Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

विधायक समीर कुमार मोहंती ने विधानसभा में बहरागोड़ा विधानसभा के माटिहाना स्थित ट्रामा सेंटर का मुद्दा उठाया

संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह

 बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने गुरुवार को बहरागोड़ा विधानसभा में माटिहाना स्थित ट्रामा सेंटर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 2011 में बने इस सेंटर में चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव में अब तक काम नहीं हो पा रहा है. विधायक ने सरकार से आग्रह किया कि इस सेंटर को जल्द से जल्द चालू किया जाए और यहां डॉक्टर तथा चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित इलाज मिल सके और क्षेत्रवासियों को चिकित्सा संबंधी कोई कठिनाई न हो.

तारांकित प्रश्नकाल में विधायक समीर कुमार मोहंती ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के मुद्दे को उठाया, किया शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग

संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह
 विधानसभा सत्र के तारांकित प्रश्नकाल के दौरान गुरुवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने एकलव्य आवासीय विद्यालय का महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया. इस दौरान विधायक ने बताया कि गुड़ाबांधा में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर पठन-पाठन कार्य शुरू किया जाए. श्री मोहंती ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान करेगी, जो उनके भविष्य के लिए एक नई दिशा होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही विद्यालय का संचालन शुरू होगा, जिससे क्षेत्रीय बच्चों का भविष्य संवर सकेगा. इस कदम से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सपना पूरा होगा.

विधायक समीर मोहंती ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात कर चाकुलिया तथा बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के पदस्थापन करने की मांग की

संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह,देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में मुलाकात कर चाकुलिया तथा बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के पदस्थापन की मांग की. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र एक सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र है जहां से जिला अस्पताल तथा अनुमंडल अस्पताल की दूरी क्रमशः 90 तथा 40 किलोमीटर है. विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिशु रोग चिकित्सक एवं स्त्री रोग चिकित्सक के नहीं होने के कारण लोगों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय कर घाटशिला या जमशेदपुर जाना पड़ता है. उक्त विधानसभा क्षेत्र में कोई निजी चिकित्सालय भी नहीं है जहां स्त्री रोग या शिशु रोग का इलाज हो सके. ऐसी स्थिति में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थित चाकुलिया एवं बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक स्त्री रोग एवं शिशु रोग चिकित्सकों की पदस्थापना की अति आवश्यकता है. साथ ही विधायक ने गुड़ाबांदा उप स्वास्थ्य केदो में भी चिकित्सक के पदस्थापन के लिए मंत्री से गुहार लगाई. विधायक ने कहा कि गुड़ाबांधा एक बीहड़ क्षेत्र हैं, जहां की जनता अभी भी विकास से कोसों दूर हैं. सही मायने में गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र में अभी तक विकास की रोशनी नहीं पहुंच पाई है. चिकित्सा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ एक उपस्वास्थ्य केंद्र स्थित है, जहां कोई चिकित्सक नियुक्त नहीं है. मंत्री इरफान अंसारी ने विधायक को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द अस्पतालों में डॉ उपलब्ध कराया जाएगा.

CM हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मिले विधायक दशरथ गागराई

खरसावां विधायक दशरथ गागराई गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी मौजूद रहे. 
विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से खरसावां विस क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने का आग्रह किया.विधायक दशरथ गागराई ने सीएम से कल्याण विभाग के कुचाई व खुंटपानी के बड़ाचिरु स्थित अस्पताल में चिकित्सक समेत सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की.विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना नहीं होने से हो रही परेशानी से भी अवगत कराया.साथ ही खरसावां,कुचाई व खूंटपानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की पदस्थापना करवाने, खरसावां के हरिभंजा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की पदस्थापना करवाने,इसके अलावे खरसावां के आमदा में अधुरे पड़े 500 बेड़ के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की. 
दूसरी ओर विधायक दशरथ गागराई ने विधान सभा में शून्य काल के दौरान कुचाई के कल्याण अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का मामला भी उठाया.विधायक दशरथ गागराई ने इस पर राज्य सरकार ध्यानाकृष्ठ कराते हुए कहा कि कल्याण विभाग से संबंधित कुचाई के मेसो ग्रामीण अस्पताल कुचाई का संचालन एक संस्था द्वारा किया जा रहा है. अस्पताल में केवल आयुष चिकित्सक ही पदस्थापित है.विशेषज्ञ चिकित्सकों की साप्ताहिक सेवा भी बंद कर दी गयी है.उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मेसो ग्रामीण अस्पताल कुचाई में चिकित्सकों की पदस्थापना करवाने की मांग की है.

गुरुवार, 20 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-ब्राह्मणकुंडी गांव में मां शीतला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बरसोल : ब्राह्मणकुंडी गांव में मां शीतला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. माथे पर कलश रखकर पांचबढ़िया रागड़ो नदी तक गयी. जहां से पवित्र जल भरकर लाईं.फिर गाजे बाजे के साथ माता शीतला मंदिर पहुंचीं. 
इस दौरान क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा. माता के जयकारे से गांव गूंज उठा. कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं. मंदिर परिसर में शीतला मां की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधिवत अनुष्ठान किया गया. पुरोहित शक्ति पद मिश्रा ने पूजा-अर्चना कराई. श्रद्धालुओं ने माता से सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. मंदिर में माता शीतला की प्रतिमा का भव्य शृंगार किया गया. भक्तों ने देवी की आराधना करते हुए भजन-कीर्तन किया. 
रात में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कलश यात्रा आयोजित होने से गांव में आज चूल्हे नहीं जेल. बताया गया कि आने वाले तीन दिन तक गांव के सभी लोग मांस मछली तथा प्याज लहसुन का सेवन नहीं करेंगे. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए दीनबंधु मैति,सुधीर मंडल, तपन सेन, शशांक बुधुक, छतन प्रधान, मलय बाड़ी, अशोक प्रधान, सपन मंडल, शमल मैति सुमित कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे.

