Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 14 मार्च 2025

सरायकेला टाउन हाल में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 13 मार्च 2025 को सरायकेला टाउन हाल में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री अर्जुन मुंडा जी ने कहा, अटल विरासत सम्मेलन के माध्यम से आज जिन्हें सम्मानित किया गया उन्हें सम्मानित करते हुए मैं ख़ुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ ।जब देश में इमरजेंसी लगा वैसे समय में भी अटल जी ने अपने नेतृत्व का परिचय दिया था । अटल जी के वक्त ही भारत के कूटनीतिक को नया आयाम मिला । भारत को दुनिया के देश मजबूत देश मानने को बिवश हुये।

अटल जी ने एक वोट से अपने सरकार को गिरवाना स्वीकार किया लेकिन सिद्धान्त से कभी समझौता नहीं किया ।
उन्होंने वादा किया था झारखंड अलग प्रांत बनेगा और उन्होंने अपने कहे को पूरा किया,उन्होंने आदिवासी समाज के खातिर एक अलग मंत्रालय का गठन किया ।
श्री मुंडा ने कहा मुझे उस मंत्रालय में जब काम करने का अवसर मिला तब मुझे महसूस हुआ अटल जी आदिवासीयों के उत्थान के खातिर कितने गंभीर थे ।
अटल जी के नेतृत्व में बिकाश में कई आयाम बने, स्वर्णिम चतुर्भुज ने पूरे देश को जोड़ने का काम किया ।
मेरा सौभाग्य था कि जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तब आप का यह भाई अर्जुन मुंडा राज्य का मुख्यमंत्री था ।
नये पीढ़ी को अटल जी के बिचारो से जोड़ना हमारा दायित्व है । झारखंड राज्य अब 25 वर्ष का युवा हो चुका है, युवा झारखंड किस रूप में आगे बढ़े इसका हमे मूल्यांकन करना है ।सत्ता हमारा मंजिल नहीं है बल्कि हमारा मंजिल है प्रदेशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाना ।
जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया,उन्होंने अपने संबोधन में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया और पार्टी द्वारा जन्म शताब्दी समारोह के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि देने के बिचार पर प्रसन्नता जताई ।
अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा जी ने कहा 
अटल जी शुचिता के राजनीति के प्रतीक थे, अटल जी ने राजनीति में सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया ।
राष्ट्र को मजबूत बनाने की खातिर उन्होंने परमाणु प्रशिक्षण किया,उन्होंने दुनिया के धमकियों का कभी परवाह नहीं किया ।अटल जी कर्मयोगी थे उन्होंने पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया ।अटल जी के बिचारों को आगे बढ़ा कर हम जानता से और ज़्यादा से ज़्यादा जुड़ सकते हैं ।
श्री मीरा मुंडा ने अपने संबोधन में बताया मुझे याद है जब मेरा पुत्र जन्म लिया तो कहा भाजपा के एक बड़े नेता के द्वारा कहा गया, यह झारखंड राज्य लेने आया है बाद में लोग उसे ‘झारखंड मुंडा’ ही पुकारने लगे, उन्होंने कहा यह सौभाग्य की बात है श्री अर्जुन मुंडा जी को जनजातीय मंत्री बन कर सेवा करने का अवसर मिला ।
अपने संबोधन में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने झारखंड राज्य के गठन के लिए अटल जी का आभार जताया और कहा हम सब की जिम्मेदारी है की इसे प्रगति के रास्ते आगे ले जायें ।
अपने संबोधन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गगराई ने कहा अटल जी झारखंड के निर्माता थे, झारखंड उनके लिए हमेशा बहुत खास रहा है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने ऐसा भव्य कार्यक्रम करने के लिए जिला भाजपा को बधाई दिया ।
कार्यक्रम को भाजपा नेता रमेश हँसदा ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में शुरुवात में ही राम मंदिर आंदोलन काल और जनसंघ के समय में साथ ही भाजपा के शुरुआती दौर में जिन्होंने पार्टी को सींचा,आगे बढ़ाया वैसे जिले के सभी 20 मंडलों से आए सम्मानित कार्यकर्ताओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया ।
मंच संचालन जिला के महामंत्री राकेश सिंह ने किया,तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक राकेश मिश्रा ने किया ।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष बिजय महतो,पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, जटा शंकर पांडेय,सोनाराम बोदरा,शैलेंद्र सिंह,सुनील श्रीवास्तव,कर्नल आर पी सिंह,ऊषा पांडे,हरिकृष्णा प्रधान,सूर्या देवी,शंभू मंडल,बद्री दारोग़ा,मंचाशीन थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के सह संयोजक अभिषेक आचार्य, कविता दास, मनोज तिवारी, मनोज महतो,प्रशांत महतो,दिवाकर सिंह,सोहन सिंह,बीजू दत्ता,राजकुमार सिंह,सुमित चौधरी,लिपु मोहंती,बड़बाबू सिंहदेव,पिंकी मोदक,डॉली सिंहदेव, सहित अनेक कार्यकर्ता और सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
धन्यवाद 
राकेश मिश्रा 
जिला उपाध्यक्ष

