Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 16 मार्च 2025

चाकुलिया: नामोंपाड़ा निवासी युवक जितेन दास ने रस्सी के सहारे फंदे में लटक कर किया आत्महत्या

चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह 

 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नामोपाड़ा निवासी कनक चंद्र दास के एकलौते पुत्र जीतेन दास (32) ने घर की सीढ़ी घर में रस्सी के सहारे फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना विगत रात्रि की बताई जा रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रविवार की सुबह शव को फंदे से लटकते हुए युवक की मां सरस्वती दास ने देखा था. घटना की सूचना पाकर थाना के एसआई सुकलाल हांसदा पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.

चाकुलिया: पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ ने किया बैठक, विधानसभा में ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि भुगतान में हो रही विसंगति का मामल उठाने पर विधायक को दी बधाई

चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह


 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पीमहल के समीप पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ की कार्यालय में अध्यक्ष अरुण बारिक के अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों का बैठक हुई. बैठक में विधायक समीर मोहांती को विधानसभा में ग्राम प्रधानों का सम्मान राशि भुगतान में हो रही विसंगति का मुद्दा उठाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. ग्राम प्रधानों ने बैठक में सम्मान राशि की बढ़ोत्तरी एवं ससमय भुगतान कैसे हो इसके लिए चर्चा की गई. पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ की मांग पर विधायक समीर मोहांती द्वारा पिछले 10 मार्च को विधानसभा में सम्मान राशि भुगतान में हो रही विसंगति का मैदान उठाया था, इसके लिए उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों ने विधायक समीर मोहांती को बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके अलावा सभी सदस्यों का वार्षिक नवीकरण करने, मृत ग्राम प्रधान के रिक्त पदों पर उसके उत्तराधिकारी पुत्र को जल्द चयन करने, पंचायत स्तर में हो रहे समस्याओं पर चर्चा किया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने हक-अधिकार के साथ-साथ कर्त्तव्य को भी समझें. गांव की विरासत एवं परम्परा को संरक्षित करना आवश्यक है. रीति रिवाज के अनुसार मृतक ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर उसके उत्तराधिकारी को विधिवत् चयन हो, इसके लिए आवश्यक जागरूक होना होगा. पंचायत स्तर से समस्या है तो उसे मिल जुल कर समाधान का रास्ता निकालना है. बैठक के पूर्व दिवंगत खेजुरिया ग्राम प्रधान निखिल दिगार, जमुनाभूला ग्राम प्रधान महेश्वर हांसदा, मालकुंडी ग्राम प्रधान खिरोद महतो एवं जोड़ाम ग्राम प्रधान अजित महतो के आकस्मिक निधन होने पर शौक व्याक्त किया गया और उनके आत्मा शांति के लिए दौ मिनट मौन पालन किया गया. इस मौके पर दीकु राम हांसदा, गोप बन्धु मिश्रा, बापुन नायक, खिरोद सिंह, भावेश रंजन गिरी, लक्ष्मण सोरेन, भवानी पाल, गिरीश चंद्र महतो, संतोष महतो, मागन पाल, विजय महतो, खोगेन्द़ नाथ महतो, निरंजन दत्त आदि उपस्थित थे.

चाकुलिया: माझी परगाना माहाल के अध्यक्ष फागू नाथ हांसदा की अध्यक्षता में विधायक समीर कुमार मोहंती को गुलदस्ता देकर किया सम्मानित

