आगामी रामाउत्सव एवं रामनवमी के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन 05/03/25 नीमडीह में तय की गई है !
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 16 मार्च 2025
सराइकेला के नीमडीह प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद की बैठक सम्पन्न
श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग मनाया गया.
बाहरागोड़ा प्रखंड के ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत घासपदा गांव में सद्गुरु श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग मनाया गया.सत्संग पूरे ग्रामीणों मिलकर शनिवार को मनाया गया. इस अवसर पर तादुआ, पारुलिया, ब्रामनकुंडी, जुगडीहा,गोपालपुर, जगगनाथपुर, कुमारडूबि,दरीसोल व पास के पश्चिम बंगाल के कई सारे गॉव के सेकड़ो सदस्य शामिल हुए.सुबह प्रभाती कीर्तन के साथ अधिवास के बाद पूजा-अर्चना, आरती वंदना समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस संबंध में श्री श्री निगमानंद के भक्तों ने बताया कि सदगुरु स्वामी निगमानंद जी का पूर्णमासी उत्सव मनाया जा रहा है. इसका शुभारंभ अधिवास के साथ किया गया. सुबह गीता चंडी पाठ, ठाकुर जी का आवाहन, सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड जयगुरु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया.धर्मसभा का आयोजन किया गया.धर्मसभा के अतिथि के रूप में देवशानंद सरस्वती उपस्थित थे. इस अबसर पर अतिथियों द्वारा श्री श्री निगमानंद जी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. दोपहर को महाप्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया. शाम को आरती भजन, कीर्तन, पूजा-अर्चना, विदाई संगीत के साथ महोत्सव का समापन किया गया.मौके पर दीनबंधु माहिती, तपन सेन, निगम सेन,शामल माहिती, विकास सेन,अजित सेन, सपन सेन, पिजूश प्रधान, सुशांत दास,रिंकू प्रधान, पिजूश नंदी समेत घासपदा गांव के ढेर सारे लोग उपस्थित थे.
चाकुलिया: नामोंपाड़ा निवासी युवक जितेन दास ने रस्सी के सहारे फंदे में लटक कर किया आत्महत्या
चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नामोपाड़ा निवासी कनक चंद्र दास के एकलौते पुत्र जीतेन दास (32) ने घर की सीढ़ी घर में रस्सी के सहारे फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना विगत रात्रि की बताई जा रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रविवार की सुबह शव को फंदे से लटकते हुए युवक की मां सरस्वती दास ने देखा था. घटना की सूचना पाकर थाना के एसआई सुकलाल हांसदा पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.
चाकुलिया: पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ ने किया बैठक, विधानसभा में ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि भुगतान में हो रही विसंगति का मामल उठाने पर विधायक को दी बधाई
चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पीमहल के समीप पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ की कार्यालय में अध्यक्ष अरुण बारिक के अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों का बैठक हुई. बैठक में विधायक समीर मोहांती को विधानसभा में ग्राम प्रधानों का सम्मान राशि भुगतान में हो रही विसंगति का मुद्दा उठाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
ग्राम प्रधानों ने बैठक में सम्मान राशि की बढ़ोत्तरी एवं ससमय भुगतान कैसे हो इसके लिए चर्चा की गई. पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ की मांग पर विधायक समीर मोहांती द्वारा पिछले 10 मार्च को विधानसभा में सम्मान राशि भुगतान में हो रही विसंगति का मैदान उठाया था, इसके लिए उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों ने विधायक समीर मोहांती को बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके अलावा सभी सदस्यों का वार्षिक नवीकरण करने, मृत ग्राम प्रधान के रिक्त पदों पर उसके उत्तराधिकारी पुत्र को जल्द चयन करने, पंचायत स्तर में हो रहे समस्याओं पर चर्चा किया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने हक-अधिकार के साथ-साथ कर्त्तव्य को भी समझें. गांव की विरासत एवं परम्परा को संरक्षित करना आवश्यक है. रीति रिवाज के अनुसार मृतक ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर उसके उत्तराधिकारी को विधिवत् चयन हो, इसके लिए आवश्यक जागरूक होना होगा. पंचायत स्तर से समस्या है तो उसे मिल जुल कर समाधान का रास्ता निकालना है. बैठक के पूर्व दिवंगत खेजुरिया ग्राम प्रधान निखिल दिगार, जमुनाभूला ग्राम प्रधान महेश्वर हांसदा, मालकुंडी ग्राम प्रधान खिरोद महतो एवं जोड़ाम ग्राम प्रधान अजित महतो के आकस्मिक निधन होने पर शौक व्याक्त किया गया और उनके आत्मा शांति के लिए दौ मिनट मौन पालन किया गया. इस मौके पर दीकु राम हांसदा, गोप बन्धु मिश्रा, बापुन नायक, खिरोद सिंह, भावेश रंजन गिरी, लक्ष्मण सोरेन, भवानी पाल, गिरीश चंद्र महतो, संतोष महतो, मागन पाल, विजय महतो, खोगेन्द़ नाथ महतो, निरंजन दत्त आदि उपस्थित थे.