खरसावां साप्ताहिक हाट आग लगने से 30 से अधिक झोपड़िया जलकर राख

खरसावां साप्ताहिक हाट आग लगने से 30 से अधिक झोपड़िया जलकर राख हो गई काफी प्रयास के बाद दो दमकल टीम ने ब मुश्किल से पाया आग पर काबू हजारों का नुकसान।

 इसकी सूचना पाकर खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार एवं ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा पहुंचे आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने झोपड़िया के अंदर फंसे लोगों को स कुशल बाहर निकाल लगभग 3 घंटों के प्रयास के बाद झोपड़ियों में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने ब मुश्किल में से आग पर काबू पाया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं भाजपा नेत्री डॉ मीरा मुंडा ने अपने शादी का 32वां सालागिरह सादगी के साथ मनाने मां आकर्षणी पहुंचे

खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार, 
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं भाजपा नेत्री डॉ मीरा मुंडा ने अपने शादी का 32वां सालागिरह सादगी के साथ मनाया, गुरुवार को अर्जुन मुंडा अपने धर्मपत्नी मीरा मुंडा के साथ खरसावां के शक्तिपीठ माता akarshani दरबार पहुंचे। 
मुंडा दंपति 320 फीट ऊंची चोटी तक खाली पांव पैदल चलकर पहुंचे और मां के पीठ पर पूजा अर्चना कीmaa akarshani के शक्तिपीठ पर पूजा अर्चना करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व मीरा मुंडा खरसावां प्रखंड अंतर्गत चिलकु गांव पहुंचे यहां प्रभाकर मंडल के आवास पर जूटे भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व मीरा मुंडा को शादी के सालगिरह की बधाई दी।
 मौके पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, रामनाथ महतो, सुधीर मंडल, प्रभाकर मंडल, विनोद मंडल, जगत किशोर प्रधान, विषकठ प्रधान, राहुल दास, संजय महतो, नयन प्रमाणिक, जोशना मंडल आदि उपस्थित थे।

पारुलिया व खाडामौदा होली शुरू होने से ही पहले दिन गुरुवार को झांकी की समेत....

संवाददाता:-देबाशीष नायक

बरसोल अंतर्गत पारुलिया व खांडामौदा गांव में होली शुरू होने से पहले दिन गुरुवार को झांकी की समेत होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित की गई.इस दौरान पारूलिया गांव के श्याम मंदिर प्रांगण में व खांडामौदा के क्लब में से बैंड बाजा के साथ होलिका दहन किया गया ,इस होलिका दहन में गांव के महिला और पुरुष मिल कर राधा कृष्ण की मूर्ति को पूरे गॉव में भर्मण कराए. बच्चों को आकर्षक झांकी के लिए सजाया गया था. झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.फिर मंदिर प्रांगण में होलिका दहन कर होली की शुरुआत किया गया.फिर शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए सभी लोग एकजुट हुए.जिसमें गॉव के बच्चे और बूढ़े बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया .कमिटी के मुताबिक होलिका दहन उत्सब में जब परिकर्मा निकाला जाता है तब किसी किसी घर से मूर्ति को पूजा करने के लिए महिलाओं ने ब्रत भी रखते हैं. मौके पर डीजे समूह के सभी सदस्यों उपस्थित थे. मौके पर पुजारी सुशांत कर, असीस सतपती, मोनोरंजन गिरी,हरिपद पाल, रतिकांत सीट, उमा शंकर बेरा, तुसार कांति बेरा, निर्मल मंडल, मृत्युंजय बेरा,मदन बेरा

विधायक समीर मोहंती ने किया 27.6 किलोमीटर चाकुलिया माटीहाना सड़क का शिलान्यास

संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह 

 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित भगत सिंह चौक के पास पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत 17 करोड़ की लागत से स्वीकृत 27. 6 किलोमीटर लंबी चाकुलिया - माटीहाना मुख्य सड़क के आईआरक्यूपी कार्य का शिलान्यास हुआ. इस शिलान्यास का उद्घाटन गुरुवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर किया. यह कार्य एनएनबी इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक विनय कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, सांसद प्रतिनिधि पार्थों सारथी महतो, मुखिया साहेब राम मांडी, गौतम दास, बलराम महतो, गोपन परिहारी, भृति सुंदर महतो, जगन्नाथ महतो, सतदल महतो, विशाल बारीक, संजय दास, अरविंद सिंह, कृति महतो, बिक्रम बारीक, कल्लू सिंह, मुकेश झा आदि उपस्थित थे.