चाकुलिया:-विश्वकर्मा सिंह 


चाकुलिया विधायक कार्यालय में रविवार को माझी परगाना माहाल के अध्यक्ष फागू नाथ हांसदा की अध्यक्षता में विधायक समीर कुमार मोहंती को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मौके पर ग्राम प्रधानों ने कहा कि प्रखंड के माझी परगाना माहाल का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष फागु नाथ हांसदा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा था, जिसमें ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि में बढ़ोतरी की मांग की गई थी. इस दौरान विगत 10 मार्च को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने सदन में उक्त बढ़ोतरी का मुद्दा सरायकेला-खरसावां जिला के तर्ज पर 4000 रुपए प्रति माह पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को भुगतान करने की बात कही थी. ग्राम प्रधानों ने कहा कि विधायक द्वारा सम्मान राशि में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाना स्वागत योग्य है. इस मौके पर सोनाहारा के ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र महाली, भारत सिंह मुंडा, सिंगराई मांडी, रतनलाल किस्कू, तापस पाल, महादेव नायक, गौरांग नायक, परमेश्वर सोरेन, शोभाराम किस्कू, गौतम दास, भृति सुंदर महतो, गोपन परिहारी, राजा बारीक आदि उपस्थित थे.

चाकुलिया: मारवाड़ी समाज द्वारा होलिका दहन के पूर्व की गई विशेष पूजा अर्चना, आग में चना सेंककर किया प्रसाद के रूप में ग्रहण

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह 


खुशियों व रंगों के त्योहार 'होली' से एक दिन पूर्व मनाये जाने वाले होलिका दहन का अपना एक विशेष महत्व है. आमतौर पर लोग होली के एक दिन पूर्व चौक-चौराहों पर कहीं बरकुला तो कहीं लकड़ी की अग्नि में होलिका दहन की परंपरा को पूरा करते है. वहीं मारवाड़ी समाज में होलिका दहन का एक विशेष स्थान है. समाज के लोगों द्वारा पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन की परंपरा को पूरा किया जाता है. इस दौरान चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के आनंद मार्ग स्कूल के समीप गुरुवार को मारवाड़ी समाज द्वारा होलिका दहन के पूर्व विशेष पूजा अर्चना की गई. उपस्थित महिलाओं ने बताया कि प्रत्येक घर में महिलाएं द्वारा उत्साह के साथ गोबर की बरकुला से होलिका तैयार किया गया और पूरे विधि विधान के साथ रात्रि में होलिका दहन कर समाज की कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया. महिलाओं ने कहा कि दिन में होलिका को मौली धागा से रक्षा सूत्र बांधा जाता है और फिर रात्रि में होलिका दहन के पूर्व पंडित द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया. इसके बाद समाज के लोगों द्वारा होलिका दहन के दौरान निकलने वाले आग में चना, जो, गेहूं आदि को सेंककर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया गया.

चाकुलिया: मां तारा मंदिर का शास्त्री संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का महाप्रसाद के साथ हुआ समापन

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह


 चाकुलिया नगर पंचायत स्थित मां तारा धाम में शास्त्री संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के तीसरे दिन विगत शनिवार को मां शीतला मंदिर परिसर में महाप्रसाद के साथ समापन हुआ.महाप्रसाद का उद्घाटन विधायक समीर कुमार मोहंती और पूर्व विधायक समीर मोहंती ने श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी, सब्जी, खीर, चटनी, पापड़ का वितरण किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने जमीन पर बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया. महाप्रसाद वितरण में बनारस के अघोर तांत्रिक योगेश बाबा, कमेटी के संरक्षक शंकर चंद्र दास, अध्यक्ष मलय रूहिदास, उपाध्यक्ष अशोक कुमार बारीक, सचिव गंगाधर शर्मा, सह सचिव राणा मल्लिक, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास, मुन्ना सिंह, तपु कर, रोहित दास, दिनेश बारीक, नाड़ू राय आदि उपस्थित थे.

