलनेस कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग, एल्डर्ली कार्यक्रम एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान सीएचओ शेरोन अलकिशोर, एएनएम सुशीला कुमारी, एमपीडब्लू तड़ित महतो, एसटीएस सुब्रत बेरा, पीएमडब्लू संगीता चाकी, सहिया साथी एवं सभी सहिया से जानकारी ली गई. उन्होंने बताया कि इसके आधार पर के मानदंड में कितना मार्किंग होगा ताकि इस संस्थान को राष्ट्रीय सर्टिफिकेशन किया जा सके. इस मौके पर जिला से आए एनसीडी के नोडल डॉ मृत्युंजय धवारीया, एमओआइसी डॉ रंजित कुमार मुर्मू , डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसल्टेंट मौसमी कुमारी, प्रेमा मरांडी, बीपीएम सतीश कुमार वर्मा, बीएएम प्रणय कुमार बहुरिया, डॉ सोमा मांझी, डॉ कृष्ण बल्लव महतो, विकाश साहू, सीएचओ मिनोती सोरेन, तृप्ति टुडू, रश्मि बागे, सबिता गोरेन, नेहा नाग, कनिका शीट, माधुरी कुजूर, चोल्हेन लकड़ा, शशिप्रभा मिंज, विकास गिरी, उत्पल शीट, मानस पात्र, महेंद्र साव, शंकर मार्डी समस्त स्वास्थ्य कर्मी एवं सभी सहिया उपस्थित थे.

चाकुलिया में प्रशासन ने सड़क किनार हुए अतिक्रमण मुक्त कराया, दुकानदारों से वसूला जुर्माना

चाकुलिया:-विश्वकर्मा सिंह 


 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार और पुराना बाजार मुख्य सड़क के दोनों छोर में शुक्रवार को सीओ नवीन पूर्ति, नगर पंचायत पदाधिकारी चंदन कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी जेसीबी के साथ सड़क पर उतरकर चाकुलिया के मुख्य सड़क किनारे हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. पदाधिकारियों ने सड़क किनारे दुकानदार और आवास के निकले छज्जे को भी तोड़वाया है. वहीं पदाधिकारी ने सड़क किनारे रखें बालू और गिट्टी को भी सड़क से हटवाया और निर्देश दिया कि दोबारा सड़क किनारे बालू और गिट्टी रखने पर संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान प्रशासन ने सड़क किनारे फुटपाथ पर लगे सब्जी और मुर्गा के दुकान को हटाया गया. वहीं अतिक्रमण मुक्त के दौरान जेसीबी से तोड़े गए मलवे को ट्रैक्टर से हटवाकर सड़क को साफ कराया गया. इस दौरान स्टेट बैंक और इंडिया समेत 11 दुकानदारोंचाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार और पुराना बाजार मुख्य सड़क के दोनों छोर में शुक्रवार को सीओ नवीन पूर्ति, नगर पंचायत पदाधिकारी चंदन कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी जेसीबी के साथ सड़क पर उतरकर चाकुलिया के मुख्य सड़क किनारे हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. पदाधिकारियों ने सड़क किनारे दुकानदार और आवास के निकले छज्जे को भी तोड़वाया है. वहीं पदाधिकारी ने सड़क किनारे रखें बालू और गिट्टी को भी सड़क से हटवाया और निर्देश दिया कि दोबारा सड़क किनारे बालू और गिट्टी रखने पर संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान प्रशासन ने सड़क किनारे फुटपाथ पर लगे सब्जी और मुर्गा के दुकान को हटाया गया. वहीं अतिक्रमण मुक्त के दौरान जेसीबी से तोड़े गए मलवे को ट्रैक्टर से हटवाकर सड़क को साफ कराया गया. से 12000 रुपए का फाइन वसूला गया. ज्ञात हो कि विगत दिन थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में चाकुलिया बाजार में सड़क किनारे लगे फुटपाथ दुकानदार और अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान निकाल अतिक्रमण करने का मुद्दा उठाकर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई थी. इस बैठक में घाटशिला के एसडीओ सुनील चन्द्रा ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाए. एसडीओ के निर्देश पर स्थानीय पदाधिकारी ने गुरुवार की शाम प्रचार प्रसार कर दुकानदारों को समान हटाने का निर्देश दिया था.

चाकुलिया: बीआरसी कार्यालय में जय करम एंटरप्राइजेज ने दिया डस्टबिन

चाकूलिए:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बीआरसी कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जय करम एंटरप्राइजेज द्वारा डस्टबिन दिया गया. इस दौरान असित महतो ने आसपास साफ-सफाई रखने से होने वाले फायदे की जानकारी दी. उन्होंने कहा स्वच्छता से हम कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं. इस मौके पर जय करम एंटरप्राइजेज के निदेशक असित महतो, सामाजिक कार्यकर्ता मिंटू महतो, बीआरसी के एकाउंटेंट कौशिक अंसारी, एमडीएम इंचार्ज दिलीप महतो, सीआरपी प्रहलाद कुमार, अर्जुन पाल आदि उपस्थित थे.