Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 20 मार्च 2025

पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने पेयजल आपूर्ति को पर्याप्त मात्रा में एवं नियमित करवाने का संबंध में माननीय उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने  सरायकेला शहरी क्षेत्र के बाधित पेयजल आपूर्ति को पर्याप्त मात्रा में एवं नियमित करवाने का संबंध में माननीय उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा 

 वर्तमान गर्मी शुरू भी नहीं हुई है और सरायकेला शहरी क्षेत्र में पेयजल का हाहाकार मच गया है पेयजल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता की अनदेखी के कारण सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है समाचार पत्रों के अनुसार पेयजल आपूर्ति ट्रीटमेंट प्लांट के संवेदक बहाल करने से संबंधित प्रकिया समय पर पूरा नहीं किया गया जिसका असर  बाधित पेयजल आपूर्ति के रूप में आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है

 पेयजल आवश्यक सेवाओं की सूची में आता है समय पर संवेदक का चयन नहीं करना समझ से परे है जो कार्यपालक अभियंता की लापरवाही को दर्शाता है ऐसे लापरवाह पदाधिकारी के ऊपर नियम सम्मत कार्रवाई करते हुए पेयजल को नियमित एवं पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करने से संबंधित निर्देश देने एवं नियम अनुसार ट्रीटमेंट प्लांट के संवेदक चयन करने हेतु अविलंब निविदा प्रकाशित करने का भी निर्देश देने की कृपा करने के को कहा

बुधवार, 19 मार्च 2025

मधुआबेड़ा गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन का बुधवार को दधि महोत्सव के साथ ही हरिनाम संकीर्तन का समापन

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


 बहरागोड़ा क्षेत्र के मधुआबेड़ा गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन का बुधवार को दधि महोत्सव के साथ ही हरिनाम संकीर्तन का समापन हुआ है, जिसमें हम सभी ग्रामवासी मिलकर एक अद्वितीय और रोमांचक अनुभव करने का सौभाग्य प्राप्त किए। हरिनाम संकीर्तन न ही सिर्फ एक धार्मिक गतिविधि है, बल्कि यह हमारे अंतरंग भावनाओं का भी एक स्त्रोत है, जिससे हमारी आध्यात्मिकता का समृद्धांत होता है। इस समापन के मौके पर हम सभी ग्रामवासी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारा और एकता के प्रतीक के रूप में यह शुभ अवसर मनाया। हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से हमने न केवल अपने मन को शांति प्राप्त की, बल्कि हमने समाज में भाईचारा और सामर्थ्य का संदेश भी दिया। इसके बाद दधि हंडी को मंडप के चारों ओर पांच बार परिक्रमा कर कीर्तन का समापन किया गया। रात को पश्चिम बंगाल के हरिश्चंद्र माला रानी के द्वारा लीला कीर्तन प्रस्तुत किया गया।इस कीर्तन को सफल बनाने के लिए कमिटी के सदस्य प्रबीर मण्डल,शरत चंद्र मुण्डा, अशोक कुमार जाना, अरिजीत जाना,दीपक जाना, देवदत्त बेरा,राशेश्वर जाना,दुर्गा पद मुण्डा,नंददुलाल सीट, गौरंग बेरा,देबाशीष जाना,बिजन षण्ड,सब्यसाची नायक, शुभजीत धाड़ा,समीर मुण्डा,गणेश मुण्डा, नरेंद्र मुण्डा, देवदत्त विशाल,जगन्नाथ जाना,गोबिंद दास जाना,दिलीप मुण्डा,बापि विशाल ,दयाल बेरा,रिंकू विशाल,विश्वजीत नायक आदि ने अहम भूमिका निभाई।

चाकुलिया: बर्डीकानपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयोजित हुआ असेसमेंट कार्यक्रम, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड दिल्ली से आए टीम ने की जानकारी