शनिवार, 15 मार्च 2025

राजनगर प्रखंड के टांगरानी में प्राचीन गुरुकुल आश्रम में पांच दिवसीय वार्षिक गीता यज्ञ एवं महामंत्र नाम संकीर्तन पुर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ।

राजनगर प्रखंड के ग्राम टंगरानी में श्री श्री विश्व कल्याण श्रीमद् भागवत गीता यज्ञ मंदिर गुरुकुल आश्रम में वार्षिक गीत यज्ञ वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हुआ। पुरोहित ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पांच कुंड बना गीता यज्ञ शुरू हुआ साथ में संकीर्तन महामंत्र का जाप किया गया है।
14 मार्च 2025 को पुर्णाहुति के साथ भगवत गीता यज्ञ एवं संकीर्तन संपन्न हुआ। 
रामानंद सरस्वती महाराज और विद्यानंद सरस्वती महाराज के सहयोग से वर्ष 1958 - 59 से विश्व कल्याण श्रीमद् भागवत गीता यज्ञ प्रारंभ हुआ था , इस वर्ष विश्व कल्याण श्रीमद् भागवत मंदिर प्राचीन गुरुकुल आश्रम टांगरानी में 67वां वार्षिक पंच कुंडलीय गीता यज्ञ का आयोजन हुआ। गुरुकुल आश्रम के संचालक कर्मानंद सरस्वती चंदन बाबा ने बताया कि जीव के अपने सत्य परिचय जो परमात्मा का अभिन्न ज्ञान और अनुभव है, यज्ञ की पूर्णता है।
 गीता यज्ञ में झारखंड, उड़ीसा, बंगाल एवं आसपास , दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे थे।
चंदन बाबा एवं सहयोगी भक्त वृन्द , गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-जय राधे नाम से गुंज रहा है कुमारडूबी, नौ दिनों तक चलेगा अखंड हरिनाम संकीर्तन

बहरागोड़ा संवाददाता


बाहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडूबी स्थित श्री कृष्णा मंदिर में बीते चार दिनों से 20 मार्च तक हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हो गया है .हर दिन सुबह नाम आरंभ होते ही हरे कृष्ण, हरे राम से इलाका गूंज उठता है . एक साथ नौ दिनों तक नन स्टॉप कीर्तन शुरू हो गया है. इसमें 82 कीर्तन मंडली भाग ले रही है. नवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. हरे कृष्ण हरे राम नाम संकीर्तन से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालु भक्ति की सागर में डुबकी लगा रहे हैं. संकीर्तन में झारखंड समेत बंगाल और ओडिशा से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. होली के बाद शनिवार-रविवार से ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है. यहां आस पास क्षेत्र के ग्रामीण नौ दिनों तक शाकाहारी भोजन करेंगे. मांसाहारी भोजन और सब्जियों में लहसुन- प्याज का उपयोग नहीं करेंगे.हरिनाम संकीर्ण 200 साल पूर्ण होने पर इस बार नवरात्री आयोजित किया जा रहा. 20 मार्च तक नाम चलेगा और 21 मार्च को भोग राग व महंत विदाई के साथ नबरात्रि का समापन होगा. नवरात्रि के लिए 82 कीर्तन मंडली दो-दो घंटे का कर रही नन स्टॉप कीर्तन नवरात्रि के लिए 82 कीर्तन मंडली पहुंची है. प्रत्येक कीर्तन मंडली को दो घंटे तक कीर्तन करने का समय तय है. एक कीर्तन मंडली में 10 से 15 लोग शामिल हैं. आयोजन कमेटी ने मंदिर परिसर में कीर्तन मंडलियों के रहने और खाने के लिए उत्तम व्यवस्था की गयी है. कीर्तन मंडलियों को प्राथमिक विद्यालय कुमारडूबी में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. मंदिर में हर रोज हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाया जा रहा है. दूर दराज से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए रहने, खाने से लेकर शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था की गयी है. भव्य मेला में खरीदारी को उमड़ रही भीड़ नवरात्रि तक हरि नाम संकीर्तन को लेकर मंदिर परिसर में भव्य मेला लगाया गया है. तरह-तरह की दुकानें सजी हैं. खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बच्चों के मनोरंजन के लिए मेला में कई तरह के झूले लगाये गये हैं. खानपान की दुकानों के साथ बच्चों के खिलौने सहित महिलाओं के शृंगार की दुकानें आकर्षण का केंद्र हैं. श्रद्धालु घर वापसी के दौरान मेले से अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीद रहे हैं. विभिन्न देवी देवताओं की जीवनी पर मूर्तियों की लगी प्रदर्शनी मेला परिसर में विभिन्न देवी देवताओं की जीवनी पर विभिन्न प्रकार की मूर्तियों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. चैतन्य महाप्रभु के बाल्यकाल से मृत्यु तक के दृश्य को दर्शाया गया है. इसके साथ ही आठ कुंज में पंचतत्व मूर्ति और श्री कृष्ण के 10 अवतारों की मूर्ति लगायी गयी है.इसके साथ मा दुर्गा,शिब भगबान,गणेश भगबान आदि के जिबंद मूर्ति बनाया गया है. पार्किंग की व्यवस्था हुई कुमारडूबी में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को समस्या न हो, इसके लिए आयोजन कमेटी ने सड़क किनारे पार्किंग व्यवस्था की है.बरसोल पुलिस बल भी तैनात है.

शुक्रवार, 14 मार्च 2025

kharsawan होली मिलन: शांति समिति के सदस्य एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर होली का आनंद लिया

खरसावां संवाददाता सुशील कुमार, थाना परिसर पर होली मिलन समारोह खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में आयोजन किया गया, इस समारोह में थाना शांति समिति के सदस्य एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर होली का आनंद लिया इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, एक दूसरे के गले मिलकर हाथ मिलाकर सम्मान करते हुए एकजुटता की पहचान दीए, 
समारोह में विशेष रूप से भजन की व्यवस्था की गई, जिससे उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया, होली पर्व पर एकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत करने पर जोर दिया, मौके पर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृत में होली का त्यौहार अपना विशेष महत्व रखता है यह पर्व सामाजिक समर सता का प्रतीक है उन्होंने राज्य एवं खरसावां जनता को होली की शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, पूर्व विधायक मंगल सिंह सीय, प्रमुख मनिंदर जामुदा, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, राजा गोपाल नारायण सिंह देव, शंकर सिंह देव, प्ररवि सिंह देव, अजय मिश्रा, आलोक दास, सुब्रत सिंह देव, एवं खरसावां थाना के सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

धादिका गांव में हरिनाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित 16 प्रहार व्यापी अखंड हरी नाम संकीर्तन

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा के धादिका गांव में हरिनाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित 16 प्रहार व्यापी अखंड हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ. पुजारी ने विधि विधान के साथ पूजा किया. पूजा में गांव के लोग पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. पश्चिम बंगाल उड़ीसा एवं स्थानीय कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया कीर्तन सुनने के लिए शाम को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 15 मार्च को दधी महोत्सव के साथ हरि नाम संकीर्तन का समापन होगा. इस हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में बासुदेव पांडा सुभाष पात्र,सच्ची दुलाल पात्र, शुभम पांडा,कौशिक पात्र, सुब्रत पात्र,नीतीशपात्र,अभिजीत पांडा,पंकज पात्र, आदि लोग गांव के लोग जुटे हुए हैं.

खरसावां : नशे के कारीबार पर अंकुश लगाने की लेकर पुलिस ने अवैध शराब भट्टी के खिलाफ अभियान चलाया है

खरसावां/सुशील कुमार
 नशे के कारीबार पर अंकुश लगाने की लेकर पुलिस ने अवैध शराब भट्टी के खिलाफ अभियान चलाया है इस दौरान खरसावां पुलिस ने गुरुवार सुबह रामपुर गांव से सटे जंगल में संचालित शराब भट्टी की ध्वस्त कर लगभग 400 किलो जावा महुल शराब की नष्ट किया, पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी 
कि रामपुर गांव से सटे जंगल में शराब भट्टी अवैध रूप से संचालित है सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर भट्टी को ध्वस्त किया पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारीयी में हड़कंप मचा है। खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि अवैध शराब की खिलाफ छापे मारी अभियान जारी रहेगा।