चाकुलिया थाना में रामनवमी और ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, अखाड़ा जुलूस में गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

चाकुलिया संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह

 चाकुलिया थाना में रामनवमी और ईद को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
 बैठक में सर्वप्रथम प्रशासन द्वारा आखडा कमिटियों से रामनवमी जुलूस को लेकर सम्पूर्ण जानकारी ली गई. इस दौरान अखाड़ा कमिटी के सदस्यों द्वारा प्रशासन से जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं मेडिकल टीम उपलब्ध कराने की मांग की. अखाड़ा समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों से रामनवमी के दिन मांस और मछली की दुकानों को बंद रखने की अपील की. बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने उपस्थित लोगों के साथ रामनवमी और ईद को शांतिपूर्ण और आपसी एकता तथा भाईचारे के साथ मनाने की बात कही. शराब पीकर जुलूस में कोई शामिल ना हो यह सुनिश्चित करे. जुलूस में करतबबाज घातक हथियारों का इस्तेमाल ना करे. उन्होंने कहा कि पुजा एवं अखाड़ा जुलूस के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. वैसे लोगो पर प्रशासन कड़ाई से निपटेगी. उन्होंने कहा कि पुजा कमिटी के सदस्य किसी भी प्रकार के अफवाह एवं सोशल मीडिया पर गलत संदेश देने वाले लोगो की सूचना प्रशासन को दे.
 अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि रामनवमी और ईद के मद्देनजर सड़क में अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. घाटशिला के डीसीएलआर निद निखिल सुरिन ने लोगों से अपील की कि शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी और ईद का उत्सव मनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार का आयोजन सभी समाज के लोग आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाए. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन थाना प्रभारी संतोष कुमार ने किया. बैठक का संचालन रवींद्र नाथ मिश्रा ने किया. इस मौके पर एसडीपीओ अजित कुमार कुजूर, सीओ उपेंद्र कुमार, बीडीओ आरती मुंडा, पुलिस निरीक्षक मनोज गुप्ता, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, सिटी मैनेजर प्रभात मिंज, अनंत खालको, संध्या रानी सरदार, अखाड़ा समिति के संयोजक दिनेश सिंह, पतित पावन दास, पार्थों महतो, गणेश प्रसाद रुंगटा, मुरारी लाल शर्मा, सतदल महतो, परमानंद सिंह, संदीप चंद, मौसमी मल्लिक, विक्रम सिंह चौहान, संजय दास, मिन्हाज अख्तर, मोहम्मद गुलाब आदि उपस्थित थे.

राजनगर : शारदा क्लब चापड़ा विक्रमपुर द्वारा आयोजित 16 प्रहर हरि संकीर्तन धुलोट के साथ हुआ समापन

राजनगर : शारदा क्लब चापड़ा विक्रमपुर के द्वारा आयोजित 16 प्रहार श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड जुगल नाम यज्ञ दिनांक 20 मार्च 2025 को महंत विदाई एवं श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरि नाम प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का हुआ समापन।
 संकीर्तन समापन पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने पूरे गांव में हरि नाम संकीर्तन कर भ्रमण किये , इससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। समिति के द्वारा सभी दर्शकगण को प्रसाद एवं खीर- खिचड़ी दिया गया। 
सनातन कैर्वत ने कहा कि हरि नाम भक्ति रूपी नाव का नाविक है इस कलियुग में अल्पायु नीव में एक पात्र हरिनाम से ही विभिन्न जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों में आपसी प्रेम , शांति भाव जागृति होती है तथा जीवन में सच्चा सुख एवं आनंद मिलता है। खाली हाथ आए हैं , खाली हाथ चले जाएंगे , केवल प्रभु का गुणगान ही साथ में रहेगा।

हरि संकीर्तन में योगदान देने वाली कीर्तन मण्डलियाॅं का नाम- महेश्वर दास गोस्वामी आडसा पश्चिम बंगाल , कामदेव दास गोस्वामी बागमुडी पुरूलिया , निर्मल प्रमाणिक बाकुड़ा पश्चिम बंगाल , दुर्गा दास गोस्वामी बेनुनकुदुर पुरूलिया , महान्नदो दास गोस्वामी टाटुआडा पश्चिम बंगाल, दिलीप प्रधान गोराडीह झारखंड , शारदा क्लब सुनिल शिमली कैर्वत पार्टी चापड़ा विक्रमपुर।
हरि संकीर्तन को सफल बनाने में अध्यक्ष- सुर्योकान्त कैर्वत , सचिव - सनातन कैर्वत , कोषाध्यक्ष - आखरी कैर्वत , सदस्य - सुकरा कैर्वत ,सुनील सिमली , दुर्याधन कैर्वत, लखन कैर्वत , सिमन्तन कैर्वत , राजेश कैर्वत , गणेश कैर्वत, कमल कैर्वत ,जगन्नाथ कैर्वत , बलराम कैर्वत , सुमन कैर्वत , सुरेन कैर्वत, विष्म कैर्वत, मिसटो कैर्वत , नरेश कैर्वत , मकरध्वज कैर्वत, योगेश कैर्वत एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।