चाकुलिया संवाददाता :-विश्वकर्मा सिंह

 चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बुधवार को असेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में असेसमेंट के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड दिल्ली से आए टीम डॉ लवकुश कुमार राठौड़ एवं मिसेज स्टेफोनी पी टीम के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बर्डीकानपुर में दी जाने वाली सुविधाएं की जानकारी ली गई. इस दौरान 7 पैकेजेस जैसे गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाएं, टीकाकरण, परिवार कल्याण, वेलनेस कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग, एल्डर्ली कार्यक्रम एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे जानकारी प्राप्त किया. साथ ही नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड ने चेक लिस्ट के आधार पर केंद्र की सीएचओ नेहा नाग, एएनएम रीता सिन्हा, एमपीडब्लू तड़ित महतो, एसटीएस सुब्रत बेरा, पीएमडब्लू संगीता चाकी, सहिया साथी एवं सभी सहिया से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इसके आधार पर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के मानदंड में कितना मार्किंग होगा ताकि इस संस्थान को राष्ट्रीय सर्टिफिकेशन किया जा सके. इस मौके पर जिला से आए एनसीडी के नोडल डॉ मृत्युंजय धवारीया, एमओआइसी डॉ रंजित कुमार मुर्मू , एचएम निशांत कुणाल, डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसल्टेंट मौसमी कुमारी, प्रेमा मरांडी, बीपीएम सतीश कुमार वर्मा, बीएएम प्रणय कुमार बहुरिया, आरबीएसके के डॉ सोमा मांझी, डॉ कृष्ण बल्लव महतो, विकाश साहू, सीएचओ मिनोती सोरेन, तृप्ति टुडू, कनिका शीट, विकास गिरी, उत्पल शीट, मानस पात्र, शंकर मार्डी समेत समस्त स्वास्थ्य कर्मी एवं सभी सहिया उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया दिशोम जाहेरगाढ़ में संरक्षक सुरेंद्र नाथ हसंदा की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक हुई.

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा:- दिशोम जाहेरगाढ मानुषमुड़िया में आगामी 23 मार्च रविवार को बाहा बोंगा नायके बाबा सहित क्षेत्र के माझी बाबाओं , नायके बाबाओं के देख रेख में बाँखेड़ मंत्र उच्चारण के साथ धूम धाम से किया जाएगा . बैठक के बाद जाहेरगाढ स्थापना समिति के अध्यक्ष श्री अर्जुन पूर्ति ने बताया कि शनिवार को बोंगा बुरू उम नाड़का,ज़ाहिर दालोब के साथ साथ बाहा सेंदरा होगा उसके बाद शाम को मारांग बुरू जाहेर आयो के साथ डहार नृत्य होगा, रविवार को जाहेर गाढ़ में मारांग बुरू जाहेर आयो, मोड़े को, तुरुय को की पूजा की जाएगी. पूजा उपरान्त श्रृद्धालुओं को भोग एवं बाहा वितरण किया जाएगा।अंत में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा भव्य बाहा नृत्य का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन माझी ओडा में एक-दूसरे को पानी डालकर परंपरागत तरीके से होली उत्सव मनाया जायेगा. यह बताया गया की बाहा पर्व की तैयारी अन्तिम चरण में है।साथ ही बाहा बोंगा से संबंधित सभी पूजन सामग्री आदि की खरीदारी भी पूर्ण हो चुकी है । अध्यक्ष श्री अर्जुन पूर्ति द्वारा बताया गया की इस पूजा में कई सारे गान्यामान्य व्यक्ति सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे.कमिटी ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं को बाहा बोंगा में परंपरागत परिधान के साथ उपस्थित होने का निवेदन किया है।मौके पर कमेटी के स्थापना समिति के अध्यक्ष अर्जुन पूर्ति, उपाध्यक्ष शाम पद मण्डी, सचिव सोमाय मुर्मू, कोषाध्यक्ष सीलू मुर्मू, रबी चाँद मांडी मंडल हेब्रम,धनेश्वर मुर्मू, रबीन्द्रनाथ मुर्मू, नन्दलाल गिरी आदि उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-दिवसीय हरिनाम संकीर्तन के सातवें दिन बुधवार गोपीबल्लवपुर के

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा :- बरसोल अंतर्गत कुमारडूबी में चल रहे 9 दिवसीय हरिनाम संकीर्तन के सातवें दिन बुधवार गोपीबल्लवपुर के महंत महाराज कृष्ण केशबानंद देव गोस्वामी विशेष तौर पर शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ महाआरती से हुई.मौके पर 108 दिए जलाकर महंत महाराज का स्वागत किया गया. उनको प्रणाम कर पांव स्पर्श करके पूजा-अर्चना करने के लिए ग्रमीणों की भीड़ उमड़ी. महंत गॉव में प्रवेश करते ही सैकड़ो महिला और पुरुषों ने उनको विशाल कीर्तन संप्रदाय के साथ पूजा स्थल तक लेकर आये. शोभायात्रा निकालकर कुमारडूबी गांव की परिक्रमा की गई. सड़क पर महिलाओं ने शंख घंटा तथा राधे राधे नाम जपते हुए आ रहे थे . पूरा क्षेत्र हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे राम हरे राम नाम से गूंज उठा . उनको मंडप में आने के बाद एक सुसज्जित कुर्सी में बैठाया गया.उन्होंने सब भक्तों को संबोधित कर कहा की "श्री कृष्ण की वाणी कर्म करते रहो फल की चिंता मत करो" के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया .उन्होंने यह भी कहा सबको पंचम संस्कार लेने की आवश्यकता है. इस अबसर पर पश्चिम बंगाल व ओडिशा से आए दर्जनों श्रद्धालुओं ने महंत के समक्ष दीक्षा ग्रहण की.इस भक्तिमय अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए कुमारडूबी गांव संकीर्तन कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे.

मानुषमुड़िया में हाथी का कहर: सोनाकड़ा गांव में धान की फसल रौंदी, किसानों को मुआवजे की....

बहरागोड़ा संवाददाता :-देबाशीष नायक


बाहरागोड़ा: मानुषमुड़िया पंचायत के सोनाकड़ा गांव में बीते रात एक हाथी ने धान की फसल को पूरी तरह रौंद दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों में चिनमय नायक, धर्मानंद नायक, शंभु नाथ मुर्मू, कल्पना नायक, जगदीश नायक समेत कई अन्य ग्रामीण शामिल हैं, जिन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, हाथी अचानक खेतों में घुस आया और बड़ी मात्रा में तैयार फसल को नष्ट कर दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, और किसान अपनी मेहनत पर पानी फिरने से बेहद दुखी हैं। मुआवजे की मांग पर जोर पीड़ित किसानों का कहना है कि वे पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, और इस नुकसान के बाद उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजे की मांग की है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को कुछ राहत मिल सके। हाथी आतंक से परेशान हैं ग्रामीण यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले भी कई बार हाथियों के झुंड ने किसानों के खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद की हैं। बावजूद इसके, वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से अपील की जा रही है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए और प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।

सरायकेला के जगन्नाथपुर गाँव में सात दिवसीय रामलीला का हुआ आरंभ, देखने जुट रही राम भक्तों की भीड़

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव में श्री रामलीला कथा का शुभारंभ कल शाम से विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भारत के सुप्रसिद्ध गौ रक्षा एवं राम कथा का प्रचार प्रसार मंडली उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आई हुई है। कार्यक्रम का शुभारंभ सह उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथियों के द्वारा भव्य तरीके से किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से रेगुंडीह निवासी पंचानन गोपाल महतो , जगन्नाथपुर के बसंत कुमार प्रधान, नागेश्वर प्रधान,शिवरतन प्रधान , जसवंत प्रधान, अर्जुन प्रधान, विजयबसंत प्रधान, तीर्थो प्रधान, भागीरथी प्रधान,मुरुप के जगतकिशोर प्रधान , हेमसागर प्रधान समेत क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। 
उद्घाटन समारोह का मंच संचालन देवीदत्त प्रधान ने किया। इस अवसर पर सभी लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी, लक्ष्मण कुमार जी, विश्वामित्र जी आदि विग्रह की आरती उतार कर राम कथा को आत्मसात करने का अवसर प्राप्त किया। इस संगीतमय राम कथा का अनुश्रवण कर अपने जीवन में आत्मसात करने का सौभाग्य उपस्थित हुए सभी रामभक्तो को प्राप्त हुआ।
  *ऋषि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा की रामलक्ष्मण, आकर्षक प्रस्तुति दी रामलीला कार्यक्रम के कलाकार,दर्शक हुए मंत्रमुग्ध* 
सरायकेला के जगन्नाथपुर में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में प्रयागराज से पधारे कलाकारों ने कल रात्रि दिखाया गया कि ऋषि विश्वामित्र यज्ञ करते हैं, लेकिन राक्षस आकर उनका यज्ञ नष्ट कर देते हैं। ऋषि दिव्य दृष्टि से देखते हैं कि भगवान नारायण ने राम के रूप में अयोध्या में अवतार लिया है।
विश्वामित्र जी अपने शिष्यों के साथ राजा दशरथ के पास पहुंचते हैं तथा उनसे राम लक्ष्मण को मांगते हैं। राजा दशरथ पहले तो इन्कार करते हैं, लेकिन बाद में गुरु वशिष्ठ जी के समझाने पर राम-लक्ष्मण को विश्वामित्र जी के हाथ में सौंप देते हैं। विश्वामित्र जी उन्हें लेकर अपने आश्रम की ओर चलते हैं तारक वन में भयानक राक्षसी ताड़का मिलती है, 
जिसे भगवान श्रीराम मार डालते हैं, वहां से सभी लोग विश्वामित्रजी के आश्रम में पहुंचते हैं विश्वामित्र जी यज्ञ करने लगते हैं तभी मारीच और सुबाहु राक्षसों के साथ आश्रम में आता है, लेकिन रामचंद्र जी और लक्ष्मण जी सभी राक्षसों का वध कर देते हैं सुबाहु को मार देते हैं, जबकि मारीच को बाण से मारकर लंका भेज देते हैं। विश्वामित्रजी का यज्ञ संपन्न हो जाता है।