चाकुलिया: माझी परगाना माहाल के अध्यक्ष फागू नाथ हांसदा की अध्यक्षता में विधायक समीर कुमार मोहंती को गुलदस्ता देकर किया सम्मानित
चाकुलिया:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया विधायक कार्यालय में रविवार को माझी परगाना माहाल के अध्यक्ष फागू नाथ हांसदा की अध्यक्षता में विधायक समीर कुमार मोहंती को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मौके पर ग्राम प्रधानों ने कहा कि प्रखंड के माझी परगाना माहाल का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष फागु नाथ हांसदा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा था, जिसमें ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि में बढ़ोतरी की मांग की गई थी. इस दौरान विगत 10 मार्च को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने सदन में उक्त बढ़ोतरी का मुद्दा सरायकेला-खरसावां जिला के तर्ज पर 4000 रुपए प्रति माह पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को भुगतान करने की बात कही थी. ग्राम प्रधानों ने कहा कि विधायक द्वारा सम्मान राशि में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाना स्वागत योग्य है. इस मौके पर सोनाहारा के ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र महाली, भारत सिंह मुंडा, सिंगराई मांडी, रतनलाल किस्कू, तापस पाल, महादेव नायक, गौरांग नायक, परमेश्वर सोरेन, शोभाराम किस्कू, गौतम दास, भृति सुंदर महतो, गोपन परिहारी, राजा बारीक आदि उपस्थित थे.
चाकुलिया: मारवाड़ी समाज द्वारा होलिका दहन के पूर्व की गई विशेष पूजा अर्चना, आग में चना सेंककर किया प्रसाद के रूप में ग्रहण
चाकुलिया:
विश्वकर्मा सिंह
खुशियों व रंगों के त्योहार 'होली' से एक दिन पूर्व मनाये जाने वाले होलिका दहन का अपना एक विशेष महत्व है. आमतौर पर लोग होली के एक दिन पूर्व चौक-चौराहों पर कहीं बरकुला तो कहीं लकड़ी की अग्नि में होलिका दहन की परंपरा को पूरा करते है. वहीं मारवाड़ी समाज में होलिका दहन का एक विशेष स्थान है. समाज के लोगों द्वारा पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन की परंपरा को पूरा किया जाता है. इस दौरान चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के आनंद मार्ग स्कूल के समीप गुरुवार को मारवाड़ी समाज द्वारा होलिका दहन के पूर्व विशेष पूजा अर्चना की गई. उपस्थित महिलाओं ने बताया कि प्रत्येक घर में महिलाएं द्वारा उत्साह के साथ गोबर की बरकुला से होलिका तैयार किया गया और पूरे विधि विधान के साथ रात्रि में होलिका दहन कर समाज की कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया. महिलाओं ने कहा कि दिन में होलिका को मौली धागा से रक्षा सूत्र बांधा जाता है और फिर रात्रि में होलिका दहन के पूर्व पंडित द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया. इसके बाद समाज के लोगों द्वारा होलिका दहन के दौरान निकलने वाले आग में चना, जो, गेहूं आदि को सेंककर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया गया.
चाकुलिया: मां तारा मंदिर का शास्त्री संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का महाप्रसाद के साथ हुआ समापन
चाकुलिया:
विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत स्थित मां तारा धाम में शास्त्री संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के तीसरे दिन विगत शनिवार को मां शीतला मंदिर परिसर में महाप्रसाद के साथ समापन हुआ.महाप्रसाद का उद्घाटन विधायक समीर कुमार मोहंती और पूर्व विधायक समीर मोहंती ने श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी, सब्जी, खीर, चटनी, पापड़ का वितरण किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने जमीन पर बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया. महाप्रसाद वितरण में बनारस के अघोर तांत्रिक योगेश बाबा, कमेटी के संरक्षक शंकर चंद्र दास, अध्यक्ष मलय रूहिदास, उपाध्यक्ष अशोक कुमार बारीक, सचिव गंगाधर शर्मा, सह सचिव राणा मल्लिक, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास, मुन्ना सिंह, तपु कर, रोहित दास, दिनेश बारीक, नाड़ू राय आदि उपस्थित थे.