चाकुलिया: मां तारा मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का हुआ शुभारभ, निकला कलश यात्रा

संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह

 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गौरपाड़ा स्थित मां तारा मंदिर का शास्त्री संघ क्लब के तत्वावधान में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ. इस अवसर पर महिलाओं ने कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब से जल भरकर कलश लेकर कलश यात्रा निकला गया. यह कलश यात्रा मुख्य पथ होते हुए मां तारा मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. कलश यात्रा के पश्चात मंदिर में कलश स्थापित कर मां तारा की पूजा शुरू हुई. वही 14 मार्च शुक्रवार को सुबह में पूजा शुरू होगी शाम को संध्या आरती होगी और बनारस के अघोर तांत्रिक योगेश बाबा द्वारा हवन का कार्यक्रम कराया जाएगा. 15 मार्च को महाप्रसाद का वितरण होगा और संध्या में आरती के बाद हवन कर तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा. इस मौके पर कमेटी के संरक्षक शंकर चंद्र दास, अध्यक्ष मलय रूहिदास, उपाध्यक्ष अशोक कुमार बारीक, सचिव गंगाधर शर्मा, सह सचिव राणा मल्लिक, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास, मुन्ना सिंह, अरिंदम दे, हिरा राय, नाडू राय, तपु कर, रोहित दास, दिनेश बारीक, नील दास आदि उपस्थित थे.

होली को लेकर चाकुलिया की सड़कों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संवाददाता :-विश्वकर्मा सिंह 

 चाकुलिया पुलिस ने रंगों का त्यौहार होली पर्व के मद्देनजर इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता के नेतृत्व में गुरूवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक से निकलकर फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी मुख्य पथ होते हुए नया बजार पहुंची. फ्लैग मार्च में शामिल पदाधिकारियों ने लोगों से होली पर्व आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है. इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पर्व के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में ग्रामीण भी प्रशासन का सहयोग करें.

गुरुवार, 13 मार्च 2025

राम कृष्ण विवेकानंद इंटर नेशनल इंग्लिश स्कूल में होली मिलन समारोह

संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा। प्रखंड अंतर्गत बरसोल स्थित राम कृष्ण विवेकानंद इंटर नेशनल इंग्लिश स्कूल बहरागोड़ा में गुरुवार को होली समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और त्योहार की खुशियों का जश्न मनाया गया.कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाल ने कहा होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह रंगों का त्यौहार है, जो आपसी स्नेह और भाईचारे को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने छात्रों को प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने की सलाह दी और केमिकल युक्त रंगों से बचने की बात कही.इस अवसर पर छात्र छात्राओं को त्योहारों के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होली एकता और भाईचारे का प्रतीक है, और ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामूहिकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है. इस अवसर पर स्कूल में बच्चों ने रंगोली भी बनाया.इस मौके पर शिव शंकर माइती ,देब रंजन सेनापति, शांतनु महाकुल,सुजल दत्ता, मीनाक्षी जाना, अभिजीत मंडल,इला पात्र,तपन कर सुदेशना दुबे समेत अनेक छात्र छात्राओं उपस्थित थे।

होली के अवसर पर अस्पताल में 24 घंटे जारी रहेगी आपात चिकित्सा सेवा ~ डा जे यन दास

होली के अवसर पर गंगोत्री नर्सिंग होम एवं गुंजन डाययगनोस्टिक 
 अस्पताल में 24 घंटे जारी रहेगी आपात चिकित्सा सेवा 

होली के अवसर पर अस्पताल में 24 घंटे जारी रहेगी आपात चिकित्सा सेवा

मेडिकल स्टाफ को विशेष निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी

आदित्यपुर : डॉ जे एन दास के दिशानिर्देश पर होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए गंगोत्री नर्सिंग होम एवं गुंजा डाययगनोस्टिक अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की व्यवस्था की गई है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ जे. एन दास ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देशित किया है।
होली के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना या आपातकालीन चिकित्सा स्थिति के संभावित मामलों को देखते हुए आपात चिकित्सा सेवाओं को चौबीसों घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। होली के दिन 14 मार्च को ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

*आपात चिकित्सा सेवाओं को लेकर विशेष प्रबंध*

आपातकालीन वार्डों में जीवन रक्षक दवाओं और आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता दी जा सके। सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। मरीजों को समय पर इलाज मिल सके, इमरजेंसी यूनिट को विशेष रूप से सशक्त किया गया है।

*सुरक्षा व्यवस्था भी होगी चाक-चौबंद*

अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। सिक्योरिटी सुपरवाइजर को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा स्टाफ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। आपात स्थिति में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस से समन्वय किया गया है।

गंगोत्री नर्सिंग होम एवं गुंजा डाययगनोस्टिक अस्पताल तक एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध

गंभीर मरीजों को आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए एम्बुलेंस सेवा 24 घंटे सक्रिय रहेगी। अस्पताल प्रबंधन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि होली का त्योहार सावधानीपूर्वक मनाएं और किसी भी आकस्मिक चिकित्सा स्थिति में घबराए बिना अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठाएं।